Ad

Category: Economy

नरेन्द्र मोदी ने समस्यायों के साथ उनके रोचक उपाय बता कर राष्ट्रीय न्रेतत्व की क्षमता का सराहनीय प्रदर्शन किया

गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजधानी के होटल ताज में चल रहे इंडिया टुडे कॉनक्‍लेव में समस्यायों के साथ उनके हल बता कर अपनी राष्ट्रीय क्षमता का प्रदर्शन किया| अपने भाषण में मोदी चार बार पानी के घूँट भरते हुए हर एक मिनट को बांध कर रखा।उन्होंने इस कॉनक्‍लेव में पूर्व की भांति एक गुजराती या किसी वर्ग विशेष की तरह बात नहीं की बल्कि बतौर भारतीय भाषण दिया। हाँ उन्होंने गुजरात में कराये जा रहे विकास के कार्यों पर देश को चलाये जाने की इच्छा जरुर प्रगट की| उन्‍होंने कहा कि भारत को पड़ोसी देशों से मित्रवत रिश्‍ते बनाने की जरूरत है, लेकिन हमारे हितों को दरकिनार करके नहीं। उन्‍होंने कहा, “मेरा सपना है कि एक दिन भारत खुद हथियार बनाये और दूसरे देशों को सप्‍लाई करे। ऐसा करने से गंदे हथियार दलालों से छुटकारा मिलेगा,और हम आत्‍मनिर्भर भी होंगे, हमारा देश गर्व के साथ खड़ा हो[हथियारों कि यह बात उन्होंने पूर्व जनरल वी पी मालिक के एक प्रश्न के उत्तर में कही] लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज फौज या आर्थिक शक्ति के बजाये ज्ञान के आधार पर विश्व में शिखर पर पहुंचा जा सकता है|और ज्ञान के मामले में भारत हमेशा आगे रहा है|इस अवसर पर दंगों और पी एम् के प्रश्नों पर बचते भी दिखाई दिए

नरेन्द्र मोदी ने समस्यायों के साथ उनके रोचक उपाय बता कर राष्ट्रीय न्रेतत्व की क्षमता का सराहनीय प्रदर्शन किया

नरेन्द्र मोदी ने समस्यायों के साथ उनके रोचक उपाय बता कर राष्ट्रीय न्रेतत्व की क्षमता का सराहनीय प्रदर्शन किया

उन्‍होंने गुड गवर्नेन्‍स से लेकर यूपीए सरकार की खामियों तक हर बात पर प्रकाश डाला और भारत के संघीय ढांचे को बनाये रखने पर जोर दिया। इस भाषण में आम आदमी को बहुत करीब से देखने वाले एक दूरदर्शी राजनीतिज्ञ की झलक मिली |जनता से संवाद कायम करने की अटल बिहारी वाजपई की झलक आज उनके [संभवत] उत्तराधिकारी मोदी में मिली |उन्होंने ना केवल विकास का मार्ग बताया वरन अपने भाषण में रोचकता बनाए रखने के लिए हलके फुल्के व्यंगात्मक तीर भी छोड़े| उन्‍होंने हर उस मुद्दे को उठया, जो आम जनता से जुड़े हैं| उन्‍होंने नरेगा की जगह डेवलपमेंट गारंटी स्‍कीम को जरुरी बताते हुए कहा कि इससे लोगों को खुद ब खुद रोजगार मिलता।
उन्‍होंने कहा कि देश का समुचित विकास तब तक नहीं हो सकता, जब तक हम लोगों को यह अहसास नहीं दिलायेंगे कि वो जो कर रहे हैं वो राष्‍ट्र के लिये कर रहे हैं।उन्होंने वोट बैंक की राजनीती से ऊपर उठ कर तकनीक+निज़ीकरण और यहाँ तक हथियारों के एक्सपोर्ट को जरुरी बताया| रेलवे की पटरियों पर निजी ट्रेन चलवाने के एक अनूठे मार्ग को उजागर किया| जब राहुल ने मोदी से पूछा कि क्‍या उनकी मां ने सोचा है कि आप प्रधानमंत्री बनें, मोदी ने जवाब दिया यहां चर्चा विकास की चल रही है, माता और पिता ऐसे में कोई मायने नहीं रखते| कोई भावुक्‍तापूर्ण कथा काम नहीं आती, कोई मां रोती नहीं, सिर्फ काम बोलता है। हर मुद्दे पर मोदी ने तथ्‍यों के साथ जवाब दिये। चाहे बात सॉलिड वेस्‍ट मैनेजमेंट की हो, या सोलर पावर प्रोजेक्‍ट की। मोदी ने आंकड़ों के साथ जवाब दिये। मोदी तैयारी के साथ नहीं आते, बल्कि वो हमेशा तैयार रहते हैं|उन्होंने अपने विपक्षपर कटाक्ष करने की परिपाटी का भी पालन किया |उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री ने मोदी के विकास के सुझाव स्वीकारे मगर उनपर अमल नहीं करवा पाए

