Ad

Tag: violation of the Model Code of Conduct

दिल्ली राज्य के तख्त का वारिस तय करने के लिए मतदाताओं की लम्बी कतारें

A long queue of voters to cast their vote for the Delhi Assembly Election, in New Delhi on February 07, 2015.

A long queue of voters to cast their vote for the Delhi Assembly Election, in New Delhi on February 07, 2015.

नई दिल्ली] 70 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया:१.३३ करोड़ मतदाता दिल्ली राज्य के तख्त का वारिस तय करेंगे यहाँ आम आदमी पार्टी [आप]भारतीय जनता पार्टी [भाजपा]और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है ।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह औसत से तेज मतदान देखने को मिला और पहले पांच घंटे में 1.33 करोड़ मतदाताओं में से 35.82 प्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। इन चुनावों में भाजपा और ‘आप’ के बीच कांटे की टक्कर बतायी जा रही है और कांग्रेस अपनी जमीन फिर से हासिल करने का प्रयास कर रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले तीन घंटे में 1.33 करोड़ मतदाताओं में से करीब 19 प्रतिशत ने मतदान किया। इन चुनावों में भाजपा और ‘आप’ के बीच कांटे की टक्कर बतायी जा रही है।
सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई ने बीते दिन से ही प्रयास शुरू कर दिए थे जिसके फलस्वरूप नौ कथित बदमाशों को चुनावों से पूर्व गिरफ्तार कर लिया किया । पुलिस का दावा है कि मतदान से पहले ये लोग मतदाताओं को डराने का प्रयास कर रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी नीरज बवाना+अमित भूरा गिरोह के सदस्य हैं और वे यह सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को डराने का प्रयास कर रहे थे कि मुंडका से कांग्रेस प्रत्याशी रीता शौकीन की जीत हो।
“आप” और भाजपा के नेताओं में कुछ छोटा मोटा टकराव भी हुआ |”आप” ने डॉ किरण बेदी के खिलाफ कृष्णा नगर में रोड शो निकालने की शिकायत दर्ज कराई जबकि भाजपा की नुपुर शर्मा ने आप कार्यकर्ताओं दवारा महिलाओं से बदसुलूकी का मामला दर्ज कराया है
फोटो कैप्शन
A long queue of voters to cast their vote for the Delhi Assembly Election, in New Delhi on February 07, 2015.