Ad

Category: Economy

ना सौ करोड़ होंगे और ना ही चलेंगे छेत्रीय स्टाक एक्सचेंज

देश के १७ छेत्रीय स्टाक एक्सचेजों पर गज गिरनी लगभग तय मानी जा रही है|सेबी ने अपनी पूर्व की सौ करोड़ के नेटवर्थ की शर्त में ढील देने से इनकार कर दिया है| चूँकि सेबी की शर्तों को केवल कलकत्ता पूरी करता है सो अब केवल कलकत्ता का छेत्रीय स्टाक एक्सचेंज चलता रहेगा|\
सेबी ने जून माह में छेत्रीय स्टाक एक्सचेंजों के लिए कुछ शर्तें तय की |जिसके अनुसार सौ करोड़ के नेटवर्थ के अलावा अपना प्लेटफार्म भी स्थापित किया जाना जरुरी घोषित किया गया |इसके लिए दो साल का समय सीमा का भी निर्धारण किया गया था|
इन शर्तों में छूट के लिए यूं पी+राजस्थान+दिल्ली+गुवाहाटी+भुबनेश्वर+बेंगलूर+कोचीन+ चेन्नई+इंदौर+ लुधियाना के स्टाक एक्सचेंजों के पधाधिकारी द्वारा सेबी चेयर मेन से शर्तों पर पुनर्विचार को कहा गया था |

आज शेयर सपाट रहे

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1.22 अंक की गिरावट के साथ 17,600.56 पर और निफ्टी 1.30 अंक की तेजी के साथ 5,338.00 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज [बीएसई] का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 36.75 अंकों की तेजी के साथ 17,638.53 पर खुला। सेंसेक्स ने 17,726.64 के ऊपरी और 17,582.66 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा [3.92 फीसदी], हिंडाल्को इंडस्ट्रीज [2.23 फीसदी], स्टरलाइट इंडस्ट्रीज [1.29 फीसदी], हिंदुस्तान युनिलीवर [1.20 फीसदी] और इंफोसिस [1.16 फीसदी] में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स में गिरावट में रहने वाले शेयरों में प्रमुख रहे भारती एयरटेल [6.60 फीसदी], गेल इंडिया [2.87 फीसदी], आईसीआईसीआई बैंक [1.62 फीसदी], टीसीएस [1.11 फीसदी] और एलएंडटी [0.73 फीसदी]।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.55 अंकों की तेजी के साथ 5,345.25 पर खुला। निफ्टी ने 5,377.60 के ऊपरी और 5,331.05 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। मिडकैप 12.07 अंकों की गिरावट के साथ 6,114.20 पर और स्मॉलकैप 24.92 अंकों की गिरावट के साथ 6,595.87 पर बंद हुए।
बीएसई के 13 में से सात सेक्टरों में तेजी रही। वाहन [1.20 फीसदी], सार्वजनिक कंपनियों [0.82 फीसदी], धातु [0.81 फीसदी], सूचना प्रौद्योगिकी [0.37 फीसदी] और तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु [0.36 फीसदी] में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई में गिरावट वाले सेक्टरों में रहे रियल्टी [2.01 फीसदी], प्रौद्योगिकी [0.81 फीसदी], पूंजीगत वस्तु [0.61 फीसदी], बैंकिंग [0.54 फीसदी] और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु [0.26 फीसदी]।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1245 शेयरों में तेजी और 1606 में गिरावट रही, जबकि 115 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

