Ad

Archive for: February 2014

पी एम् की अपील और लोक सभा स्पीकर की सर्वदलीय मीटिंग के बावजूद संसद के शीत कालीन सत्रका पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ा

प्रधान मंत्री की अपील और लोक सभा स्पीकर की सर्वदलीय मीटिंग के बावजूद आज १५ वी लोक सभा के शीत कालीन सत्र का पहला दिन हंगामे के भेंट चढ़ गया |१९८४ के सिख विरोधी दंगे+पृथक तेलंगाना गठन +पूर्वोत्तर छात्र नीडो की हत्या +अगस्ता हेलीकाप्टर आदि के मुद्दो को लेकर शोर होता रहा जिसके फलस्वरूप दोनों सभाओं को १२ बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया| , इसके पश्चात राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई|
आज प्रातः प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संसद में महत्वपूर्ण विधेयक पारित कराने में विपक्ष से सहयोग देने और तेलंगाना मुद्दे पर सीमांध्र के सदस्यों से पूर्वाग्रह त्यागने की अपील की और कहा कि सभी पक्ष विवेक दिखाकर सदन में सहज काम-काज के लिए ऐसा साजगार माहौल बनाएं कि इसे ऐतिहासिक सत्र के रूप में याद किया जायेगा।
डॉ मन मोहन सिंह ने कहा “जैसा कि आपने कहा है, यह सम्‍भवत: इस संसद का अंतिम सत्र है, और यह मेरी सदन के सभी वर्गों से हार्दिक अपील है कि वे ऐसा माहौल पैदा करें, जिससे इस अधिवेशन को इतिहास में ऐतिहासिक सत्र के तौर पर दर्ज किया जाए। हमने संसद के अनुमोदन के लिए एक महत्‍वपूर्ण कानून का मसौदा तैयार कर लिया है, और यह मेरी हार्दिक इच्‍छा है कि संसद ऐसा माहौल बनाए कि इस सदन के सभी वर्ग इस विधेयक को पास करने के लिए मिलकर काम कर सकें।मुझे उम्‍मीद है कि इस सदन के सभी वर्ग अपने पूर्वाग्रहों को एक तरफ रखकर ऐसा माहौल पैदा करेंगे, जो सदन के काम करने के अनुकूल होगा।”
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। सरकार की मंशा है कि वित्त विधेयकों के साथ-साथ भ्रष्टाचार निरोधी विधेयक पारित कर दिए जाएं। उन विधेयकों के सामने बड़ा अवरोध नहीं है।लेकिन ये सभी प्रयास आज निष्प्रभावी साबित हुए|सरकार के प्रति सरकार में शामिल पार्टियों में भी अविश्वास और आक्रोश दिखाई दिया
लोकसभा में अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके पश्चात उन्होंने प्रश्नकाल शुरू किया और सदन में हंगामा शुरू हो गया।बार बार अपील करने पर भी जब हंगामा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने सदन को दोपहर तक के लिए स्थगित कर दिया।
संसद के बाहर भी तेलंगाना समर्थक और विरोधी आपस में लड़ते दिखाई दिए

जाति आधारित आरक्षण को समाप्त करने के लिए राहुल के किसी निर्णय के पीछे “यूं पी ऐ”खड़ी रह पायेगी?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाडे नॅशनल महासचिव जनार्दन द्विवेदी जी ने देश में जाति के अधर पर रिजर्वेशन को खत्म करने के लिए मुहीम छेड़ दी है अब देखना हसाडे सोणे राहुल गांधी जी चुनावी मेनिफेस्टो में इसे शामिल कर ही लेंगे फिर हम लोग मोदी+मुलायम+माया+ममता+नितीश+++ सभी को देख लेंगे

