Ad

Archive for: April 2013

लोक सभा में चीन की घुसपैंठ +बंगाल के लिए विशेष पॅकेज और कोयला घोटाला की गूँज में कोई बिजनेस नहीं हुआ

लोक सभा में चीन की घुसपैंठ +बंगाल के लिए विशेष पॅकेज और कोयला घोटाला के अलावा प्रथक तेलंगाना की गूँज के बावजूद भी कोई बिजनेस नहीं हुआ |अब गुरूवार को अगली बैठक होगी|
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा किया गया जिसके फलस्वरूप मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।बुधवार को महावीर जयंती का अवकाश है|
[१] सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लद्दाख क्षेत्र में चीनी घुसपैठ के खिलाफ विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य लोकसभा अध्यक्ष के आसन के नजदीक [वेल]पहुंच गए, जिसके कारण कार्यवाही बाधित हुई थी।
गौरतलब है कि लद्दाख के उत्तरी क्षेत्र में भारतीय सीमा के तकरीबन 10 किलोमीटर अंदर लगभग 15-20 चीनी सैनिक 15 अप्रैल से ही एक शिविर बनाकर रह रहे हैं। भारतीय फौज भी उनके सामने डटी हुई है|यह शुरू से ही विवादित छेत्र होने के कारण चीन ने इस बात से इंकार किया है कि उसके सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया है। दोनों पक्षों के सैन्य कमांडर बीते सप्ताह ब्रिगेडियर स्तर की बातचीत के लिए मिले थे, लेकिन वे गतिरोध दूर करने में नाकाम रहे।
[२]तृणमूल कांग्रेस [टी एम् सी]के सांसद भी पश्चिम बंगाल के लिए विशेष पैकेज की मांग उठाते हुए लोकसभा अध्यक्ष के आसन [वेल]के नजदीक पहुंच गए। लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, तो
[३] भाजपा सदस्यों ने कोयला ब्लॉक आवंटन पर स्थायी समिति की रिपोर्ट पर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग शुरू कर दी। इसके बाद पीठासीन अधिकारी, आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के एम. थम्बीदुरई सदन की कार्यवाही नही चला पाए सो उन्होंने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।

इनरव्हील क्लब ने दांतों का निशुल्क चेकअप कैंप लगाया

शास्त्रीनगर के इनरव्हील क्लब ने आनंदी शिशु मंदिर में दांतों का निशुल्क चेकअप कैंप लगाया और बच्चों को दांतों की देखभाल करने के लिए जागृत किया|डा. सरोज मिश्रा और डा. हिमांशु मिश्रा ने बच्चो के दातों की जांच की|अनिता सिंह[अध्यक्षा]अंजू पांडे[कोषाध्यक्ष]नीलम + क्षमा+सीमा+रीना+आशा ढिल्लन+बबिता+आशा जैन आदि ने सहयोग दिया|

अल्बर्किकी के हिन्दू टेम्पल में श्रधा भाव से एकादशी की पूजा की गई

अल्बर्किकी के हिन्दू टेम्पल में श्रधा भाव से एकादशी की पूजा की गई

अल्बर्किकी के हिन्दू टेम्पल में श्रधा भाव से एकादशी की पूजा की गई

अल्बर्किकी के हिन्दू टेम्पल में श्रधा भाव से सोमवार को एकादशी की पूजा की गई|हिन्दू टेम्पल सोसाइटी आफ न्यू मेक्सिको में गुजराती समाज द्वारा एकादशी की श्रधा भाव से पूजा की गई | इस अवसर पर राधा कृषण का नयनाभिराम श्रंगार किया गया |श्र्धालू जनों ने एक बाद एक सुन्दर मन मोहक भजन सुना कर सभी को भाव विभोर कर दिया|अंत में आरती हुई और ड्राई फ्रूट का प्रशाद वितरित किया गया |
टेम्पल बोर्ड २०१३ में अध्यक्ष कृषण वाही +सचिव अमित पटेल और कोषाध्यक्ष साची मोदी है|कृषण जैसवाल ]पूर्व अध्यक्ष]+दोलेशावर भंडारी+जयेश पटेल+समीर रॉय+राजन पिल्लई+बाला कुलकर्णी+वाई शर्मा+पद्मा शुक्ला हैं|२८ अप्रैल के रविवार को रंगों का उत्सव होली सेलेब्रेट किया जाएगा|

