Ad

Tag: SugarMills

मवाना शुगर मिल पर जारी हो चुकी आरसी पर आगे की कार्यवाही के जारी हुए निर्देश

[मेरठ]मवाना शुगर मिल पर जारी हो चुकी आरसी पर आगे की कार्यवाही के जारी हुए निर्देश
जनपद की छह में से चार चीनी मिलों पर ३५७,४०४४ करोड़ रूपया बकाया है |मवाना शुगर मिल पर जारी हो चुकी आर सी पर आगे की कार्यवाही के भी जारी हुए आदेश |कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में शुगर मिलों पर बकाया को लेकर चर्चा हुई जिसकी अध्यक्ष्ता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सिंह चहल किसानों को शत प्रतिशत भुगतान करने के लिए शासन की प्रतिबद्धता को दोहराया|उन्होंने कर्जदार मवाना शुगर मिल पर जारी हो चुकी आर सी पर आगे की कार्यवाही के भी निर्देश दिए बकायेदार शुगर मिल निम्न हैं
[१]दौराला शुगर मिल पर ===============४६,६३९५ करोड़ रुपये
[२]मवाना =========================१८८.०१८९ करोड़ रुपये
[३]किनौनी =========================७२.८२८४ करोड़ रुपये
]४]नंगला मिल=======================४९.९२२६ करोड़ रुपये बकाया है |
सभी छह चीनी मिलों द्वारा नवम्बर के मध्यान से लेकर दिसंबर के प्रारम्भ तक नया सेशन शुरू हो जाएगा

रालोद ने गन्ना किसानो के बकाये के भुगतान के लिए एक दिसंबर से चक्का जाम करने की चेतावनी दी

गन्ना किसानो के बकाये के भुगतान के लिए राष्ट्रीय लोकदल [रालोद]ने एक दिसंबर से गन्ना प्रधान जिलों में चक्का जाम करने की चेतावनी दी है
राष्ट्रीय लोकदल महासचिव एवं लोकसभा सांसद जयन्त चौधरी ने एक बयान में कहा है कि राज्य सरकार जल्द से जल्द गन्ना किसानों का बकाया भुगतान करे। यदि ऐसा नहीं होता है तो रालोद 1 दिसम्बर को राज्य के गन्ना प्रधान जिलों में चक्का जाम करेगा। उन्होंने किसानों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस आन्दोलन शामिल होने का आवाहन किया है। उन्होंने कहा है कि आम लोगों, व्यापारियों तथा विद्यार्थियों को परेशानी न हो इसलिए यह आन्दोलन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगा तथा आपातकालीन सेवाओं तथा रेल यातायात में बाधा नहीं पहुंचाई जाएगी।
श्री जयन्त ने राज्य सरकार से मांग की है कि प्रदेश में चीनी मिलें समय पर चालू हों जिससे गन्ना किसानों को समय से गन्ने का मूल्य मिल सके और वे गेहूं की बुवाई शुरू कर सकें। इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकार से उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय के ब्याज सहित बकाया भुगतान के आदेश का पालन करने की भी मांग की है।
रालोद राष्ट्रीय महासचिव ने कहा है कि प्रदेश की 90 चीनी मिलों में से 66 चीनी मिलों ने राज्य सरकार को लिखकर दिया है कि वे किसानों का बकाया भुगतान करने में असमर्थ हैं तथा सरकारी मिलें भी सुचारू रूप से नहीं चल रही हैं। अतः राज्य सरकार को इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने की भी मांग की है। गन्ना शोध संस्थान, शाहजहांपुर की रिपोर्ट के अनुसार इस बार गन्ने की फसल लागत में 23 रुपए प्रति क्विंटल की बढोत्तरी हुई है। अतः सांसद जयन्त चौधरी ने राज्य सरकार से गन्ना किसानों को लाभकारी मूल्य देने की मांग करते हुए बताया की
उन्होंने बताया कि हरियाणा और पंजाब में गन्ने का मूल्य क्रमशः 301 और 300 रुपए प्रति क्विंटल है। युवा सांसद ने केन्द्र सरकार से चीनी के आयात पर रोक लगाने तथा एथेनाॅल के उत्पादन में 5 से 10 % गन्ने के उपयोग की मांग की है।
रालोद ने २४ नवम्बर को मेरठ आगमन पर मुख्य मंत्री का विरोध करते हुए गिरफ्तारी दी थी इसके अलावा 21 नवम्बर को गन्ना किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए लखनऊ में गन्ना आयुक्त का घेराव किया था। इससे पहले रालोद ने 19 नवम्बर 2009 को जन्तर मन्तर पर आन्दोलन करके गन्ना नियंत्रण संशोधन आदेश, 2009 का विरोध किया था। इस आदेश के तहत केन्द्र सरकार एसएपी और एफआरपी के अन्तर का भुगतान राज्य सरकार पर डालना चाहती थी जबकि पहले इस अंतर का भुगतान सरकारी और निजी सुगर मिलों द्वारा किया जाता था।