Ad

Category: Glamour

Five Nations Appointed Their New Envoys In India

Five Nations Appointed Their Envoys In India
Envoys of five nations, today, presented their credentials to The President of India Shri Pranab Mukherjee
Envoys of [1]Macedonia[2]New Zealand[3] Costa Rica[4] Bulgaria [5] Kyrgyz Republic presented their credentials to , Shri Pranab Mukherjee at a ceremony held in Rashtrapati Bhavan June 10, 2014′.
The envoys who presented their credentials were: –
1. His Excellency Mr. Toni Atanasovski, Ambassador of Macedonia
2. His Excellency Mr. Grahame Morton, High commissioner of New Zealand
3. His Excellency Mr. Ubaldo Garcia Ruiz, Ambassador of Costa Rica
4. His Excellency Mr. Petko Doykov, Ambassador of Bulgaria
5. Her Excellency Mrs. Samargiul Adamkulova, Ambassador of Kyrgyz Republic
Photo caption
The Ambassador – designate of Kyrgyz Republic, Mrs. Samargiui Adamkulova presenting credentials to the President, Shri Pranab Mukherjee, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on June 10, 2014.

मेनका गांधी ने सप्ताहांत अवकाशों में सबसे पहले महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में कबाड़ निकलवाया

श्रीमति मेनका संजय गांधी ने अपने मंत्रालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी शुरू कर दी है | मेनका ने सबसे पहले महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में फैले/स्टोर कर रखे कबाड़[ Dead stock ] को क्लीयर करवाना शुरू किया है|सप्ताहांत अवकाशों में मंत्रालय में सफाई अभियान चलाया गया| पुराने टाइम बार्ड हो चुके कागजात+फर्नीचर+कबाड़ को खरपतवार की तरह निकाला गया |इस सारी एक्सरसाइज के परिणाम स्वरुप ना केवल पर्याप्त स्थान उपलब्ध हुआ वरन कर्मचारियों के लिए कार्य करने का वातावरण भी बना |यदि सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा तो इस कबाड़ की नीलामी से खजाने में कुछ धन की प्राप्ति भी हो सकेगी | इस पहली एक्सरसाइज से लगभग १८०० फाइल्स/डाक्यूमेंट्स और १३५० किलो रद्दी कबाड़ निकाला गया है |नियमानुसार इसका डिस्पोजल किया जाना है \सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्रालय ने कबाड़ की नीलामी के लिए १० जून से टेंडर भी आमंत्रित कर लिए हैं|

एन ऍफ़ सी एच फाउंडेशन ने राष्‍ट्रीय साम्‍प्रदायिक सद्भावना पुरस्‍कारों के लिए नामांकन आमंत्रित किये

राष्‍ट्रीय साम्‍प्रदायिक सद्भावना प्रतिष्‍ठान ने राष्‍ट्रीय साम्‍प्रदायिक सद्भावना पुरस्‍कारों के लिए नामांकन आमंत्रित किये | साम्‍प्रदायिक सद्भावना और राष्‍ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए १९९६ से ये पुरुस्कार दिए जाते हैं|चयनित व्यक्ति को एक प्रशस्‍ति पत्र और पांच लाख रूपये नकद तथा संस्‍थान को प्रशस्ति पत्र तथा 10 लाख रूपये दिए जाएंगे।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के के स्‍वायतशासी निकाय, राष्‍ट्रीय साम्‍प्रदायिक सद्भावना प्रतिष्‍ठान (फाउंडेशन) (एनएफसीएच) 1996 से साम्‍प्रदायिक सद्भावना के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार प्रदान कर रहा है।
वर्ष 2014 के पुरस्‍कारों के लिए साम्‍प्रदायिक सद्भावना और राष्‍ट्रीय एकता को बढ़ावा देने संबंधी उल्‍लेखनीय योगदान करने वाले योग्‍य व्‍यक्तियों और संस्‍थानों से नामांकन आमंत्रित किए गए हैं।
साम्‍प्रदायिक सद्भावना संबंधी राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार 2014 में योग्‍य व्‍यक्तियों को एक प्रशस्‍ति पत्र और पांच लाख रूपये नकद तथा संस्‍थान को प्रशस्ति पत्र तथा 10 लाख रूपये दिए जाएंगे। पुरस्‍कार के लिए योग्‍य व्‍यक्तियों का 10 वर्ष के कार्य से और संस्‍थानों का पांच वर्ष के कार्य से आंकलन किया जाएगा।