क्रिकेट खेलने के लिए राज्यसभा से छुट्टी क्या मांगी सचिन के साथ रेखा का भी मज़ाक बन गया

राज्य सभा से अधिकाँश एब्सेंट रहने के कारण मनोनित सदस्य क्रिकेटर और अभिनेत्री रेखा का सदन में मज़ाक उड़ाया गया| हुआ यूं कि सचिन तेंडुलकर ने इक्कीस फरवरी से सात मार्च तक राज्यसभा से छुट्टी मांगी । उपसभापति पीजे कुरियन ने १५ मार्च शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि श्री तेंडुलकर ने सदन से १६ दिन एब्सेंट रहने की अनुमति मांगी है। इसके लिए मौजूदा भारत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टेस्ट सीरीज में भाग लेने की मजबूरी बताई गई| इस पर सपा के नरेश अग्रवाल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इन दोनों मनोनित सदस्यों को हमेशा के लिए छुट्टी क्यूं नहीं दे दी जाए | ये दोनों सचिन और रेखा तो सदन में आते ही नहीं|

 क्रिकेट खेलने के लिए राज्यसभा से छुट्टी क्या मांगी सचिन के साथ रेखा का भी मज़ाक बन गया

क्रिकेट खेलने के लिए राज्यसभा से छुट्टी क्या मांगी सचिन के साथ रेखा का भी मज़ाक बन गया


सचिन और अभिनेत्री रेखा उच्च सदन में मनोनीत होने के बाद सदन में बहुत कम आए हैं। श्री अग्रवाल की इस टिप्पणी पर अधिकतर सदस्य हंस पड़े।
गौरतलब है कि इन दोनों सदस्यों के मनोनयन के समय भी विरोद्ध हुआ था इसके बावजूद इनकी हाजरी केवल कांग्रेस के पक्ष में वोट देने के लिए ही दर्ज़ की गई है|सम्भवत इसीलिए अज कल कांग्रेस से सेपरेशन पर चल रही समाजवादी पार्टी के सदस्य नरेश अग्रवाल ने उपरोक्त व्यंगात्मक कमेन्ट किया |

भारत की लगातार झुकी जा रही रीड की दशा और दिशा में सुधार की उम्मीद हो चली है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये देखा हसाडी सरकार का कमाल ओये एक ही झटके में कर दिया सबको बेहाल|हमें जो लोग साफ्ट स्टेट कहते नहीं थकते थे वोही अब हमें शाबाशी देते हुए नहीं थक रहे|ओये इटली के राजदूत को देश छोड़ कर भागने से रोकने के लिए देश के सारे एयर पोर्ट्स को डायरेक्शन दे दी गई हैं| अब भारतीय मछुआरों के कातिल इतालवी नौसैनिकों के साथ ही अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर के दलालों को भी इटली की सरकार हमें सौंपने को मजबूर हो जायेगी|इसके अलावा हसादी संसद ने पकिस्तान की निंदा करके और पी ओ के का मसला उठा कर पूरे विश्व को भी चेता दिया है के जे & के और पाक के कब्जे वाला कश्मीर भी भारत का अभिन्न अंग है|

 भारत की लगातार झुकी जा रही रीड की दशा और दिशा में सुधार की उम्मीद हो चली है

भारत की लगातार झुकी जा रही रीड की दशा और दिशा में सुधार की उम्मीद हो चली है

झल्ला

हाँ चतुर सुजाण जी ये खबरें तो वाकई चंगी हैं खुश कर देने वाली हैं ये और बात है के सुप्रीम कोर्ट द्वारा बजाये गए न्याय के हथोड़े का क्रेडिट आप लोग ले रहे हो| खैर कुछ भी हो भारत की लगातार झुकी जा रही रीड की दशा और दिशा में सुधार की उम्मीद हो चली है|

