Ad

Category: Unrest Strikes

अमेरिकी सिखों ने अमेरिकी राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया

बेशक भारत में सिख समुदाय अमेरिका के राष्ट्रीय ध्वज को जला रहे हो या संसद में गालियां दी जा रहे हों मगर अमेरिका के सिख वहां के राष्ट्रपति को धन्यवाद ही दे रहे हैं|कल भी एक ज्ञापन सौंप कर अमेरिकी ध्वज को आधा झुकाने के लिए राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया है|
गौरतलब है की ५ अगस्त के रविवार में वेड माईकल पेज नामक एक श्वेत नस्लवाद से पीड़ित आतंकवादी ने ओक क्रीक विस्कोंसिन गुरुद्वारे में अंधाधुंध फायरिंग करके पांच पुरुष और एक महिला की हत्या कर दी थी कई घायल हो गए थे एक पोलिस अधिकारी भी घायल हो गया था |तभी से गुरद्वारों में विशेष अरदास और केंडल मार्च आयोजित किया जा रहे है|
इसके शोक में अमेरिका के ध्वज आधे झुका दिए गए थे| घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं |और बराक ओबामा ने इस जघन्य हत्याकांड को अमेरिका की सार्वभौमिकता पर अटैक बताया था |
सिखों के नेता गुरचरण सिंह ने वाशिंगटन मेट्रोपोलिटन गुरुद्वारा फेडरेशन और अमरीकन सीखो की तरफ से व्हाईट हाउस में ज्ञापन सौंपा और सिखीके मुख्य उपदेश मानस की जात सभै एक ही पहचानिबो के प्रति अपनी प्रतिबद्दता को दोहराया |
गुरु नानक की अध्यात्मिक गद्दी के वारिस दशम पादशाही गुरु गोबिंद सिंह के सिखों के लिए पांच ककार[कंघा+ केश+कृपाण+ कडा+कच्छा]धारण करना जरुरी है और केशों के लिए सर पर पगड़ी भी रखी जाती है मगर अमेरिका में सिखों के प्रति गलत फहमी + केश और पगड़ी के कारण उन्हें भी आतंक वादी समझ लिया जाता है और नसलवाद का शिकार बना दिया जाता है| इसीलिए अब अमेरिका में सिख और उनके धर्म के प्रति जागरूकता जरुरी है इसी उद्देश्य की पूर्ती के लिए न्युयोर्क पोलिस डिपार्टमेंट में सिखों को पगड़ी धारण की आज्ञा दिए जाने की भी मांग की जारही है|

बाबा राम देव ने जेल छोड़ने से इंकार कर दिया

योग गुरु बाबा राम देव ने अब आंबेडकर स्टेडियम में डेरा जमा लिया है और वहां से बाहर आने के लिए दिल्ली पोलिस की अपील को ठुकरा दिया है|
बाबा ने रात लगभग सवा नौ बजे प्रेस को भी संबोधित किया \बाबा ने सीधे सरकार ओअर निशाना साधते हुए कहा की मुम्बई हमले के अपराधी कसाब को जेल में बिरयानी खिलाई जा रही है जबकि यहाँ देश भक्तों को पीने के लिए पानी भी नहीं दिया जा रहा |इसी विरोध में बाबा ने आज पांचवे दिन भी अपना अनशन त्यागने से इंकार कर दिया है|उन्होंने कहा की पोलिस उन्हें यहाँ से जाने के लिए मान मंनोवल कर रही है |लेकिन अगर उन्हें करने दिया गया तो १५ अगस्त को यहीं झंडा फहराएंगे|इसके साथ ही आस पास के छेत्रों से समर्थकों यहीं आंबेडकर स्टेडियम में आने का आह्वाहन किया है|

