Ad

Category: Crime

“आप” डॉक्टर्ड सी डी प्रकरण में मीडिया सरकार को कोर्ट और न्यूज चैनलों को न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन में लेकर जायेगी

आम आदमी पार्टी[आप] सी डी प्रकरण में मीडिया सरकार डॉट कॉम और उनकी डॉक्टर्ड सी डी दिखाने वाले चैनलों के खिलाफ सोमवार को अदालत जायेगी|इसके आलावा चुनाव आयोग से भी सी डी की जाँच शीघ्र करने का अनुरोध किया है|
आज दोबारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में योगेंदर यादव+मनीष सिशोदिआ+संजय सिंह और प्रशांत भूषण के अलावा सी डी में दिखाए गए आप पार्टी के उम्मीदवार भी आदि उपस्थित थे |प्रेस के समक्ष बताया गया कि स्टिंग ऑपरेशन की सी डी में साजिशन पार्टी को चुनावों में बदनाम करने की नियत से छेड़ छाड़ की गई है|
आप पार्टी ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि वह जल्द से जल्द “मीडिया सरकार” नामक संस्था द्वारा जारी सीडी में लगाये गए आरोपों की जाँच करे. जाँच में दोषी पाये जाने वाले उम्मीदवार को चुनावी दौड़ से हटा दिया जायेगा
कल मीडिया सरकार द्वारा जारी सीडी के बारे में आम आदमी पार्टी ने घोषणा की थी कि 24 घंटे के भीतर जांच कर के अपना निर्णय सुनायेंगे, यह समय दो तरह की जाँच के लिए माँगा गया था | एक तो इस सीडी में नामित सभी साथियों का पक्ष सुनना चाहते थे, दूसरा इस सीडी की विश्वसनीयता की जाँच करने के लिए पूरी असंपादित रिकॉर्डिंग देखना चाहते थे |
कल रात प्रेस कांफ्रेंस के तुरंत बाद श्री संजय सिंह ने मीडिया सरकार के मुख्य कार्यकारी श्री अनुरंजन झा को फ़ोन कर के पूरी रिकॉर्डिंग भेजने का आग्रह किया ! उन्होने फ़ोन पर हामी भरी और एक औपचारिक अनुरोध भेजने को कहा ! रात को ही पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री पंकज गुप्ता ने ईमेल के जरिये श्री झा से मूल असंपादित रिकॉर्डिंग पार्टी को आज सुबह 11 बजे तक उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया ! बाद में इस समय सीमा को बढ़ा कर आज दोपहर तीन बजे तक किया गया | टीवी चैनलों से भी अनुरोध किया कि यदि उन्हें पूरे टेप उपलब्ध हैं तो वे पूरा सच जनता के सामने रखें | इस समय सीमा के समाप्त होने के बाद भी श्री झा ने न तो टेप पहुंचाए हैं और न ही “आप” की ईमेल का जवाब ही दिया ! टीवी चैनल पर उन्होंने जरूर कहा है कि वे पार्टी को यह टेप नहीं देंगे |
“आप “ने आरोप लगाया है कि ‘मीडिया सरकार’ का इंकार करना इसका सबूत है कि वह बहुत कुछ छुपाना चाहते हैं | अगर वे यह स्टिंग देश हित में जारी कर रहे थे तो
अब देश के सामने पूरी रिकॉर्डिंग रखने में आनाकानी क्यों ?
अगर यह सीडी दिल्ली चुनाव से ठीक पहले दिखाने की जल्दी थी तो उसकी जाँच के लिए पूरी सामग्री उपलब्ध कराने में इतनी देरी क्यों ?
अगर सीडी किसी संवैधानिक संस्था को सौंपने के बजे सार्वजानिक की गयी थी तो अब पूरी फुटेज को सार्वजनिक करने से परहेज क्यों ?