भूतपूर्व सैनिक रैली का शुभारंभ: जांबाजों की शहादत को सम्मान :अफसरों की कमी लेकिन चिंता नहीं :मेरठ के आस पास खुल सकेगा सैनिक स्कूल

[मेरठ ] एतिहासिक माल रोड स्थित सेना के कुलवंत सिंह स्टेडियम में १५ मार्च शुक्रवार को दो दिवसीय भूतपूर्व सैनिक रैली का शुभारंभ हुआ |इसमें सेना के जवानो की वीरता और देश की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान करने वाले वीरों की स्मृति में उनके परिजनों को सम्मान दिया गया | 47 महिलाओं को वीर नारी पुरस्कार दिया गया। इसमें से 21 लोगों के अपनों ने भारत पाक युद्ध में शहादत दी है| छह पूर्व विकलांग और ११ आर्थिक रूप से पिछड़े सनिकों को सम्मानित किया गया|
वीर नारियों को स्टेशन कमांडर की मेजर जनरल वी के यादव की पत्‍‌नी पूनम यादव एवं आरवीसी कमांडेंट की पत्‍‌नी ने सम्मानित किया। अंत में सेना की परंपरा के अनुसार बड़ा खाना हुआ|यूं बी एरिया कमांडर जी ओ सी लेफ्टी.जनरल एन एस बावा ने पूर्व सैनिको को सम्मानित किया और प्रेस को संबोधित भी किया |

भूतपूर्व सैनिक रैली का शुभारंभ: जांबाजों की शहादत को सम्मान :अफसरों की कमी लेकिन चिंता नहीं :मेरठ के आस पास खुल सकेगा सैनिक स्कूल

भूतपूर्व सैनिक रैली का शुभारंभ: जांबाजों की शहादत को सम्मान :अफसरों की कमी लेकिन चिंता नहीं :मेरठ के आस पास खुल सकेगा सैनिक स्कूल


मध्य कमान के जीओसी-इन-सी ले. जनरल अनिल चैत ने लखनऊ से सीधा संबोधन करके कार्यक्रम को प्रारम्भ किया| अपने सन्देश में उन्होंने कहा कि मध्य कमान द्वारा अपनी स्थापना की स्वर्ण जयंती को वेटरंस ऑफ द इयर के रूप में मनाया जा रहा है ।

सेना में अफसरों की आठ सालों से कमी

लेफ्टिनेंट जनरल एन एस बावा ने प्रेस से बात करते हुए सेना में अधिकारीयों की कमी पर चिंता व्यक्त की|उनके अनुसार पिछले आठ सालों से अफसरों की कमी चली अ रही है और अब यह कमी १२००० है|सुपात्रों को सेना की तरफ से अनेकों आकर्षक यौज्नाएं भी बनाई जा रही हैं इनमे से एक आवास सुविधा भी है| बताते चलें केइसी विषय पर इससे पूर्व बीते दिनों सोफिया और सेंट् मैरी आदि कान्वेंट स्कूलों में सैनिक अफसरों ने कार्यक्रम भी किये थे|

सैनिक स्कूल

जनरल बावा ने उत्तर प्रदेश में सैनिक स्कूल खोले जाने के निर्णय को भी शेयर किया उन्होंने कहा के हमारी इच्छा है के मेरठ के आस पास सैनिक स्कूल खोल जाए मगर इसके लिए जमीन राज्य सरकार द्वारा दी जानी है जहाँ जमीन दी जायेगी वहीं स्कूल खोला जाएगा|
इस अवसर पर प्रकाश और ध्वनी कार्यक्रम के माध्यम से मेरठ के इतिहास को भी दिखाया गया||इससे पूर्व सूर्यकिरण रैली का स्वागत भी किया गया|

अखिलेश यादव और अजित सिंह के चौधराहट खेल में एयर पोर्ट की लुटिया मेरठ में डूबती नज़र आ रही है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक हवाई यात्री

ओये झल्लेया मुल्क में क्या मज़ाक हो रहा है? ये तो आये दिन का रोना हो गया |सयापा ही हो गया|भई हमने तो ओनली मेरठ की मौजूदा हवाई पट्टी को प्रोमोट करके यहाँ बड़ा एयर पोर्ट बनाये जाने की मांग की थी लेकिन यार हम तो हवाई पट्टी से भी गए | एयर पोर्ट तो जब मिलेगा तब मिलेगा अभी तो हवाई पट्टी से भी गए ये तो वोही गल्ल हो गई|

