Ad

Category: Politics

विशाखापट्नम में स्टील प्लांट के विकेन्द्रीयकरण के विरोध में हड़ताल

केंद्र सरकार की विकेन्द्रीयकरण की निति के विरुद्ध आज विशाखापट्नम में राष्ट्रीय इस्पात निगम के हज़ारों कर्मचारियों ने २४ घंटे की[आज सुबह ६ बजे से ] हड़ताल की है|इस प्लांट के १४००० स्थाई कर्मिओं के साथ २०००० अस्थाई कर्मिओं ने भी आज गैर हाज़िर रह कर हड़ताल का समर्थन किया यदपि वहां धारा १४४ लगी गई है मगर हड़ताल शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है|इस हड़ताल से उत्पादन में ५० करोड़ रुपयों की हानि होने की संभावना जताई जा रही है| विकेंद्रीकरण के उद्देश्य से निगम के १०% इक्वेटी बेचने के लिए शेयर एनलिस्ट कराये जा रहे हैं\
इससे पूर्व इसी प्रकार वी एस पी के निजीकरण के समय १९७० में हक्कू एजिटेशन में लगभग ३२ लोग मारे गए थे| अब यहाँ भी असंतोष पनपने लग गया है

.

जिला कांग्रेस ने बिजली पानी के लिए अल्टीमेटम दिया

मेरठ जिला कांग्रेस ने आज डी एम् को ज्ञापन सौंप कर बिजली पानी की अंधाधुन्द कटौती पर रोष व्यक्त किया और चेतावनी दी कि यदि बिजली पानी कि व्यवस्था में तत्काल सुधार नहीं लाया गया तो ३०-०७-२०१२ से जिले भर में बिजली विभाग के एम् डी का घेराव किया जाएगा|
कार्यवाहक जिलाध्यक्ष जगदीश शर्मा द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन देने वालों में मुख्यत धरम वीर सिंह गुज्जर +जितेन्द्र गुप्ता+दिनेश अग्रवाल+रागिब,नासिर अंसारी+दीपक शर्मा और सलेम भारती शामिल थे

किंग फिशर और एयर इंडिया को बंद करने के लिए किसी देवीय आदेश की प्रतीक्षा की जा रही है?

एयर इंडिया और किंग फिशर के पायलटों और वेंडर्स के वेतन सम्बन्धी असंतोष को अभी तक शांत नहीं किया जा सका है|जहां एयर इंडिया ने अपने हड़ताली पायलटों को हड़ताल समाप्त करने के बावजूद हड़ताल से पहले का वेतन नहीं दिया है वहीं किंग फिशर भी पिछले छह माह से वेतन संवितरण को टरका रही है|ये दोनों कम्पनियाँ अपने कुप्रबंधन के कारन घाटे में चल रही हैं और बंद होने के कगार पर आ पहुंची हैं|
कोर्ट के आदेशानुसार एयर इंडिया के पायलटों ने ५८ दिन पुराणी हड़ताल को वापिस लेकर डियूटी ज्वाइन कर ली है मगर अभी तक १०१ बर्खास्त पायलटों में से केवल ९ को ही वापिस सेवा में लिया गया है|यहाँ तक की हड़ताल से पहले के उनके डियुस को क्लीयर नहीं किया गया है|यह कोर्ट की अवहेलना ही कही जा सकती है|इसके अलावा बार बार आश्वासन देने पर भी किंग फिशर ने अपने पायलटों को छह माह से वेतन नहीं दिया है |अब यह आरोप लगाया जा रहा है कि किंग फिशर और एयर इंडिया के पायलट दूसरी विमानन सेवाओं में जा रहे हैं||इस प्रकरण से लगता है कि विमानन कम्पनिओं का प्रबंधन इन्हें बंद करने के लिए किसी देवीय शक्ति या आदेश की प्रतीक्षा कर रहा है|