Kathleen Stephens is a new face of U S A At American Embassy In India

[New Delhi] Kathleen Stephens is a new face of U S A At American Embassy In India She Is Graduate In East Asian studies.
Kathleen Stephens took charge as US interim Ambassador ,chargé d’affaires to India until an ambassador is nominated by the President and confirmed by the Senate
Kathleen Stephens, the new US interim Ambassador, today took charge of the American Embassy and said she was looking forward to working with India for strengthening and broadening the Indo-US partnership
She said .”I particularly look forward to working with our Indian partners to increase our shared prosperity by growing our trade and investment, enhancing regional security and economic integration,”
The US has already said That it is looking forward to welcoming PM Narendra Modi to Washington,
Modi has also accepted American Invitation but dates of this possible trip Has yet to be announced’
America is climbing this ladder of Relations step by step
The US Trade Representative, Mike Froman has also congratulated new Indian minister of State for Commerce and Industry, Nirmala Sitharaman on her appointment, and discussed the bilateral relationship between the two countries,
Kathleen Stephens has served United States as ambassador to South Korea from 2008 to 2011.
Stephens was born in west Texas and grew up in Two States [1]New Mexico [2] Arizona.
She holds a B.A. in East Asian studies from Prescott College and a Master’s degree from Harvard University, and also studied at Oxford University.
After college, she was a Peace Corps volunteer in South Korea’s Yesan, South Chungcheong from 1975–1977;
Source :Agency+ Wikipedia Photo Caption
Kathleen Stephens at Yesan Middle School where Stephens taught as a Peace Corps Volunteer 33 years before

नवाज ने भी नरेंद्र की सद्भावना के जवाब में सफ़ेद साड़ी का उपहार भेजा :मोदी ने धन्यवाद ट्वीट किया

भारत और पाकिस्तान के बीच बरसों से जमी बर्फ लगता है शनेः शनेः पिघलने लगी है भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पाकिस्तान में अपने समकक्ष नवाज शरीफ को उनके द्वारा माँ के लिए उपहार भेजने पर धन्यवाद दिया |गौरतलब है कि बीते दिनों नवाज शरीफ के भारत दौरे पर नरेंद्र मोदी ने शरीफ की माँ के लिए शाल भेजी थी वोह शाल पाकिस्तान में शरीफ की बेटी द्वारा अपनी दादी को प्रसन्नता के साथ ओढाई गई थी अब उसी सद्भावना को आगे बढ़ाते हुए नवाज शरीफ ने नरेंद्र मोदी की माँ के लिए सफ़ेद साड़ी भेजी है |इस पर मोदी ने प्रसन्नता और धन्यवाद ट्वीट किया है | मोदी ने इस उपहार को शीघ्र ही अपनी माता को भेजने की बात भी कही है |

अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए अंतराष्ट्रीय संस्था यूनेस्को[UNESCO ]में भारत का दोबारा चयन

अपनी अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए अंतराष्ट्रीय संस्था यूनेस्को[UNESCO ] में भारत का दोबारा चयन किया गया | इस बार चुनाव मैदान में दस देश थे, जिसमें से भारत को मिले वोटों की संख्या सबसे ज्‍यादा दर्ज की गई है।इससे पूर्व 2006-2010 के लिए भी चयन हुआ था।
अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए अंतर सरकारी समिति में अगले चार वर्षों (2014-2018) के लिए भारत का चयन हुआ है।
यूनेस्को मुख्यालय, पेरिस में 4 जून 2014 , को अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा के लिए कन्वेंशन के सदस्य देशों की महासभा ने भारत का चयन किया। इस चुनाव में सदस्‍य राज्‍यों की तरफ से कुल 142 मत पड़े थे जिसमें से 135 मतों से भारत ने चुनाव जीता।
अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए अंतर सरकारी समिति के 24 सदस्‍य हैं और इन्‍हें चार वर्ष की अवधि के लिए चुना जाता है। समिति का मुख्य कार्य अमूर्त के महत्व के प्रति स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता बढ़ाना है।
अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा के लिए अंतर सरकारी समिति में भारत का दूसरी बार चयन हुआ है। इससे पहले, 2006-2010 में इसका चयन हुआ था।

गोपीनाथ मुंडे की दुर्घटना में हुई मृत्यु से सबक लेकर ,डॉ हर्षवर्धन ट्रैफिक के प्रति जागरूकता अभियान चलाएंगे

