Ad

Category: Glamour

President Obama Honored Sergeant Carter of U.S. Army for Conspicuous gallantry against Taliban fighters In Afghanistan

President Barack Obama Honored Sergeant Ty M. Carter of U.S. Army for Conspicuous gallantry against Taliban fighters In Afghanistan. The first time in nearly half a century, since the Vietnam War, this gallantry award has been presented to two survivors of the same battle.
In the East Room of the White House ON Aug. 26, 2013 This ceremony was arranged wherein President Obama presented the Medal of Honor to Army Staff Sgt. Ty M. Carter.
President Obama applauded Staff Sergeant Carter.While describing the sacrifices of Carter ,Obama informed that Carter was one of 53 American soldiers who were attacked , In Their Sleep,by 300 Taliban Fighters on October 2009
President Obama told the story of Carter’s actions in battle that day, which he called the “essence of true heroism – ‘not the urge to surpass all others at whatever cost, but the urge to serve others at whatever cost.’”
Obama said that The choice, it seemed, was simple — stay and die, or make a run for it. Sergeant Ty returned to the fight. With much of the outpost on fire, the flames bearing down on the aid station, with so many wounded inside, saved the aid station, and helped to rally his troop as they fought, yard by yard. They pushed the enemy back. Our soldiers retook their camp.
President Obama also recognized Carter’s courage off the battlefield in speaking openly and honestly about his struggle with Post-Traumatic Stress. “At first, like a lot of troops, Ty resisted seeking help,” President Obama said. But with the support of the Army, his commanders, and his family, he reached out. Now he wants to help other soldiers with their own recovery
Courtesy White House ,

समाजिक न्याय के प्रणेता स्व.बी पी मंडल की ९५वी जयन्ती पर बिहार में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन

समाजिक न्याय के प्रणेता स्व.बी पी मंडल की ९५वी जयन्ती पर बिहार में समारोह आयोजित किये गए और पूर्व मुख्यमंत्री तथा मंडल आयोग के अध्यक्ष स्व. मंडल को भावभीनी श्रधांजलि अर्पित की गई|
पटना के देश रत्न मार्ग चौराहे पर स्थित बी पी मंडल की प्रतिमा के निकट आयोजित राजकीय जयंती
समारोह में गण मान्य अथितियों ने मूर्ति का माल्यार्पण करके श्रधान्जली अर्पित की | सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन एवं देश भक्ति गीतों का गायन भी किया गया|
मुख्य मंत्री नितीश कुमार+विधायक राज कुमार राय+मंडल के पुत्र न्यायमूर्ति के के मंडल +पौत्र मनीष कुमार मंडल+के पी वर्मा+डॉ कुमार इंद्र देव+आदि उपस्थित थे|

राजीव गांधी वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार,राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के एस पी यादव को मिला