कांग्रेस ने भी महाराष्ट्र में पवार के सुरों में सुर मिलाया

महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर पृथ्वीराज चौहान के खिलाफ सहयोगी एन सी पी के बाद अब कांग्रेस के भी ६० विधायकों ने अपने ही सी एम् के विरुद्ध असहयोग के आरोप लगा कर महाराष्ट्र राजनीति में जबरदस्त उबाल ला दिया है|
लगता है कि एन सी पी सुप्रीमो शरद पवार की बगावत रंग लाने लगी है उनके द्वारा सी एम् पर लगाए गए असहयोग के सुरों में आज कांग्रेसी विधायकों ने भी अपने सुर मिला दिए हैं | इससे जहां शरद पवार को शक्ति मिली है वहीँ पृथ्वी राज की सरकार भी खतरे में आ गई है राजनितिक छेत्रों में लगाये जा रहे कयासों के अनुसार केंद्र सरकार ने पवार के लिए राज्य में रास्ता साफ़ करना शुरूकर दिया है |
इसके अलाव यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस और एन सी पी के नेता भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हैं और किसी को भी पृथ्वीराज से अभय दान नहीं दिया जा रहा इसीलिए एन सी पी और कांग्रेस के स्थानीय नेता सी एम् के खिलाफ उठ खड़े हुए हैं|

सरकार के गले की फांस बने बाल कृष्ण ने नहीं कराई जमानत

बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बाल कृष्ण की जमानत की अर्जी सोमवार [बीते कल] नहीं दी गई लगता है अब यह गिरफ्तारी भी सरकार के लिए गले की फांस बनने जा रही है|
पास पोर्ट के लिए फर्जी दस्तावेज जमा करने के जुर्म में सी बी आई ने १० जुलाई को चार्जशीट फाईल किया था इसके पश्चात तारीखों पर हाज़री नहीं देने पर आचार्य को गैरजमानती वारंट पर पतंजलि योग पीठ से गिरफ्तार करके देहरादून लेजाया गया जहाँ जमानत की अर्जी खारिज करके जुलाई माह तक जेल में रहने का आदेश सुनाया गया
सी बी आई के अनुसार बाल कृषण का असली नाम नारायण प्रसाद सुबेदी है|और नेपाल के भारुआ गावं[सियांगिया] के निवासी हैं|यहाँ उन्होंने तेज प्रगर्ति प्राथमिक विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है| इस सम्बन्ध में तथ्यों का आभाव है इसीलिए दस्तावेज प्राप्त करने को सी बी आई ने नेपाल सरकार को पत्र लिखा यहा परन्तु उसका जवाब अभी तक नहीं आया है इसीलिए अब सी बी आई स्वयम तथ्य इकट्टा करने नेपाल जाना चाहती है| तथ्यों के आभाव में बल कृषण की गिरफ्तारी का विरोध हो रहा है |
अब २३-०७-२०१२ को पतंजलि योग पीठ के २५ वकीलों द्वारा तैयार की गई जमानत की अर्जी दी जानी थी मगर एन वक्त पर उसे दाखिल नहीं किया गया |
चूँकि २५-०७-२०१२ यानि कल अन्ना हजारे टीम का जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन हिया और उसमे बाबा राम देव ने भी शामिल होना है ऐसे में बाल कृषण की गिरफ्तारी को भुना कर केंद्र सरकार और सी बी आई के विरुद्ध आवाज़ उठाने का मौका कम से कम बाबा रामदेव छोड़ना नहें चाहेंगे |पिछले मूवमेंट के दौरान अन्ना हजारे को तिहाड़ जेल में डालने का अंजाम सरकार भुगत चुकी है और हार कर अन्ना को बिना शर्त छोड़ना पडा था |अब कमोबेश वोही स्थिति बनती नज़र आ रही है| इसके बाद अगस्त में स्वयम बाबा रामदेव का आन्दोलन होना है और उसमे भी इस मुद्दे पर अट्रेक्शन पैदा करने की कौशिश की जा सकती है|

अखिलेश सरकार ने बदले आठ जिलों के नाम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुरानी सरकार द्वारा दिए गए आठ जिलों के नामो को बदल दिया है अब आठ जिलों के नाम निम्न होंगें|
नगर का पुराना नाम नया नाम
[१]छत्रपति शाहू जी महाराज गौरी गंज
[२]पंचशील हापुड़
[३]ज्योति बाई फूले अमरोहा
[४]महामाया हाथरस
[५]काशीराम कासगंज
[६]रमा बाई कानपुर देहात
[७]प्रबुद्ध नगर शामली \
[८]भीमनगर बहजोई
क्या केवल नाम बदलने से ही जिलों की काया पलट हो जायेगी कहा भी गया है की नाम में क्या रखा है???