गरीबों को रोज़ी रोटी दो मोबाईल वोह स्वयम ले लेंगे =भाजपा

अखबारों में आज छापा गया है की देश के ६० लाख गरीबों को ७००० करोड़ रुपयों के मोबाईल मुफ्त दिए जायेंगे |इसे भाजपा भद्दा मज़ाक बताया है \भाजपा ने गरीबी की रेखा के नीचे यापन करने वालों के साढ़ मज़ाक बताते हुए पहले उन्हें भर पेट रोटी दिए जाने को जरुरी बताया भाजपा नेताओं ने आज गरीबी की रेखा के नीचे के गरीबों को इस रेखा से ऊपर लाने पर जोर दिया | कि सरकार को उसके लिए रोटी की परवाह नहीं है, लेकिन उसको मोबाइल पकड़ाने का इंतजाम कर दिया है। लोकसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए संप्रग सरकार सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसके लिए अब सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रह रहे साठ लाख परिवारों को मोबाइल देने की योजना तैयार कर रही है। सरकार की इन परिवारों को मोबाइल के साथ दो सौ मिनट मुफ्त टाक टाइम देने की भी योजना है। इस योजना का नाम हर हाथ में फोन दिया गया है। इसे देश की गरीब आबादी के बदहाली का मजाक माना जा रहा है।
ऐसी संभावना है की इस योजना का ऐलान प्रधानमंत्री पंद्रह अगस्त को कर सकते हैं। इस बीच एक दो दिनों में इसकी पूरी योजना प्रधानमंत्री के पास पहुंच जाएगी। इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए सरकार को सात हजार करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। इसके लिए फंडिंग का काम टेलीकाम मंत्रालय करेगी। इसकी पचास फीसद रकम सर्विस प्रोवाइडर के खाते से आएगी। सरकार पहले ही देश की पंचायतों को इंटरनेट के जरिए जोड़ने का काम कर रही है। लेकिन इस पर सरकार बहुत ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाई है। वहीं हर हाथ में फोन की योजना की खबर मीडिया में आने के बाद लोगों ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देना भी शुरू कर दिया है सांसद बलबीर पुंज ने ।गावों में बिजलीकी बदहाली का जिक्र करते हुए कहा की गावों में बिजली तो होती नहीं फिर मोबाईल चार्ज कहाँ से से किया जाएगा |बाज़ार सर्वे के अनुसार बड़ी संख्या में मोबाईल खरीदने वालों ने मोबाईल खरीदने के बाद या तो उसमे सिम नहीं डलवाया या फिर सिम को रिचार्ज करवाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई |एक और सांसद शाहनवाज़ का कहना है की गरीबों को भरपेट रोटी दो +काम दो उन्हें गरीबी की रेखा से ऊपर उठाओ फी मोबाईल वोह स्वयम ले लेंगे |
इस यौजना को २०१४ के चुनावों में बडत हासिल करने के लिए कांग्रेस के एक हथियार के रूप में देखा जा रहा है|यूं पी में फ्री लेपटाप+बिहार में सायकिल+चेन्नई में सोना+सस्ता चावल आदि यौजनाओं से लाभ मिल चूका है इसीलिए अब कांग्रेस सरकार मोबाईल मुफ्त में बांटना चाह रही है |
कुछ बुद्धि जीवियों का मानना है की देश में मोबाईल बना कर बांटना होतो फिर भी एक बार को इस यौजना का समर्थन किया जा सकता है मगर विदेशी कंपनी से मोबाईल लेकर बांटने पर एक और घोटाले से इंकार नहें किया जा सकता

बाज़ार में आई तेज़ी आज सुबह भी कायम

बाज़ार में शुरूआती बडत कायम है रुपयाजहां कल के ५५.०७ के मुकाबिले आज ५५.०२ पैसे पर पहुंचा वहीं सेंसेक्स में भी तेजी का रुख कायम है पी चिदम्बरम की नीतियों का लाभ मिलता दिखने लगा है एन एस ई के इंडेक्स निफ्टी में .०३८% से ५३५७.१५ की बडत देखि जा चुकी है

बचत को प्रेरित करने वाली यौजनाएं लायेंगे =चिदम्बरम

वित्त मंत्री पी़ चिदंबरम ने कहा कि सरकार म्यूचुवल फंड, बीमा पॉलिसी और दूसरे बचत साधनों में ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को आकर्षित करने के लिये आने वाले कुछ सप्ताहों में कई उपायों की घोषणा करेगी।
वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद अपने पहले वक्तव्य में श्री चिदंबरम ने कहा कि अगले कुछ सप्ताहों में म्यूचुवल फंड, बीमा पॉलिसी और दूसरे बेहतर साधनों में निवेश करने के लिये ज्यादा लोगों को आकर्षित करने के वास्ते कई फैसलों की घोषणा कि जायेगी
वित् मंत्री ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल में दूसरी बार वित्त मंत्रालय का कामकाज संभाला है। उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में निवेशकों का भरोसा बहाल करने के लिये आज मंत्रालय की तरफ से व्यापक खाका पेश किया।

शेयरों में उछाल जरी

देश के शेयरों ने मंगल वार की सबह जो तेज़ी पकड़ी थी उसे बाज़ार बंद रहने तक बरकरार रखा | मंगलवार को तेजी का रुझान रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 188.82 अंकों की तेजी के साथ 17,601.78 पर और निफ्टी 54.15 अंकों की तेजी के साथ 5,336.70 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज [बीएसई] का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 43.41 अंकों की तेजी के साथ 17,456.37 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.85 अंकों की तेजी के साथ 5,295.40 पर खुला।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रुझान रहा। मिडकैप 21.30 अंकों की तेजी के साथ 6,126.27 पर और स्मॉलकैप 23.58 अंकों की तेजी के साथ 6,620.79 पर बंद हुआ।