आन्दोलनरत आम आदमी पार्टी ने बिजली पानी के बिलों को लेकर अब पत्राचार की ओपचारिकता निभाई

आम आदमी पार्टी [आप]के सर्वोच्च नेता अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्य मंत्री शीला दीक्षित को एक पत्र लिख कर बिजली पानी के बिलों को लेकर असहयोगी बने साडे दस लाख लोगों के पत्रों को रिसीव करने के लिए व्यवस्था कराने को कहा है|
गौरतलब है कि दिल्ली में बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी ने घोषणा की है कि २८ अप्रैल को दिल्ली के जंतर मंतर पर साडे दस लाख पत्रों के साथ इकट्ठा होंगे इससे पूर्व इकट्ठा हुए आठ लाख पत्रों को रिसीव कराने के लिए मुख्य मंत्री के निवास की तरफ मार्च किया गया था जिसे पोलिस द्वारा विफल कर दिया गया था |अब सी एम् निवास की तरफ मार्च से पूर्व पत्राचार की ओपचारिकता निभाई गई है|यह एक सकारात्मक कदम है इससे टकराव टाला जा सकेगा|

एकांत वास में रहने वाले बुजुर्ग भी आधुनिक तकनीक अपना कर अपनी देखभाल स्वयम कर सकते हैं:प्रो. एच आर सिंह

[शिकागो]एकांत वास में रहने वाले बुजुर्ग भी आधुनिक तकनीक अपना कर अपनी देखभाल स्वयम कर सकते हैं|इसके लिए भारतीय प्रो.एच आर सिंह ने रिमोट पेशेंट मोनिटरिंग डिवाईस नाम से एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है|इसे विशेष रूप से हृदय रोगियों के लिए लाभ कारी माना जा रहा है|
राधा गोबिंद इंजनियरिंग कालेज[मेरठ] के प्रो.एच आर सिंह ने अमेरिका के शिकागो में आयोजित थर्ड क्लिनिकल एवं एक्सपेरिमेंटल कार्डियालोजी सम्मलेन में अपने शोध को पड़ते हुए बताया कि वर्तमान में भारतीय प्रतिभाएं भविष्य सुधारने के लिए विदेशों का रुख कर रहे हैं |इसमें पैसा तो ढेरो आ रहा है लेकिन नेटिव प्लेस में उनके बुजुर्गों के लिए आवश्यक सहायता का अभाव होने लगता है|ऐसे में उन्हें संकट की किसी भी घडी में चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए टेक्नोलोजी को विकसित किया गया है|इसका प्रयोग करने सेददोर बैठा डाक्टर स्वयम मरीज के रोग के विषय में जानकारी प्राप्त कर लेता है और उसका समय पर इलाज संभव होपाता है|१५ से १७ अप्रैल को आयोजित इस सम्मलेन में विश्व के १० वैज्ञानिक और डाक्टरों ने भाग लिया जबकि भारत से एक मात्र प्रो. एच आर सिंह को ही आमंत्रित किया गयाथा |

सत्ता सुख है: माँगने से ही पी एम् का इस्तीफा कैसे मिल जाएगा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक विचलित भाजपाई

ओये झल्लेया ये कांग्रेस की हटधर्मी तो देखो कोयला घोटाले में गले गले तक डूबे प्रधान मंत्री डा.मन मोहन सिंह और उनके सिपह सालार कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल काण्ड की न तो जाँच करवा रहे हैं और नाही इस्तीफे दे रहे हैं|कानून मंत्री अश्विनी कुमार सी बी आई को चलाने में लगे हैं| संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण अब कोयला घोटाले की भेंट चड़ता दिखाई दे रहा है|संसद के दोनों सदन में पहले घंटे का बिजनेस ठप्प हो गया| इस पर भी कांग्रेस कोर समूह की बैठक के बाद अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने प्रेस में फरमाया है कि उन्हें[भाजपा] इस्तीफा माँगने दीजिये |संसदीय कार्य मंत्री कमल नाथ अलाप रहे हैं कि भजपा तो पिछले ९ सालों से पी एम् का इस्तीफा मांग रही है|ओये ये लोग तो किसी बात को भी सीरियसली नही ले रहे हमने भी ठान ली है कि अब यदि न्याय नहीं मिला तो संसद नहीं चलने देंगे