आंबेडकर स्टेडियम जेल में खाना पीना नहीं

योग गुरु बाबा रामदेव का अनशन योग के गिरफ्तारी आसन से दिल्ली पोलिस और सरकार सकते में आ गए हैं|बाबा को हज़ारों समर्थकों के साथ आंबेडकर स्टेडियम में ले तो जाया गया है मगर वहां खाना तो दूर पीने के लिए पानी तक मुहेय्या नहीं करवाया जा रहा है इसीलिए वहां अब असंतोष भी बड़ता जा रहा है|
जैसा की पहले इसी कालम में आशंका व्यक्त की जा चुकी है की आंबेडकर स्टेडियम में खाने पीने की व्यवस्था की अव्यवस्था जरूर रहेगी |उस विषय में रात साडे आठ बजे तक कोई इन्तेजाम नहें किये जा सके थे |
ऐ बी पी न्यूज चेनल पर कांग्रेस के एक नेता का यह कहना था कि बाबा क्यूं नहीं बवाना गए वहां सब तरह के इंतज़ाम थे मगर जब एंकर ने कहा कि यह कम तो पोलिस का था तब कोई जवाब देते नहीं बन पडा हां यह जेल नियमों का हवाला देते हुए यह जरुर कहा गया कि चार बजे से पहले पहुँचाने वाले कैदी को ही खाना मिलता है|
इसके अलावा बाबा ने अभी तक जेल छोडी नहीं है इसीलिए अब १५ अगस्त कि समस्या भी मूह बाय खड़ी दिखाई दे रही है|
१५ अगस्त को प्रधान मंत्री आंबेडकर स्टेडियम मार्ग से होकर ही लाल किले कि प्राचीर पर झंडा फहराने जाते हैं|अब अगर बाबा यहाँ से अपने लाव लश्कर के साथ रवाना नहीं हुए तो फिर सुरक्षा कि समस्या उठ खडी होगी |
ऐसा लगता है कि यूपी ऐ कि अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी और केंद्र के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की दिल्ली में अनुपस्थिति से निर्णय लेने में किसी क्षमतावान नेता का अभाव दिखाई दे रहा है|

बाबा को बवाना के बजाये आंबेडकर स्टेडियम ले जाया गया

बाबा राम देव को आज शाम लगभग सवा छह बजे बवाना के बजाये आंबेडकर स्टेडियम ले जाया गया है|
भारी हुजूम जे साथ साथ चलने से बवाना जाना मुश्किल हो गया | चार घंटे में केवल चार सौ मीटर का ही रास्ता तय हो पाया
रास्ते भर में अनेक मार्गों पर ट्रेफिक जाम हो गया |
बाबा को पोलिस द्वारा बस के नीचे उतरने को कहा गया तब उन्होंने बस से नीचे उतरने से मना कर दिया |बाबा ने अपने समर्थकों के लिए भी बस की मांग शुरू कर दी |इस पर स्थिति बिगड़ती देख कर दिल्ली पोलिस द्वारा बाबा को समीप के आंबेडकर स्टेडियम में जाने की घोषणा हुई जिसे बाबा ने स्वीकार कर लिया |
स्टेडियम के बाहर बाबा ने पहले अपने समर्थको कप स्टेडियम के अन्दर जाने के लिए कहा बाबा का कहना था की अगर पहले वोह स्वयम स्टेडियम के अन्दर चले गए तब उन सबके लिए अन्दर जाना मुश्किल हो जाएगा|
अब इतनी बड़ी संख्या में समर्थकों द्वारा गिरफ्तारी देने से आंबेडकर स्टेडियम में बनाई गई अस्थाई जेल में व्यस्थाओं की अव्यवस्थाएं भी हावी रहेंगी जिससे सरकार की किरकिरी होने की संभावनाएं बढ जायेंगी|बाबा और उनके समर्थक पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जेल में अपना पांच दिन का अनशन तोड़ेंगे |ऐसे में इतने जल्दी जेल प्रशासन द्वारा व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह लगाने शुरू हो गए हैं|
संभवत इसी सब कारणों से बाबा राम देव के चहेरे पर विजयी भाव साफ़ टूर पर देखे जा सकते थे|
बाबा राम देव को आज दिल्ली पोलिस द्वारा दोपहर लगभग पौने दो बजे रंजीत सिंह फ्लाई ओवर के समीप से धारा १४४ के अंतर्गत हिरासत में लिया गया था |और डी टी सी की बस में बवाना राजीव गांधी स्टेडियम अस्थाई जेल में ले जाना शुरू किया गया मगर उनके हज़ारों [बाबा के अनुसार ५००००]समर्थकों के कारण चार घंटे में बमुश्किल ४०० मीटर दूरी तक ही लेजाया जा सका है|बस के अन्दर नहीं वरन बस की छत पर है और बार बार इलेक्ट्रिक मीडियाको संबोधित करने के साथ ही जुलुस में शामिल समर्थकों को शान्ति बनाए रखने की अपील करते जा रहे हैं|समर्थकों की भीड़ को देखते हुए शांति व्यवस्था और डिसिप्लिन को देखते हुए पोलिस भी जबरदस्ती से बचती दिख रही है |ऐसा लगता है की अपनी गिरफ्तारी का यह अभियान स्वयम बाबा द्वारा ही संचालित किया जा रहा है|
इसी बीच जनार्दन दिवेदी के बाद संसदीय कार्यों के राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने भी बाबा के अभियान की आलोचना की है और कहा है की बी जे पी के छह साल के राज्य में ४८ रुपये भी ब्लेक मणि नहीं लई जा सकी जबकि यूं पी ऐ की सर्कार अब तक ४८ लाख करोड़ रुपये ला चुकी है इसके बावजूद भी कांग्रेस को ही दोषी ठहराया जा रहा है|
उधर बाबा हिरासत से ही बस के ऊपर बैठे बैठे दिल्ली के २५० किलो मीटर के एरिया के निवासियों को इस जुलुस में शामिल होने का आह्वाहन भी करते जा रहे हैं|