इस सीडी प्रकरण का समय और इसे करने वालों का व्यवहार उनकी नियत पर सवालिया निशान खड़ा करता है |
पार्टी ने दावा किया है कि पार्टी शुरू से ही इस देश के भ्रष्टाचारी राजनैतिक तंत्र के निशाने पर रही है | जबसे दिल्ली चुनाव नजदीक आयें हैं तबसे आम आदमी पार्टी की अभूतपूर्व लहर से दोनों बड़ी पार्टियों और तमाम किस्म के निहित स्वार्थों में बौखलाहट फ़ैल गयी है | यह स्टिंग ऑपरेशन इसी बौखलाहट से उपजी साजिश का हिस्सा प्रतीत होता है |
योगेन्द्र यादव ने बताया कि पूरी रिकॉर्डिंग के बिना भी आम आदमी पार्टी की राजनैतिक सलाहकार समिति (PAC) ने कल उपलब्ध की गयी सीडी की ध्यान से जाँच की | इस सीडी में लगाये गए बड़े बड़े आरोप इसी सीडी में दिए गए प्रमाण से मेल नहीं खाते हैं |
पहली नज़र में ही इसमें कई खामियां दिखाई देती हैं;
1) इस पूरी सीडी में यह स्पष्ट है कि रिपोर्टर उम्मीदवारों के पीछे पड़ा है और उनसे कुछ भी कहलवाने की कोशिश कर रहा है | उम्मीदवार अक्सर हाँ – हूँ करके पिंड छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं और उसी छोटे से हिस्से को काट कर बड़े बड़े आरोप मढ़े जा रहे हैं !
2) लगभग हर बातचीत को उसके महत्वपूर्ण सन्दर्भ से काट कर दिखाया गया है, ताकि बात का बतंगड़ बन सके | जब तक दिखाए गए हिस्सों के पहले और बाद के अंश न देखे जाएँ तब तक कोई आरोप सिद्ध नहीं होता |
3) एक से ज्यादा जगह बातचीत को बीच में काटा गया है, कुछ अंश छिपाए गए हैं |
4) एक जगह, ट्रांसक्रिप्ट में से एक महत्वपूर्ण वाक्य को गायब कर दिया गया है जो टेप पर साफ़ सुना जा सकता है |
इन सब कारणों से आम आदमी पार्टी इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि केवल इस सीडी पर भरोसा कर के अपने किसी उम्मीदवार के खिलाफ कोई फैसला लेना प्राकृतिक न्याय के बुनियादी सिद्धांत के खिलाफ होगा | यह सीडी देश में इमानदारी की राजनीती के खिलाफ एक प्रायोजित मुहीम का हिस्सा है | आने वाले दिनों में इसी मुहीम के तहत और भी बहुत कुछ हो सकता है | आम आदमी पार्टी जनता को ऐसी साजिशों से आगाह करती है |
चुनाव प्रचार के बीचों बीच इस तरह की सीडी को जारी करना देश के कानून, चुनावी आचार संहिता और पत्रकारिता की मर्यादा का उल्लंघन है | इसलिए आम आदमी पार्टी निम्नलिखित कदम उठाएगी;
1) ‘मीडिया सरकार’ के विरुद्ध अपराधिक मानहानि (criminal defamation) का केस तुरंत दर्ज करवाया जायेगा |
2) पार्टी चुनाव आयोग से अपील करेगी कि वे चुनाव आचरण संहिता के हनन के इस मामले में दखल दे कर इस सीडी के प्रचार प्रसार को रुकवाएं और दोषियों पर सख्त कार्यवाही करें |
3) पार्टी न्यूज़ चैनलों द्वारा सीडी की विश्वसनीयता की जाँच किये बिना उसे अपने चैनल पर प्रसारित किये जाने के खिलाफ न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन और प्रेस काउंसल के पास अपील करेगी |