पर्यावरण मंत्रालय ने वर्ष 2009 और २०१० के लिए वन्यजीव पुरस्कार प्रदान किए|
राजीव गांधी वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के उप महानिरीक्षक, श्री एस पी यादव को प्रदान किया गया है। श्री यादव को यह पुरस्कार 2007-08 में आगरा में वन्यजीव नमूनों में अवैध व्यापार के एक केंद्र का भंडाफोड़ करने के लिए दिया गया है। वे उस समय आगरा के डिविजनल वन अधिकारी थे। यह पुरुस्कार वर्ष 2009 के लिए दिया गया है|
वर्ष 2010 का अमृता देवी बिश्नोई वन्यजीव सुरक्षण पुरस्कार व्यक्ति श्रेणी के अंतर्गत श्री सौरभ गुप्ता और श्री गौरव गुप्ता को वन्य जीवों के संरक्षण में विशेष योगदान के लिए प्रदान किया गया |इसके अलावा संस्थान श्रेणी के अंतर्गत राजस्थान में टोंक जिले के श्री दादू पर्यावरण संस्थान को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। पर्यावरण और वन राज्यमंत्री श्रीमती जयंती नटराजन ने 2009 के राजीव गांधी वन्य जीव संरक्षण पुरस्कार और 2010 के अमृता देवी बिश्नोई वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार पाने वालों को बधाई दी।
गोर तलब है कि ये पुरस्कार पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर पर्यावरण और वन विभाग के सचिव डॉ. वी. राजगोपालन द्वारा प्रदान किए गए। इस अवसर पर पर्यावरण और वन मंत्रालय तथा भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा इंडिया हेबिटेट सेंटर में ‘‘मानव-पशु संघर्ष कम करने के लिए नीतियों का विकास’’ विषय पर एक कार्यशाला भी आयोजित की गई। इसमें वन विभाग के महानिदेशक डॉ. के जूडे सेकर, विशेष सचिव डॉ. एस एस गर्बियाल, वन विभाग में अपर महानिदेशक (वन्यजीव), देशभर से राज्य सरकारों के वरिष्ठ वन और वन्यजीव अधिकारियों तथा वन्य जीवन में रुचि रखने वाले आम नागरिकों ने हिस्सा लिया।

छात्रों में प्रोग्रामिंग स्किल को बढ़ावा देने के लिए प्रो. गोपाल पाठक की दो पुस्तकों का विमोचन

[मेरठ]छात्रों में प्रोग्रामिंग स्किल को बढ़ावा देने के लिए प्रो. गोपाल पाठक की दो पुस्तकों का विमोचन |
प्रो.गोपाल पाठक द्वारा +के छात्रों के लिए लिखी गई दो पुस्तकों का आज विमोचन किया गया| इन पुस्तकों से बी टेक+बी सी ऐ+एम् टेक+सिविल ईंजीनियरिंग के छात्रों को लाभ होगा|
गढ़ रोड स्थित राधा गोविन्द इंजी.कालेज में कार्यरत प्रो गोपाल पाठक की इन दोनों पुस्तकों का विमोचन संसथान के डीन डॉ राजेश तिवारी ने किया|आई आई टी दिल्ली के प्रो.एच एम् गुप्ता+बिरला पिलानी के प्रो.डॉ विपिन कुमार ने पुस्तकों को छात्रों के लिए बहु उपयोगी बताया है|इन पुस्तकों से विद्यार्थियों में प्रोग्रामिंग स्किल बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया है|
कालेज के चेयर मैन योगेश त्यागी+निदेशक प्रो.एच आर सिंह डॉ अमित शर्मा+ डॉ माधव+डॉ सिम्मी +डॉ अरविन्द सिंह+अशोक राजपूत+अतुल शर्मा+सजीव गोयल आदि ने प्रो.पाठक को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी|

वाशिंगटन और टोक्यो के माडल पर आधारित राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में एकल खिड़की सुविधा दी जायेगी

