Ad

Archive for: August 2013

दिल्ली में अभी भी ६८५ झुग्गी बस्तियां हैं और पिछले तीन सालों में एक भी स्लम बस्ती को सूची से हटाया नहीं जा सका है

दिल्ली के विकास के तमाम दावों की पोल खोलते हुए आज सरकार ने यह स्वीकार किया कि दिल्ली में अभी भी ६८५ झुग्गी बस्तियां हैं और पिछले तीन सालों में एक भी स्लम बस्ती को सूची से हटाय नहीं जा सका है|
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले दशक के दौरान झुग्गी बस्तियों की संख्या में कोई वृद्धि नहीं हुई है इसके उपरांत भी अभी तक २२ लाख की आबादी 685 झुग्‍गी-झोपड़ी बस्तियों में रहने को अभिशिप्त है यहाँ तक कि पिछले तीन सालों में एक झुग्गी बस्ती तक भी स्लम सूची से हटाई नही जा सकी है|
केन्‍द्रीय शहरी वि‍कास राज्‍य मंत्री श्रीमती दीपा दासमुंशी ने आज राज्‍य सभा में एक प्रश्‍न के लि‍खि‍त उत्‍तर में यह तो दावा किया कि‍ नई दिल्ली में पिछले दस सालों में कोई नई झुग्गी बस्ती नही बसाई गई लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पिछले तीन सालों में एक झुग्गी बस्ती को सूची से हटाया भी नहीं गया है| राज्य मंत्री ने बताया कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद+ दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी)+ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दि‍ल्‍ली सरकार + दिल्ली छावनी बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले 10 सालों में दिल्ली में कोई नई झुग्गी बस्ती नही बसी है | पि‍छले तीन वर्षों के दौरान कोई भी क्षेत्र स्लम के रूप में अधिसूचित नहीं कि‍या गया है और न ही सूची से हटाया गया है।
दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के अनुमान के अनुसार वर्तमान में 685 झुग्‍गी-झोपड़ी बस्‍ति‍यां हैं, जिसकी‍ आबादी लगभग 20-22 लाख है।

धोखाधड़ी के गंभीर मामलों की जांच करने वाला कार्यालय भी कर्मचारियों की कमी से अभिशिप्त है

धोखाधड़ी के गंभीर मामलों की जांच करने वाला कार्यालय भी कर्मचारियों की कमी से अभिशिप्त है
देश में बेशक धोखाधड़ी के गंभीर मामलों का ग्राफ ऊपर जा रहा है लेकिन धोखाधड़ी के गंभीर मामलों की जांच करने वाले कार्यालय में कर्मचारियों की बेहद कमी होती जा रही है |वर्तमान में लगभग ५०%कर्मियों की कमी स्वीकार की जा चुकी है| इस कमी को दूर करने के लिए भर्ती नियमों में संशोधन करने का प्रस्‍ताव अभी तक कार्मिक मंत्रालय में लंबित है|
कॉरपोरेट मामलों के मंत्री श्री सचिन पायलट ने आज राज्‍यसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में बताया कि धोखाधड़ी के गंभीर मामलों के जांच कार्यालय में कर्मचारियों की काफी कमी है। 95 तकनीकी कर्मचारियों के मुकाबले 53 कर्मचारी ही काम कर रहे हैं। इनके अलावा रिक्‍त स्‍थानों पर काम करने के लिए अनुबंध पर सात कर्मचारी रखे गए हैं।
श्री पायलट ने कहा कि इस कार्यालय के गठन के समय मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार कार्यालय में कर्मचारी मुख्‍य रूप से प्रतिनियुक्ति पर रखे जाते हैं। सरकार विभिन्‍न संगठनों से कर्मचारी लेने के प्रयास कर रही है। इसके लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन भी दिए जाते हैं।
श्री पायलट ने कहा कि कर्मचारियों की कमी को दूर करने के‍ लिए कार्मिक मंत्रालय को भर्ती नियमों में संशोधन करने का प्रस्‍ताव भेजा गया है, ताकि प्रतिनियुक्ति पर कर्मचारी न मिलने की स्थिति में इनकी सीधी भर्ती की जा सके। अवकाश प्राप्‍त सरकारी अधिकारियों को कन्‍सलटेंट के रूप में रखने के बारे में भी अनुमति देने का अनुरोध किया गया है।

राष्ट्रीय न्रेतत्व ने भगवान कृष्ण की जन्‍माष्‍टमी पर शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र को निष्‍काम कर्म का सन्देश दिया

राष्ट्रीय न्रेतत्व ने राष्ट्र को भगवान कृष्ण की जन्‍माष्‍टमी पर शुभकामनाएं दी और भगवान कृष्ण के उपदेशों का अनुसरण करते हुए निष्‍काम कर्म करने का सन्देश दिया|
राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ,प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कृष्ण जन्‍माष्‍टमी पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