भारत के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ पांडुरंग राव मुंडे की सड़क दुर्घटना में मंगलवार को हुई मृत्यु से सबक लेते हुए ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति जागरूकता अभियान चलाने की बात कही है | डॉक्टर हर्षवर्धन ने आज दावा किया है कि अगर गोपीनाथ मुंडे ने सीट बेल्ट पहना होता तो उनकी जान बच सकती थी|
मुंडे का मंगलवार को एक कार हादसे में निधन हो चुका है|डाकटरों की रिपोर्ट के अनुसार आंतरिक चोटें मृत्यु का कारण बनी हैं|
मुंडे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के बीड जाने से पहले चांदनी चौक से भाजपा के सांसद और केंद्रीय स्वास्थय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा, के ट्रैफिक के प्रति गलत धारणा के कारण उन्होंने अपना एक अच्छा दोस्त खो दिया|
शोकाकुल सांसद ने पिछली सीट बेल्ट को पहनना उतना ही ज़रूरी बताया जितना आगे की सीट का बेल्ट
डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि अधिकांश लोग मानते हैं कि कार में पिछली सीट पर लगाई गयी बेल्‍ट केवल सजावट के उद्देश्‍य से लगाई जाती है। वास्‍तव में अगली सीटों की बैल्‍ट की तरह पिछली सीट पर बैल्‍ट लगाना भी अनिवार्य होता है। किसी अप्रिय स्थिति में यह जीवन बचाने का कारण हो सकती है।
मंगलवार को लाल बत्‍ती को पार कर एक प्राइवेट इंडिका कार ने श्री मुंडे की कार को साइड से टक्‍कर मार दी थी। इस दुर्घटना से उनकी कार को तो अधिक क्षति नहीं पहुंची लेकिन कार को लगे तेज धक्‍के की वजह से श्री मुंडे की गर्दन के जोड़ और उनकी रीढ़ की हड्डी को गंभीर चोट पहुंचीजो घातक सिद्ध हुई
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने अगस्‍त, 1997 में ऐसी ही घटी एक अन्य दुर्घटना में ब्रिटेन की प्रिंसेस डायना की मृत्यु का भी उदाहरण दिया |
इस दुर्घटना ग्रस्त कार में सिर्फ सीट बैल्‍ट लगाने वाला ही एक मात्र बचा था |
इसके अलावा 2007 में दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री साहिब सिंह वर्मा का भी एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा कि श्री वर्मा ने यदि सीट बैल्‍ट लगाई होती तो उनकी जान बच सकती थी।कभी-कभी ऐसा होता है कि जब व्‍यक्ति दुर्घटना के कारण बाहर नहीं गिरता, तब भी उसके शरीर को गंभीर चोट पहुंचती है। ऐसा ही मुंडे के साथ भी हुआ |
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, अमरीका में अनुसंधान से पता चला है कि सीट बैल्‍ट बांधने से कार की अगली सीट पर बैठे यात्री को जान का जोखिम 45 % कम हो जाता है जबकि सामान्‍य से गंभीर किस्‍म की चोट लगने का जोखिम 50 % घट जाता है। वैन और स्‍पोर्ट युटिलिटी वाहनों की पिछली सीट पर बैठे लोगों ने यदि सीट बैल्‍ट लगा रखी हो तो कार दुर्घटना के दौरान जान का जोखिम 75 % मामलों में बेहतर ढ़ग से टाला जा सकता है।दुर्भाग्य वश भारत में सीट बेल्ट को अब भी गंभीरतापूर्वक लागू नहीं किया गया है। य‍ह गंभीर चिंता का विषय है।
डॉ. हर्षवर्धन ने आश्वासन दिया कि स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय गाड़ी चलाते समय सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों को जागरूक करने की पहल करेगा।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Health and Family Welfare, Dr. Harsh Vardhan flagging off the rally of school students to commemorate World No Tobacco Day, in New Delhi on May 30, 2014.

इन्कम टैक्स अधिकारियों ने बाढ़ पीड़ित उत्तराखंड की सहायतार्थ 10 लाख रूपये दिए

इनकम टैक्स अधिकारियों ने बाढ़ पीड़ित उत्तराखंड की सहायतार्थ 10 लाख रूपये का एक चेक केन्‍द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली को सौंपा |
भारतीय राजस्‍व सेवा (आयकर) [IRS]एसोसिएशन ने उत्तराखण्‍ड में पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्य के लिए केन्‍द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली को 10 लाख रूपये का एक चेक सौंपा |
भारतीय राजस्‍व सेवा (आयकर) एसोसिएशन ने उत्तराखण्‍ड में पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्य के लिए केन्‍द्रीय वित्तमंत्री श्री अरूण जेटली को उनके कार्यालय में 10 लाख रूपये का एक चेक सौंपा। आईआरएस एसोसिएशन के अध्‍यक्ष श्री रमिन्‍दर कौशल ने यह चेक श्री अरूण जेटली को सौंपा। इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव श्री रजनीकांत और आईआरएस एसोसिएशन समिति की के‍न्‍द्रीय कार्यकारिणी के सदस्‍य भी उपस्थ्‍िात थे। इससे पूर्व भी आईआरएस एसोसिएशन द्वारा उत्तराखण्‍ड मुख्‍यमंत्री राहत कोष के लिए जनवरी, 2014 में 34,51,878 रूपये का योगदान दिया जा चूका है
फोटो कैप्शन
The members of the Indian Revenue Service (IRS) Association presenting a cheque of Rs. 10 lacs to the Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Defence, Shri Arun Jaitley, for the Uttarakhand Chief Minister’s Relief Fund, in New Delhi on June 03, 2014.