बाबा को बवाना ले जारही बस अब तक चार घंटे में चली ४०० मीटर

बाबा राम देव को आज दिल्ली पोलिस द्वारा दोपहर लगभग पौने दो बजे रंजीत सिंह फ्लाई ओवर के समीप से धारा १४४ के अंतर्गत हिरासत में लिया गया था |और डी टी सी की बस में बवाना राजीव गांधी स्टेडियम अस्थाई जेल में ले जाना शुरू किया गया मगर उनके हज़ारों [बाबा के अनुसार ५००००]समर्थकों के कारण चार घंटे में बमुश्किल ४०० मीटर दूरी तक ही लेजाया जा सका है|बस के अन्दर नहीं वरन बस की छत पर है और बार बार इलेक्ट्रिक मीडियाको संबोधित करने के साथ ही जुलुस में शामिल समर्थकों को शान्ति बनाए रखने की अपील करते जा रहे हैं|समर्थकों की भीड़ को देखते हुए शांति व्यवस्था और डिसिप्लिन को देखते हुए पोलिस भी जबरदस्ती से बचती दिख रही है |ऐसा लगता है की अपनी गिरफ्तारी का यह अभियान स्वयम बाबा द्वारा ही संचालित किया जा रहा है|
इसी बीच जनार्दन दिवेदी के बाद संसदीय कार्यों के राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने भी बाबा के अभियान की आलोचना की है और कहा है की बी जे पी के छह साल के राज्य में ४८ रुपये भी ब्लेक मणि नहीं लई जा सकी जबकि यूं पी ऐ की सर्कार अब तक ४८ लाख करोड़ रुपये ला चुकी है इसके बावजूद भी कांग्रेस को ही दोषी ठहराया जा रहा है|
उधर बाबा हिरासत से ही बस के ऊपर बैठे बैठे दिल्ली के २५० किलो मीटर के एरिया के निवासियों को इस जुलुस में शामिल होने का आह्वाहन भी करते जा रहे हैं|

