Ad

Category: Education

दीवान पब्लिक स्कूल ने पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली

दीवान पब्लिक स्कूल ने पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली

दीवान पब्लिक स्कूल के तत्वधान में आज पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई|प्रधानाचार्य एच एम् राउत ने प्रकृति की रक्षा के लिए पर्यावरण संरक्षण को प्रेरित करते हुए पर्यावरण के महत्व बताये| वेस्ट एंड रोड स्थित स्कूल से प्रारम्भ हुई इस रैली में छात्रों ने हाथों में ग्लोबल वार्मिंग और पोलिथीन के दुरूपयोग और उनसे होने वाली हानि से संबंधी पोस्टर उठा रखे थे| इसके अलावा आज ही आर्मी पब्लिक स्कूल में पर्यावरण जागरूकता प्रदर्शनी भी लगाई गई

आर्मी पब्लिक स्कूल में पर्यावरण प्रदर्शनी

आर्मी पब्लिक स्कूल में पर्यावरण के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से एक प्रदर्शनी लगाई गई इसमें कक्षा एक से पञ्च तक के विद्यार्थियों ने लघु नाटिकाएं और कवितायें भी प्रस्तुत की | श्रीमती पूनम यादव प्रेसिडेंट W/O [ सब एरिया प् यूं पी ]ने मुख्य अथिति की भूमिका निभाई | वाईस प्रेसिडेंटW O श्रीमती उमा राठौर ने प्रदर्शनी के उद्देश्यों पर

आर्मी पब्लिक स्कूल में पर्यावरण प्रदर्शनी

प्रकाश डाला| प्रधाना चार्या रीता गुप्ता और ममता सिंह इंदिरा यादव आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग किया|

गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में नन्हे मुन्नों ने नवरात्र महोत्सव मनाया

गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में आज नवरात्र महोत्सव मनाया गया इस अवसर पर किंडर गार्डन के नन्हे मुन्नों ने माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों को भव्यता से प्रस्तुत किया|इस अवसर पर भजन भी गाये गए[१]मै तो आरती उतारूं रे [२]सबसे बड़ा है तेरा नाम
इन भजनों की तर्ज़ पर अफ्फाम+किन्जा+आरुष+लक्ष्य+जतिन+करण+सौम्या+तनिष्क +मान्या+विष्णु++अरीशा+जैनब+सिदरा+विनिश+मन कृष्ण+आदित्य और सुफियान आदि ने न्रत्य किया|

गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में नन्हे मुन्नों ने नवरात्र महोत्सव मनाया

प्रिंसिपल कपिल सूद ने सभी को बधाई दी |पारुल+रूचि कपूर और आँचल जैन ने संचालन किया|

ऐ आई एम् के बच्चों ने नैतिकता की कहानियां सुनाई

ऐ आई एम् के बच्चों ने नैतिकता की कहानियां सुनाई

ऐ आई एम् इंटर नॅशनल अकेडमी में आज मोरल [नैतिक]स्टोरी टेलिंग एक्टिविटी का आयोजन किया गया| स्कूल के चेयर मैन अम्बरीश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके आयोजन का शुभारम्भ किया| इसमें कक्षा १ से ८ तक के बच्चों ने नैतिक शिक्षा पर आधारित प्रेरणादायक कहानियां सुनाई |श्वेता+मानसी+निगम को विजेता घोषित किया गया |निदेशक गरिमा अग्रवाल ने पुरूस्कार बाँटें|

ब्लूमिंग बड में आज पर्पल डे मनाया गया

साकेत स्थित वेंकटेश्वरा ब्लूमिंग बड नर्चिरिंग फ्यूचर प्ले स्कूल में आज बुधवार को पर्पल[जामुनी] डे मनाया गया|स्कूल की निदेशक अंजुल गिरी और प्रधानाचार्य सदफ खान ने पर्पल रंग का महत्व बताया|इसके पश्चात बच्चों और अधियापिकाओं द्वारा इसी रंग से सम्बंधित कविता प्रस्तुत की गई |इस अवसर स्कूल परिसर को जामुनी[पर्पल]रंग के गुब्बारों +झालरों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था \यहाँ तक की पौशाकें भी इसी रंग में पहनी गई थी|चारु+ विधि+ज्योति+स्वाति+ऋतू +गुरप्रीत+ध्रुवा+कोकिल+मोना+सिल्की+विश्वास ने सहयोग दिया|

