Ad

पीएम मोदी जी न दाल खाएंगे और न ही खाने देंगे:बिहार में राहुल गांधी

[नई दिल्ली]कांग्रेस अपनी राजनितिक दाल पकाने के लिए महंगाई की आंच का प्रयोग बखूबी कर रही है |तभी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार में तीसरे चरण के चुनावों की पहली रैली में दाल को लेकर पी एम नरेंद्र मोदी पर जमकर कटाक्ष किये |तो दूसरी तरफ कांग्रेस के आई टी सेल ने दालों की वस्तु स्थिति को आम आदमी की पहुँच से दूर बताया
राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान महंगाई को हथियार बनाते हुए केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा के दाल दो सौ रुपये किलो हो गई है |आम आदमी के लिए दाल बाजार से गायब हो चुकी है मोदी जी कहा करते थे के न खाऊंगा और ना ही खाने दूंगा मुझे नहीं पता था के मोदी जी दाल के विषय में बोल रहेथे |
कांग्रेस पार्टी ने भी स्टेटमेंट जारी करके दाल की स्थिति ब्यान की है
कांग्रेस के अनुसार मोदी सरकार का दावा हे के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) या खुदरा मुद्रास्फीति 7.17% से नीचे 4.35% आ गया है । हालांकि, हाल ही में एक एसोचैम की रिपोर्ट के सामान और एक दैनिक आधार परगुड्स और सेवाओं की कीमते भारतीयों की पहुँच के स्तर से परे हो गए हैं
दालों की कीमत प्रति किलोग्राम 200 रुपये से 300% की मुद्रास्फीति की दर है। सभी तरह – मसाले की मुद्रास्फीति की दर 9.2% है।
दो महत्वपूर्ण क्षेत्रों वर्तमान में क्रमश: 6% और 5.4% की मुद्रास्फीति की दर है।