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी पुरानी कहावत है कि मांगने से तो मौत भी नहीं मिलती और ये तो सत्ता सुख है ऐसे कैसे माँगने से ही मिलजाएगा|

आप पार्टी महिला सुरक्षा दल के माध्यम से दिल्ली में सिस्टम बदलेगी

आये दिन धरना प्रदर्शन करके सरकार की नाक में दम करने वाली आम आदमी पार्टी[आप]ने अब दिल्ली में महिला सुरक्षा दल बनाने की घोषणा की है| सिस्टम को बदलने की दिशा में यह एक सकारात्मक कदम कहा जा सकता है|पार्टी का दावा है कि दिल्ली पुलिस रेपिस्ट के भीतर डर पैदा करने की जगह उसे निश्चिंत बनाती है. अपनी बच्चियों-बेटियों को सुरक्षित रखना है तो केवल दिल्ली पुलिस पर निर्भर नहीं रहा जा सकता. अब समय आ गया है कि दिल्ली के नागरिक, नेताओं की जी-हुजूरी करने को ही अपना फ़र्ज़ समझने वाली, पुलिस के ऊपर सीधा नियंत्रण करें.इसके लिए पार्टी ने तय किया है कि महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए हर कालेज और विधानसभा स्तर पर नागरिकों का एक महिला सुरक्षा दल खड़ा किया जायेगा. इस दल के निम्न काम होंगे –
[1.] कालेज या विधानसभा में किसी भी महिला या लड़की के साथ कोई गलत हरकत होती है, और पुलिस अपना काम ठीक से नहीं करती है, तो उस विधानसभा का यह महिला सुरक्षा दल पुलिस से संपर्क करेगी यदि पुलिस नहीं मानती है तो दवाब डालकर, धरना प्रदर्शन कर कार्रवाई के लिए मजबूर किया जाएगा.
[२]. पीडिता को जरुरत के अनुसार अच्छे अस्पताल दिलवाने में भी मदद की जायेगी.|
गौरतलब है कि गांधी नगर में पांच साल की बच्ची के साथ हुए बलात्कार के मामले से पूरा देश सदमे में है। दामिनी के[१६/१२] बलात्कार के बाद देश भर में हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री से लेकर संसद तक ने सिस्टम को चुस्त-दुरुस्त बनाने के कई दावे किए थे, तमाम नेताओं ने आंसू बहाए थे, शीला दीक्षित ने रैली निकाली थी, जस्टिस वर्मा कमीशन बना[जस्टिस वर्मा कि मृत्यु हो गई], संसद में बहस हुई, एक कानून भी बना. लेकिन इस सबके बावजूद गांधीनगर की घटना प्रमाण है कि हमारा सिस्टम कतई नहीं बदला है। हमारी पुलिस बलात्कारियों से ज्यादा क्रूर और संवेदनहीन है और हमारे नेता खुद को असहाय साबित कर चुकी है.

गले लगा लो हर इन्सान को कि अपना है :संत दर्शन सिंह जी महाराज

आत्मिक प्रेम और पवित्रता पाने के लिए हमें संतों की शिक्षा धारण करनी चाहिए । यह विवेक हमें सही दिशा में ले जायेगा । हमारी सुरत एकाग्र हो जाने से हमें सांसारिक कार्यों में भी मदद मिलेगी । यह कोई महज बौद्धिक ज्ञान नहीं है । यदि हम विवेक को अमल में लायें और प्रभु का प्रेम पाने की कोशिश करें तो हमें शीघ्र ही इसके लाभ मिलने लगेंगे । जितनी जल्दी हम इस दिव्यप्रेम का आस्वादन करेंगे, हमें उतनी जल्दी ख़ुशी मिलेगी । रोज़ भजन-अभ्यास और प्रभु प्रेम की मतवाली आत्मा का सत्संग सुनेंगे, तब हमें आत्मिक उभार मिलेगा और दिव्य मंडलों की यात्रा करते हुए प्रेम में अथवा प्रेम स्वरूप परमात्मा में लीन हो जायेंगे । हम सब इस ध्येय की प्राप्ति शीघ्र करें ताकि हमारी आत्मा प्रभु प्यार के सागर में सदा के लिए लीन हो जाये । जब हम प्रभु प्रेम से एकमेक हो जाते हैं तो जिन्हें वह प्यार करता है, उन्हें हम भी प्यार करने लगते हैं । हर वस्तु जिससे उसे प्यार है, हमें भी प्यार होगा । हम समस्त सृष्टि के प्रति प्यार रखेंगे । हम सबको आत्मवत प्यार करेंगे, सब में प्रभु की ज्योति के दर्शन करेंगे ।
संत दर्शन जी महाराज ने अपना निजी अनुभव इस प्रकार व्यक्त किया है:-
गले लगा लो हर इन्सान को कि अपना है ।
चलो तो राह गुज़ारों में बांटते हुए प्यार ।।