आधी छोड़ पूरी मांगोगे तो आधे से भी हाथ गवाओगे

अब ये बात हमारी समझ से परे है के प्रदेश सरकार विकास कराना चाहती है और केंद्र सरकार विकास करना चाहती है|सिविल एविएशन मिनिस्ट्री हवाई अड्डे के लिए जमीन लेने को तैयार है और यूं पी गवर्नमेंट जमीन देने को तैयार है ऐसे में एयर पोर्ट की लुटिया कैसे डूब रही है|पहले तो अखिलेशी युवा सरकार और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय में बैठे घाघ मंत्री चौधरी अजित सिंह में खतोखिताबत होती रही फिर जुबानी जंग शुरू हो गई अब फिर से पत्राचार +कॉरेस्पोंडेंस +खातोखिताबत चालू हो गई है|| इन दो बड़ों की लड़ाई में छोटों का नाश होता दिखने लगा है|

अखिलेश यादव और अजित सिंह के चौधराहट के खेल में एयर पोर्ट की लुटिया मेरठ में तो डूबती नज़र आने लग गई है

अखिलेश यादव और अजित सिंह के चौधराहट के खेल में एयर पोर्ट की लुटिया मेरठ में तो डूबती नज़र आने लग गई है

झल्ला

दरसल प्रदेश सरकार को बेशक एक साल ही हुआ है मगर केंद्र सरकर के चो.अजित सिंह का तो कार्यकाल ही मात्र एक साल का रह गया है|इसीलिए उन्हें यह चिंता सता रही होगी के अपनी रालोद के बचे खुचे ५ सांसदों की संख्या अगर बड़े नहीं तो कम भी ना हो | इसीलिए मेरठ का एयर पोर्ट चौधराहट बचाए रखने के लिए बेहद जरुरी है| उधर प्रदेश में सत्ता रुड समाज वादी पार्टी के सुप्रीमो की आँखें पी एम् की कुर्सी पर हैं इसीलिए प्रदेश में कांग्रेस और उसकी सहयोगी रालोद को चौधराहट नहीं करने देना है|इसके अलावा किसानो को भी अपनी जमीन का भाव और उसके असली खरीदारों की हेसियत का पता चल गया है|अब सर्किल रेट पर नहीं बाज़ार भाव पर जमीन देने की बात करने लग गए हैं इतने पैसे देने के लिए मंत्रालय को अपने बड़ों की आज्ञा लेनी जरुरी है|
इसके अलावा एयर पोर्ट के लिए 433 एकड़ अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण करने में किसानों के विरोध का सामना कौन करेगा|

राहुल गाँधी ने अमेठी में 330 करोड़ रुपये के तीन राजमार्गो का शिलान्यास किया

राहुल गाँधी ने अमेठी में 330 करोड़ रुपये के तीन राजमार्गो का शिलान्यास किया.

राहुल गाँधी ने अमेठी में 330 करोड़ रुपये के तीन राजमार्गो का शिलान्यास किया.

राहुल गांधी ने आज १५ मार्च शुक्रवार को 330 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले तीन राजमार्गो का शिलान्यास किया|. कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सितारा नेता राहुल गांधी आज १५ मार्च शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे. इस दौरान राहुल ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 330 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले तीन राजमार्गो का शिलान्यास किया|गौरतलब है कि प्रदेश में समाजवादी सरकार अपनी पहली वर्ष गांठ का जश्न मना रही हैऔर इसी दिन राहुल ने जायस के [१]बहादुरपुर में 110 किलोमीटर लम्बे रायबरेली-जगदीशपुर-कुमारगंज-फैजाबाद राजमार्ग,[२] 68 किलोमीटर लम्बे प्रतापगढ़-अमेठी-गौरीगंज [३]54 किलोमीटर लम्बे सलोन-जायस-जगदीशपुर राजमार्ग का शिलान्यास किया| इन राजमार्गों की अनुमानित लागत 330 करोड़ रुपये है.
सितारा नेता राहुल ने इस मौके पर एक जनसभा को सम्बोधित किया और कहा कि भारत सड़कों के बिना विकास नहीं कर सकता. उन्होंने दावा किया कि देश में मजबूत सड़कों का जाल बिछाने का काम पूर्व प्रधानमंत्री और उनके पिता राजीव गांधी ने शुरू किया था|
कांग्रेस के युवा उपाध्यक्ष ने विकास का भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह जगदीशपुर में कागज मिल लगवाना चाहते हैं, जिससे 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा लेकिन उससे प्रदूषण भी होगा. अब यह जगदीशपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को तय करना है कि वहां मिल लगेगी कि नही ,उसी का निर्णय माना जाएगा.