ब्लूमिंग बड में आज पर्पल डे मनाया गया

स्टेम सेल के निर्माण में कामयाबी हासिल करने पर जॉन और शिन्या को संयुक्त नोबल पुरुस्कार

क्रांतिकारी खोज के अनुसार अब व्यस्क शरीर के सेलों को फिरसे भ्रूण स्थिति में रिप्रोग्राम करना संभव होगा| इसकी खोज करने वाले दो वैज्ञानिकों ब्रिटिश वैज्ञानिक जॉन गुरडन और जापान के शिन्या यामानाका को संयुक्त रूप से सवा छह करोड़ रुपयों के नोबल पुरूस्कार की घोषणा की गई है|शरीर की सामान्य कोशिकाओं से स्टेम सेल बनाने में कामयाबी हासिल करने वाले जापान और ब्रिटेन के इन वैज्ञानिकों को स्वीडिश केरोलिंस्का इंस्टीट्यूट की नोबेल समिति द्वारा इस साल के संयुक्त रूप से चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार दिया गया है। इंस्टीट्यूट द्वारा जारी बयान के मुताबिक इन महत्वपूर्ण खोजों से कोशिकाओं के विकास को लेकर हमारा नजरिया बदल गया। इस खोज से नई स्टेम कोशिकाओं के निर्माण का तरीका सामने आया, जो प्रौढ़ कोशिकाओं को फिर उस पुरानी समर्थ स्थिति में ले जा सकेगा| अर्थार्त बीमार लोगों की त्वचा से प्राप्त कोशिकाओं से उनकी बीमारियों के बारे में पता लगाया जा सकेगा और उनके उपचार में मदद मिल सकेगी।इस क्रांतिकारी खोज की मदद से भविष्य में नष्ट हो चुके अंगों को भी विकसित किया जा सकेगा|।इस तकनीक का विकास हुआ तो बहुत संभव है कि आगे चल कर हमें कोशिकाओं को बदलने की तकनीक का भी ज्ञान हो जाए.मसलन त्वचा और ब्लड कोशिकाओं से दिमाग़ और दिल की कोशिकाएं तैयार कीजा सकेंगी|आज कल हालीवुड की अनेको फिल्मों में यह चमत्कार के रूप में दिखाया जा रहा है जिसे अब वैज्ञानिक स्तर पर

स्टेम सेल के निर्माण में कामयाबी हासिल करने पर जॉन और शिन्या को संयुक्त नोबल पुरुस्कार

संभव कर दिखाया गया है|
ब्रिटिश वैज्ञानिक जॉन गुरडन और जापान के शिन्या यामानाका पुरस्कार के तौर पर मिलने वाली 12 लाख डॉलर (करीब 6.25 करोड़ रुपये) की राशि बराबर से साझा करेंगे।
गौरतलब है कि नोबेल पुरस्कार की श्रेणी में सबसे पहले चिकित्सा के क्षेत्र में अवार्ड घोषित किए जाते हैं।[१] मंगलवार को भौतिक,[२] बुधवार को रसायन,[३] गुरुवार को साहित्य और[४] शुक्रवार को शांति के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार की घोषणा की जाएगी। वार्षिक नोबेल पुरस्कारों की घोषणा अक्टूबर में होती है और हर साल 10 दिसंबर को दिए जाते हैं यह तारीख इस पुरस्कार के संस्थापक और डायनामाइट के आविष्कारक अलफ्रेड नोबेल की बरसी की तिथी है|
यह पुरस्कार 1901 से दिया जा रहा है. 1901 से 2011 तक 853 लोगों या संस्थानों को ये पुरूस्कार प्रदान किये जा चुके हैं| अब तक 199 लोगों को चिकित्सा क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार दिए जा चुके हैं. इस वर्ष के विजेता [१]शिन्या यमनाका – जापान की क्योटो यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता हैं। इनकी उम्र पचास साल है।
[२] सर जॉन गर्डन – जॉन कैंब्रिज के गर्डन इंस्टीट्यूट से ताल्लुक रखते हैं। उन्यासी वर्षीय गर्डन एक ब्रिटिश हैं।

