Ad

Category: Poetry

अबहूँ ना बरसे बदरवा ,सावन भागे जाये ,हाय रे सावन भागे जाये

अबहूँ ना बरसे बदरवा ,सावन भागे जाये ,हाय रे सावन भागे जाये
रमज़ान में रोज रोजे रखे,सच्ची इबादत में दिन दिए सब बिताये,
फिर बदरा तू क्यूँ नहीं बरसाए ,हाय रे बदरा क्यूँ ना तू बरसाए
अबहूँ ना बरसे बदरवा ,सावन भागे जाये ,हाय रे सावन भागे जाये
भोलो ने कावण है उठाई ,लम्बी रेस लगाये ,पावों में छाले पड़ गए
फिर भी पानी को तू तरसाये ,हाय क्यूँ फिर पानी को भी तरसाये
अबहूँ ना बरसे बदरवा ,सावन भागे जाये ,हाय रे सावन भागे जाये
शिर्डी वाले साईं दूध से दिए नहलाये हाँ जी दूध से दिए नहलाये
हिन्दू मुस्लिम दोनों ने अपने फर्ज निभाए फिर भी तूने सभी तरसाये
सभी ही तरसाये हाय रे सभी को ही तरसाये ,सावन भागे जाये
हाय रे सावन भागे जाये ,सभी का सावन भागे जाये

एग्जिट पोल ने “स ब का”धराशाई कर दिया नरेंद्र जी मोदी को सभी पर भारी कर दिया

एग्जिट पोल ने “स ब का”धराशाई कर दिया
नरेंद्र जी मोदी को सभी पर भारी कर दिया
जो कहते फिरते थे नहीं है कहीं मोदी लहर
उनसे जुदा उन सबका का किनारा हो गया
अभी कांग्रेस ने पोल्स से किनारा है किया
राहुल गांधी बचाने का जुगाड़ ही किया
इस हार के लिए होगी “सभी” की जिम्मेदारी
कह कर, गिरते राहुल को अभी सहारा सा दिया
इन्तेजार है तो अब १६ मई के नतीजों का
उसके बाद “कमल” कीचड़ से निकल आएगा

कबीर की पंचमेल वाणी के अनुसार “काशी” में सिंहासन तो एक को ही मिलेगा,शेष तो जात जंजीर से बंधे रह जायेंगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपाइयों ने राजनीती को क्या मजाक बना कर रख छोड़ा है?देख तो नरेंद्र मोदी को अन्य पिछड़ी जाति का घोषित करने के लिए भजपाइयों ने मोदी की “मोढ़ घांची” जाति को ही OBCओबीसी की सूची में डाल दिया और अब हसाडे सोणे राहुल गांधी की “गांधी” जाति पर सवाल उठा रहे हैं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी ये काशी की लड़ाई है यहाँ ज्ञानी और अज्ञानी में वाद विवाद की पुरानी परम्परा है|लेकिन कबीर की पंचमेल खिचड़ी के स्वादानुसार वैध मुआ+ रोगी मुआ+ मुआ सकल संसार।एक कबीरा न मुआ जेहि के राम आधार |
संत कबीर दास जी ने कहा था “जात ना पूछो साध की पूछ लीजिये ज्ञान मोल करो तलवार का पड़ी रहन दो म्यान”
यह शायद इसीलिए कहा गया क्योंकि जम[यम] जब घर[मृत्यु] ले जायेंगे तो शरीर रुपी माया म्यान धरी रह जाएगी |नहीं समझे अरे भापा जी जय माई दुर्गे कई आये कई तुर गए|कबीर वाणी के अनुसार राजा+रंक+फ़क़ीर सभी तुर जायेंगे,सिंहासन तो एक को ही मिलेगा, शेष तो जात जंजीर से बंधे रह जायेंगे

