Ad

Category: Crime

अन्ना अनशन तोड़ो राजनितिक विकल्प दो

टीम अन्ना के अनशन का आज नौवां दिन है इनके साथ ही सरकार भी अभी तक पलके झपकाने को तैयार नहीं दिखती संभवत इसीलिए अब राजनितिक विकल्प देने की संभावनाए तलाशी जाने लगी हैं|इस दिशा में जनता से दो दिनों में राय माँगी गई है|दो दिनों के बाद राजनीतिक विकल्प देने का फैसला किया जाएगा जंतर-मंतर पर अन्ना हजारे के अलावा अरविंद केजरीवाल, गोपाल राय और मनीष सिसोदिया भी अनशन कर रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल और गोपाल राय की तबीयत बिगड़ती ही जा रही है। गोपाल राय को आठवें और नौवें दिन उल्टी हुई है
टीम अन्ना के समर्थन में मुम्बई से जंतर-मंतर पहुंचे अनुपम खेर ने 23 जाने-माने लोगों द्वारा आंदोलन के समर्थन में लिखा गया एक लेटर पढ़ा जिसमे टीम अन्ना से अनशन तोड़कर देश को नया राजनीतिक विकल्प देने की अपील की गई है ।
लेटर लिखने वालों में पूर्व जनरल वीके सिंह, पूर्व चीफ जस्टिस वीआर कृष्ण अय्यर, पूर्व नौसेना प्रमुख राम तहलियानी, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त जेएम लिंगदोह, प्रख्यात पत्रकार कुलदीप नैयर और अनुपम खेर आदि शामिल हैं।
अनुपम खेर द्वारा मंच पर इस चिट्ठी को पढने के बाद प्रशांत भूषण ने कहा कि अब देश की जनता ही हमें बताए कि हमें राजनीतिक विकल्प देने के बारे में सोचना चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा कि जनता दो दिनों के भीतर सोशल साइट्स या जैसे भी संभव हो, अपनी राय हमें बता दे। इसके बाद राजनीतिक विकल्प देने पर फैसला किया जाएग।
मुम्बई में अनाना के समर्थन में प्रदर्शन कर चुके अनुपम खेर ने जंतर मंतर पर कहा, कि करप्शन के खिलाफ आवाज उठाना सबका अधिकार है। इस आंदोलन को लोगों तक पहुंचाना बहुत जरूरी है लेकिन पूरी कोशिश की जा रही है कि आंदोलन को अपनी ही मौत मरने दिया जाए। अनुपम खेर ने सरकार को धिक्कारते हुए कहा कि हम भूखे-प्यासे पड़ोसी का भी हाल-चाल पूछ लेते हैं लेकिन यहां तो अनशन के इतने दिन बीत जाने के बाद भी सरकार की तरफ से कोई नहीं आया। उन्होंने कहा, ‘मैं जंतर-मंतर पर अपना चेहरा दिखाने नहीं आया हूं। मैं यहां एक आम आदमी की तरह आया हूं। यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक कि करप्शन हमारे समाज से खत्म नहीं हो जाता।’

पुणे में हुए धमाको के पीछे कहीं इन्डियन मुजाहिदीन तो नहीं ?