शेयर बाजारों में शुरूआती तेजी का रुख आज भी कायम

इस हफ्ते के पहले दिन में हासिल तेज़ी का माहौल आज दूसरे दिन भी कायम है| मंगलवार के शुरूआती दौर में सुबह साढे 9 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 31 चढ़कर 17,443.30 पर रहा था। कारोबार में 0.18 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है।
इसी तरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी में भी 0.15 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है। सुबह साढ़े 9 बजे निफ्टी 5289.60 पर कारोबार कर रहा था। इंफोसिस और टीसीएस और सन फार्मा के शेयरों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
भारतीय रुपये ने भी बडत बरकरार रखी है आज के सुबह के दौर में रुपया २० पैसे की मजबूती के साथ खुला बीते दिन भी अमेरिकी डालर के मुकाबिले २३ पैसे की मजबूती लेकर ५५.५२ पर बंद हुआ था
निर्यातकों द्वारा डालर बेचने और यूरो की हालत सुधरने से रुपये में यह मजबूती आई है|

आर बी आई निदेशक डाक्टर मिश्रा ने सिंडिकेट बैंक का दौरा किया

भारतीय रिजर्व बैंक[

कियाइस अवसर पर श्री मिश्रा ने बैंक के टेलरिंग के कार्यक्रम में प्रतिभागियों को स्वावलंबी बनाने के साथ ही स्वयम और देश का विकास करने की सीख दी
सिंडिकेट बैंक के उपमहाप्रबंधक एम् पी नागपाल बैंक की ग्रामीण विकास की यौजनाओं की जानकारी दी और ऋण नीति में कमाल पुर शाखा की समीक्षा भी की गई जहाँ कार्य संतोषजनक बताया गया |ऐ के मदान ,नरेश तनेजा,सत्यनारायण आदि भी उपस्थिति थे

भाजपा ने कपिल सिब्बल को भ्रष्टाचार को ढकने वाला बताया

भाजपा ने आज मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल को भ्रष्टाचार को ढकने वाला बताया
पार्टी प्रवक्ता + सांसद प्रकाश जावडेकर ने कहा कि पहले २ जी स्पेक्ट्रम कि प्राईजिंग में कपिल सिब्बल जैसे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जीरो लास बताते नहीं थक रहे थे अब प्रधान मंत्री कि अध्यक्षता वाली कमेटी ने इसके लिए १४००० करोड़ रुपये कि रिजर्व प्राईस ही रखी है|ऐसे में रेवड़ी की तरहस्पेक्ट्रम बांटने में जीरो लास कहा जाना बेहद शर्मनाक है और भ्रष्टाचार को छुपाने का प्रयास है|
भाजपा का मानना है कि अभी भी टी आर ऐ आई dwaaraa रिकोमेंडड १८००० करोड़ के बजाये १४००० करोड़ रुपये कि रिजर्व प्राईस रखी गई है यह किसी विशेष उद्देश्य से की गई लगती है| सरकार को सी & ऐ जी [कम्प्त्रोलर &आडिटर जनरल] की आपत्तिओन का जवाब देना चाहिए|
श्री जावेडकर ने इस सारे प्रकरण पर पार्टी कि चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस नई स्कीम में उपभोक्ताओं का हित देखना भी सर्वोपरि है जिसकी अनदेखी की जा रही है|

एयर इंडिया की बंद की गई सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें दोबारा शुरू होंगी

लगातार घटा झेल कर सरकारी पैकेज के बल पर चल रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया का कारोबार जल्द ही पटरी पर लौटने की उम्मीद है। कंपनी इस महीने के अंत तक बंद की गई सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें दोबारा शुरू करेगी। हज करने का ६०० करोड़ का ठेका भी निजी विमानन कंपनी स्पाइस जेट से लेकर एयर इंडिया को दे दिया गया है|
एयर इंडिया के अनुसार न्यूयॉर्क, शिकागो और पेरिस के लिए विमान सेवाएं दोबारा शुरू होगी। हागकाग और शघाई की उड़ानें भी फिर से बहाल होंगी। दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के लिए भी कुछ और सेवाएं शुरू की जाएंगी। एयर इंडिया के 400 पायलटों की 58 दिन तक चली हड़ताल के कारण यह सेवाएं स्थगित की गई थीं। हड़ताल के दौरान कंपनी ने कई मुनाफे वाले रूटों के अलावा घाटे वाली सेवाओं को भी बंद किया था। कंपनी को इस हड़ताल से कुल 600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा एयर इंडिया के वर्चस्व वाले और लाभ वाले हज यात्रा के केवल दो माह में ६०० करोड़ का ठेका स्पाईस जेट को दे दिया गया था |अब ना केवल यह ठेका वापिस एयर इंडिया को दे दिया गया है वरन इंटर नॅशनल उड़ानों को भी शुरू करने का निर्णय ले लिया गया है|