JamosJhalla

JamosJhalla

झल्ला

चतुर सुजाण जीआप जी की पार्टी में इंदिरा गांधी ही एक ऎसी पर्सनालिटी थी जो चुनावों में जनता का रुख अपनी तरफ मोड़ने के लिए हर बार एक नया क्रांतिकारी कदम उठानेका हौंसला और क़ाबलियत रखती थी वोह बेचारी तो अब स्वर्गीय हैं और वर्त्तमान नेताओं ने पिछले दस सालों में किसी चमत्कार का ट्रैलर भी नहीं दिखाया है ऐसे में राहुल गांधी के हौंसलों के पीछे पार्टी खड़ी रह पायेगी इसमें झल्ले को तो संदेह है+शक है+संशय है+बिलकुल डाउट ही है जी

Britain has Accepted Military Role In Operation Blue Star :1984

Britain has Accepted Military Role In Operation Blue Star .
Foreign Secretary William Hague told Parliament today that British military’s role in the 1984 Operation Blue star to flush out militants from the Golden Temple was “limited” and “purely advisory” P T I ,Quoting Hague ,said that UK played no role in the actual operation that took place at the Golden Temple in Amritsar.At a time when quota is the buzz word in politics,

नीडो तानियम की दिल्ली में नृशंस हत्या को डॉ मन मोहन सिंह ने दुखद और शर्मनाक बताया

अरूणाचल प्रदेश के छात्र नीडो तानियम की दिल्ली में नृशंस हत्या को प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने दुखद और शर्मनाक बताया |
“अरूणाचल प्रदेश के छात्र नीडो तानियम पर हमला अत्यधिक निन्दनीय है, जबकि नीडो तानियम की मृत्यु के वास्तविक कारण का पता ऑटॉप्सी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही चलेगा, जिस हिंसा के कारण उसकी मृत्यु हुई है वह दुखद और शर्मनाक है। हमारी सरकार दोषी को दंडित करने और देश के अन्य हिस्सों, विशेषकर पूर्वोत्तर से आकर दिल्ली में रहने अथवा यहां का दौरा करने वाले छात्रों और नागरिकों को कारगर सुरक्षा प्रदान करने के लिए सभी संभव प्रयास करेगी”।
संसद में सभी राजनीतिक पार्टियों ने सहमति जाहिर की है कि प्रत्‍येक भारतीय को यह सुनिश्चित करना होगा कि उत्‍तर पूर्व के हमारे नागरिक सुरक्षित महसूस करें और देश के हर हिस्‍से में उनका स्‍वागत हो। इस समय मानव मूल्‍य, सामाजिक सौहार्द, देश की एकता और अखण्‍डता का प्रश्‍न है।
नई दिल्‍ली राष्‍ट्रीय राजधानी है और एक वैविध्‍य पूर्ण तथा जीवंत शहर भी जिसे देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से आए लोगों ने अपना घर बनाया है और उसकी बेहतरी में योगदान दिया है। उत्‍तर पूर्व जैसे देश के अन्‍य हिस्‍सों के लोग इस शहर का वैसे ही अभिन्‍न अंग हैं जैसे कोई अन्‍य। सभी नागरिकों को मिलकर काम करना होगा ताकि यह सुनिश्चित हो कि उत्‍तर पूर्व से आए हमारे भाई-बहन दिल्‍ली में खुद को पूरी तरह से सुरक्षित महसूस कर सकें।