पुणे के जंगली महाराज [जे एम्]रोड पर कल रात को हुए सीरियल पांच बम धमाकों की जांच कर रही एजेंसियों ने इसके पीछे इंडियन मुजाहिद्दीन[आई एम्] पर शक जताया है। धमाके वाली जगहों पर अमोनियम नाइट्रेट मिलने से शक की सुई आई एम् की तरफ घूम रही है|
इन बम धमाकों में नई साइकिलों का इस्तेमाल किया गया है। लिहाजा जांच एजेंसियां अब यह जानने में जुटी हैं कि आखिर यह साइकिल कब, कहां से और किसने खरीदी थीं। पुणे धमाके की जांच में एनआईए, एनएसजी और फॉरेंसिक की टीमों के अलावा एटीएस भी जुटी हुई है। माना जा रहा है कि सरकार एनआईए की एक और टीम पुणे भेजी सकती है। जांच एजेंसियां मैक्डोनाल्ड्स और देना बैंक के सामने लगे सीसीटीवी के वीडियो फुटेज खंगाल रही हैं।
गौरतलब है कि सुशील कुमार शिंदे ने बुधवार को ही गृह मंत्रालय की कमान अपने हाथों में ली थी। उन्हें कल ही पुणे में एक आयोजन में भाग लेने के लिए भी जाना था। लेकिन देर शाम हुए पुणे में हुए एक के बाद एक पांच बम धमाकों ने यह सोचने पर मजबूर जरूर कर दिया है कि क्या यह धमाके शिंदे को निशाना बनाकर किए गए थे मौके पर पहुंचे बम डिस्पोजल स्क्वायड ने दो बमों को निष्क्रिय भी कर दिया था। जिनमे से एक बम निष्क्रिय करते समय फट गया था कम तीव्रता वाले इन धमाकों में घायलों की संख्या २ बताई जा रही है । इन धमाकों के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया गया है। इसके अलावा दिल्ली + यूं पी समेत पूरे देश में त्यौहारों के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पुणे के डेक्कन क्षेत्र स्थित अतिव्यस्त जीएम रोड पर सिर्फ आधे किलोमीटर के दायरे में ये विस्फोट बुधवार शाम 7.27 से 8.15 बजे के बीच हुए। पहला विस्फोट बाल गंधर्व थियेटर के बाहर रेस्टोरेंट के नजदीक, दूसरा फास्ट फ़ूड मैकडोनॉल्ड रेस्टोरेंट के पास, तीसरा इससे कुछ ही दूरी पर देना बैंक के एटीएम के बाहर और चौथा गरवारे चौक के पास शू व‌र्ल्ड के बाहर हुआ। इनमें गंधर्व रेस्टोरेंट व मैकडोनॉल्ड के विस्फोट बाहर रखे कचरे के डिब्बों में और देना बैंक व गरवारे पुल के विस्फोट पास खड़ी साइकिलों की टोकरियों में हुए हैं।
गौरतलब है कि जून में मुंबई के मराठी चैनल साम मराठी को एक पत्र मिला था। इसमें बताया गया था कि 13 जून से 15 अगस्त के बीच पुणे में विस्फोट किए जाएंगे। पुणे के पुलिस आयुक्त गुलाबराव पोल के मुताबिक विस्फोट की जगह से पेंसिल सेल व छोटे डेटोनेटर मिले हैं।
इन विस्फोटों में घायल व्यक्ति को पुणे के ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर और होश में बताया गया है |
दयानंद पाटिल नामक इस व्यक्ति से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, पाटिल अन्ना हजारे का भाषण सुनने के लिए प्रदर्शन स्थल कमला आर्केड पर रुका था। वह एक पॉलिथिन बैग में टिफिन रखकर ले जा रहा था। प्रदर्शन स्थल से चलते समय उसे अपना बैग कुछ भारी लगा। जैसे ही उसने पॉलिथिन बैग खोला बम फट गया।

उद्द्योगों को हो गई नसीब बिजली

: तीनो ट्रिप ग्रिडों को ठीक कर लिए जाने के तमाम दावों के बावजूद यूं पी में उद्योगों की बिजली बुधवार को दोपहर दो बजे ही नसीब हुई लगातार तीन दिन बिजली कटौती से मात्र औद्योगिक इकाइयों को ही करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।
ग्रिड फेल होने के बाद यूपी पावर कारपोरेशन ने पूरे प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों को बिजली देना बंद कर दिया। बुधवार को दोपहर बाद उन्हें थोड़ी सी राहत दी गई। मेरठ की औद्योगिक इकाइयों में केवल मोहकमपुर फीडर की बिजली सही हो पाई। उद्योगपुरम, परतापुर फीडर की बिजली आई, लेकिन पांच- पांच मिनट के अतंराल पर जाती रही।
काफी संख्या में उद्दमी मुख्य अभियंता केएन उपाध्याय से मिले और बिजली कटौती पर शिकायत दर्ज कराई। शहर में शाम छह से रात दस बजे कटौती न करने, उद्योगों की तरह व्यापारियों को भी 24 घंटे बिजली देने, शहरी क्षेत्र में एकमुश्त जमा योजना लागू करने, नए कनेक्शन देते समय उपभोक्ताओं को उत्पीड़न न करने सहित तमाम मांगे रखीं।शहर के कई हिस्सों में ट्रांसफार्मर फुंकने से बिजली की आपूर्ति ठप रही। बिजली कर्मचारियों को फाल्ट सही करने में काफी वक्त लगा

राज ट्रेवेल्स के मालिक ने समुद्र में छलांग लगाई

ट्रेवल सर्विस प्रोवाईडर राज ट्रेवेल्स के मालिक ललित सेठ[५६] ने आज दोपहर वरली बांद्रा सी लिंक में छलांग लगा कर आत्म हत्या कर ली