तरुण तेजपाल के “तहलका” में तहलका मच गया तेजपाल पर ही बलात्कार का मुकद्दमा दर्ज़ हो गया

तरुण तेजपाल के “तहलका” में तहलका मच गया
मुकद्दमा दर्ज़ हुआ तेजपाल पर ही बलात्कार का
गोआ में ऍफ़आईआर क्योंकि अपराध वहीं हुआ
दिल्ली वालों ने जब अपनी दोनों आँखे कर ली बंद
गोआ पोलिस ने गिरफ्तारी को इधर का रुख किया
तहलका वाले कहते हैं कि यह तो नशे में हो गया
वोह याद करलें के पी एस गिल ने कभी महिला
के पुट्ठे पर ऐसे ही हाथ जड़ा तो हंगामा खूब हुआ

“आप” ने मीडिया सरकार पर डॉक्टर्ड सी डी के लिए कानूनी कार्यवाही की चेतावनी के साथ न्यूज़ चैनल्स को असंपादित रिकॉर्डिंग दिखाने का आग्रह किया

सी डी को लेकर “आप”” और मीडिया सरकार डॉट कॉम आमने सामने आ गए हैं| आप “पार्टी ने तीन बजे के बाद मीडिया सरकार पर डॉक्टर्ड सी डी चलाने का मुकद्दमा दर्ज़ करने की चेतावनी के साथ न्यूज़ चैनल्स को पूरी असंपादित रिकॉर्डिंग दिखने का आग्रह किया है|
आम आदमी पार्टी[आप] ने स्टिंग सीडी की विश्वसनीयता की जाँच करने के लिए ,मीडिया सरकार से पूरी असंपादित रिकॉर्डिंग की मांग की थी लेकिन आज अपरान्ह ग्यारह बजे तक वोह सी डी नहीं मिली तो अब दोपहर तीन बजे तक का समय दिया गया है|
मीडिया सरकार डॉट कॉम के सी ई ओ अनुरंजन झा के तेवरों को देखते हुए सी डी दिए जाने की सम्भावना बेहद कम दिखाई दे रही है ऐसे में “आप” ने सी डी निर्माता के विरुद्ध डॉक्टर्ड सी डी चलाने के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की चेतावनी भी दे डाली है| अनुरंजन झा ने एक चैनल पर कहा है कि कानूनी प्रक्रिया से सी डी मांगी जानी चाहिए चूंकि दिल्ली में चुनाव होने हैं और कानूनी प्रक्रिया के लिए महीनों लग जाते हैं ऐसे में सम्भावना बन रहे है कि आप पार्टी इस मुद्दे को लेकर आज शाम तक अदालत जा सकती है
“आप “ने आज प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बीते दिन कल मीडिया सरकार द्वारा जारी सीडी के बारे में आम आदमी पार्टी ने घोषणा की थी कि हम 24 घंटे के भीतर जांच कर के अपना निर्णय सुनायेंगे, हमने यह समय दो तरह की जाँच के लिए माँगा था |
[१] तो हम इस सीडी में नामित सभी साथियों का पक्ष सुनना चाहते थे,
[२] हम इस सीडी की विश्वसनीयता की जाँच करने के लिए पूरी असंपादित रिकॉर्डिंग देखना चाहते थे !
हमने यह वादा किया है कि पार्टी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करेगी, चाहे उसे किसी उमीदवार को वापिस ले कर सीट खाली छोडनी पड़े !
योगेन्द्र यादव ने बताया कि कल रात प्रेस कांफ्रेंस के तुरंत बाद श्री संजय सिंह ने मीडिया सरकार के मुख्य कार्यकारी श्री अनुरंजन झा को फ़ोन कर के पूरी रिकॉर्डिंग भेजने का आग्रह किया ! उन्होने फ़ोन पर हामी भरी और एक औपचारिक अनुरोध भेजने को कहा ! रात को ही पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री पंकज गुप्ता ने ईमेल के जरिये श्री झा से मूल असंपादित रिकॉर्डिंग पार्टी को आज सुबह 11 बजे तक उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया ! बाद में एक टीवी चैनल पर श्री झा अपनी बात से मुकर गए ! अभी 11 बजे की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी श्री झा ने न तो टेप पहुंचाए हैं और न ही हमारी ईमेल का जवाब दिया है !
यादव +संजय सिंह+मनीष सिशोदिआ ने कहा कि यह सीडी जारी करते समय मीडिया सरकार ने दावा किया था कि वह ऐसा देश हित में सच्चाई उजागर करने के लिए कर रहे हैं, अगर ऐसा है तो उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे मूल रिकॉर्डिंग सार्वजानिक करें ! अगर वे ऐसा करने से इंकार करते हैं तो यह साबित हो जायेगा कि मीडिया सरकार कुछ छिपा रहा है और इन टेपों से छेड़खानी की गयी है और ये सीडी आम आदमी पार्टी को बदनाम करने का एक षड्यंत्र भर है ! हमने अपने सभी साथियों से बातचीत की है और सबने ये कहा है की सीडी में दिखाए गए हिस्से, मूल बातचीत के शरारतपूर्ण और तोड़ मरोड़ कर पेश किये गए अंश हैं !
आम आदमी पार्टी इस मामले की तह तक पहुँचने के लिए कृतसंकल्प है ! हमने मीडिया के माध्यम से श्री अनुरंजन झा से फिर अनुरोध करते हैं कि वे आज दोपहर 3 बजे तक मूल टेप आम आदमी पार्टी के हनुमान रोड दफ्तर तक पहुंचा दें !
आम आदमी पार्टी मीडिया से भी अनुरोध करती है कि वे इस मामले में पत्रकारिता के बुनियादी सिद्धांतों को ताक पर न रखें ! किसी सीडी की विश्वसनीयता की जाँच किये बिना उसे अपने चैनल पर प्रसारित करना कानून, चुनावी आचार संहिता और पत्रकारिता की मर्यादा का उल्लंघन है !
ऐसी सीडी के आधार पर पार्टी के बारे में निष्कर्ष निकाल कर जनता में सन्देश देना तो सीधे सीधे बड़ी पार्टियों के षड़यंत्र का शिकार होना है !
आम आदमी पार्टी फिर अपने इस संकल्प को दोहराती है कि इस मामले का पूरा सच सामने आने पर किसी भी दोषी को नहीं बक्शा जायेगा ! अगर पार्टी का कोई भी उम्मीदवार दोषी पाया जाता है तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी ! अगर यह सीडी फर्जी पाई जाती है तो यह फर्जीवाडा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी !

“आप”ने अपने विरुद्ध स्टिंग का जवाब देने के लिए अनएडिटेड “सी डी” मांगी

आम आदमी पार्टी[आप] को भी खोजी पत्रकारिता के स्टिंग ऑपरेशन का सामना करना पड़ रहा है |इस स्टिंग का जवाब देने के लिए पार्टी ने मीडिया से २४ घंटे का समय माँगा जबकि स्टिंग करने वालों से मूल सी डी आए अनुरोध किया है |अनुरंजन झा को भेजे गए एक पत्र में रॉ विडियो फुटेज [ Raw Video Footage ] की मांग की गई हैपार्टी के नेशनल सेक्रेटरी पंकज कुमार गुप्ता द्वारा हस्ताक्षरित इस पत्र में कहा गया है कि आपके द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में जो स्टिंग ऑपरेशन किया गया है उसे ठीक से समझने और उस पर उचित कार्यवाही करने के लिए बिना किसी एडिटिंग के उस विडियो फुटेज को उपलब्ध करा दिया जाये|
इस सी डी में पार्टी के नेत्री शाजिया और नेता कुमार विश्वास को पैसों की लेनदेन करते दिखाया गया है |

भाजपा को “तहलका” के तरूण तेजपाल से पुराने स्कोर सेटल करने का अवसर मिला :सम्पादक की गिरफ्तारी की मांग की

