Ad

Archive for: December 2012

मुर्शिद का दीदार [सतगुरु दर्शन] करोड़ों हजों अर्थात [पावन तीर्थ] काबे की करोड़ों यात्राओं से बढ़कर है

इह तन मेरा चश्माँ होवे ते मैं मुर्शिद वेख न रज्जाँ हू ।
लूं -लूं दे मुढ़ लाख -लाख चश्माँ , इक खोलाँ इक कज्जाँ हू ।
ऐनिया डिठियाँ सबर न आवे ,होर किते वाल भज्जाँ हू ।
मुर्शिद दा दीदार है बाहू मैंनू लख करोड़ हज्जाँ हू ।

Rakesh Khurana

अर्थ : ये मेरा समूचा शरीर आँखें बन जाए और मैं सारी आँखों से मुर्शिद (सतगुरु ) का दर्शन करूँ , तो भी मुझे उनके दर्शन से संतोष नहीं होगा ।एक -एक रोम मेरा लाख -लाख आँख बन जाए , एक आँख खोलूं ,एक बंद करूँ ,जिससे दर्शन का तार टूटने न पाए , इतना देखने पर भी मुझे संतोष नहीं होता । बाहू साहब कहते हैं कि मुर्शिद का दीदार अर्थात सतगुरु का पावन दर्शन मेरे लिए करोड़ों हजों अर्थात मुसलमानों के पावन तीर्थ काबे की करोड़ों यात्राओं से बढ़कर है ।
संत कवि हजरत बाहू साहब
प्रस्तुति राकेश खुराना

गैंग रेप के आरोपियों के लिए फांसी के लिए रैली निकाली और पुतले फूंके

चलती चार्टर्ड स्कूल बस में हुए जघन्य गैंग रेप के मामले में सड़क पर आने के लिए दिल्ली में बेशक भाजपा अभी वेट & वाच की नीति अपनाये हुए है मगर पार्टी कार्यकर्ता जगह जगह अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं|आज मेरठ में भी भाजपा महिला प्रकोष्ठ कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंक कर बलात्कारियों के लिए फांसी की मांग दोहराई|
उधर पंडित दीन दयाल उपाध्याय मेनेजमेंट कालेज के तत्वधान में छात्र छात्राओं और टीचर्स ने मुह पर काली पट्टी बाँध कर रैली निकाली |कालेज ग्रुप के मेनेजिंग डायरेक्टर मयंक अग्रवाल ने रैली का शुभारम्भ किया
डाक्टर चारू शर्मा,मीनू,नीता, अमित,माधवी,मीनाक्षी,अरुण,प्रदीप,नताशा,रचना आदि ने सहयोग दिया

कोहरे से सड़क और वायु यातायात प्रभावित हुआ

Air India flight Canceled

पहाड़ों से तैरती आ रही बर्फानी हवाओं ने उत्तर भारत में भी कोहरे की चादर ओड़ा दी है|इस से मेरठ और आसपास के एरिया में सामान्य जन जीवन तो प्रभावित हुआ ही है इसके साथ हीकई ट्रेन लेट चल रहे है तो दिल्ली एयर पोर्ट से कई उडाने लेट हुई और रद्द भी करनी पड़ी है|संगम में अगर सात घंटे तो नौचंदी एक्सप्रेस के लिए तीन घंटे देरी एनाउंस हुई है| एयर इंडिया ने चंडीगढ़ दिल्ली फ्लाईट ऐ आई ८६४/८६३ को आज सोमवार के लिए रद्द कर दिया|