पुणे में धमाको की संख्या पांच हुई =महाराष्ट्रा और दिल्ली में अलर्ट घोषित

पुणे में सीरियल धमाको की संख्या पांच हो गई है पांचवा बम निष्क्रिय करते समय फटा मगर कोई हानि का समाचार नहीं है है|रक्षा बंधन की पूर्व संध्या और रमजान में हुए ये धमाके चिंता का विषय हैं| छठा अलाईव बम भी मिला है
पुणे में आज शाम आठ से नौ बजे के बीच जंगली महाराज [जे एम्] रोड पर अलग अलग स्थानों पर पांच धमाके हुए | लो डेंसिटी के इन धमाकों में एक व्यक्ति के घायल होने का समाचार फ्लेश हुआ है | चौथा धमाका गरवारे चौक पर हुआ है \मुम्बई की ऐ टी एस मौके पर पहुँच गई है |महाराष्ट्रा कोटे से बनाये गए गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के गृह प्रदेश में यह धमाके अपने आप में सत्ता को एक चुनौती है |बेशक प्रथम द्रष्टया इन्हें आतंकवादी घटना से इंकार किया जा रहा है मगर पेनिक भय फैलाने को यह पर्याप्त है |
आज शाम आठ बजे छत्रपति शिवाजी रोड पर बाल गंगाधर थियेटर के बाहर,मेक्डोनाल्ड के बाहर और देना बैंक के ऐ टी एम् के बाहर एक साईकल पर धमाके हुए हैं|कचरे के डिब्बे में धमाका हुआ बताया जा रहा है|एक धमाके के समीप अन्ना हजारे के समर्थक अनशन कर रहे थे | फास्ट फ़ूड मेक्डोनाल्ड पर भी अच्छी खासी भीड़ रहती है लेकिन किसी बड़े नुक्सान की खबर नहीं है छठा बम भी मिला है मगर उसे समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया है
बताया जा रहा है की आज गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को पुणे जाना था अगर यह आतंकवादी षड्यंत्र है तो यह व्यवस्था के लिए चेतावनी हो सकता है

पुणे में लो डेंसिटी के चार धमाके =नए गृह मंत्री को चुनौती

पुणे में अज शाम आठ बजे छत्रपति शिवाजी ,जे एम् रोड पर अलग अलग स्थानों पर तीन धमाके हुए |इसके बाद चौथा धमाका भी हुआ है लो डेंसिटी के इन धमाकों में एक व्यक्ति के घायल होने का समाचार फ्लेश हुआ है | चौथा धमाका गरवारे चौक पर हुआ है \मुम्बई की ऐ टी एस मौके पर पहुँच गई है |महाराष्ट्रा कोटे से बनाये गए गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के गृह प्रदेश में यह धमाके अपने आप में सत्ता को एक चुनौती है |
आज शाम आठ बजे छत्रपति शिवाजी रोड पर बाल गंगाधर थियेटर के बाहर,मेक्डोनाल्ड के बाहर और ऐ टी एम् के बाहर एक साईकल पर धमाके हुए हैं|कचरे के डिब्बे में धमाका हुआ बताया जा रहा है|एक धमाके के समीप अन्ना हजारे के समर्थक अनशन कर रहे थे |मेक्डोनाल्ड पर भी अच्छी खासी भीड़ रहती है लेकिन किसी बड़े नुक्सान की खबर नहीं है

मारुती सुजुकी के १० फरार नेताओं को गिरफ्तार किया

मारुती सुजुकी मानेसर में १८ जुलाई को की गई आगजनी के दोषी यूनियन के १० नेताओं को आज हरियाणा पोलिस ने गिरफ्तार कर लिया है \११४ गिरफ्तारी दिखाई जा चुकी हैं|आज गिरफ्तार होने वाले नेताओं में राम मेहर और सरबजीत सिंह भी हैं|
एक सुपरवाईजर और वर्कर में कहासुनी पर वर्कर्स ने मारुती सुजुकी में आग लगा दी थी वरिष्ठ अधिकारी अश्विनी कुमार देव की जलने से मृत्यु हो गई और १०० लोग घायल हो गए |२१ जुलाई को कंपनी में ताला बंदी की घोषणा कर दी गई
इस घटना से निवेशकों में भय और देश में असंतोष व्याप्त हो गया था |कंपनी के जापानी अधिकारियों ने दोषिओं को सजा दिए जाने की मांग की थी|तभी से हरियाणा पोलिस कडाई से दोषियों की पकड़धकड़ में लगी रही इसी कड़ी में आज १० की गिरफ्तारी हुई है