अल्बर्किकी सिख गुरुद्वारा में बोस्टन बम्ब धमाकों के पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई

अल्बर्किकी सिख गुरुद्वारा में बोस्टन बम्ब धमाकों के पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई

अल्बर्किकी सिख गुरुद्वारा में बोस्टन बम्ब धमाकों के पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई

अमेरिका के न्यू मेक्सिको राज्य के अल्बर्किकी शहर में स्थित सिख गुरुद्वारा में बोस्टन बम्ब धमाकों के पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई और विश्व में शान्ति+भाई चारे की स्थापना के लिए अरदास भी की गई| गुरुद्वारा में रविवासरीय सत्संग के अंत में सरबत का भला चाहने वाले गुरुओं की बाणी का अनुसरण करते हुए बोस्टन बम्ब धमाकों में मारे गए निर्दोषों की आत्मा की शान्ति और घायलों की सलामती के लिए अरदास की गई|बम्ब धमाकों के पीड़ितों के साथ सिख समाज ने स्वयम को सम्बद्ध भी किया
इस अवसर पर गुरुवाणी के अमृत की वर्षा करके संगत को निहाल किया गया और एक चित्र प्रदर्शनी लगाई गई जिसमे सिख इतिहास में महिलाओं के यौगदान का सराहनीय प्रदर्शन किया गया|| अंत में लंगर भी छकाया गया|गुरुद्वारा बोर्ड के अध्यक्ष देविंदर सिंह पाहवा +सचिव ऐ एस भुल्लर और कोषाध्यक्ष हरमिंदर सिंह सिआन हैं|इनके अलावा संयोजक सतनाम कौर के अलावा हरजीत सिंह अहलुवालिया +अमन दीप सिंह चड्डा+निर्भय सिंह ग्रेवाल+कुलवंत कौर+गुरलाल सिंह और तारा सिंह हैं|
९/११ के पश्चात बीते सप्ताह हुए इस सीरियल बलास्ट में अमेरिका के बोस्टन में आयोजित एतिहासिक मैराथन रेस में लगातार दो बम्ब धमाके हुए थे जिसमे ८ साल की एक बच्ची +२९ साल की एक महिला समेत तीन लोग मारे गए और लगभग १७० लोग घायल हुए थे| २ दोषियों को तलाश कर लिया गया और उनमे से एक शूट आउट में मारा गया जबकि दूसरा घायल बताया जा रहा है|

बलात्कार पीडिता बच्ची की आहों ने लोक सभा की पहले दिन की कार्यवाही को ठप्प कराया

संसद के बजट के दूसरे सत्र के पहले दिन ही विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों ने दिल्ली में कानून व्यवस्था के झंडे के साथ लोक सभा के वेल पर कब्जा कर बिजनेस ठप्प कर दिया जिसके फलस्वरूप संसद की कार्यवाही को पहले बारह बजे फिर दो बजे तक और फिर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया|
मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के साथ टी एम् सी और लेफ्टिस्ट के अलावा तेलंगाना समर्थक भी एक जुट दिखाई दिए|भाजपा ने , दिल्ली में गुडिया के साथ हुए जघन्य +घिनौना+विभत्स बलात्कार पर आपत्तिजनक बयान दिए जाने को लेकर , गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के इस्तीफे की मांग की |तेलंगाना के समर्थक भी प्ले कार्ड्स लिए हुए नारे लगा रहे थे|टी एम् सी के सांसद पिछले दिनों मुख्य मंत्री ममता बेनर्जी के साथ एस ऍफ़ आई के कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए दुर्व्यवहार को लेकर नाराजगी जाहिर की| भाजपा पहले ही प्रश्न काल को स्थगित किये जाने की मांग दर्ज़ करवा चुकी थी |इस सब हंगामे के चलते बिजनेस ठप्प होता देख कर स्पीकर मीरा कुमार ने हाउस की कार्यवाही को सोमवार के लिए स्थगित कर दिया|