राष्ट्रीय मीडिया केंद्र के रूप में केंद्र सरकार ने मीडिया के छेत्र में भी एकल खिड़की सुविधा देने का प्रयास किया है वाशिंगटन और टोक्यो जैसे विश्व के उच्चस्तरीय माडलों के आधार तैयार इस केंद्र में पीआईबी के कार्यालय होंगे और मीडिया के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान की जाएंगी ताकि मीडिया और सरकार के बीच घनिष्ठ संबंध कायम किया जा सके। इस केंद्र के का आज प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह और यूं पी ऐ अध्यक्षा श्री मति सोनिया गाँधी ने उदघाटन किया
राष्ट्रीय मीडिया केंद्र की परिकल्पना शुरू में पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार ने 1989 में की थी ताकि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मीडिया केंद्र के जरिए सरकार और मीडिया के बीच परस्पर संपर्क सुविधा का विस्तार किया जा सके। सरकार द्वारा केंद्र की उपयोगिता बताते हुए कहा गया है कि सरकारी गतिविधियों के समाचार केंद्र के रूप में, राष्ट्रीय मीडिया केंद्र, राष्ट्रपति भवन, सरकारी कार्यालयों, विज्ञान भवन और संसद भवन के निकट शहर के मध्य में 7-ई, रायसीना रोड पर स्थित है। इसकी अवस्थिति को देखते हुए गणमान्य व्यक्तियों और मीडिया कार्मिकों के लिए घटनाओं की जानकारी देने और प्राप्त करने में यात्रा की दूरी कम होगी और उनका समय बचेगा।
[२] राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में 283 मीडियाकर्मियों के लिए एक प्रेस सम्मेलन कक्ष है, करीब 60 व्यक्तियों को जानकारी देने के लिए एक कक्ष, मीडिया के लिए 24 वर्क स्टेशन, एक पुस्तकालय, मीडिया लॉंन्ज और एक कैफे हैं। प्रेस सम्मेलन कक्ष और मीडिया लॉन्ज में वाई-फाई की सुविधा है।
[३] इस परियोजना का उद्देश्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी के सम्प्रेषण में और सुधार लाना है। इससे अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय मीडिया की व्यावसायिक और संचार संबंधी जरूरतें भारत सरकार के सूचना सम्प्रेषण फ्रेमवर्क के भीतर पूरी की जा सकेंगी। इसमें उपलब्ध सुविधाओं में दृश्य एवं प्रिंट मीडिया संबंधी परंपरागत और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी शामिल है।
प्रमुख विशेषताएं:
[१] विश्वस्तरीय मीडिया सेंटर
[२] भूतल के अलावा 4 तल और 2 बेसमेंट
[३] 283 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता वाला प्रेस कांफ्रेंस हाल।
[४] मीडिया लॉंन्ज – मीडिया कार्मिकों के लिए कार्य क्षेत्र सुविधाएं
[५] वीडियो कांफ्रेंसिंग सुविधाओं के साथ मीडिया लॉंन्च
[६] पुस्तकालय
[७] कैफेटेरिया
नए मीडिया केंद्र में आईटी और एवी ढांचा
उपलब्ध सुविधाएं
[अ] बहुतायत में ऑप्टिक फाइबर इंटरनेट सुविधाएं
[आ] अनुप्रयोग विकास और होस्टिंग के लिए मिनी डाटा सेंटर
[इ] लाइव वेबकास्ट सहित वेबकास्ट
[ई] भवन के बाहर टीवी चैनलों को वीडियो फीड
[उ] बहुतायत में और 500 नोड्स तक विस्तार क्षमता वाला नेटवर्क
[ऊ] वर्क एरिया/लॉन्ज में मीडियाकर्मियों के लिए आईटी सुविधाएं
[ए इंटरनेट टेलीफोनी
[ए] एवी वीडियो वॉल
नए मीडिया केंद्र का निर्माण करने में नेशनल बिल्डिंग कन्स्ट्रक्शन कार्पोरेशन (एनबीसीसी) को तीन वर्ष लगे हैं। इसका आच्छादित क्षेत्रफल 13867 वर्ग मीटर है। प्लॉट का आकार 7787.46 वर्गमीटर (1.95 एकड़) है।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh being welcomed by the Secretary, Ministry of Information and Broadcasting, Shri Bimal Julka and the Principal Director General (M&C), Press Information Bureau, Smt. Neelam Kapur, at the inauguration of the National Media Centre, in New Delhi on August 24, 2013.