पी एम् हाउस पर अन्ना समर्थकों ने फिर प्रदर्शन किया

७ रेसकोर्स स्थित प्रधान मंत्री के निवास पर अभी अभी अन्ना समर्थकों ने प्रदर्शन किया वहां तैनात पोलिस ने प्रदर्शन कारियों को हिरासत में लेकर वहां से दूर किया
यद्यपि इनकी संख्या ज्यादा नहीं थी मगर सभी जोशो खरोश से नारे जरूर लगा रहे थे |इससे पूर्व भी पी एम् निवास पर प्रदर्शन किया जा चूका है
जंतर मंतर पर आठ दिनों से अनशन पर बैठे अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि पोलिस उन्हें जबरदस्ती अस्पताल में ले जा सकती तो है मगर उन्हें जबरदस्ती खाना नहीं खिला सकतीअगर पाईप के रास्ते कुछ मुह या शरीर में डालने का प्रयास किया गया तो पाईप उखड कर फैंक दिए जायेंगे |
केजरीवाल ने एक दिन का उपवास रखने का सभी देश वासियों से आग्रह किया अपने अपने छेत्रों के जनप्रतिनिधियों के निवास के बाहर भजन कीर्तन करके विरोध जताने को कहा
उधर कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा है कि हमने तो इन्हें अनशन करने के लिए नहीं कहा था

केजरीवाल और बाल कृषण को अपनी ह्त्या का खतरा

बाबा राम देव और टीम अन्ना दोनों ने ही अब सरकार पर उन्हें जान से मरवाने का आरोप लगाया है|
बाबा रामदेव ने एक जेल में बंद उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के जीवन को खतराबताया है
योगगुरु ने पतंजलि योगपीठ में पत्रकारों से कहा कि उनके सहयोगी को दुर्दांत अपराधी की तरह जेल में रखा गया है और वहां उनकी हत्या की जा सकती है। केंद्र सरकार सी बी आई का दुरूपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि जबसे उन्होंने काला धन वापस लाने के लिए आंदोलन शुरू किया है केंद्र सरकार इससे घबरा गई है। इसलिए उन्हें और उनके साथियों को परेशान कर रही है।
उधर जंतर मन्तर पर आठ दिनों से अनशन कर रहे टीम अन्‍ना के स्तम्भ अरविन्द केजरीवाल ने भी सरकार पर उनकी[अरविन्द]की ह्त्या का षड्यंत्र रचाने का आरोप लगाया है|उन्होंने कहा कि ख़ुदकुशी का आरोप लगा कर उन्हें जबरदस्ती अस्पताल ले जाया जा सकता है जहां उनकी ह्त्या कि जा सकती है यहाँ ख़ुदकुशी के लिए नहीं वरन बलिदान के लिए बैठे हैं और यह अपराध नहीं है
इसी बीच , कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने टीम अन्‍ना से अपील है कि वे अनशन खत्‍म करें। उन्‍होंने कहा कि टीम अन्‍ना को सरकार को वक्‍त देना चाहिए और जनता के चुने हुए सांसदों पर भरोसा करना चाहिए। दिग्विजय ने कहा कि सरकार को टीम अन्‍ना से बात करनी चाहिए, लेकिन यह बंदूक की नोक पर नहीं हो सकता।

अन्ना टीम को दिल्ली पोलिस ने अस्पताल जाने का नोटिस दिया

आमरण अनशन पर आठ दिनों से बैठे अरविन्द केजरीवाल +गोपाल राय और मनीष सिशोदिया को दिल्ली पोलिस ने अस्पताल जाने को कह दिया है इस बाबत एक पत्र भेजने के अलावा पोलिस के पांच अधिकारी सादे वस्त्रों में अनशन स्थल पर पहुंचे और अन्दर बाहर इंस्पेक्शन भी किया|
आज सुबह से ही अरविन्द केजरीवाल सरकार पर निशाना साध रहे थे कि जबरदस्ती अस्पताल में भर्ती करके उनकी ह्त्या की जा सकती है|ख़ुदकुशी का आरोप लगाने वालों को चेताया गया था कि यह ख़ुदकुशी नहीं वरन बलिदान है |और यह कोई अपराध नहीं है|
और अब पोलिस का पत्र और फिर इंस्पेक्शन भी हो गया यूं तो रोजाना पोलिस कि गश्त होती थी मगर आज अन्दर तक घुस कर जांच की गई|पोलिस का यह कहना है कि अन्ना ने अनशन से पहले यह लिख कर एफिडेविट दिया है कि क़ानून का पालन होगा इसीलिए अब जब तबियत खराब हो रही है तब इन्हें अस्पताल चले जाना चाहिए \अनशन कारियों का कहना है कि उनके सभी पेरामीटर दुरुस्त हैं\