Ad

Tag: Jhalle di gallan

लुधियाणा के पास डिजिटल जेल;विपक्ष के लिए चेतावनी;व्यंग

झल्ले दी गल्लां।
आम आदमी पार्टी का ख़ास नेता :-
ओये  झल्लेया ! हसाडी सरकार क्राइम कण्ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी अब देख हसाड़े धाकड़ मुख्य मंत्री सरदार  भगवंत मान जी ने संगरूर से एलान कर दिया है कि  लुधियाणा  के पास के आधुनिक डिजिटल  जेल बनाई जाएगी जिसके लिए उन्होंने १०० करोड़  रु सैंक्शन भी कर दिए है अब अपराधियों
की जेल में भी नकेल डाली जाएगी
झल्ला ;-
भा  जी !
विकास की इस राह में बेशक रोजगार के भी अवसर दिख रहे है लेकिन एक जुट  होकर आक्रामक होते विपक्ष के लिए भी यह  चेतावनी तो नहीं है ???

जो लाहौर में बुरे हैं वो अमेरिका में भी बुरे ही होंगे

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कथित सेक्युलर

औए झल्लेया ये क्या हो रहा है? अमरीकियों की दादागिरी ने तो “यारा” सबकी नाक में दम कर रखा है |देखते हसाड़े शाहरुख़ खान के साथ इन्होने जो किया वोह अभी तक ज़माना भुला नहीं के इन्होने अब अपने खासुलखास पाकिस्तान के वजीरेआजम के भी कपडे उतरवा कर जामा तलाशी ले ली |औए ये कब तक चलेगा ??

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी ! वड्डेयान दा आखाण है के जेडे लाहौर भेडे वोह पिशौर भी भेडे |
अर्थार्त जो लाहौर बुरे हैं वो अमेरिका में भी बुरे ही होंगे इसी पर अमरिकियों ने अमल करते हुए पकिस्तान के पी एम् के कपडे उतरवा कर चेकिंग कर ड़ाली होगी

रुपये को आडवाणी की उम्र तक पहुँचने से रोकने के लिए, दिखाई देने वाले, विपक्षी प्रयास ही वक्त की मांग है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये हसाडा रूपया डॉलर के मुकाबिले लगातार नीचे ही गिरता जा रहा है|ओये रूपया साठा पर करके अब सठियाने की सीमा तक पहुँचने को है | हसाड़े राज्य सभा में नेताऔर वरिष्ठ वकील रवि शंकर प्रसाद जी ने तो इस पर व्यंग भी कर दिया है उन्होंने फरमाया है कि 2004 में जब केंद्र में यूपीए सरकार आई थी तब रुपये की कीमत लगभग राहुल गांधी की उम्र यानी 43 के करीब थी जो अब सोनिया गांधी की उम्र यानी 63 के निकट पहुंच गई है। अर्थव्यवस्था का यही हाल रहा तो आशंका है कि यह कीमत प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की उम्र यानी 80 के करीब पहुंच जाएगी।

रुपये को आडवाणी की उम्र तक पहुँचने से रोकने के लिए, दिखाई देने वाले, विपक्षी प्रयास ही वक्त की मांग है

रुपये को आडवाणी की उम्र तक पहुँचने से रोकने के लिए, दिखाई देने वाले, विपक्षी प्रयास ही वक्त की मांग है

झल्ला

ओ मेरे भोले नादान शाह जी ये व्यंग करना तो हम जैसे वैले [खाली] लोगों का काम है |इसीलिए रुपया डॉ मन मोहन सिंह की उम्र पार करके लाल कृषण आडवानी की उम्र तक पहुँच जाए इस पहले इन नेताओं को हमारा काम करने के बजाय अपना काम करें और रुपये के लुडकन को रोकने के लिए दिखाई देने वाले विपक्षी प्रयास करें |