सातवें वेतन आयोग का गठन: न्‍यायमूर्ति अशोक कुमार माथुर को अध्‍यक्ष बनाया

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को राहत देने के लिए सातवें वेतन आयोग का गठन कर दिया गया है| इसके लिए न्‍यायमूर्ति अशोक कुमार माथुर को अध्‍यक्ष बनाया गया है|
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के सेवा निवृत्‍त न्यायमूर्ति और सैन्‍य बल न्‍यायाधिकरण के सेवानिवृत्‍त अध्‍यक्ष न्‍यायमूर्ति अशोक कुमार माथुर की अध्‍यक्षता में 7वें के‍न्‍द्रीय वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है।
वित्‍त मंत्री श्री पी. चिदम्‍बरम ने इस बारे में इस बारे में बताया कि प्रधानमंत्री ने 7वें केन्‍द्रीय वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है, जिसके सदस्‍य निम्‍नलिखित होंगे।
1 श्री न्‍यायामूर्ति अशोक कुमार माथुर (सुप्रीम कोर्ट के सेवा निवृत्‍त न्यायामूर्ति और सैन्‍य बल न्‍यायाधिकरण के सेवानिवृत्‍त अध्‍यक्ष) – अध्‍यक्ष
2 श्री विवेक राय (पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस सचिव) – सदस्‍य (पूर्णकालिक)
3 डॉ. राथिन रॉय (निदेशक एनआईपीएफपी) – सदस्‍य (अंशकालिक)
4 श्रीमती मीना अग्रवाल (वित्‍त मंत्रालय में व्‍यय विभाग के ओएसडी) – सचिव
गौरतलब है कि इससे पूर्व चौथे, पाचंवे और छठे केन्‍द्रीय वेतन आयोगों की सिफारिशें निम्‍न रूप से कार्यान्वित की गईं थीं :
[अ]चौथा केन्‍द्रीय वेतन आयोग – 1.1.1986
[आ]पांचवां केन्‍द्रीय वेतन आयोग – 1.1.1996
[इ]छठा केन्‍द्रीय वेतन आयोग – 1.1.२००६
इस वेतन आयोग के गठन के लिए पांच माह पूर्व घोषणा की गई थी
वेतन आयोग द्वारा अपनी सिफारिशें पेश करने में लगने वाली औसतन अवधि लगभग दो वर्ष है।
उपरोक्‍त अवधि को ध्‍यान में रखते हुए सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग को अपनी रिपोर्ट पेश करने में अब से लगभग दो वर्ष का समय लग सकता है। अत: इस आयोग की सिफारिशें पहली जनवरी 2016 से लागू होने की संभावना है।
देश के केंद्रीय सरकार के लगभग 85 लाख [५०+३५सेवा निवृत ]कर्मचारियों के लिए यह एक बड़ा तोहफा है।इससे पूर्व केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में १०%बढ़ोतरी की खबरें भी आ रही हैं

क्रिकेटर सचिन रमेश तेन्दुलकर और प्रसिद्द वैज्ञानिक प्रोफेसर सीएनआर राव भारत रत्न से विभूषित

लिजेंडरी क्रिकेटर सचिन तेन्दुलकर और प्रसिद्द वैज्ञानिक प्रोफेसर सीएनआर राव को भारत रत्न से सम्मानित किया गया |
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने प्रोफेसर सीएनआर राव और श्री सचिन तेन्दुलकर को आज नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित गरिमामय समारोह में भारत रत्न से विभूषित किया।

 राष्ट्रपति‍ भवन नई दि‍ल्ली में आयोजित अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति‍ श्री प्रणब मुखर्जी प्रो चिंतामणि नागेसा रामचंद्र राव को भारत रत्न पुरस्कार 2014 से सम्मानि‍त करते हुए

राष्ट्रपति‍ भवन नई दि‍ल्ली में आयोजित अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति‍ श्री प्रणब मुखर्जी प्रो चिंतामणि नागेसा रामचंद्र राव को भारत रत्न पुरस्कार 2014 से सम्मानि‍त करते हुए


इस अवसर पर भारत के उपराष्ट्रपति हामिद मो अंसारी+.प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह और यूपीए अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी तथा भारत सरकार के वरिष्ठ मंत्री व् सचिन की पत्नी अंजलि+पुत्री सारा भी उपस्थित थे।सचिन भारत रतन पाने वाले पहले खिलाडी बन गए हैं अब तक ४३ भारत रत्न दिये जा चुके हैं
समारोह के पश्चात सचिन पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए भारत का यह सर्वोच्च एवार्ड अपनी माता को समर्पित किया और प्रो राव को बधाई भी दी|उन्होंने बताया कि बेशक उन्होंने क्रिकेट के माध्यम से देश को रिप्रेज़ेंट करना बंद किया है लेकिन देश को रिप्रेज़ेंट करते रहेंगे और लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करते रहेंगे|