कोहरा आच्छादित सूर्य और दुविधा की धुंध में छुपी सियासत दोनों कष्ट कारी हैं

सूर्य देव कल से ही कोहरे में घिरे हैं और उसी प्रकार केंद्र सरकार भी दुविधा की धुंध में हताश है|पहाड़ों की बर्फानी हवाओं पर तैरती आ रही कड़ाके की ठण्ड से जूझने के लिए सूर्य देव की बेहद जरुरत है इसी प्रकार सियासी नक्षत्र में भी धुंध को छांट कर विकास और शान्ति की स्थापना की गरमी की जरुरत है| कल विपक्ष की सुषमा स्वराज और बसपा की मायावती ने कुछ संसदीय सुझाव दीये थे और श्रीमती सोनिया गांधी ने भी आन्दोलन कारियों से मुलाक़ात करके उनके जख्मो पर सहानुभूति और आश्वासन का मलहम लगाया था लेकिन पोलिस की दमनात्मक कार्यवाही और शासन और प्रशासन की अकर्मण्यता से सब गुड गोबर हो गया|आज प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह ने आन्दोलन कारियों के प्रति सहानुभूति दर्शाई और इंडिया गेट पर हिंसा की जांच करवाने का आश्वासन दिया । दुर्भाग्य से आज रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के आगमन के कारण व्यवस्था बनाने के लिए इंडिया गेट पर की तरफ आने वाली ९ मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है|मीडिया को हटा दिया गया है वहां कर्फ्यू जैसे हालात पैदा कर दिए गए हैं|यहाँ तक की अपने देश के युवाओं से डर रूस और भारतीय न्रेतत्व की मीटिंग हैदराबाद हाउस के बजाय ७ रेस कोर्स कर के एक अजीब अनावश्यक विवाद को जन्म दे दिया गया|

कोहरा आच्छादित सूर्य और दुविधा की धुंध में छुपी सियासत दोनों कष्ट कारी हैं


अर्थार्त एक कदम स्थिति को सुधारने के लिए उठाया जाता है तो दो कदम उस पहल को नष्ट करने के लिए उठ जाते हैं|
इससे आर्थिक हानि के साथ ही विश्व में बदनामी भी हो रही है| अभी भी समय है देश के शीर्ष न्रेत्त्व +विपक्ष दोनों को स्थिति सुधारने के लिए संयुक्त रूप से आन्दोलन कारियों का विश्वास जीतना होगा और इसके लिए प्रदर्शन स्थल पर जा कर अपनी बात कही जा सकती है ठीक हूँ या क्या में ठीक हूँ

मेरठ के विशाल और भव्य मायावती स्टाईल पार्कों से सुरक्षा कर्मी नदारद

चलती चार्टर्ड बस में एक फ़िजिओथेरेपिस्त महिला के साथ किये गए जघन्य सामूहिक बलात्कार के विरुद्ध पूरे देश में आक्रोश की सुनामी आई हुई है| मेरठ से लेकर अमेरिकी मीडिया तक कानून और सुरक्षा व्यवस्था में लचरता पर चिंता व्यक्त की जा रही है और लचरता के इस अभिशाप को समाप्त करने के लिए सर्वत्र मांग की जा रहे है प्रदेश के युवा मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने भे ब्लाताकार की भर्त्सना करके पांच लाख रुपयों की मदद पीडिता को देने कीघोषणा कर दी है सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कवायाद शुरू करने के आदेश दे दिए गए हैं|स्कूली बसों में सुरक्षा व्यवस्था की जाँच चल रही है मगर चिराग के नीचे के अँधेरे को नज़रंदाज़ किया जा रहा है|
सुरक्षा के इंतज़ाम देखने को आज गंगानगर और रक्षा पुरम के पार्कों को देखने पर यहीइ अन्धेरा दिखाई दिया|