बाबा को लेजा रही बस चींटी की रफ़्तार से रेंग रही है|

बाबा रामदेव को रंजित सिंह फ्लाई ओवर के समीप से दो घंटे पहले हिरासत में लिया गया था मगर अभी तक दिल्ली पोलिस वहां एकत्रित हज़ारों समर्थकों के बीच से बाबा को बाहर नहीं निकाल पाई है|पहले कहा जा रहा था की बवाना के राजिव गांधी स्टेडियम में बनाई गई अस्थाई जेल में ले जाया जाएगा मगर अब बताया जा रहा है की बवाना जाने के लिए पूर्व घोषित मार्ग[रूट] को बदल दिया गया है इससे समर्थकों में बैचेनी देखी जा रही है
इसके अलावा बाबा को हरिद्वार ले जाकर छोड़ने की भी चर्चा है|
गोरतलब है की राम लीला मैदान में पांच दिन के अनशन के बाद अपनी घोषित महा क्रान्ति के पहले चरण में संसद की तरफ आज लगभग १ बजे मार्च शुरू किया था|रंजित सिंह फ्लाई ओवर पर उन्हें रोक लिया गया और दफा १४४ के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया गया जहाँ से डी.टी.सी.बस में बवाना अस्थाई जेल ले जाया जा रहा है| हज़ारों समर्थकों के कारण बस चींटी की रफ्तार से रेंग रही है|

योग गुरु बाबा रामदेव को हिरासत में ले लिया गया है|

योग गुरु बाबा रामदेव को हिरासत में ले लिया गया है|
बाबा ने आज पूर्व घोषणा के अनुसार एक बजे रामलीला मैदान से संसद की तरफ कूच किया उनके साथ हज़ारों समर्थक भी थे | इस अनुशासित+ मर्यादित रोड शो से रामलीला मैदान से रंजित सिंह फ्लाई ओवर तक का समूचा मार्ग एनेकों लाईनों वाली मानव श्रंखला में बदल गया | रंजित सिंह फलाई ओवर पर बाबा के काफिले को रोक दिया गयाऔर वहां बाबा को हिरासत में ले लिया गया |
इससे पूर्व मंच पर नितिन गडकरी के मंच पर आने पर कांग्रेस ने मौका उठाया और इस पूरे आन्दोलन को कांग्रेस के विरुद्ध प्रयास बताया |
आज पूर्व घोषित इस आन्दोलन वाले दिन यूं पी ऐ अध्यक्षा श्रीमति सोनिया और गृह मंत्री दिल्ली से बाहर हैं|इसके अलावा कांग्रेस के जनार्दन दिवेदी ने पर्स कांफ्रेंस करके बाबा को मुखौटा बता कर बात को भड़काने का पूरा प्रयास किया|
इसके अलावा संसद में भी काले धन का मुद्दा हावी रहा |राज्यसभा को स्थगित भी किया गया

अन्ना कहें तो राजनीतिक पार्टी बनाने का फैसला तुरंत वापस ले लेंगे

अन्ना टीम के विशेष स्तम्भ अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि अगर अन्ना कहें तो राजनीतिक पार्टी बनाने का फैसला तुरंत वापस ले लेंगे। उन्होंने लिखा है कि राजनीतिक पार्टी बनाने का फैसला सबसे पहले अन्ना ने ही दिया था। केजरीवाल ने ये भी लिखा है कि अन्ना के कहने के बाद ही राजनीतिक पार्टी बनाने का फैसला लिया गया था।
गौरतलब है कि जंतर मंतर के आंदोलन के आखिरी दिन ये तय किया था गया था कि अन्ना के सहयोगी अब राजनीतिक पार्टी बनाएंगे। लेकिन बीते दिनों ऐसी खबर भी आई कि अन्ना राजनीतिक विल्प देने के फैसले पर सहमत नहीं थे। बेहद दबाव के चलते उन्हें इस फैसले पर मुहर लगानी पड़ी।
वहीं अब केजरीवाल की इस मुद्दे पर सफाई असमंजस की स्थिति साफ करने के उद्देश्य से देखी जा रही है। बताया जा रहा है कि टीम अन्ना के अंदर पिछले तीन-
जानकार मानते हैं कि टीम अन्ना के अंदर होने वाला छोटे से छोटा फैसला भी अन्ना की सहमति के बिना नहीं हो सकता। इसलिए सदस्यों में किसी भी तरह की विवाद की अटकलों पर अब विराम लगा देना चाहिए।
गौरतलब है कि राजनीतिक विकल्प की तलाश में जंतर मंतर पर अनशन स्थगित किया गया था इसे केजरीवाल कि महत्वकांक्षा बता कर इन्हें कटघरे में लेन के प्रयास चल रहे हैं सम्भवत इसीलिए अब केजरीवाल ने अपनी स्थिति स्पस्ट करने के लिए गेंद फिर से अन्ना के पाले में डाल दी है|