टैबलेट आकाश अभी चला नहीं मगर मोदी और सिब्बल में व्यंग बाण चलने शुरू हो गए हैं

टैबलेट्स आकाश बेशक अभी तक जमींन पर नहीं उतरा है लेकिन इसे लेकर दो दिग्गजों में शब्द बाण चलने शुरू हो गए हैं | इस यौजना के जनक मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल और गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच तीखे व्यंग बाण चल रहे हैं| मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने आज नरेंद्र मोदी के उस बयान का जवाब दिया कि उन्हें कुछ आकाश टैबलेट घूस में भेजे गए थे । मंत्री ने कहा कि उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री को कम कीमत वाले उपकरण इसलिए भेजे ताकि वह उनके बारे में ‘सीख’ सकें ।छात्रों को टैबलेट की आपूर्ति में देरी के मोदी के आरोप पर सिब्बल ने संवाददाताओं को यहां कहा, ‘मैं उन्हें घूस दे रहा हूं क्योंकि मैं चाहता हूं कि वे आकाश के बारे में सीखें । ’ केंद्रीय मंत्री के मुताबिक उन्होंने कुछ दिन पहले मोदी को फीडबैक के लिए आकाश टैबलेट भेजे थे जो बिना आपूर्ति के वापस आ गए ।इससे पूर्व नरेन्द्र मोदी ने एक जन सभा में यह आरोप लगाया था कि सिब्बल सरकारी फंड का दुरूपयोग करके उन्हें[मोदी] टैबलेट की घूस दे रहे हैं|

आकाश-2 की उपयौगिता

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट आकाश-2 टैबलेट पर देश के तमाम महत्वपूर्ण नेताओं की फीडबैक लेने की योजना बनाई है। इसके तहत उसने एक ओर जहां सभी कैबिनेट मंत्रियों को आकाश-2 टैबलेट भेजे हैं वहीं अब सभी मुख्यमंत्रियों को टैबलेट भेजने की तैयारी है। मंत्रालय से जुड़े एक अहम सूत्र के मुताबिक, देश के सभी मुख्यमंत्रियों के नाम लेटर तैयार हो चुके हैं। अगले एक-दो दिनों के भीतर मुख्यमंत्रियों के पास आकाश-2 भेजने का काम शुरू हो जाएगा। मंत्रालय कैबिनेट मंत्रियों की ओर से मिले पॉजिटिव फीडबैक से काफी उत्साहित है। उसे उम्मीद है कि अगर मुख्यमंत्रियों के पास यह टैबलेट भेजा जाता है तो कई राज्य अपने यहां इसे बांटने का फैसला कर सकते हैं।

मोदी ने आकाश टेबलेट की घूस मानव संसाधन विकास मंत्रालय को लौटाई

आकाश को लेकर

मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल और गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी के जबानी जंग जारी है जिसे देखकर तो यही लगता है कि दिल्ली के आकाश से आकाश २ को गुजरात[पाताल] की जमीन पर उतरने में अभी वक्त लग सकता

बताते चलें कि राईट टू एजुकेशन के बाद टेबलेट वितरण कपिल सिब्बल का ड्रीम प्रोजेक्ट है संभवत इसीलिए मोदी ने गाँधी परिवार के नज़दीक कपिल के ड्रीम पर एटैक किया है|
गांधी परिवार पर लगातार हमले करने वाले गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी ने अब केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल पर आरोप मंडा है कि सिब्बल उन्हें रिश्वत दे रहे हैं और इस रिश्वतखोरी के खिलाफ वे चुप नहीं बैठेंगे| गौरतलब है कि श्री मोदी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर कहा था कि आकाश टैबलेट को लेकर कुछ ज्यादा ही चर्चा चल रही है जबकि यह अभी तक जमीन पर नहीं आ सका है. 11 महीने बीत चुके हैं और मुझे अब पता चला कि आखिर इसका नाम ‘आकाश’ क्यों है?उनके इस बयान के बाद कपिल सिब्बल ने नरेंद्र मोदी को ‘आकाश-2’ के दो उन्नत सैट भेजे थे| पता चला है कि नरेंद्र मोदी ने सिब्बल के इस आकाश को लेने से इंकार कर दिया है|अब नरेंद्र मोदी ने कपिल सिब्बल के इसी ट्रांजेक्शन को लेकर टिप्पणी की है कि कपिल सिब्बल उन्हें रिश्वत दे रहे हैं| मोदी ने कहा कि कपिल सिब्बल जनता के पैसों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. वह उन्हें टेबलेट के तौर पर घूस देना चाहते हैं | छात्र-छात्राओं को आकाश टेबलेट देने का किया गया वायदा अभी तक पूरा नहीं किया गया है| यह छात्रों के साथ धोखा है|