[नई दिल्ली]भाजपा को तहलका के संपादक तरूण तेजपाल से पुराने स्कोर सेटल करने का अवसर मिल गया है |तरुण अपनी सहयोगी के साथ सेक्सुअल असॉल्ट के आरोपों में घिर गए हैं जिसे लेकर भाजपा ने तरूण तेजपाल की गिरफ्तारी की मांग की है और केंद्र सरकार + प्रेस कौंसिल आफ इंडिया और एन सी पी पर भी सवाल उठाये हैं |
भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा, ‘‘मैं गृह मंत्री से मांग करती हूं कि वह एफआईआर दर्ज कराना और तेजपाल की तुरंत गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।’’ उन्होंने मीडिया के रुख पर भी सवाल उठाये |उन्होंने कहा कि गुजरात में एक युवती को प्रोटेक्शन दिए जाने के मामले को मीडिया ने दूसरा रंग देते हुए जबरदस्त उछाल दिया लेकिन यहाँ तरुण तेजपाल को बचने का प्रयास किया जा रहा है|केंद्र सरकार+ + एन सी पी+प्रेस कौंसिल ऑफ़ इंडिया आगे नहीं आ रही हैं
गोवा में भाजपा सरकार ने अपनी ओर से शुरुआती जाँच कराने का आदेश दे दिया है और पुलिस ने प्रारम्भिक जाँच शुरू कर दी है |
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया, “शुरुआती जाँच के लिए किसी की ओर से किसी तरह की शिकायत की ज़रूरत नहीं होती है|मामले की जाँच करना हमारी ज़िम्मेदारी है |
लेकिन साथ ही भाजपा के मुख्य मंत्री पर्रिकर ने ये भी कहा कि जाँच इस बात पर निर्भर करेगी कि पीड़िता शिकायत करती है या नहीं|केंद्र ने उस महिला पत्रकार के मामले में स्वयं को खींचे जाने से इनकार कर दिया है जिसने तहलका के संपादक तरूण तेजपाल के खिलाफ ‘‘र्दुव्‍यवहार’’ के आरोप लगाये हैं।
गौरतलब है कि तहलका मेगजीन के संस्थापक एडिटर तरुण तेजपाल पर उनकी संस्था की ही एक जर्नलिस्ट ने सेक्सुअल असॉल्ट का आरोप लगाया है जिसके जवाब में तरुण ने छह महीने के लिए सवयम को पत्रिका से दूर करने की घोषणा की है | मालूम हो कि तरुण तेजपाल के “तहलका” ने भाजपा के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन किये थे जिसका लाभ कांग्रेस को मिला था [१]फर्जी आर्म्स डीलर भेज कर भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष ”बंगारू लक्ष्मण ”का स्टिंग किया था
[२]गुजरात के दंगो के आरोपी बजरंगी का स्टिंग आपरेशन किया था|.

भारतीय राजनीती में”तहलका”मचाने वाले तरुण तेजपाल के खुद से जुड़े एक सेक्स स्केंडल ने तहलका मचाया

खोजी खबरों से भारतीय राजनीती में आये दिन तहलका मचाने वाले “तहलका” के सम्पादक तरुण तेजपाल के खुद से ही जुडी एक खबर ने आज तहलका मचा दिया जिसका प्रायश्चित करने के लिए तेजपाल ने स्व्यम को संस्थान से छह माह के लिए अलग कर लिया है|
गौरतलब है कि तरुण तेजपाल को पत्रकारिता के लिए अनेको पुरुस्कारों से सम्मानित किया जा चूका है
[१]फर्जी आर्म्स डीलर भेज कर भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष ”बंगारू लक्ष्मण ”का स्टिंग किया था
[२]गुजरात के दंगो के आरोपी बजरंगी का स्टिंग आपरेशन किया था. अपनी बेटी की उम्र की पत्रकार के यौन उत्पीड़न के आरोप में घिरे ‘तहलका’ पत्रिका के प्रमुख संपादक तरुण तेजपाल प्रायश्चित स्वरूप खुद ही 6 महीने की छुट्टी पर चले गए हैं। संस्थान से खुद को अलग करने की सूचना तेजपाल ने ई-मेल के जरिए तहलका की प्रबंध संपादक एस चटर्जी को दे दी है। अब तेजपाल के इस सवतः निर्धारित प्रायश्चित पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
अपने पत्र में तेजपाल ने कहा है ” मैंने संबंधित पत्रकार से अपने दु‌र्व्यवहार के लिए पहले ही बिना शर्त माफी मांग ली है लेकिन मैं महसूस कर रहा हूं कि और प्रायश्चित की जरूरत है। तहलका के संस्थापक सदस्य तरुण ने अपने पत्र में लिखा है, क्योंकि इसमें तहलका का नाम जुड़ा है और एक उत्कृष्ट परंपरा की बात है, इसलिए मैं महसूस करता हूं कि केवल शब्दों से प्रायश्चित नहीं होगा। मुझे ऐसा प्रायश्चित करना चाहिए जो मुझे सबक दे। इसलिए मैं तहलका के संपादक पद से और तहलका के दफ्तर से अगले छह महीने के लिए खुद को दूर करने की पेशकश कर रहा हूं।
पीड़िता तरुण की बेटी की उम्र की बताई जा रही है। उसने यौन उत्पीड़न की शिकायत ई-मेल के जरिए की है। इस बारे में पीड़िता ने तरुण की बेटी और एस चटर्जी को भी बताया। पीड़ित लड़की के पिता भी तरुण के दोस्त बताये गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना पिछले सप्ताह गोवा में ‘थिंक इवेंट’ के दौरान घटी।
एस चौधरी ने तहलका के अन्य कर्मियों को एक मेल भेजकर घटनाक्रम की जानकारी दी।बेटी की उम्र की महिला स्‍टाफ का यौन शोषण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है हालाँकि तरुण तेजपाल ने प्रथम दृष्टया अपना अपराध स्वीकार करके प्रायश्चित निर्धारित कर लिया है लेकिन कानूनी प्रक्रिया की मांग भी उठने लगी है |

