Ad

Category: Politics

केशु भाई ने बनाई गुजरात परिवर्तन पार्टी

बीजेपी के बागी नेता केशुभाई पटेल ने अपनी घोषणा के अनुसार गुजरात में अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान कर दिया है। उनकी नई पार्टी का नाम है ‘गुजरात परिवर्तन पार्टी’ है। यह पार्टी विशेषकर नरेंद्र मोदी के विरोध में बनाई गई है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पार्टी नरेन्द्र मोदी के लिए सर दर्द बनेगी इसीलिए गुजरात विधानसभा की सभी 182 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। समझा जाता है कि सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र के पटेल समुदाय और दक्षिण गुजरात के सूरत में वो अच्छा असर दिखाएगी। अभी तक ऐसा समझा जा रहा है कि बीजेपी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी होंगे और मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने अभी तक इस पद के लिए किसी का चयन नहीं किया है।
हाल के दिनों में केशुभाई पटेल नरेन्द्र मोदी के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या वाले पटेल समुदाय के समर्थन के साथ उनका पलड़ा काफी भारी हो सकता है। राज्य में बीजेपी को सत्ता तक ले जाने और उसे वहां कायम रखने में भी इस समुदाय ने अब तक काफी बड़ी भूमिका निभाई है। इनके साथ एक अन्य वरिष्ठ नेता कांशी राम राणा भी हैं|

अन्ना ने कर दी अपनी कोर कमेटी भंग

अन्ना बाबुराव हजारे ने आज अपने ब्लॉग के माध्यम से अपनी २२ सदस्यों वाली कोर कमेटी को भंग कर दिया है|२०१०-११ में जन लोक पाल के लिए संघर्ष या आन्दोलन का एलान किया गया था जिसको चलाने के लिए २२ सदयों की एक कोर कमिटी बनाई गई थी अब सरकार ने अड़ियल रुख अपना कर जनलोक पाल के लिए कमेटी से बात करने को मना कर दिया है इसीलिए अब अन्ना टीम द्वारा चलाया रहा जन लोक पाल आन्दोलन स्थगित कर दिया है \
अब राजनितिक विकल्प खोजने का निर्णय ले लिया गया है ऐसे में इस कोर कमिटी का कोई ओचित्य नहीं रह जाता |इसीलिए कोर कमिटी को भंग कर दिया गया है |

अनुराधा बाली उर्फ़ फिजा की लाश मोहाली निवास में पंखे से लटकी मिली

अनुराधा बाली उर्फ़ फिजा की लाश उनके निवास में पंखे से लटकी मिली है | माना जा रहा है कि अनुराधा बाली ने डिप्रेशन के कारन आत्म ह्त्या की है|
चंडीगढ़ के मौहाली सेक्टर ४८ निवासी अनुराधा कई साल पहले हरियाणा में कांग्रेसी सरकार के उपमुख्यमंत्री चन्द्र मोहन से शादी के बाद चर्चा में आई थी
इन दोनों ने अपना धर्म भी बदल लिया था चन्द्र मोहन बन गए थे चाँद मोहम्मद और अनुराधा फिजा बन गई थी इसके बाद चन्द्र मोहन से मंत्रिपद छीन लिया गया और थोड़े समय में ही इनके कथित प्यार में दरार आ गई चाँद मोहन फिर से चन्द्र मोहन बन गए उन्होंने कुलदीप बिश्नोई की पार्टी ज्वाईन कर ली मगर फिजा ने धर्म परिवर्तन से इनकार कर दिया |
चंडीगढ़ मोहाली के सेक्टर ४८ में हरियाणा मूल के एक पडौसी से कूड़े को लेकर भी फिजा का विवाद हुआ था और सर पर चोट भी आई थी | पोलिस की तहकीकात जारी है|
चन्द्र मोहन के बाद कांग्रेसी सरकार के ही एक दूसरे गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा भी सेक्स स्केंडल में फंसे हैं औए कल से चर्चा में आ रहे है अब कांग्रेस की सरकार में कभी उप मुख्य मंत्री रहे चन्द्र मोहन भी फिजा के माध्यम से चर्चा में आ गए हैं|

विमान परिचारिका की आत्म ह्त्या से हरियाणा राजनीति में उबाल

विमान परिचारिका के सुसाईड नोट में मंत्री का नाम आने से हरियाणा की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है|विपक्षी ॐ प्रकाश चौटाला ने आज भुपेंद्रा सिंह हुड्डा की सरकार को घेरा
विमान परिचारिका गीतिका शर्मा ने आत्म हत्या की अपने सुसाइड नोट में हरियाणा के गृह राज्य मंत्री और एम् डी एल आर एयर लाईन्स के मालिक गोपाल कांडा के साथ कंपनी के दो अधिकारियों पर ख़ुदकुशी के लिए मजबूर करने के आरोप लगाये हैं|
हरियाणा के इस पावर फुल मंत्री के खिलाफ दिल्ली पोलिस ने आई पी सी धारा३०६ में केस दर्ज किया है|लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है
उधर ॐ प्रकाश चौटाला ने गोपाल कांडा को पेशेवर अपराधी बतायाउन्होंने कहा है की श्री कांडा पर पहले भी अनेक गंभीर अपराधिक मामले हैं इसके बावजूद हरियाणा में मंत्री पद दे दिया गया है इस परिपेक्ष में सारी सरकार पर प्रश्न चिन्ह लगाया जा रहा है|
विमान कंपनी के दो वरिष्ठ अधिकारियों का नाम भी आने से सिविल एविएशन को भी जांच करवानी चाहिए \