नरेन्द्र विरोधी

आकाश की वापसी के बाद श्री सिब्बल ने श्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि इससे मोदी की शिक्षा विरोधी मानसिकता का पता चलता है और मोदी को अपना नाम बदलकर नरेंद्र विरोधी कर लेना चाहिए। ।
टैबलेट के वापस आने पर सिब्बल ने कहा था कि नरेंद्र मोदी को अपना नाम बदलकर नरेंद्र विरोधी रख लेना चाहिए। इससे पता चलता है कि गुजरात के मुख्यमंत्री की मानसिकता कैसी है। आकाश का मतलब है शिक्षा

टेबलेट में खामियां

खबर यह भी आ रही है कि मोदी के गुजरात में न होने के कारण वह इस पार्सल को नहीं ले पाए। गौरतलब है कि आकाश के पहले संस्करण में कई खामियों के कारण उस पर रोक लगा दी गई थी। जिसके कारण बुकिंग होने के बावजूद आकाश बहुत से लोगों को नहीं मिला पाया था। अब उसके दूसरे संस्करण को उन्नत बताया जा रहा है। लेकिन वह भी अभी तक छात्रों के हाथ नहीं आया है।
मानव संसाधन कपिल सिब्बल आकाश को हमेशा से ही अपनी एक कामयाबी के रूप में देखते रहे हैं। कपिल सिब्बल ने मोदी को आकाश गिफ्ट कर यह दिखाने की कोशिश की थी कि आकाश कहीं नहीं गया है वह तैयार है बस बांटने की देरी है। लेकिन मोदी ने इसे घूस करार देकर नई राजनीतिक बहस की शुरूआत कर दी है। वैसे भी गुजरात चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है| इसीलिए मोदी केंद्र पर निशाना साधने का कोई भी मौका चूकना नहीं चाहते।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट आकाश-2 टैबलेट पर देश के तमाम महत्वपूर्ण नेताओं की फीडबैक लेने की योजना बनाई है। इसके तहत उसने एक ओर जहां सभी कैबिनेट मंत्रियों को आकाश-2 टैबलेट भेजे हैं वहीं अब सभी मुख्यमंत्रियों को टैबलेट भेजने की तैयारी है।आकाश टैबलेट एक छोटा कंप्यूटर है जिसे देश भर में सस्ती दर पर छात्रों को मुहैया कराने की योजना है. मंत्रालय से जुड़े एक अहम सूत्र के मुताबिक, देश के सभी मुख्यमंत्रियों के नाम लेटर तैयार हो चुके हैं। अगले एक-दो दिनों के भीतर मुख्यमंत्रियों के पास आकाश-2 भेजने का काम शुरू हो जाएगा। मंत्रालय कैबिनेट मंत्रियों की ओर से मिले पॉजिटिव फीडबैक से काफी उत्साहित है। उसे उम्मीद है कि अगर मुख्यमंत्रियों के पास यह टैबलेट भेजा जाता है तो कई राज्य अपने यहां इसे बांटने का फैसला कर सकते हैं।गुजरात की नरेंद्र मोदी सरकार ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के भेजे हुए आकाश टैबलेट पीसी लेने से इनकार कर दिया. मंत्रालय अब इसे कूरियर से मोदी के पास भेजने की योजना बना रहा है.
आकाश टैबलेट को नरेंद्र मोदी ने लेने से इंकार कर दिया है. इस टैबलेट पीसी को मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल ने फीडबैक के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा था, लेकिन मोदी के लौटा देने के बाद मानव संसाधन मंत्रालय इसे कूरियर से उन्हें भेजेगा.
मोदी के इस बयान से भन्नाए सिब्बल ने मोदी को दो टैबलेट पीसी भिजवाए थे. टैबलेट के साथ ही भेजे गए पत्र में सिब्बल ने मोदी से कहा, आपके बयान ने मुझे निराश किया है, शिक्षा को राजनीति से दूर रखने की जरूरत है, देश के हित में हमें एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है.
सिब्बल की इस नसीहत पर मोदी ने ट्वीट किया कि सस्ते हथकंडों के बजाए सिब्बल देश के छात्रों को वर्ष 2011 में आकाश टैबलेट मुहैया कराने के अपने वादे के बारे में बताएं.