पी एम् ने कहा ,बॉटम लाइन और हेड लाइन की खींचतान में फंस कर मीडिया का लक्ष्य को नहीं भुलाना: राष्ट्रीय मीडिया केंद्र का शुभारंभ

प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह और यूपीए अध्यक्षा श्री मति सोनिया गाँधी ने , मीडिया के छेत्र में भी एकल खिड़की यौजना के अंतर्गत, आज राजधानी में राष्ट्रीय मीडिया केंद्र का शुभारंभ किया|बॉटम लाइन और हेड लाइन के बीच खींचतान की सच्चाई में फंस कर प्राथमिक लक्ष्य को नहींभुलाने का सन्देश भी दिया|
इस अवसर पर प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा, ”राष्ट्रीय मीडिया केंद्र का उद्घाटन हमारी उस क्षमता का परिचायक है कि हम विश्वभर में ऐसी अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बराबरी कर रहे हैं। यह केंद्र हमारे देश में मौजूदा मीडिया भू. परिदृश्य के सशक्त स्वरूप का प्रतीक है। मुझे पूरा विश्वास है कि एक ‘संचार केंद्र’ और ‘एकल खिड़की’ सुविधा के रूप में यह केंद्र हमारे मीडियाकर्मियों, जिनमें से अनेक यहां मौजूद हैं, की जरूरतों को भलीभांति पूरा करेगा।”
प्रधानमंत्री ने कहा, ”परिवर्तन अपने साथ चुनौतियां भी लेकर आता है। पिछले दो दशकों के सामाजिक-आर्थिक परिवर्तनों से उत्पन्न चुनौतियों को समझना, उनसे निपटना और उन पर काबू पाना मीडिया उद्योग के विशेषज्ञों के नाते आपका परम दायित्व है। हमारे जैसे सशक्त लोकतंत्र मेंए जो मुक्त जांच और सवालों के जवाब के लिए अन्वेषण में विश्वास रखता है, यह दायित्व अत्यंत महत्वपूर्ण है। किंतु इस दायित्व का निर्वाह करते समय सावधानी की आवश्यकता है। जांच की भावना मिथ्या आरोप के अभियान में तब्दील नहीं होनी चाहिए। संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश खोजी पत्रकारिता का विकल्प नहीं हो सकती। व्यक्तिगत पूर्वाग्रह जनहित पर हावी नहीं होने चाहिए। ”
डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा, ”यह वास्तविकता है कि पत्रकारिता को उसके काम से अलग नहीं किया जा सकता। किसी भी मीडिया संगठन का दायित्व सिर्फ उसके पाठकों और दर्शकों तक सीमित नहीं है। कंपनियों का दायित्व अपने निवेशकों और शेयरधारकों के प्रति भी होता है। बॉटम लाइन और हेड लाइन के बीच खींचतान उनके लिए जीवन की सच्चाई है। किंतु, इसकी परिणति ऐसी स्थिति में नहीं होनी चाहिए कि मीडिया संगठन अपने प्राथमिक लक्ष्य को भूल जाएं, जो समाज को दर्पण दिखाने का है तथा सुधार लाने में मदद करने का है।”

The Chairperson, National Advisory Council, Smt. Sonia Gandhi addressing at the inauguration of the National Media Centre, in New Delhi on August 24, 2013.

The Chairperson, National Advisory Council, Smt. Sonia Gandhi addressing at the inauguration of the National Media Centre, in New Delhi on August 24, 2013.

यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी

ने कहा कि, ”नाटकी और तीव्र बदलाव के दौर से गुजर रहे किसी भी समाज में नवीकरण और पुनर्निर्माण की स्थिर रूप से जरूरत होती है। यह फैसिलिटी उस क्रांति का प्रतिनिधित्व करती है। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह सरकार, मीडिया और जनता के बीच प्रभावशाली केंद्र, अड्डा और सूचना पुल बनेगा।”
श्रीमती गांधी ने कहा, ”कार्यक्रमों, नीतियों, निर्णयों और जानकारी के प्रचार-प्रसार में सरकार और मीडिया के साझा हित हैं। यही वह बिंदु है जहां राष्ट्रीय प्रेस केंद्र जैसी संस्था का महत्व समझा गया। मुझे उम्मीद है कि यह ऐसी भागीदारी का प्रतिनिधित्व करेगा जिसमें दोनों पक्षों अपनी जिम्मेदारियां निभा सकेंगे।”
श्रीमती गांधी ने कहा कि, ”यह बिलकुल स्पष्ट है कि हम सिर्फ सरकार के पाइंट बनाने के लिए प्रचार या प्रचार अभियानों के पक्ष में नहीं हैं। लेकिन लोगों यह जानने का हक है कि उनके कानूनी और अन्य हक क्या हैं। उन्हें जानकारी हासिल करने का अधिकार है तथा उन्हें लिए जा रहे निर्णयों की जानकारी हासिल करने में समर्थ होने का अधिकार है। सिर्फ जागरूक और चेतन नागरिक ही आशा कर सकते हैं कि सिस्टम अच्छी तरह काम करे और सरकार एवं राजनीतिक दलों को जवाबदेह ठहरा सकते हैं।”
इस अवसर पर

सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी

ने कहा, ”हम सूचना के ऐसे युग में रह रहे हैं जो सूचना से अटा पड़ा है। मीडिया के परिदृश्य में पिछले दो दशकों में अत्यधिक बदलाव आया है। इस रूपांतकरण ने मीडिया उद्योग के समक्ष चुनौतियां भी पेश की हैं। आज भारत वैश्विक क्रास मीडिया उपभोग पैटर्न में दुनिया का आइना है।”

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh being received by the Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari, at the inauguration of the National Media Centre, in New Delhi on August 24, 2013.

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh being received by the Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari, at the inauguration of the National Media Centre, in New Delhi on August 24, 2013.


श्री तिवारी ने कहा, ”यूपीए सरकार की मीडिया विचारधारा समझाने-बुझाने की रही है नियमन की नहीं। इस बात की सराहना करते हुए कि मीडिया के विभिन्न माध्यमों ने सालों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, हमने इस क्षेत्र में वृद्धि के प्रयास किए हैं और उनके लिए प्रेरक बने है
फोटो कैप्शन
[१]The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh unveiling the plaque to inaugurate the National Media Centre, in New Delhi on August 24, 2013. The Chairperson, National Advisory Council, Smt. Sonia Gandhi, the Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari, the Secretary, Ministry of Information and Broadcasting, Shri Bimal Julka and the Principal Director General (M&C), Press Information Bureau, Smt. Neelam Kapur are also seen.

राष्ट्रीय खेल पुरुस्कारों के विषय में लगाये जा रहे किन्तु ,परन्तु पर पूर्ण विराम लगाते हुए सरकार ने विजेताओं की घोषणा की

राष्ट्रीय खेल पुरुस्कारों के विषय में लगाये जा रहे किन्तु ,परन्तु पर पूर्ण विराम लगाते हुए केंद्र सरकार ने विजेताओं के नामों की घोषणा कर दी है| रंजन सोढ़ी को राजीव गाँधी खेल रत्न के लिए चुना गया है| पुरूस्कार ३१ अगस्त को दिए जायेंगे| इस वर्ष सरकार ने पुरस्‍कारों की संख्‍या में कोई वृधि नही की है|
राजीव गांधी खेल रत्‍न एवं अर्जुन पुरस्‍कार आमतौर पर राष्ट्रीय खेल पुरस्कार हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन 29 अगस्त को खेल दिवस पर दिए जाते हैं लेकिन इस बार 31 अगस्त को दिए जायेंगे| राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा पूनिया और विकलांग खिलाड़ी एचएन गिरीश द्वारा मंत्रालय में की गई शिकायत केकारण यह विलंभ हुआ ,बताया जा रहा, है|