चुनावी समय है बूथ तक ही जाना है ,लड़खड़ा गए तो कहाँ संभल पाओगे

बहुत कह चुके बहुत सह चुके, कब तक यूं ही गिड़गिड़ाओगे,
किस्मत का नहीं है ये दोष,अपनी करनी सामने पाओगे
महंगाई+बेरोजगारी को लेकर, कब तक कर्म फ़ुड़वाओगे
,करनी जो है दूसरों की कब तक खुद के मत्थे मढ़ते जाओगे
नींद से जागोगे तभी कुछ पाओगे ,सोते रह गए तो हेल्थ भी गवाओगे
चुनावी समय है बूथ तक ही जाना है ,लड़खड़ा गए तो कहाँ संभल पाओगे
माना नही है तुम्हें बदलाव की आस, गन्दी सियासत से हो चुके हो निराश
आने वाली पीढ़ी को क्या देकर जाओगे ,ये सोचोगे तभी कदम बढ़ाओगे
जो बढाए अपना हाथ मीना उसी का है ,ये खुला राज तुम कब जान पाओगे

हरी वसुंधरा को बचाने को आज पृथ्वी मईया को नमन जरूरी है

कंक्रीट जंगल पानी की किल्लत जिंदगी जहन्नुम बनने लगी है

कंक्रीट जंगल पानी की किल्लत
जिंदगी जहन्नुम बनने लगी है

अरे हुकमरानों अब तो सुधर लो ,ये पृथ्वी हमारी सिमटने लगी है
कंक्रीट जंगल पानी की किल्लत ,जिंदगी जहन्नुम बनने लगी है
शहर बसाओ व्यापार भी बढ़ाओ ,लेकिन प्रकृति प्रेम मत गिराना
हरी वसुंधरा को बचाने को आज पृथ्वी मईया को नमन जरूरी है
दुनिया मनाये अर्थ डे ख़ुशी से, ये दिवस मना कर सोना नही है
अगर सो गए तो कहीं खो गए तो बर्बादी में कोई देरी नहीं है

“Andhi” Fame Gulzar Is 45th Dada Saheb Phalke Award Winner

Veteran Film Lyricist+Director+screen writer+ producer Gulzar to be conferred Dadasaheb Phalke Award for the year 2013
Gulzar Is 45th Dada Saheb Phalke Award Winner
Gulzar, best known for penning memorable hits like [1]Tujhse Naaraaz Nahi and [2]Tere Bina Zindagi Se besides directing critically acclaimed films like ‘Aandhi’ and ‘Mausam’, is chosen for the prestigious Dada Saheb Phalke award. It is the highest official recognition for film personalities in India.
The 79-year-old veteran Parallel filmmaker, who has directed Offbeat films like [1]Mere Apne, [2]Koshish, [3]Khushboo, [4]Angoor’, [5]Maachis[6] Kinara+[7] ‘Meera’[8]will be the 45th recipient of the award.
This award is conferred by the Government of India for outstanding contribution to the growth and development of Indian Cinema. The award consists of a Swarn Kamal (Golden Lotus), a cash prize of Rs.10 lakhs and a shawl. The award is given on the basis of recommendations of a Committee of eminent persons set up by the Government for this purpose. This year, a seven member jury consisting of eminent artists, after due deliberations, unanimously recommended Sh. Gulzar for the prestigious award.
Born in 1934 in Punjab in pre-independence India, Shri Gulzar started his career in 1956. As a lyricist, he got his first break in Bimal Roy’s ‘Bandini’ . He has worked with leading music directors including Sachin Dev Burman, Salil Chowdhury, Shankar Jaikishan, Hemant Kumar, Laxmikant-Pyarelal, Madan Mohan, Rajesh Roshan, Anu Malik, and Shankar–Ehsaan–Loy. He has had outstanding partnerships with Rahul Dev Burman, A. R. Rahman and Vishal Bhardwaj. Along with lyrics, he has also contributed to several films as script, story and dialogue writer.
He has worked on the small screen and contributed outstanding series like ‘Mirza Ghalib’ and ‘Tahreer Munshi Premchand ki’. He wrote lyrics for several Doordarshan serials including ‘Hello Zindagi’, ‘Potli Baba ki’ and ‘Jungle Book’. Etc
Shri Gulzar was awarded the Sahitya Akademi Award in 2002,
and the Padma Bhushan in 2004 .
He has won a number of National Film Awards and 20 Filmfare Awards.
At the 81st Oscars in 2009, he won the Academy Award for Best Original Song for “Jai Ho” (shared with A.R. Rahman), for the film ‘Slumdog Millionaire’.
In 2010, the same song won him a Grammy Award in the category of ‘Best Song Written for a Motion Picture, Television or Other Visual Media’.
Gulzar`s poetry has been published in three compilations: ‘Chand Pukhraaj Ka’, ‘Raat Pashminey Ki’ and ‘Pandrah Paanch Pachattar’ (15-05-75). His short stories are published in ‘Raavi Paar’ (also known as ‘Dustkhat’ in Pakistan) and ‘Dhuan‘ (smoke). He is also credited with having created a new type of stanza in Urdu poetry named ‘Triveni’ (stanza of 3 lines ). Gulzar’s contribution to mainstream cinema is well recognized, assuring him a place in the annals of Indian cinema.
Secretary, Ministry of Information and Broadcasting, Government of India, Shri Bimal Julka congratulated Gulzar Saab on this momentous occasion. Sampooran Singh Kalra Is Popularly Known Gulzar primarily writes in Hindustani and Punjabi; besides several dialects of Hindi such as Braj Bhasha, Khariboli, Haryanvi and Marwari