President of India extends greetings on the Occasion of the Janmashtmi

President of India extends greetings on the Occasion of the Janmashtmi

[१]राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने अपने संदेश में कहा है कि इस पवित्र दिन पर हमें भगवान कृष्‍ण के उपदेशों को याद करना चाहिए, जो शताब्दियों से हमारे लिए प्रेरणा रहे हैं ताकि, हम मन, वचन और कर्म से सही रास्‍ते पर चलते रहें।
श्री मुखर्जी ने कहा है कि भगवान कृ‍ष्‍ण का बिना किसी फल की इच्‍छा किये ‘निष्‍काम कर्म’ का संदेश हमें देश में शांति, खुशहाली और प्रगति के लिए नि:स्‍वार्थ भाव से मिलकर काम करने की प्रेरणा दे।
[2]उपराष्‍ट्रपति श्री एम. हामिद अंसारी ने अपने सन्देश में कहा कि यह त्‍यौहार देशभर में उत्‍साह और धर्मनिष्‍ठता के साथ मनाया जाता है। उन्‍होंने कहा कि यह भगवान कृष्‍ण के इस महत्‍वपूर्ण संदेश को याद करने का उचित अवसर है कि जो व्‍यक्ति किसी से जुडे बिना या किसी घटना से प्रभावित हुए बिना अपने कर्तव्‍य को कारगर ढंग से पूरा करता है वह जीवन में प्रसन्‍नता और बंधन से मुक्ति प्राप्‍त करता है।
उप-राष्ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी

उप-राष्ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी


prime minister dr man mohan singh

prime minister dr man mohan singh

प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने जन्माष्टमी के मौके पर देशवासियों को बधाई देते हुए अपने बधाई संदेश में कहा कि जन्माष्टमी बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है। उन्होंने कहा कि इस मौके पर हमें भगवान श्रीकृष्ण का वह सनातन संदेश स्मरण करना चाहिए जिसमें फल की चिंता किए बगैर अपना कर्तव्य निभाने की बात कही गई है। प्रधानमंत्री ने लोगों को जीवन में खुशहाली, शांति और विकास की शुभकामनाएं दी।

संशोधनों के ईंधन पर पकाए बगैर ही कच्चे अनाज की सिक्यूरिटी से भ्रष्टाचार के अपच से देर सबेर ढिड[पेट] में दर्द होनी ही है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कुलांचे भरता एक कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झाल्लेया मुबारकां ओये देखा हसाडी नेत्री श्रीमती सोनिया गाँधी जी ने दिन रात एक करकेयहाँ तक के खुद बीमार पड़ कर भी फ़ूड सिक्यूरिटी बिल को लोक सभा में अपनी अनुपस्थिति में पास करवा लिया| ओये आज के नो घंटे के मंथन [ बहस] से निकले फ़ूड सिक्यूरिटी के अमृत से देश की ८२ करोड़ जनता को सस्ता अनाज उपलब्ध हो सकेगा|अब कोई भूखा नहीं सोयेगा|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी आप जी के इस फ़ूड सिक्यूरिटी बिल से आप जी की चुनावों में दाल तो गल जायेगी और विपक्ष की हांडी टूट जायेगी लेकिन आप जी ने विपक्ष के ३०० से ज्यादा संशोधनों के ईंधन पर पकाए बगैर ही कच्चे अनाज की व्यवस्था कराई है इससे देर सबेर भ्रष्टाचार के अपच से आपलोगों के ढिड[पेट] में दर्द होनी ही है|

अखिलेश यादव ने जन शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतने वाले उप जिलाधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए

उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने तहसील दिवसों पर जन शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतने वाले उप जिलाधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए हैं|
शासन के प्रवक्ता ने बताया कि २२ अगस्त २०१३ तक तहसील दिवस की वेबसाइट पर स्थिति की समीक्षा की गई जिस के दौरान बीते एक वर्ष में पञ्च जनपदों में १७३० मामले लंबित पाए गए हैं|
प्रताप गढ़==४६४[२]फैजाबाद=३८०[३]चित्रकूट=३७४[४]संभल=२९४[५]शाहजहाँ पुर=२१८ प्रार्थना पत्र लंबित हैं|
अखिलेश यादव ने कहा है कि इन आकड़ों से स्पष्ट है कि उपजिलाधिकारियों द्वारा जन शिकायतों के निस्तारण में पर्याप्त रूचि नहीं ली जा रही| इनके तत्काल निस्तारण के लिए जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं|

Recruitment of Orderlies ,to officers in Air Force and Navy, has Again been Red Signaled

The proposal for recruitment of orderlies ,to officers in Air Force and Navy, has again been Red Signaled but authorization of Sahayaks to officers and JCOs in the Army is still enjoying green signal .
Defence Minister Shri AK Antony in a written reply to Shri RudraMadhab Ray in Lok Sabha ,today. stated that there is no practice of appointment of orderlies to officers in Air Force and Navy.
However, Sahayaks are authorised to officers and JCOs in the Army as per their entitlement, while serving with formations functioning on war establishments.
Shri Antony informed that These Sahayaks are actually combatant soldiers who are entitled to regular pay, allowances and other benefits befitting to their rank in their hierarchy. As per recommendations of the Standing Committee on Defence, the system of Sahayaks in the Army has been taken up for review.