Rajiv Gandhi khel ratn Ranjam Sodhi

Rajiv Gandhi khel ratn Ranjam Sodhi

निशानेबाज रंजन सिंह सोढी के साथ-साथ राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार एथलीट कृष्णा पूनिया को भी देने की मांग की गई थी
केन्‍द्र सरकार ने चयन समितियों की अनुशंसा पर निम्‍नलिखित खिलाडियों/कोचों/संगठनों को वर्ष 2013 का राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार प्रदान करने की घोषणा की है:-
[क]. राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार:
क्रम. संख्‍या==नाम===वर्ग
(१)श्री रंजन सोढ़ी==निशानेबाजी
( ख) अर्जुन पुरस्‍कार:
क्र. सं.==नाम ==वर्ग
[१]. १==सुश्री चेक्रोवोलू स्‍वरो==तीरंदाजी
[२.] २==श्री रंजित महेश्‍वरी===एथलेटिक्‍स
[3.] ३==सुश्री पी.वी संधू====बैडमिंटन
[४]. ४==सुश्री कविता चहल==मुक्‍केबाजी
[5.] ५===श्री रूपेश शाह==बिलियर्डस एवं स्‍नूकर
[६]. ६===श्री विराट कोहली====क्रिकेट
[७]. ७===श्री अभिजीत गुप्‍ता===शतरंज
[८]. ८=श्री गगन जीत भुल्‍लर===गोल्‍फ
[९]. ९===सुश्री सबा अंजुम=====हॉकी
[१०]. 10 =सुश्री राजकुमारी राठौर==निशानेबाजी
[११]. 11 ==सुश्री जोशना चिनप्‍पा===स्‍कवाश
[१२]. 12 ===सुश्री मौमा दास===टेबल टेनिस
[१३]. 13 ====सुश्री नेहा राठी====कुश्‍ती
[१४]. 14 =श्री धर्मेन्‍द्र दलाल==कुश्‍ती
[१५]. 15 ==श्री अमित कुमार सरोहा==एथलेटिक्‍स (पैरा)
[ग]. द्रोणाचार्य पुरस्‍कार : 2013
क्र. सं.==नाम==वर्ग
[1]. सुश्री पूर्णिमा महतो==तीरंदाजी
[2.] श्री महावीर सिंह===मुक्के बाजी
[3.] श्री नरिन्‍दर सिंह सैनी===हॉकी
[4.] श्री के. पी थॉमस ==एथलेटिक्‍स*
[5.]श्री राज सिंह==कुश्‍ती*
*कोचिंग में आजीवन योगदान
[घ]. ध्‍यानचंद पुरस्‍कार-2013
क्र. सं.===नाम====वर्ग
[1].सुश्री मेरी डिसूजा सिक्‍वेरा==एथलेटिक्‍स
[2].श्री सैयद अली===हॉकी
[3].===श्री अनिल मान==कुश्‍ती
[4].श्री गिरराज सिंह==पैरा स्‍पोर्टस (एथलेक्टिस)
[च]. राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार
क्र. सं.=======वर्ग
राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार, 2013 के लिए अनुशंसित संस्‍था
[1].समुदायिक खेल पहचान एवं नवोदित युवा प्रतिभा को बढ़ावा====डॉक्‍टर यू.के मिश्रा, इलाहाबाद स्थित राष्‍ट्रीय खेल अकादमी के संस्‍थापक एवं अध्‍यक्ष
[2].खेल उत्‍कृष्‍टता के लिए वित्‍तीय सहायता==================सर्विसेज स्‍पोर्टस कंट्रोल बोर्ड
[3].उत्‍कृष्‍टता वाली खेल अकादमियों की स्‍थापना एवं प्रबंधन========पुलेला गोपीचंद अकादमी और बैडमिंटन, हैदराबाद
[4].खिलाडि़यों एवं खेल कल्‍याण पहलों को रोजगार==============पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड
इन पुरस्‍कारों के विभिन्‍न श्रेणियों में प्राप्‍त नामांकन पर निष्‍पक्ष्‍ाता वाले प्रख्‍यात खिलाडि़यों एवं खेल प्रशासकों की चयन समिति द्वारा विचार किया गया।
राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार एवं अर्जुन पुरस्‍कारों से संबंधित चयन समिति की अध्‍यक्षता श्री मिशेल फरेरा ने की और समिति के अन्‍य सदस्‍यों में खेल जगत से श्री लिम्‍बा राम, श्री वी. देवराजन, श्री जफर इकबाल, सुश्री वंदना राव, सुश्री अंजली एम. भागवत, सुश्री इंदू पुरी, श्री शक्ति सिंह, रवि शास्‍त्री, श्री कृपा शंकर पटेल तथा श्री सुरिन्‍दर खन्‍ना शामिल थे। इसी प्रकार अन्‍य पुरस्‍कारों से संबंधित समितियों में खेल जगत के जाने-माने पुरूष और महिलाएं शामिल थे। विभिन्‍न समितियों ने प्राप्‍त नामांकनों पर विचार कर अपनी-अपनी सिफारिशें की हैं।
गौर तलब है कि राष्‍ट्रीय खेल पुरस्‍कार प्रत्‍येक वर्ष खेलों में उम्‍दा प्रदर्शन के लिए दिए जाते हैं। चूकि इस वर्ष ओलंपिक वर्ष नहीं है, इसलिए सरकार ने पुरस्‍कारों की संख्‍या नहीं बढ़ाने का फैसला किया है ताकि पुरस्‍कारों की गरिमा बनाये रखा जा सके।
पदक एवं प्रशस्‍ति पत्र के अलावा राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार के लिए 7.5 लाख रूपये की नगद राशि भी दी जाती है । अर्जुन, द्रोणाचार्य एवं ध्‍यानचंद पुरस्‍कार के विजेताओं में से प्रत्‍येक को प्रतिमा, प्रशस्‍ति पत्र एवं 5 लाख रूपये की नकद राशि दी जाती है । राष्‍ट्रीय खेल प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वालों को ट्रॉफी दी जाती है।
ये पुरस्‍कार खिलाड़ियों को 31 अगस्‍त, 2013 को राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भारत के राष्‍ट्रपति महोदय द्वारा प्रदान किये जायेंगे |