ये तो रिजल्ट बताएगा क्या है हकीकत कर्ज उतार आये या फिर और चढ़ा आये

उंगली दिखाई सबने तो हम भी आ गए
काला निशाँ लगवाकर ये सब छा गए
वोट दी है चलो ये तो सभी का फर्ज था
देशवासियों पर लोक तंत्र का कर्ज था
हम भी ये लोक तंत्रीय फर्ज निभा आये
अपने ऊपर चढ़े कर्ज को भी उतार आये
ये तो रिजल्ट बताएगा क्या है हकीकत
कर्ज उतार आये या फिर और चढ़ा आये

शिक्षा बचाओ आन्दोलन समिति ,हिन्दू धर्म की मान्यताओं+इतिहास के विकृतिकरण के विरुद्ध एक और किताब पर बैन की मांग करेगी

पुस्तकों में हिन्दू धर्म की मान्यताओं+ क्रान्तिकारियों+इतिहास के विकृतिकरण के विरुद्ध शिक्षा बचाओ आन्दोलन समिति की जंग रंग लाने लगी है पेगुइन पब्लिसर्स के विरुद्ध कानूनी लड़ाई जीतने के पश्चात अब फिर एक और किताब के खिलाफ अदालत जाने की तैयारी कर ली गई है जिसकी घोषणा कल मार्च 1, २०१४को दोपहर 3.30 बजे प्रेस क्लब आफ इंडिया, नई दिल्ली में की जायेगी समिति के मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता ने यधपि आज उस किताब का नाम खोलने में असमर्थता जाती है लेकिन उन्होंने इसके साथ ही यह भी बताया कि कल इसका खुलासा कर दिया जायेगा इस कार्यक्रम में
श्री दीनानाथ बत्रा, संयोजक – शिक्षा बचाओ आन्दोलन समिति
श्री अतुल कोठारी, सचिव – शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास
श्रीमती मोनिका अरोडा – अधिवक्ता विचार व्यक्त करेंगे
श्री गुप्ता ने बताया कि दिनांक 10 फरवरी 2014 को श्री शिक्षा बचाओ आन्दोलन समिति के संयोजक श्री दीनानाथ बत्रा तथा अन्य और पेगुइन पब्लिसर्स के मध्य में सिविल सूट नं. 360/2011 के मध्य अनुबंध हुआ है जिसके तहत पेगुइन बुक इंडिया प्राईवेट लिमिटेड ने तत्काल प्रभाव से हिन्दुत्व तथा वैकल्पिक इतिहास की पुस्तक को तत्काल वापस ले लिया है तथा उसके द्वारा अपने खर्च पर सम्पूर्ण पुस्तकें देश से एकत्रित करा ली जाएगी और उनको नष्ट कर दिया जाएगा. यह पुस्तक पुनः से प्रकाशित नहीं होगी. पुस्तक में हिन्दु देवी-देवताओं का अपमान, क्रान्तिकारियों तथा इतिहास को विकृत रूप से प्रस्तुत करने के परिणामस्वरूप यह मुकदमा अतिरिक्त जिला न्यायाधीश साकेत की अदालत में केस दर्ज किया गया था.
आपत्तिजनक अंश जैसे:-
 गांधी जी एक विचित्र व्यक्ति थे जो छोटी-छोटी लड़कियों के साथ सोते थे – पृष्ठ-625
 स्वामी विवेकानन्द ने लोगों को गोमांस भक्षण का सुझाव दिया- पृष्ठ-639
 लक्ष्मीबाई अंग्रेजों के प्रति निष्ठावान थी- पृष्ठ-586
 हिन्दुओं का कोई मूलग्रन्थ नहीं है- पृष्ठ-25
 सीता लक्ष्मण पर आरोप लगाती है कि लक्ष्मण की उनके प्रति कामभावना है – पृष्ठ-14