मोदी तो पाताल में रहते हैं

श्री सिब्बल का कहना है कि उन्होंने इस तरह का कोई वादा नहीं किया.अब सिब्बल के भिजवाए हुए टैबलेट को मोदी ने लेने से इंकार कर दिया है तो सिब्बल का कहना है कि मोदी तो पाताल में रहते हैं.
आकाश को लेकर सिब्बल और मोदी के बीच जारी इस जंग को देखकर तो यही लगता है कि आकाश को गुजरात की जमीन पर उतरने में अभी वक्त लग सकता है.

टेबलेट +लेप टाप+ मोबाईल और टी वी के इस दौर में आयोजित बुक फेयर में छात्राओं ने अनेक पुस्तकों में रूचि दिखाई

एनी बेसंट स्कूल में अज पुस्तक मेला लगाया गया | टेबलेट +लेप टाप+ मोबाईल और टी वी के इस दौर

टेबलेट +लेप टाप+ मोबाईल और टी वी के इस दौर में आयोजित बुक फेयर में छात्राओं ने अनेक पुस्तकों में रूचि दिखाई

में आयोजित बुक फेयर में छात्राओं ने अनेक पुस्तकों में रूचि दिखाई

ब्लाक स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में 26 स्कूलो से प्रस्तुत हुए 61 प्रोजेक्टस

ब्लाक स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस

शिक्षक कार्यशालाओं के बाद अब ब्लाक स्तरीय बाल विज्ञान कांगेस के आयोजन किये जा रहे है। इसी क्रम में आज एन.ए.एस.इन्टर कालिज में मेरठ ब्लाक का आयोजन किया गया।इस आयोजन में 26 स्कूलों से 61 प्रोजेक्टस की प्रस्तुती हुई। जिसमें 22 वरीष्ठ वर्ग और जूनियर में 39 समूह प्रमुखों ने उर्जा -सम्भावनायें,उपयोग और संरक्षण पर अपनी प्रस्तुती दी।
[१] सरस्वती शिशु मंदिर,शास्त्री नगर के श्रषिता रस्तोगी,पारूल पाल,अभिनव यादव,आकाश तिलक,हेमन्त सिंह,सोनिया व अनन्या[२],दिवान पब्लिक स्कूल से वाणी अग्रवाल,[३]प्राथमिक विद्यालय महरौलीसे आसिफ व [४]राजकीय कन्या इ.का.माद्यवपुरम की अरूणा जबकि सिनियर वर्ग में[५] सनातन धर्म इ.का.सदर की कीर्ति यादव,[६]सरस्वती शिशु मंदिर से रोहित कुमार,साजन व शुभम त्यागी,[७]आर.वी.सी.सेन्टर से रंजना[८],करन पब्लिक स्कूल से हर्ष खुराना,[९]कनोहर लाल से अतुल,[१०]राजकीय माद्यवपुरम से चेतना[११],एन.ए.एस.इन्टर कालिज से मनीष कुमार,[१२]एस.एम.पी.से कमल,[१३]टी.डी.के.एल.से पारूल,[१४]आर.जी.इ.का.से एश्वर्या व मोनिका,[१५]दशमेश इ.का.से ज्योति और [१६]सेठ बी.के माहेश्वरी से अंजली व स्नेहा झा का चयन किया गया।
निर्णायक मण्डल में डा0सरोज शर्मा,डा0मनु वर्मा,मौ0मतीन अंसारी,नरेश कुमार,खुशबू,राजकुमार ,रहे।
आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती आभा शर्मा ने और संचालन दीपक शर्मा ने किया इस अवसर पर राजकुमार शर्मा,मौ.आबिद,गौतम सिंह,शुभम वरूण,आयुष,तुषार ,मनीष,शुभम,उपस्थित रहे।

ब्लाक स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में 26 स्कूलो से प्रस्तुत हुए 61 प्रोजेक्टस