ब्लैक मनी को शाम तक राष्ट्रीय संपत्ति घोषित नहीं किया तो कल से जनक्रांति

योग गुरु बाबा राम देव ने अपने अनशन के चौथे दिन आज नम्रता त्याग कर सीधे सीधे प्रधान मंत्री पर निशाना साध दिया है| ब्लैक मनी को शाम तक राष्ट्रीय संपत्ति घोषित नहीं किया तो कल से बाबा ने जनक्रांति का बिगुल फूंकने का एलान कर दिया है|
बाबा ने ब्लैक मनी के मुद्दे पर सीधे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा है कि अक्सर सरकार और कांग्रेस पार्टी के लोग कहते हैं कि प्रधानमंत्री ईमानदार हैं, इसलिए हम उन्हें शाम तक की मोहलत देते हैं। रामदेव ने कहा कि अगर आज शाम तक प्रधानमंत्री ब्लैक मनी को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करने की कार्रवाई नहीं करते हैं, तो कल से जनक्रांति होगी।
उन्होंने कहा कि हमने सरकार को पूरा वक्त दिया। अब कोई भी हमारे खिलाफ यह आरोप नहीं लगा सकता है कि हम उसके खिलाफ अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि सरकार बनने के 100 दिन के भीतर ब्लैक मनी को वापस लाने की कार्रवाई की जाएगी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। इस तरह प्रधानमंत्री ने जनता से किया अपना वादा तोड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीयत में खोट है, कहीं विदेशी बैंकों में जमा ब्लैक मनी कांग्रेस के नेताओं की तो नहीं है?
रामदेव ने कहा कि हम किसी पार्टी के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस ने ज्यादातर समय देश पर शासन किया है इसलिए इस भ्रष्टाचार में उसका हाथ सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि शाम तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उसके बाद हमारी बारी और पारी शुरू हो जाएगी।

मुम्बई की हिंसा में दो की मौत

समाचार एजेंसी पी टी आई के हवाले से बताया जा रहा है कि मुम्बई में आज दोपहर भड़की हिंसा में दो लोगों कि मौत हो गई है और लगभग ३०लोग जख्मी हो गए है | हालत काबू में बताये जा रहे हैं|
असाम और म्यांमार में हो रहे दंगो के विरोध में मुम्बई के आज़ाद मैदान में हजारों लोग आज इकट्टा हुए तीन से सवा तीन बजे दोपहर में अचानक भीड़ उग्र हो गई और पथराव शुरू कर दिया|पोलिस+मीडिया के ओ बी वाहन फूकं दिए गए \बी ई एस टी की बसें तोड़ दी गई और निजी वाहनों को भी निशाना बनाया गया |पोलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठी चलाई आंसू गैस के गौले छोड़े और हवाई फायर भी किया तब जाकर हिंसा पर उतारू भीड़ को काबू पाया जा सका |
बताया जा रहा है कि असाम और म्यांमार के दंगों और रिफ्यूजी केम्पों के प्रति मीडिया के उपेक्षा पूर्ण रवैये के प्रति अधिक आक्रोश था |
अधिक समाचार के लिए कृपया ” सुरक्षा की द्रष्टि से मुम्बई में अलर्ट घोषित कर दिया गया है” पर भी जाएँ