M.Hamid Ansari Released Commemorative Posatage Stamp in Honour of Maulana Hasrat Mohani

M. Hamid Ansari Released Commemorative Posatage Stamp in Honour of Maulana Hasrat Mohani
The Vice President of India, M. Hamid Ansari released a commemorative postage stamp in honour of Syed Fazl ul Hasan Popularly Known as Maulana Hasrat Mohani,Maulana Was a Poet And freedom fighter,.Pakistan Post Office has already issued Commemorative postage stamp of Rs 3 denomination on Maulana Hasrat Mohani on January 23, 1989.
Addressing on this occasion, V P said that Maulana Hasrat Mohani was an eminent poet and freedom fighter and an incomparable person.
He was the first person, who raised the issue of ‘complete independence’ in Indian National Congress Meeting in Ahmedabad in 1921. We should always remember his contributions and should try to fulfil his dreams.
Maulana Hasrat Mohani was a great uncompromising freedom fighter from early twentieth century. He was an eminent poet who used to Ghazal poetry – a purely genre of love poetry – for political subjects and gave it a new turn.
He is called Mohani as he was from Mohan in UP[UNNAO]. He was great freedom fighter and never accepted British rule over India. He was great admirer of Lokmanya Tilak as he said “Freedom is my birth right” and always used to refer him as Tilak Maharaj, even in his poetry. He was so absorbed in the freedom movement that he became totally indifferent to any suffering, pain or pleasure.
Photo Caption
The Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari releasing a commemorative postage stamp in honour of Maulana Hasrat Mohani, a freedom fighter, at a function, in Vice President House,
6, Maulana Azad Road , New Delhi-11. on February 25, 2014.
The Union Minister for New and Renewable Energy, Dr. Farooq Abdullah is also seen.

होली के स्वगातार्थ हो रहा शायद अभ्यास ,मौसेरे थे ओनली दो अब तीन मचावें शोर

चोर चोर का देखो भैया शोर मचा चंहु और,चोर, चोर ढूंढ़ने लगे मिल्या चोर नहीं कोई
मोदी और राहुल बतावें एक दूसरे को चोर ,मोदी के राहुल है तो राहुल के दूसर नाकोई
एक नया खिलाड़ी आया नया पैंतरा लाया ,कहने को ये “आप” है चोर औरों को बताया
मोदी ,राहुल चोर हैं केजरीवाल ने समझाया,तीनो महान एक दूसरे पर कीचड़ रहे उछाल
होली के स्वगातार्थ हो रहा शायद अभ्यास ,मौसेरे थे ओनली दो अब तीन मचावें शोर