AKHILESH YADAV V/S MAYAVATI

मवाना रोड स्थित गंगानगर में तीन और रक्षापुरम में भी तीन विशाल भव्य मायावती स्टाईल पार्क है|इनकी सुरक्षा के लिए प्रति पार्क चार सुरक्षा कर्मी की तैनाती की जाती है अर्थार्त २४ सुरक्षा कर्मी लगाए जाते है|इन्हें प्रति कर्मी ३७५०/=दिए जाते हैं|यानि ९००००/=रुपये प्रति माह का खर्च है|आज सुबह यहाँ एक भी सुरक्षा कर्मी दिखाई नहीं दिया| घने कोहरे में भी स्वास्थ्य लाभ लेने आये मार्निंग वाकर्स को गंगानगर के पार्क से यह कह कर जाने को कहा गया की कोई गार्ड नहीं है ताला लगाना है |
गौरतलब है कीइन पार्क का निर्माण मुलायम सिंह यादव की सरकार ने कार्या था और इसका जीर्णोधार मायावती की सरकार में किया गया है|कहने का अभिप्राय है के इस पार्क में दो दो मुख्य मंत्रियों के प्रतिष्ठा जुडी है और आज कल सुरक्षा के लिए इंतज़ाम किये जा रहे हैं मगर सरकारी तंत्र में यह अन्धकार वाकई चिंता और जांच का विषय है|
ताला लगाने वाले से जब इसका कारण पूछा तो उसने बताया की साहब में तो केवल माली हूँ और यहाँ सुरक्षा कर्मी आउट सोर्सिंग से आते हैं इनके लिए अभी एम् डी ऐ से टेंडर पास नहीं हुए हैं|

खेल के पांसे ही अपने हाथ में हैं लेकिन दांव नहीं

निज कर क्रिया रहीम कहि , सुधि भावी के हाथ ।
पांसे अपने हाथ में , दांव न अपने हाथ ।

खेल के पांसे ही अपने हाथ में हैं लेकिन दांव नहीं

अर्थ : रहीम दास जी कहते हैं कि अपने हाथ में तो कर्म करना है , परिणाम भविष्य के गर्भ में है ।जैसे -जुआरी के हाथ में खेल के पांसे तो अपने हाथ में होते हैं ,परन्तु दांव अपने हाथ में नहीं होता ।
भाव :आदमी को अपना कर्म करते रहना चाहिए और फल की चिंता नहीं करनी चाहिए, क्योंकि फल की प्राप्ति आदमी के हाथ में नहीं होती । ‘गीता ‘ में भी कहा गया है – ‘ कर्मण्येवाधिकरास्ते मा फलेषु कदाचन ‘ अर्थात श्रीकृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि तू कर्म कर (युद्ध कर )परिणाम की चिंता मत कर । तुझे कर्म करने का अधिकार है , कर्म फल पाने का नहीं संत रहीम दास जी
प्रस्तुति राकेश खुराना

दुर्भाग्य से आज फिर न्याय के लिए उठी आवाज को ताकत से दबा कर देश को एक नए असंतोष के मार्ग पर धकेल दिया गया

दुर्भाग्य से आज फिर उठी न्याय के लिए आवाज को दबा दिया गया | अधिकारों के लिए चले आंदोलन को लठिया दिया गया|जनाक्रोश का सामना करने में असक्षम न्रेत्त्व ने ताकत का सहारा लिया और

दुर्भाग्य से आज फिर उठी न्याय के लिए उठी आवाज को ताकत से दबा कर देश को एक नए असंतोष के मार्ग पर धकेल दिया गया