जिला महिला कांग्रेस ने अखिलेश सरकार के एक साल को अराजकता का साल बताते हुए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग की

 जिला महिला कांग्रेस ने अखिलेश सरकार के एक साल को अराजकता का साल बताते हुए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग की

जिला महिला कांग्रेस ने अखिलेश सरकार के एक साल को अराजकता का साल बताते हुए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग की

अखिलेश सरकार बेशक आज अपने एक साल पूरे होने का जश्न मना रही है मगर जिला महिला कांग्रेस ने प्रदेश में अराजकता का महौल बताते हुए इसे काला दिवस की संज्ञा दी है और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग की है|
जिला मेरठ महिला कांग्रेस की सदस्यायों ने आज सुबह जिलाधिकारी कार्यालय जाकर प्रदेश सरकार के विरुद्ध नारे लगाये उन्होंने कहा के प्रदेश सरकार में लूट+ह्त्या+बलात्कार+डकैती+अपहरण +महिलाओं के अपमान का बोल बाल है| यहाँ अराजकता का राज है| कांग्रेस महिलाओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन प्रेषित किया|इस ज्ञापन पर चार लाल चूड़ियां भी रखी गई थी|
अध्यक्षा श्रीमती चाँद कपूर के न्रेत्तव में लगभग ५० महिलाओं ने जिलाधिकारी के यहाँ प्रदर्शन में भाग लिया|
इस अवसर पर प्रदर्शन कारियों ने प्रदेश में अखिलेश सरकार की उपलब्धियों को जनता की आँखों में धूल झोंकना बताते हुए प्रदेश में चल रहे शासन को जंगल राज बताया|उन्होंने चेतावनी दी है की अगर इन अपराधों पर जल्द रोक नहीं लगी तो महिला कांग्रेस कमेटी सडकों पर उतरने को मजबूर होगी|उपाध्यक्षा गीता अरोड़ा ने बताया “प्रदेश में अपराधों का यह आलम है के यहाँ कोई सुरक्षित नहीं है|यहाँ तक के एक साल के जश्न में भी लूट खसोट जारी है ज्ञापन देकर रिक्शे से लौट रही एक सदस्या जय माला सैनी के कुंडल नौंच लिए गए हैं”|उन्होंने कहा “अखिलेश यादव को तुरंतहटा देना चाहिए उनकी पत्नी डिम्पल यादव एक महिला होने के नाते प्रदेश की महिलाओं के प्रति ज्यादा संवेदनशील होंगी|
ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्षा गीता अरोड़ा+श्यामा देवी+सरोज बाल्मीकि+प्रभा पालीवाल +सीता शर्मा+एम् एल गौतम+डा. सुरेन्द्र सिंह+अमन दीप +दीपा+सारिका+संजय एडवोकेट+बस्सो बेगम+ कांता देवी+माला देवी+रेनू गौतम +अर्चना+राजवती आदि मौजूद थे|

मुलायम सिंह के उत्तराधिकारी युवा अखिलेश यादव की समाजवादी सरकार ने ३६५ दिन पूरे कर भी लिए

 मुलायम सिंह के उत्तराधिकारी युवा अखिलेश यादव की समाजवादी सरकार ने ३६५ दिन पूरे कर भी लिए

मुलायम सिंह के उत्तराधिकारी युवा अखिलेश यादव की समाजवादी सरकार ने ३६५ दिन पूरे कर भी लिए