अखिलेश यादव स्वतन्त्रता से कार्य नहीं कर पा रहे हैं=अमर सिंह

अखिलेश यादव यूं पी में स्वतन्त्रता से कार्य नहीं कर पा रहे हैं=अमर सिंह
समाजवादी [सपा] पार्टी के कभी खासोल्खास रहे अमर सिंह ने आज यूं पी में अखिलेश सरकार को असहाय बताया |ऐ बी पी न्यूज़ चेनल को दिए इंटरवियु में अमर सिंह ने बताया की अखिलेश यादव स्वयम स्वतन्त्रता से कार्य नहीं कर पा रहे हैं |आज़म खान और अंकलों की फौज से घिरे हैं इसी कारण स्वयम निर्णय नहीं ले पा रहे हैं|इसके समर्थन में उन्होंने [१]डी पी यादव को पार्टी में लेने[२]२०००००० कि गाडी विधायकों को देने मेरठ का प्रभार अजाम खान को देने के उदहारण भी दिए| उन्होंने कहा कि सुबह निर्णय लेने के बाद शाम को दबाब पड़ने पर आदेश बदल दिए जाते हैं|
अमर सिंह ने मुलायम सिंह कि अखिलेश के प्रति नाराजगी को जायज़ बताया और इस नाराजगी का ठीकरा अंकलों और आंटियों के सर पर फोड़ा
श्री सिंह ने सरकार कि गलतियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अखिलेश को मुलायम सिंह यादव द्वारा दो महीने का समय दिया गया है जोकि बेहद कम है उन्हें छह महीने का समय दिया जाना चाहिए और गलतिया करने देना चाहिए |
श्री सिंह ने सरकार में परिवार के वर्चस्व पर खीज उतारते हुए कहा कि यदुकुल के सभी अंकल और अंटियाँ सरकार और प्रशासन में हावी हैं \सभी महत्वकांक्षी हैं|सभी कह रहे हैं कि हे सत्ता की सजनी हमहू राजकुमार | हमहू राजकुमार

पी एम् गैर भाजपाई और गैर कांग्रेसी बनेगा =आडवानी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने आगामी सरकार में बीजीपी और कांग्रेसी के सहयोग से गैर बी जी पी +गैर कांग्रेसी पी एम् बनने की भविष्यवाणी की है।श्री आडवाणी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि 2014 में गैर कांग्रेसी और गैर बीजेपी उम्मीदवार प्रधानमंत्री बनेगा। आडवाणी के मुताबिक 2014 में न ही बीजेपी को और न ही कांग्रेस को बहुमत मिलेगा, लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि बिना बीजेपी और कांग्रेस के समर्थन के केंद्र में सरकार बनना नामुमकिन है। हाँ कांग्रेस के नुक्सान का फायदा बी जी पी को अवश्य मिलेगा आडवाणी ने थर्ड फ्रंट की सरकार बनने की संभावना से भी इनकार किया है।
आडवाणी के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस समर्थित पहले की सरकारों में भी किसी गैर बीजेपी या गैर कांग्रसी को प्रधानमंत्री बनाया गया है। लेकिन ये भी सच है कि कांग्रेस के समर्थन से प्रधानमंत्री बने चौधरी चरण सिंह, चंद्रशेखरजी, देवगौड़ा जी और इंद्र कुमार गुजरालजी के अलावा बीजेपी के समर्थन से पीएम बने विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकारें ज्यादा दिन नहीं चल सकीं।
श्री आडवाणी की इस भविष्यवाणी पर कांग्रेस नेता और केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव शुक्ला के साथ साथ सत्यव्रत चतुर्वेदी ने भी कटाक्ष किया है। राजीव शुक्ला का कहना है कि आडवाणी ने चुनाव से पहले खुद ही हार मान ली है। 2004 के आम चुनाव में भी बीजेपी ने कांग्रेस को हारा हुआ बताया था लेकिन जनता ने दिखा दिया कि हकीकत क्या है उसी तरह से एक बार फिर जनता फैसला करेगी। इसके साथ ही श्री शुक्ला ने आगामी प्रधान मंत्री का नाम भी उजागर किये जाने की मांग की है| श्री चतुर्वेदी ने इसे आडवाणी की निराशा बताया । श्री चतुर्वेदी ने कहा कि नेतृत्व को लेकर बीजेपी के अंदरखाने मचा विवाद इस बयान से झलकता है। तीसरे मोर्चे के वजूद को उन्होंने यह कह कर नकार दिया कि तीसरे मोर्चे उसका का वजूद न पहले था और न अब है|
गौरतलब है कि श्री आडवानी को पी एम् इन वेटिंग बनाये जाने के बावजूद अब नरेन्द्र मोदी को भावी पी एम् के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है और श्री मोदी का एन डी ऐ के घटक विरोध कर रहे हैं|इसके अलावा कांग्रेस अपने सहयोगी दलों द्वारा ब्लैक मेल कि जा रही है और घोटालों में फंसी हैं संभवत इसीलिए वरिष्ठ पत्रकार और एन डी ऐ के शीर्ष नेता लाल कृषण आडवाणी ने यह ब्लॉग लिखा है\