Government is Still planning to close down Military Farms

Government is still planning to close down Military Farms Government of India is examining the Proposal to close down Military Farms
Defence Minister Shri AK Antony in a written reply to Shri Dilip kumar Mansukhlal Gandhi in Lok Sabha today. informed
that Only 30 acres of land under Military Farm Meerut (Uttar Pradesh) has been made available to Indian Council of Agricultural Research (ICAR) for development of national milk breed for cow.
Military Farms at Meerut+Pimpari+ Bangdubi+ Ambala+ Lucknow +Jammu having a total of 27 bulls are rearing bulls for transfer to Bull Rearing Unit of ICAR. Data is also provided to ICAR, for analysis by Jhansi, Secunderabad, Guwahati, Pathankot, Jalandhar, Bareily and Jabalpur Military farms
Army HQ has already consented for the closure of this system of distribution of milk etc to the uniformed force .Audit has also declared it a uneconomical arrangement .
This decision will close down 39 military farms in Two Phases. there are n.a.23 thousands cattle

Government of India shows 16% Increase in the Number of Foreign Tourist Visits in the Country

Government of India has shown 16% Increase in the Number of Foreign Tourist Visits in the Country .
The number of foreign tourists visiting India has shown a steady increase in the past three years.
The number of foreign tourist visits has increased to 207.31 lakh in 2012 as compared to 194.97 lakh in 2011 and 179.10 lakh during 2010.
This shows an increase of almost 16 % in the past two years.
The highest number of foreign tourists inflow was recorded in
[1]Maharashtra at 51.20 lakh followed by
[2]Tamilnadu at 35.62 lakh and
[3] Delhi at 23.46 lakh in the year 2012.
The Foreign Exchange Earnings (FEEs) from tourism has also shown a significant growth rising to Rs.94,487 crores in 2012 as compared to Rs.77,591 crores in 2011 and Rs.64,889 crores in 2010.
This marks an increase of around 46 % in the three year period from 2010 to 2012. The Foreign Exchange Earnings (FEEs) is estimated as Rs.50,448 crores in the period January to June, 2013.
The number of Domestic Tourist Visits(DTVs) to States/UTs has also shown an impressive growth of around 39 % in the past three years.
The number of DTVs in 2012 is estimated at 103.64 crores as compared to 74.77 crores in the year 2010.

संसद में फ़ूड सिक्यूरिटी बिल को बहुमत दिलाने वाली सोनिया गाँधी की अपनी तबियत बिगड़ गई

संसद में फ़ूड सिक्यूरिटी बिल को बहुमत दिलाने वाली सोनिया गाँधी की अपनी तबियत बिगड़ गईसंसद में फ़ूड सिक्यूरिटी नामक गेम चेंजर बिल को बहुमत दिलाने वाली यूं पी ऐ की अध्यक्षा श्री मति सोनिया गाँधी की अपनी तबियत बिगड़ गई|
कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी की संसद में अचानक तबीयत बिगड़ गई हैंप्राप्त खबरों के मुताबिक फिलहाल उन्हें एम्स में ले जाया गया है| . उनके साथ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा एम्‍स में मौजूद है| विपक्ष के सभी संशोधनों के प्रस्तावों को गिरा कर फ़ूड सिक्यूरिटी बिल को बहुमत हासिल हो गया |
संसद की कार्यवाही के दौरान श्रीमति सोनिया गाँधी अपने पुत्र सांसद राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के साथ सदन से बाहर जाती देखी गई|इस दौरान उन्हें कुछ लडखडाते हुए भी देखा गया जिस के फलस्वरूप उन्हें कुमारी शेलजा का सहारा लेते हुए भी देखा गया| प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें कल से ही वायरल बुखार है| इसके उपरांत भी उन्होंने आज सुबह से ही फ़ूड सिक्यूरिटी बिल पर चर्चा का न्रेत्त्व किया| भाषण के स्वर में भी स्वाभाविक आक्रामकता के बजाय एक उत्तेजना दिखाई दी |

पंजाब पोलिस ने तीन कबूतर बाज , जालसाज ट्रेवल एजेंटों को गिरफ्तार किया

पंजाब पोलिस ने तीन कबूतर बाज , जालसाज ट्रेवल एजेंटों को गिरफ्तार किया
पंजाब के होशियारपुर जिले के उना रोड स्थित एक विवाह-स्थल परछापा मार कर पुलिस ने तीन जालसाज ट्रेवल एजेंटों को गिरफ्तार किया इन जाल साजों के कब्जे से विदेशों में नौकरी चाहने वाले लोगों के 100 से ज्यादा पासपोर्ट जब्त किए हैं ।
भाषा ने पोलिस के हवाले से बताया है कि गिरफ्तार किए गए तीनों एजेंटों ने भाषायी अखबारों में विज्ञापन देकर कुवैत में विभिन्न व्यापारियों के यहां नौकरी दिलाने का वादा किया था जिसके जाल में फंस कर 109 युवकों ने अपना पासपोर्ट और 3000 रूपए बतौर पंजीकरण शुल्क जमा कराए थे ।