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के फ़िलहाल राजनीतिक उत्तराधिकारी युवा अखिलेश यादव की सरकार ने आज ३६५ दिन पूरे भी कर लिए | सरकार दवारा मंहगे अखबारों में पहले पेज से लेकर अन्दर तक महंगे पेड और अनपेड विज्ञापन से छपवाए गए हैं |इनमे सरकार की उपलब्द्धियों के सभी ड्रम जोर से पीटे गए हैं| साईकिल रैली निकाली जा रही हैं| कन्याधन+बेरोजगारी भत्ता+वूमेन पावर लाईन+समाजवादी एम्बुलेंस सेवा+लैपटॉप वितरण यौजना के बाद अंत में अवस्थापना और ओद्यौगिक विकास को रखा गया है| वैस इस दिशा में केंद्र भी पीछे नहीं हैअमेठी में विकास के लिए ३ नए राजमार्गों का आज उदघाटन करवाया जाना है|यानि तू डाल डाल तो मे पात पात |
क्योंकि आज कल केंद्र और राज्य विकास की दौड़ में एक दूसरे को पछाड़ने में लगे हैं सो बस इसी श्रेणी पर नज़र टिक कर रह गई|इसमें सूचना एवं प्रोद्यौगिक निति+ उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्यौग यौजना+चीनी उद्योग + सौर ऊर्जा+कुक्कुट प्रोत्साहन को रखा गया है| आश्चर्यजनक रूप से इसमें एयर पोर्ट्स के विकास की बात नहीं कही गई है| इस सरकार में कानून व्यवस्था और महंगाई की दुहाई देने का कोई फायदा नहीं है |
अब इसे तो सभी मानेंगे कि मौजूदा दौर में किसी भी उद्योग को बढावा देने के लिए यातायात की सुविधा का होना जरुरी है |ट्रेन से लोगों का मोह भंग होता जा रहा है|दशकों पहले मेरठ केतत्कालीन जिलाधिकारी दीपक अग्रवाल ने ड्राई पोर्ट की घोषणा की थी जिसके लाभ से अभी तक लोग वंचित हैं|अब आते हैं हवाई यात्रा की सुविधा पर तो मेरा मानना है कि विकास के लिए एयर ट्रेफिक को बढावा दिया जाना जरुरी है| लेकिन दुर्भाग्य से उत्तर प्रदेश में नागरिक उड्डयन मंत्री की चौधराहट खत्म करने के लिए प्रदेश में इस दिशा में कोई कदम उठते नहीं दिख रहे|समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल में वर्चस्व के लिए राजनीतिक लड़ाई जारी है| जैस जैसे २०१४ के चुनावों से नजदीकी बाद रहे है वैसे ही उत्तर प्रदेश कोई सरकार और केंद्र के नागरिक उड्डयन मंत्रालय के बीच कागजी घोड़ों के साथ साथ जुबानी तेवर बगावती रुख अख्तियार करने लगे हैं| प्रदेश सरकार अधिग्रहण के ग्रहण से मुक्त रहने का रौना रो रही है तो केन्द्रीय मंत्रालय मुफ्त में जमीन का अधिग्रहण प्रदेश सर्कार के हाथों ही करवाने पर तुली है| बेशक मौजूदा हवाई पट्टी प्रदेश सर्कार कि मिलकियत है और उसे केंद्र सरकार को देने को राजी है लेकिन अतिरिक्त भूमि के लिए किसानो से ओउने पौने दामो पर जमीन अधिग्रहण करके केंद्र को देने में आना कानी की जा रही है|
इस टालमटोली इसमें एक पेंच बताया जा रहा है| अगर प्रदेश सरकार भूमि अधिग्रहण करती है तो छेत्र के सर्किल रेट्स जो शायद ९०० से १५०० रुपयों तक है ही देय होगा जबकि किसान अपनी भूमि के लिए कम से कम पांच हज़ार रुपये प्रति वर्ग मीटर की उम्मीद लगाये बैठे हैं|किसानो और प्रदेश सरकार को यह ज्ञान प्राप्त हो चूका है कि केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा किसानो से कोडियों के भाव भूमि लेकर बहु राष्ट्रीय कंपनियों को सोने के भाव दी जायेंगी|अब बताईये अपने सोने को कौन कोडियों के भाव दूसरों को देगा ?
अब ज़रा चीनी उद्योग के विकास का दावा भी देख लिया जाए तो मेरठ में ही गन्ना किसानो के उत्पीडन को लेकर चल रहे धरने को आज तीसरा सप्ताह हो चला है| गन्ना किसानों की इस उपेक्षा का दोष केंद्र और राज्य दोनों सरकारों को कहीं ना कहीं जोडती जरुर हैं|

कछुए की तरह सफलता चखने के लिए पहले गर्दन निकाल कर आगे बढने का रिस्क लेने की आदत डालनी होगी

कछुए की तरह सफलता चखने के लिए पहले गर्दन निकाल कर आगे बढने का रिस्क लेने की आदत डालनी होगी

कछुए की तरह सफलता चखने के लिए पहले गर्दन निकाल कर आगे बढने का रिस्क लेने की आदत डालनी होगी