| कल चले शान्ति पूर्ण आन्दोलन के बाद आज सुबह से ही इसे कुचलने के लिए प्रशासनिक प्रयास तेज़ कर दिए गए |मेट्रो ट्रेन्स[८ मेट्रो स्टेशंस ] का संचालन रोका गया प्रदर्शन कारियों को हतोत्साहित करने के लिए धारा १४४ लगाई गई|यहाँ तक कि पानी की बौछारें पत्रकारों की तरफ की गई|जिससे आम पब्लिक के साथ साथ पोलिस +पत्रकार भी घायल हुए|
एक चलती बस में गैंगरेप की घटना पर दिल्ली में जारी विरोध-प्रदर्शनों ने रविवार को उग्र रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस, पानी की बौछारें और पुलिस की लाठी फिर बरसी। नई दिल्ली में धारा 144 के बाद भी इंडिया गेट और जंतर-मंतर पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों की बीच जबर्दस्त झड़प हुई। खबर है कि विरोध प्रदर्शन में३७ पोलिस कर्मी और अधिकारी भी घायल हुए|
इससे पहले लाठीचार्ज से गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की जीप और एक गाड़ी को तोड़ दिया। यही नहीं 26 जनवरी के लिए लगाए गए बैरिकेड्स को उखाड़कर आग के हवाले कर दिया है। रविवार को प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी और बाबा रामदेव के समर्थक भी शामिल हो गए। शनिवार को विरोध-प्रदर्शनों का केंद्र विजय चौक रहा, तो रविवार को इंडिया गेट पर वही नजारा रहा |बेशक आज ताकत के बल पर प्रदर्शन कारियों को इंडिया गेट से धकेल दिया गया मगर जनाक्रोश को समाप्त नहीं किया जा सका है यहाँ तक कि उसे कम भी नहीं किया जा सका है| अब इस में भी आप के अरविन्द केजरीवाल और बाबा राम देव के कूद पड़ने से राजनीति शुरू हो गई है|दिल्ली की मुख्य मंत्री श्रीमती शीला दीक्षित और उनके सांसद पुत्र दोनों ने एक स्वर में पोलिस कमिश्नर को तत्काल हटाये जाने की मांग कर डाली है|
घटनाक्रम
[१] मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने रविवार देर शाम इस मामले पर कैबिनेट की बैठक बुलाई। इसके बाद वह पूरी कैबिनेट के साथ गृह मंत्री शिंदे से मिलने गईं। उन्होंने इस मामले में दिल्ली पुलिस की भूमिका पर रोष जताते हुए दोषी ऑफिसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
[२] प्रदर्शन में एक एएसआई राजपाल सिंह और कॉन्स्टेबल के बुरी तरह घायल होने की खबर है। उन्हें राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि इससे
[३] पुलिस ने इंडिया गेट पर रिपोर्टिंग कर रहे मीडिया वालों को भी नहीं बख्शा। कैमरों को तोड़ा गया और रिपोर्टर्स पर पानी फेंका गया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों को भी वहां से खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया गया।
[४] इंडिया गेट पर जमे प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए दिल्ली पुलिस ने शाम साढ़े पांच बजे एक बार फिर लाठीचार्ज करना शुरू किया। इससे पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच एक बार फिर झड़प शुरू हो गई। पुलिस ने मीडिया को भी वहां से हटने के लिए कहा।
[५] रायसीना हिल्स और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास 10 जनपथ पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने के कुछ ही घंटों बाद इंडिया गेट से होते हुए रायसीना हिल्स की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आंसू गैस के गोलों और पानी के बौछारो का उपयोग किया। आरोपियों को कठोर सजा देने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे युवाओं के खिलाफ पुलिस ने रविवार को लगातार दूसरे दिन बल प्रयोग के अलावा आंसू गैस के गोलों और पानी की बौछारों का उपयोग किया।
सोनिया-राहुल से मुलाकात प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने सोनिया और राहुल गांधी से भी मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया है कि न्याय जरूर मिलेगा। रायसीना हिल्स की ओर बढ़ने की कोशिश के दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पूर्वी दिल्ली के सांसद संदीप दीक्षित की कार घेर ली और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।