Election Commission appoints special observers for the biennial elections to the Council of Four States

The Election Commission of India has decided to appoint special observers for the biennial elections to the Council of Four States,The poll will be held on 7th February, 2014. Director Investigation (Income Tax) of the concerned States have also been directed by the Commission to keep a strict and vigilant watch on the role of money power etc
The Election Commission of India has decided to appoint special observers for the biennial elections to the Council of States, 2014 for [1]Andhra Pradesh
[2] Assam
[3]Odisha[3] and
[4]West Bengal.
The poll in these Four states will be held on 7th February, 2014.
The duties of the Special Observers will be to keep a watch on electoral malpractices, if any, including role of money power. In case specific complaints are received, the same will promptly be looked into. The observers will also keep constant watch on the news and media reports related to These biennial elections In case of any electoral malpractices, the same will be brought to the notice of the Commission.
The details of the appointment of observers are as under:
S.No.===Special Observer==================================Name of State
1]======Chief Electoral Officer, Gujarat========================Andhra Pradesh
2]======Chief Electoral Officer, Tripura========================Assam
3]======Chief Electoral Officer, Karnataka======================Odisha
4]======Chief Electoral Officer, Uttar Pradesh===================West Bengal
It is stated by EC that the Chief Electoral Officer of the respective State as Observer has already been appointed

मोदी की जाट वोट बैंक की पतंग को काटने के लिए राष्ट्रीय बेकवर्ड आयोग का सुता मांझा काम आ सकता है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां देखा हसाडे सोणे ते मन मोहने पी एम् का मास्टर स्ट्रोक ?ये भाजपाई नरेद्र मोदी मेरठ रैली में बढ़ चढ़ कर जाटों को लुभाने की कोशिशें कर रहा था लेकिन हमने भी कच्ची गोलियां नहीं खेली हैं राष्ट्रीय बेकवर्ड आयोग को१० से १३ फरवरी में जन सुनवाई के लिए तैयार कर दिया है देखना ९ राज्यों के सभी जाट संघठन इकट्ठे हो जायेंगे और हसाड़ी हो जाणी है बल्ले बल्ले |

Jhalla Sablok

Jhalla Sablok

झल्ला

चतुर सुजाण जी वाकई आप जी ने मांझा तो अच्छा तैयार कर लिया है |नरेंद्र मोदी ने जाट वोट बैंक की जो पतंग मेरठ में खूब उड़ाई अब इस पतंग को काटने के लिए राष्ट्रीय बेकवर्ड आयोग का सुता मांझा काम तो आ सकता है लेकिन जानकारों की माने तो मांझा जितना भी धारधार क्यूँ न हो ज्यादा समय तक रखे रहने से प्रभाव हीन हो जाता है|

जाटों को केंद्र सरकार में रिजर्वेशन के लिए राष्‍ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में जन सुनवाई 10 से 13 फरवरी, को होगी

जाट वोट बैंक को विपक्ष द्वारा हाई जैक किये जाने से परेशान केंद्र सरकार ने जाटों को पिछड़ा वर्ग केन्‍दीय सूची में शामिल करने के लिए जन सुनवाई की तिथि निर्धारित कर दी है |मोदी की मेरठ रैली में बढ़ी संख्या में जाटों की उपस्थिति से जाटों के केंद्र सरकार में आरक्षण की दिशा में गति आई है |
जाट आरक्षण के मुद्दे को राष्‍ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने ९ राज्यों के जाटों को पिछड़ा वर्ग केन्‍दीय सूची में शामिल करने के लिए जन सुनवाई की तिथि निर्धारित कर दी है |