Justice Mir Of J&K High Court Transferred To The H C of Himachal Pradesh

Mansoor Ahmad Mir Judge of the High Court of Jammu & Kashmir Has Been Transferred to the High Court of Himachal Pradesh
.President Of India after consultation with the Governor Of The State and Chief Justice of India has also directed Shri Justice Mansoor Ahmad Mir to assume charge of his office in the High Court of Himachal Pradesh on or before 3rd December 2013. This Is In Accordance With powers conferred by clause (1) of Article 222 read with Article 222 (1A) of the Constitution of India,

अरविंद केजरीवाल की पी सी में छाये स्याही कांड की निंदा करते हुए भाजपा ने नचिकेत से पल्ला झाड़ा

अरविंद केजरीवाल की पी सी में छाये स्याही कांड की निंदा करते हुए भाजपा ने नचिकेत से पल्ला झाड़ा अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में छाये स्याही कांड की निंदा करते हुए भाजपा ने नचिकेत [ Nachiketa’ ] से पल्ला झाड़ लिया है भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमति मीनाक्षी लेखी ने आज प्रेस स्टेटमेंट जारी किया उन्होंने बताया कि नचिकेत ३ साल पहले भाजपा के आई टी सेल में था उसके बाद उसने अन्ना आंदोलन और फिर इंडिया अगेंस्ट करप्शन ज्वाइन कर लिया |वोह अन्ना हज़ारे कि तहसील से हैतथा उसने भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ इलेक्शन भी लड़ाहै |भाजपा की लोक सभा में नेत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने कहा है कि अगर वोह भाजपा का कार्यकर्त्ता होता तो एना हज़ारे जिन्दा बाद नहीं कहता | गौरतलब है कि आज अरविंद केजरीवाल टीम ने प्रेस कोन्फेरेंस बुलाई थी जिस दौरान नचिकेत नामक युवक ने आप के नेताओ पर स्याही उड़ेल दी और एना हज़ारे जिंदाबाद के नारे भी लगाये नचिकेत सवयम को मुम्बई भाजपा का समर्पित और एक्टिव कार्यकर्त्ता बता रहा था

.

