Ad

वाणिज्य कर राजस्व में मात्र ४८%की वसूली पर डीएम+आयुक्त भड़के

[मेरठ]मेरठ मंडल में वाणिज्य कर राजस्व में मात्र ४८% की वसूली पर जिलाधिकारी और आयुक्त भड़के |आबकारी विभाग की उपलब्धि भी बेहद असंतोषजनक रही है
वाणिज्य कर राजस्व में मात्र ४८% की उपलब्धि पर आज मेरठ के जिलाधिकारी पंकज यादव ने अधिकारीयों पर रोष एंव चिंता व्यक्त कीउन्होंने कहा के यदि केवल हाई वे से गुजरने वाले भरी वाहनों की चेकिंग ढंग में हो जाये तो करोड़ों रुपयों के राजस्व की प्राप्ति हो सकती है|
आयुक्त सभागार में आयोजित आज की बैठक में आयुक्त आलोक सिन्हा ने इस माह के बचे १२ दिनों में उपलब्धि प्रतिशत बढ़ाने के लिए योजना बढ़ तरीके से कार्य करने के आदेश दिए| बैठक में बताया गया के स्टाम्प एवं पंजीकरण में मंडल का वास्तविक लक्ष्य ४५ लाख ३ हजार और ६ सौ ६० रुपये है जबकि नवम्बर माह तक मात्र २० लाख,७१ हजार की प्राप्ति दर्शाई गई है जबकि आबकारी विभाग में २९१६०७ के सापेक्ष असंतोषजनक रूप से १४१५६३ ही वसूले जा सके हैं