State Funeral to Late Gopinath Pandurang Rao Munde Tomorrow

State Funeral for Late Shri Gopinath Munde On Wednesday
The Government has decided that a State funeral will be accorded to late Shri Gopinath Munde, who passed away today in New Delhi. The funeral will take place at his home town at Village Nathra, Tehsil Parali in the Beed District tomorrow in the afternoon.
The Government has also decided that State mourning will be observed on June 03, 2014 and there will be no official entertainment during this period.
Union Rural Development Minister Munde died of multiple internal injuries & cardiac arrest suffered following a road accident in central Delhi early in the morning.
Mortal remains of the Union Minister for Rural Development, Panchayati Raj, Drinking Water and Sanitation, Shri Gopinathrao Munde
Are Taken To His Home City . 64-year-old Munde, who made his entry into the Union Cabinet for the first time last week, was on his way to the airport when his Maruti Suzuki SX4 car was hit by a Tata Indica at Prithviraj Road-Tughlak Road intersection in the heart of the capital.
Prime Minister Shri Narendra Modi today offered his last respects and heartfelt tribute to his Cabinet colleague Shri Gopinath Munde. He placed a wreath on the mortal remains of the departed leader at the Bharatiya Janata Party Headquarters in New Delhi, in the presence of a large number of Union Ministers, party colleagues, workers, and family members of Shri Munde.
The Prime Minister also met the family members of Shri Gopinath Munde, and offered his condolences on the untimely passing away of Shri Munde.
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi paying tribute to the mortal remains of the Union Minister for Rural Development, Panchayati Raj, Drinking Water and Sanitation, Shri Gopinathrao Munde, in New Delhi on June 03, 2014.

Air Chief Marshal Arup Raha Reviewed Passing out Parade of 126th NDA Course, Khadakvasla

Air Chief Marshal Arup Raha ,Today,Reviewed Passing out Parade of 126th NDA Course Raha Is Decorated With PVSM+AVSM+ VM +ADC+
Air Chief Marshal Arup Raha Chief of Air Staff, IAF reviewed the passing out parade of 126th course today at National Defence Academy, Khadakvasla, Pune. Three hundred and sixty cadets graduated from the National Defence Academy as they passed through the portals of prestigious Khetarpal Parade Ground.
The Chief Guest was received by Air Marshal Kulwant Singh Gill Commandant, National Defence Academy at the Parade Ground.
Air Chief Marshal Arup Raha, Chief of Air Staff, IAF while addressing the Passing-out Course cadets, complimented the immaculate turnout, excellent drill movements and high standard of parade.
In his address he said “The quality of the passing out parade speaks volumes of the fine training that is imparted by the Prestigious Institute”. He also congratulated the award winners for their outstanding performance in the entire spectrum of training curriculum over the last three years at the Academy.
NDA is one of the finest tri-services institutes in the world and is best in terms of infrastructure, size, capacity and quality of training. Rigorous training, inclusive of both physical and mental exercises has transformed the cadets into the excellent young warriors.
He complimented the instructors and Staff of the NDA for their dedication and commitment in nurturing, mentoring and grooming into potential military leaders.
He also congratulated the proud parents who supported their wards and encouraged them to pursue their dreams.
Academy Cadet Adjutant Rahul Kadian won the President’s Gold medal for standing first in overall order of merit, the Silver medal by Academy Cadet Captain Vivek Yadav for standing second in overall order of merit and the Bronze medal by Battalion Cadet Captain Surya Prakash for standing third in overall order of merit. The ‘NOVEMBER SQUADRON’ bagged the Chiefs of Staff Banner presented to the Champion Squadron. Fly pasts by Chetak helicopters trooping the National and NDA Flags followed by Super Dimonas, Pilatus & Jaguars in Vic formation. The Parade culminated with a grand finale by three Jaguars and three Su-30 aircraft carrying out a vertical maneuver marked the grand event.
Photo Caption
The Chief of the Air Staff, Air Chief Marshal Arup Raha reviewing the Passing Out Parade of 126th NDA Course, at National Defence Academy, Khadakvasla, in Pune on May 31, 2014.