Ad

Tag: Awards

पँजांबसरकार नाकामियां छुपाने को अवार्ड हासिल करने में जुटी

(चंडीगढ़) #पँजांबसरकार आजकल अपनी नाकामियां छुपाने को अवार्ड हासिल करने में जुटी।
पंजाब की मुख्यसचिव सुश्री विनीमहाजन (1987 बैच आईएएस)आजकल एवार्ड हासिल करके अपने प्रशासनिक काबलियत के झंडे गाड़ने में व्यस्त है।दुर्भाग्य से इस कथित उपलब्धि पर प्रश्न चिन्ह लगाते कुछ पत्राचार प्रस्तुत हैं ।पँजांब सरकार की कार्यप्रणाली भी घेरे में आ जाती है और अवार्ड देने वालों की विश्वसनीयता भी। पत्राचार से स्पष्ट है कि राज्य सरकार द्वारा ना तो पीड़ित को उसके हक का कंपनसेशन क्लेम दिया जा रहा है और ना ही केंद्र सरकार की चिट्ठियों का जवाब दिया जा रहा है।!मालूम हो कि पँजांब के रेवेन्यू विभाग और हाई कोर्ट में ऐसे हजारों केस पेंडिंग हैं ।इस पर भी चीफ सेक्रेटरी ने कुशल प्रशासक का अवार्ड हासिल कर लिया
फोटो
पँजांब की मुख्य सचिव विनीमहाजन चार्ज लेते हुए

बैडमिंटन की शान साइना नेहवाल के नाम को भी ,लास्ट डेट निकलने के बावजूद, पद्मभूषण के लिए आगे किया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भारतीय खेल मंत्रालय के चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे गवर्नेंस का कमाल ओये हमने लास्ट डेट निकल जाने के बावजूद हसाड़ी बैडमिंटन की शान साइना नेहवाल के नाम को भी पद्मभूषण अवार्ड के लिए आगे कर दिया है |हमने खिलाड़ी के असंतोष को कितनी जल्दी सुलझा लिया |अरे भाई पहले सुशील कुमार का ही नाम आया था अब नेहवाल के नाम को भी कन्सिडरजरूर किया जाएगा

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी ठीक है आपजी के दरबार में साइना नेहवाल का नाम नहीं आया तो आप जी ने योग गुरु बाबा राम देव से कुश्ती लड़ने वाले सुशील कुमार को पद्म भूषण के लिए चुन लिया लेकिन “झल्ले” को बात समझ नहीं आई के भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक जीजी थॉमसन आईएएस. को उनका कार्यकाल पूरा होने से पहले उनके संवर्ग मे वापस क्यों भेज दिया ?