सही समय पर सही निर्णय लेना सफलता का मूल मन्त्र है |गलती होने के संभावना होने पर भी सफलता के लिए रिस्क उठाने की आदत डालनी होगी| बार बार गलती होना बेवकूफी होगी|राधा गोबिंद इंजनियरिंग कालेज के छात्रों को सफलता का यह गुरु मन्त्र आज डी सी एम् डाटा सिस्टम के भूतपूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में सलेक्टरोनिक्स इंडिया के सी ई ओ वीर सागर ने दिया|
उन्होंने कोडेक कम्पनी और ब्रिटेनिका एन्साईक्लोपीडिया का उदहारण देते हुए कहा कि मार्केट में आये बदलाव के साथ नहीं चलने के कारण ये दोनों कम्पनियाँ आउट हो गई हैं| मोबाईल कैमरा फोन और गूगल के आने के बाद ये दोनों कम्पनियाँ बंद होने के कगार पर हैं| कालेज के चेयर मेन योगेश त्यागी ने श्री सागर का स्वागत किया|प्रो.राजेश तिवारी+सिम्मी गुरवारा+एच एस रावत+ एल के विश्वामित्र प्रशांत यादव+विपिन शर्मा+कात्यानी शुक्ला +डा. अमित शर्मा आदि उपस्थित थे |

कोबरा पोस्ट ने एक बार फिर तहलका मचाया: कोबरा की इस फुंकार[स्टिंग] से तीन बड़े बैंक दण्डित हो सकते हैं

 कोबरा पोस्ट ने एक बार फिर तहलका मचाया: कोबरा की इस फुंकार[स्टिंग] से तीन बड़े बैंक दण्डित हो सकते हैं

कोबरा पोस्ट ने एक बार फिर तहलका मचाया: कोबरा की इस फुंकार[स्टिंग] से तीन बड़े बैंक दण्डित हो सकते हैं

कोबरा पोस्ट की खोजी पत्रकारिता ने एक बार फिर तहलका मचा दिया है |अब की बार इसकी फुंकार से तीन बड़े बैंक दण्डित होने निश्चित हैं| आज १४ मार्च गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेस के जरिए खोजी पत्रकार अनिरुद्ध बहल ने बताया कि एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस जैसे बड़े बैंक मनी लॉड्रिंग रैकेट की तरह काम कर रहे हैं| काला धन लेकर उसे गैर कानूनी तरीके से सफ़ेद किया जा रहा है| देश का बड़ी मात्रा में काला धन इन बैंकों के पास जमा है. उन्होंने बताया कि दर्जनों शाखाओं पर जाकर ये स्टिंग किया गया है और देश के पांच जोन के तहत बैंकों पर आधारित इस स्टिंग से हतप्रभ करने वाली जानकारी मिली है.| कोबरा पोस्ट ने 3 निजी बैंकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.अनिरुद्ध बहल ने इन बैंकों पर मनी लॉड्रिंग का आरोप लगाया है. इस बार अपने स्टिंग को इस खोजी पत्रकार ने ऑपरेशन रेड स्पाइडर का नाम दिया है. इन तीन बैंको पर काले धन को सफेद करने का गंभीर आरोप है|
अनिरुद्ध बहल के अनुसार
[१]मनीलॉड्रिंग का खेल सभी के लिए खुला है,जो भी काला धन इन बैंकों की ब्रांच में जमा करना चाहता है वो आसानी से जमा कर सकता है|
काले धन को सफेद करने के लिए ग्राहक बिना किसी झिझक के ब्रांच में सीधे नगदी जमा कर सकता है और मनी लांड्रिंग सुविधा प्राप्त कर सकता है| . [२]इसके अलावा ग्राहक के पास बैंक अन्य विकल्प भी मुहैया कराते हैं. ये तीनों बैंक इनकम टैक्स अधिनियम, फेमा, आरबीआई और केवाइसी नॉर्म और बैंकिंग एक्ट का उल्लंघन किया जा रहा है|
कोबरापोस्ट ने आरोप लगाया है कि ये तीनो बैंक अपनी शाखाओं में कालेधन को अपनी निवेश योजनाओं में खपाते हैं और इसके लिए वो बाकायदा अकाउंट खोलते हैं|और दूसरे कस्टमर के खातों का इस्तेमाल कर रहे हैं| बेनामी बैंक खातों और बीमा पॉलिसियों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है|