आर एस एस ने पी एम् पर साधा निशाना

राष्ट्रीय स्वयम सेवक संघ [आर एस एस] ने आज प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने अपने मुखपत्र ‘आर्गेनाइजर’ के संपादकीय में लिखा गया है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की नाकामियों की फेहरिश्त लंबी होती जा रही है और वह अपनी असफलताओं का जश्न मनाने में व्यस्त हैं। संघ ने कहा कि इंतहा यह है कि देश में बदइंतजामी, भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के दोषी नेताओं को दंडित करने का कोई जरिया नहीं रह गया है |सुशील कुमार शिंदे को गृहमंत्री और पी चिदंबरम को वित्‍तमंत्री बनाए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा गया है कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में संदेह के घेरे में आए चिदंबरम को वित्त मंत्री और देश की बत्‍ती गुल होने के तुरंत बाद सुशील कुमार शिंदे को गृहमंत्री बनाए जाने से यह सच्चाई सामने आ गई है कि प्रधानमंत्री खुद भ्रष्टाचार में शामिल हैं।
संघ का मानना है कि भ्रष्टाचार केवल व्यक्तिगत लाभ प्राप्त करना ही नहीं होता बल्कि सार्वजनिक जीवन में कोई भी ऐसा कार्य जिससे देश को आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं नैतिक रूप को नुकसान पहुंचे, भ्रष्टाचार के दायरे में आता है।
संघ के अनुसार ऊर्जा मंत्री के रूप में शिंदे का कार्यकाल बहुत ही खराब रहा है लेकिन राजनीतिक हथकंडों का इस्तेमाल कर वह ऊंची कुर्सियां हासिल करने में सफल रहे।

सोनिया की अनुपस्थिति में प्रियंका रायबरेली के लोगों से मिलेंगी

प्रियंका गांधी वढेरा अब श्रीमति सोनिया गांधी के चुनावी छेत्र राय बरेली के लोगों की समस्याएं सुनेगीं और उनका समाधान कराएंगी | वैसे तो प्रियंका हमेशा अपने माँ श्रीमति सोनोया और अपने भाई राहुल गांधी के चुनावी छेत्रों में जाती रहती हैं मगर अब आफिशियली घोषणा की गई है

केशुभाई पटेल और कांशीराम राणा ने भाजपा छोड़ी अब नई पार्टी बनायेंगे

गुजरात में भाजपा के स्ताल्वर्ट्स केशुभाई पटेल और कांशी राम राणा ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है और निकट भविष्य में नई पार्टी बनाने का एलान भी कर दिया है|
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की लगातार मुखालफत करने वाले केशु भाई पटेल और कांशी राम राणा को काफी समय से सत्ता के हाशिये पर बैठाया गया है इनका आरोप है की इनसे कोई सलाह मशविरा तक नहीं किया जाता |पार्टी व्यक्तिवादी हो गई है|इससे नाराज़ होकर इन दोनों नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी को अपना इस्तीफ़ा भेज दिया है |इस्तीफा देने के बाद अब समजौते की गुंजाइश बेहद काम दिखाई दे रही है| आने वाले एक दो दिन में नई पार्टी का एलान भी किया जाएगा |इससे जाहिर है मोदी की मुश्किलें बढेंगी

मायावती ने फिर खेला ओ बी सी कार्ड मौर्या को बनाया राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी

सोशल इंजिनीयरिंग के कौशल से एक बार यूं पी की सत्ता में आई बसपा की दलित सुप्रीमो मायावती ने अब फिर से अन्य पिछड़ा वर्ग[औ.बी.सी]कार्ड खेल दिया है| अब स्वामी प्रसाद मौर्या को यूं पी एसेम्बली में बी एस पी नेता + राष्ट्रीय मुख्य सचिव बना दिया है|सत्ता से हटने के बावजूद श्री मौर्य की पार्टी के लिए की जारही लड़ाई के मध्य नज़र यह प्रोमोशन भी है\ बाबू राम कुशवाहा के बाद अब मौर्या कुशवाहा+सैनी+शाक्या+ [औ बी सी] की भी कमान संभालेंगे |