बहुराष्ट्रीय कोका कोला ,भारत में, अपने शीतल पेय का व्यवसाय बढ़ाने के लिए विशेष यौजना बना रही है

कोल्ड ड्रिंक के छेत्र में बहुराष्ट्रीय कम्पनी कोका कोला भारत में व्यवसाय बढ़ाने के लिए विशेष यौजना बना रही है| शीतल पेय बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी कोका कोला के लिये भारत अगले सात साल में दुनिया के शीर्ष पांच बाजारों में शामिल हो सकता है। कोका कोला इंटरनेशनल के अध्यक्ष एमेट सी बोजेर ने यह बात कही। भाषा ने एमेट सी बोजेर के हवाले से बताया है कि ‘‘अगर हम[ एमेट ] इस बाजार में सही चीज करने पर ध्यान देते रहे तो भारत 2020 तक कोका कोला के लिये शीर्ष पांच बाजार के रूप में उभर सकता है।’’
अटलांटा स्थित कंपनी के लिये फिलहाल भारत सातवां सबसे बड़ा बाजार है।
गौरतलब है कि एक समय में कोका कोला ब्लैक में भी बिकता था लेकिन श्री मति इंदिरा गाँधी की सरकार के दौरान इस शीतल पेय पर रोक लगा दी गई थी|उसके पश्चात यदपि रोक हटा ली गई लेकिन तभी से कंपनी अपने उखड़े पैरों को जमाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है|

तीन महीने के सत्ता सन्यास को समाप्त करके अश्विनी कुमार को सात दिनों के लिए कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया

अश्विनी कुमार को करीब तीन महीने के सत्ता सन्यास के पश्चात अब प्रधानमंत्री का विशेष दूत न्युक्त कर दिया गया है| अश्विनी कुमार को प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह का नजदीकी समझा जाता है|
प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने जापान की यात्रा के लिए अश्विनी कुमार को अपना विशेष दूत नियुक्त किया है |यह कैबिनेट मंत्री का दर्जा है। प्रधानमंत्री ने अश्विनी कुमार को विशेष दूत के रूप में सात दिनों की यात्रा के लिए नामजद किया है | जापान के सम्राट और प्रधान मंत्री की आगामी भारत यात्रा की तैयारी के लिए यह नियुक्ति की गई है| इससे उच्च स्तरीय आदान प्रदान की गति बनी रहेगी|
गौरतलब है कि मई महीने में , हफ्तेभर की किन्तु परन्तु के पश्चात , अश्विनी कुमार ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उनके आवास 7 आरसीआर पर इस्तीफा सौंपा था| लाखों-करोड़ के कोयला घोटाले में सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट में बदलाव करने के आरोप झेल रहे कानून मंत्री अश्विनी कुमार को तब बेहद महंगा पड़ा था|

राष्‍ट्रीय फोटो प्रतियोगिता में चिन्‍मय,संतोष कुमार,रिशभ को पहले तीन पुरुस्कार दिए गए

राष्‍ट्रीय फोटो प्रतियोगिता में चिन्‍मय,संतोष कुमार,रिशभ को पहले तीन पुरुस्कार दिए गए
सूचना और प्रसारण मंत्रालय की मीडिया इकाई के फोटो प्रभाग ने सभी के लिए टिकाऊ ऊर्जा’ नामक शीर्षक से 24वीं राष्‍ट्रीय फोटो प्रतियोगिता का आयौजन किया |

 राष्‍ट्रीय फोटो प्रतियोगिता

राष्‍ट्रीय फोटो प्रतियोगिता


ऑल इंडिया फाइन आर्ट एवं क्राफ्ट सोसाइटी कॉम्‍प्‍लेक्‍स में आयौजित इस प्रतियोगिता में संयुक्‍त्‍ सचिव, श्री अनुराग श्रीवास्‍तव ने विभिन्‍न श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्‍कार प्रदान किये एवं फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
रंगीन श्रेणी में कोलकाता के श्री चिन्‍मय भट्टाचार्य, मिदनापुर(ई) के श्री संतोष कुमार जेना, इंदौर के श्री रिशभ मित्‍तल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं त़ृतीय पुरस्‍कार प्राप्‍त किेये। इनके अलावा सर्वश्री शेषाद्री मोइत्रा, उदयपुर; क्रेतन सोनी, धार; शिब नारायण आचार्य, जम्‍मू; पियूष रागणेकर, इंदौर; बनवारी आर.राजपूत, अहमदाबाद; प्राची तिवारी, इंद्रौर; सोमनाथ मुखोपाध्‍याय, बीरभूम; देवेन्‍द्र शर्मा, पूरनजीत गंगोपाध्‍याय, कोलकाता; प्रशान्‍त बिश्‍वास, कोलकाता को रंगीन श्रेणी में सराहना पुरस्‍कार प्रदान किये गये।
13 राज्‍यों एवं केन्‍द्र शासित प्रदेशों के 105 प्रतियोगियों से 439 फोटोग्राफ प्राप्‍त किये गये। प्रथम पुरस्‍कार के लिए 25,000 रूपये, द्वितीय पुरस्‍कार के लिए 20,000 रूपये और तृतीय पुरस्‍कार के लिए 15,000 रूपये की राशि तथा सराहना पुरस्‍कार के लिए 5,000 रूपये की राशि निर्धारित की गई है।
फोटो कैप्शन [१]The Joint Secretary, Ministry of Information & Broadcasting, Shri Anurag Srivastava, the Director General, CAG, Shri Govind Bhattacharjee and the Director, Photo Division, Ministry of Information & Broadcasting, Shri Debatosh Sengupta jointly lighting the lamp to inaugurate the 24th National Photo Contest on the theme of Sustainable Energy for All, in New Delhi on August 22, 2013.