भाजपा का कार्यकर्ता बताने वाले एक मुम्बईकर ने “आप”की प्रेस कांफ्रेंस में हंगामा किया और केजरीवाल की तरफ स्याही भी उछाली

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी[आप] द्वारा पार्टी फंड्स पर स्प्ष्टीकरण देने केलिए बुलाई गई प्रेस कान्फ्रेन्स में आज शाम स्व्यं को भाजपा का समर्पित +फुल टाइम कार्यकर्ता और अन्ना हज़ारे का शिष्य बताने वाले एक मुम्बईकर नचिकेत ने हंगामा कर दिया |प्रेस कांफ्रेंस में अण्णा हज़ारे ज़िंदा बाद के नारे लगाये और आप के लीडर्स पर स्याही भी फैंकी |मीडिया के कैमरे अपनी तरफ मुड़ते ही हंगामा कर रहे व्यक्ति ने दावा किया कि पिछले दो महीने से वोह दिल्ली में इस अवसर की तलाश में थे |
इस हंगामे के बीच अरविन्द केजरीवाल ने अपनी बात भी जारी रखी और अपने स्प्स्तीकरण को पूरा किया
[१]केजरीवाल ने बताया कि अण्णा हज़ारे ने उन्हें १७ नवम्बर को एक पत्र लिखा है जिसमे अण्णा ने अरविन्द केजरीवाल पर भरोसा जताय लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि कुछ लोगों के कहने पर उन्होंने यह पत्र लिखा है |अण्णा ने कहा है कि जन लोक पाल बिल तो केंद्र सरकार पास करेगी|इस आपत्ति के जवाब में अकेजरीवाल टीम ने बताया कि दिल्ली प्रदेश में अन्ना वाला लोक पाल बिल पास किया जायेगा और उसके बाद केंद्र में जन लोक पाल कानून बनाने के लिए जनादेश लिया जायेगा |
[२]अण्णा ने यह संदेह जताया है कि पार्टी फंड के लिए कहीं उनके नाम का इस्तेमाल तो नहीं हो रहा इसका स्प्ष्टीकरण देते हुए आप कि टीम ने बताया कि आम आदमी पार्टी द्वारा इकट्ठे कराये जा रहे फंड्स के लिए अण्णा के नाम का कतई प्रयोग नहीं किया जा रहा |
[३]जनलोक पाल आंदोलन के दौरान इकट्ठा कराया गया चन्दा आप पार्टी की चुनावी गतिविधियों के लिए नहीं किया जा रहा
इसके साथ ही केजरीवाल ने यह भी घोषणा की कि यदि जस्टिस हेगड़े अपनी जाँच में जन लोक पाल के फंड्स में कोई हेरा फेरी पाते हैं तो अरविन्द दिल्ली में चुनाव नहीं लड़ेंगे |

एयर इंडिया के बाद अब गो एयर की फलाइट में भी एलार्म बज गया: रिटायर्ड जनरल वी के सिंह सुरक्षित

एयर इंडिया के बाद अब गो एयर की फलाइट में भी एलार्म बज गया: रिटायर्ड जनरल वी के सिंह सुरक्षित
अन सिक्योर्ड गेट वाली फलाइट में ४०० यात्रियों को लाने वाली एयर इंडिया के बाद आज आठ साल पुराणी निजी एयर लाइन्स गो एयर में भी फायर अलार्म बज गया | इस फलाइट में आज कल चर्चा में छाये थल सेना के रिटायर्ड जनरल वी के सिंह भी थे |
जनरल वी के सिंह समेत लगभग 100 यात्रियों को मुंबई जा रहे गो एयर के एयरबस ए-320 को आज फायर अलार्म बजने के बाद इंदिरा गांधी हवाईअड्डे पर लैंड कराना पड़ा।
टेक आफ के बाद 40 मिनट तक उड़ान भरने के पश्चात विमान को इमेरजेंसी में दिल्ली के आई जी आई हवाईअड्डे पर लौटना पड़ा।यात्रियों को दुसरे जहाज में मुंबई भेजा गया। जनरल सिंह महाराष्ट्र की राजधानी में चल रहे मुंबई साहित्य समारोह में अपनी किताब के विमोचन के लिए जा रहे थे।
गोएयर 21 शहरों से सप्ताह में 840 से अधिक उड़ानों का परिचालन करती है|आठवीं वर्षगांठ के मौके पर कंपनी ने अगले आठ दिनों के लिए सभी बुकिंग पर ८८८/= की छूट का एलान भी किया है