[६]रात से डटे प्रदर्शनकारी रायसीना हिल्स और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास 10 जनपथ पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने आज सुबह हटा दिया। गैंग रेप की घटना का विरोध कर रहे कुछ प्रदर्शनकारी शनिवार को दिन में प्रदर्शन के बाद रात में इन इलाकों में रूक गए थे। रायसीना हिल्स इलाके में प्रदर्शन कर रहे लोगों में ज्यादातर छात्र-छात्रायें शामिल हैं। इन लोगों ने कल दिन भर पुलिस से जूझने के बाद पूरी ठंडी रात खुले आसमान के नीचे गुजारी। पुलिस आज तड़के एक अभियान में प्रदर्शनकारियों को बस में बैठाकर ले गई।
[७]धारा 144 लागू सुबह करीब छह बजकर 30 मिनट पर पुलिस बसों में भरकर रायसीना हिल्स आई। घने कोहरे के बीच पुलिस ने इलाके में धारा 144 के तहत चार से ज्यादा लोगों के जमा होने पर रोक लगाने की घोषणा करते हुए प्रदर्शनकारियों को बसों में भर दिया। रायसीना हिल्स में मौजूद 50 से ज्यादा प्रदर्शनकारी घना कोहरा होने की वजह से अधिक प्रतिरोध नहीं कर सके। उन्होंने बस में नारेबाजी की।
इंडिया गेट पर जमा प्रदर्शनकारियों को सुबह 9 बजे कहा गया कि इस क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है और वे वहां से चले जाएं। धारा 144 के तहत 4 या इससे ज्यादा लोगों को एक [८]बाद में प्रदर्शनकारियों ने उन्हें लेकर जा रही बसों के टायरों की हवा निकाल दी और लड़कियों का समूह बसों के सामने लेट गया। महिला प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि पुरुष पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की,
[9] इंडिया गेट और रायसीना हिल्स के पास के 8 मेट्रो स्टेशनों को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है। कल रात सिर्फ चार मेट्रो स्टेशनों- पटेल चौक, केन्द्रीय सचिवालय, उद्योग भवन और रेस कोर्स रोड़ को बंद करने का निर्णय लिया गया था लेकिन आज सुबह बाराखम्भा रोड, मंडी हाउस, प्रगति मैदान और खान मार्केट मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया।
[10]केजरीवाल का प्रदर्शन इस बीच आम आदमी पार्टी के अरविन्द केजरीवाल और मनीष सिसौदिया ने इंडिया गेट के पास अशोक रोड स्थित हैदराबाद हाउस में धरना दिया। केजरीवाल ने कहा, सरकार की निष्क्रियता, उदासीनता और अहंकार बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। लेकिन मैं सबसे अपील करूंगा कि वे हिंसा न करें।’ उन्होंने कहा कि पहले ऐसा कभी नहीं हुआ जब पूरी नई दिल्ली में धारा 144 लगाई गई हो। सरकार लोगों से डरी हुई है। सरकार लोगों के साथ युद्ध कर रही है। सरकार कैसे निहत्थे लोगों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से रोक रही है? धारा 144 केवल लोकतंत्र को बचाने के लिए लिए इस्तेमाल की जानी चाहिए।उन्होंने बलात्कारियों के खिलाफ कड़ा कानून बनाने और फास्ट ट्रैक अदालतों के गठन के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने का आह्वान किया।
सफदरजंग अस्पताल के बाहर भी प्रदर्शन हुए। पीड़िता का इलाज इसी अस्पताल में चल रहा है। प्रदर्शनकारियों ने अशोक रोड पर यातायात रोक कर दिया है और इंडिया गेट पर वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई हैं।
[11] बाबा राम देव के साथ पूर्व जनरल वी के सिंह भी आये | बाबा राम देव के खिलाफ दंगा भड़काने का केस दर्ज़ किया गया है|
[१२] एक गाड़ी को पलटे जाने को मुद्दा बना कर पोलिस ने दमनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी|
[१३] कल गृह मंत्री ने प्रदर्शन कारियों से सीधे संवाद स्थापित किये जाने के सुझाव को हवा में उड़ा दिया था लेकिन यूं पी ऐ अध्यक्षा श्री मति सोनिया गाँधी ने कुशल न्रेत्त्व का प्रदर्शन करते हुए कल और आज भी प्रदर्शन कारियों के एक गुट से मिली और शान्ति स्थापित करने की अपील की मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी और बिना नेता के प्रदर्शन कारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए

कोहरे की सर्द चादर में सिमटी सर्दी से परीक्षार्थी भी परेशान रहे

कोहरे की सर्द चादर में सिमटी सर्दी से परीक्षार्थी भी परेशान रहे


पहाडी हवाओं पर तैरती आ रही हवाओं ने मेरठ सहित उत्तर भारत पर कोहरे कीसर्द सफेद चादर ओड़ा दी है | आज रविवार को सुबह से सूर्य देव के दर्शन दुर्लभ रहे| सडकों से वाहनों का आवागमन कम हुआ तो विजिबिलिटी भी शून्य तक रही|सामान्य जन जीवन पर तो इसका प्रभाव पडा ही मगर अपने करियर के लिए बैंक क्लर्क की नौकरी पाने के लिए आयोजित परीक्षाओं के लिए निर्धारित केन्द्रों पर आने वाले सैकड़ों प्रतियाशियो को केन्द्रों के बाहर ठण्ड से सुकडते हुए देखा गया||गंगानगर के दिवाईदर रोड पर स्थित एक केंद्र पर सुबह से दूर दराज़ के प्रतियाशी आने शुरू हो गए मगर दस बजे की शिफ्ट के लिए मुख्य द्वार 9 बजे खोला जाना था और गेट पर कोई अलाव या शेल्टर तक नहीं था

चौधरी अजित सिंह पर १३ बर्खास्त पायलटों के टरमिनेशन आर्डर रद्द करने को दबाब

एयर इंडिया के १३ पायलटों के टरमिनेशन आर्डर को वापिस लेने के लिए इंडियन एयर लाइन्स पायलेट बाडी [आई सी पी ऐ] ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री चौधरी अजित सिंह से निवेदन किया है|इस बाडी ने मंत्री को अवगत कराया है कि निष्कासन से इन पायलटों को अपना घर चलाना मुश्किल होता जा रहा है|

Civil Aviation Minister Choudhry Ajit Singh


एसोशियेशन ने कहा है कि सभी निष्कासित पायलटों को वापिस लिए जाने से वर्किंग एन्वायर्नमेंट सुधरेगा | इससे पूर्व भी अनेकों फोरम से ऐसे निवेदन किये जा चुके हैं |
गौरतलब है कि एयर लाईन्स मेनेजमेंट द्वारा ४०० पायलटों के दो महीने की हड़ताल पर जाने के कारण १०१ पायलटों को निष्कासित कर दिया गया था और उनकी गिल्ड की मान्यता भी रद्द कर दी गई थी| बाद में कोर्ट के आदेशानुसार सभी पायलटों को वापिस काम पर ले लिया गया था|लेकिन उनमे से १३ पायलटों को छोड़ दिया गया था| ये सभी १३ पायलट हड़ताली कोर कमेटी से जुड़े थे |
अब चूंकि ड्रीम लाईनर और लिए जाने हैं और ट्रेंड पायलट्स की स्वाभाविक जरुरत होगी ऐसे में वर्किंग एनवायरनमेंट को सुधारने के लिए इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाना उचित ही होगा

चौधरी चरण सिंह को ११० वी जयंती पर रालोद और भाजपा ने अर्पित किये श्रधासुमन

चौधरी चरण सिंह को ११० वी जयंती पर रालोद और भाजपा ने अर्पित किये श्रधासुमन

मेरठ से उभरे [ पूर्व ]प्रधानमंत्री [स्वर्गीय] चौधरी चरण सिंह की ११०वी जयंती पर आज अनेकों कार्यक्रम हुए |चौधरी साहब की अपनी राजनितिक पार्टी जो अब रालोद के नाम से पंजीकृत है और भाजपा ने मेरठ की कमिशनरी चौक पर अपने प्रिय नेता को श्रधान्जली अर्पित की|
रालोद ने कमिशनरी चौक पर चौधरी साहब की मूर्ति के समक्ष हवन किया| इसमें पूर्व प्रधान मंत्री के पुत्र चौधरी अजित सिंह [नागरिक उड्डयन मंत्री] की रालोद से जुड़े चौधरी यशवीर सिंह,डाक्टर राजकुमार सांगवान,मुकेश जैन [पेट्रोल पम्प वाले]हाजी याकूब कुरैशी,हाजी इमरान,रणवीर राणा,राहुल,धीरज,नरेश आदि शामिल हुए|
उधर इस चौराहे पर स्थापित चौधरी चरण सिंह की आदम कद मूर्ति पर भाजपा के नेताओं ने माल्यापर्ण करके अपने श्रधा सुमन अर्पित किये | भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, छावनी विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल,आदि उपस्थित थे|