Jobs For Jats

Jobs For Jats


राष्‍ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने बिहार+ गुजरात+ हरियाणा+ हिमाचल प्रदेश+ मध्‍य प्रदेश+नई दिल्‍ली+ राजस्‍थान+ उत्तराखंड + उत्‍तरप्रदेश के नौ राज्‍यों के जाटों को पिछड़ा वर्ग केन्‍दीय सूची में शामिल करने के मुद्दे पर 10 से 13 फरवरी, 2014 को जन सुनवाई की तिथि निर्धारित की है।
यह जनसुनवाई नई दिल्‍ली के अगस्‍त क्रांति मार्ग पर स्थि‍त सीरीफोर्ट ऑडिटोरियम (सभागार) में आयोजित की जाएगी, जिसमें जाट समुदाय के संघों, संगठनों और व्‍यक्तियों और अन्‍यों से इस मामले में अपना पक्ष रखने का आग्रह किया गया है। इस प्रस्‍ताव के पक्ष में अपनी बात रखने और प्रस्‍ताव का विरोध करने वालों के लिए अलग अलग समय निर्धारित किया गया है।

चार अंतरराज्यीय बदमाशों से चोरी की २४ बाइक्स बरामद:पोलिस की पकड़ से खरीद दार अभी भी दूर

[मेरठ]मेरठ पोलिस चार अंतरराज्यीय[ Interstates] बदमाशों से चोरी की २४ मोटर साइकल्स बरामद करके गुड वर्क दर्ज कराया लेकिन पोलिस के हाथ चोरी की बाइक्स के खरीदारों तक नहीं पहुँच पाये | मेरठ में अपराधों का ग्राफ बढ़ने से आज कल मेरठ प्रवेश मार्गों पर पोलिस की चेकिंग तेज कर दी गई है विशेष कर संदिग्ध लोगों के वाहनों के कागजात जरूर चेक किये जाते हैं|मेरठ से बाहर के गिरोह को पकड़ने से बेशक चोरों के हौंसलों पर आघात लगेगा लेकिन बाइक्स को ठिकाने लगाने वाले सरगना और उनके स्थानीय स्रोतों से पोलिस दूर ही दिखाई दी
क्राइम ब्रांच व मेडिकल कालेज थाने की पुलिस ने अंतरराज्यीय लूट गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी व लूट की २४ बाइक्स बरामद की हैं। बताय गया है कि पहली बार ये वाहन लुटेरे पुलिस के शिकंजे में आये हैं।
३ फरवरी को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसएसपी ओंकार सिंह व एसपी क्राइम उदयशंकर ने बताया कि मेडिकल एसओ संजीव यादव + क्राइम ब्रांच टीम के एसआई विनीत कुमार ने चार बदमाशों को चोरी की चार बाइकों के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाश जनपद
[१]अमरोहा के थाना धनौरा के गांव आजम पट्टी निवासी ओमपाल उर्फ पंडित,
[२]कोमल उर्फ कौशल उर्फ कौशर,
[3] थाना धनौरा के गांव कैशरा निवासी त्रिलोकी जाटव
[4] परीक्षितगढ़ के गांव कुंडा निवासी पम्पन सिंह पुत्र सतनाम हैं।
गिरोह के दो सदस्य हस्तिनापुर के गांव अलीपुर मोरना निवासी संदीप व परीक्षितगढ़ के गांव चितवाना निवासी अंकित त्यागी फरार है।
ओमपाल मास्टरमाइंड बताया गया है । सात और बाइक चिह्नित की गई हैं। बरामद बाइक मवाना+ गाजियाबाद के विजयनगर+ सिहानी गेट+ हस्तिनापुर आदि से चोरी व लूटी गई थीं।
चोरी की बाइक्स को ठिकाने लगाने की मोडस ऑपरेंडी
बताया गया है कि फरार सदस्य संदीप व अंकित फर्जी कागजात तैयार कर बाइकों को बिजनौर + अमरोहा क्षेत्र में बेच देते थे
प्रेस कांफ्रेंस में ये प्रश्न निरुत्तर रहे
[१]कागजात कहां तैयार किए जाते हैं
[२]आर टी ओ में सैटिंग स्रोत
[३] वाहन खरीदने वाले स्रोत
[४]पोलिस से अभी तक बचे रहने के स्रोत
[५]भविष्य में रोक थाम के उपाय