व्हाट इज गोइंग आन प्रफुल्ल डू सम थिंग

पार्लियामेंट के सेन्ट्रल हाल में आज दो वाक्य बोले गए जिनसे देश में मौजूदा राजनितिक हालात समझे जा सकते हैं|
सेन्ट्रल हाल में आउट गोइंग प्रेसिडेंट श्रीमती प्रतिभा पाटिल की विदाई समारोह मनाया गया अंत में सांसदों के लिए
हाई टी का आयोजन हुआ | एन सी पी प्रमुख शरद पवार बिना चाय पिए ही अपने निवास के लिए निकल गए उनके सहयोगी
प्रफुल्ल पटेल और यूं पी ऐ अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी आमने सामने आ गए श्री पटेल ने मर्यादा वश श्रीमती सोनिया का
अभिवादन किया तब श्रीमती सोनिया ने कहा की व्हाट इज गोइंग ऑन प्रफुल्ल डू सम थिंग [क्या हो रहा हैप्रफुल्ल कुछ करो]
एन सी पी की नाराजगी से व्यथित यूं पी ऐ की अध्यक्षा पवार को मनाने के बाद अब उसके सहयोगी तक से भी समस्या के समाधान
की अपेक्षा कर रही हैं |वर्तमान परिस्थितिओं से सरकार परेशान है और एन सी पी है की मानने का नाम ही नहीं ले रही
ऐसा भी कहा जा रहा है की एन सी पी महाराष्ट्र में अजित पवार[शरद पुत्र]की ताजपोशी शरद पुत्री को सेंटर में मंत्रालय और दागी
सांसदों मंत्रिओं को सरंक्षण के लिए सरकार को ब्लैकमेल किया जा रहा है|
जब श्रीमती सोनिया ने यह जुमला कहा तब पीछे से आ रही भाजपा की नेत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने झट कहा की डू नोट डू एनी थिंग
प्रफुल्ल [कुछ मत करो प्रफुल्ल] अर्थार्त विपक्ष इस समय एन सी पी और यूं पी ऐ में झगड़े का आनंद उठा रही है और सत्ता का छींका टूटने की आस में है

प्रधान मंत्री कार्यालय[पी एम् ओ] से आज देश में सूखे पर खतरे की घंटी बजा दी गई है

प्रधान मंत्री कार्यालय[पी एम् ओ] से आज देश में सूखे पर खतरे की घंटी बजा दी गई है|मौसम की बेरुखी पर चिन्ताव्य्क्त करते हुए पी एम् ओ कार्यालय से बताया गया है कि पूरे देश में केवल २२% बारिश हुई है और बारिश के पानी का संग्रह भी बेहद कम हुआ है इससे राजस्थान ,कर्णाटक,पंजाब ,हरियाणा में स्थिति गंभीर स्वीकार कर ली गई है|दाल और धान पर इसका अधिक असर होने की संभावना जताई जा रही है
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय [अनुभवी]कृषि मंत्री शरद पवार भी विद्रोह की राह पर चल रहे हैं श्री पवार ने बीते सप्ताह के अंतिम दिनों में इस्तीफा नुमा पर भी पी एम् को भेज दिया है उस समय से श्री पवार और उनके दल के मंत्री सरकारी कार्यों में रूचि नहीं ले रहे हैं|लाल बत्ती वाली गाड़ियों के बजाय अपनी गाड़ियों का प्रयोग कर रहे हैं |यह ही आरोप लगाए जा रहे हैं कि शरद पवार केंद्र सरकार को ब्लैक मेल कर रहे हैं|
देश में सूखे के हालात हैं + कृषिमंत्री हैं नहीं और दिगज्जों में सत्ता के बटवारे की रेस लगी है | वाकई हालात गंभीर होते जा रहे हैं|Permalink: http://jamosnews.com/

शरद पवार सरकारी पावर में रहेंगे या जायेंगे फैंसला कल होगा

शरद पवार के निवास पर आयोजित मीटिंग अभी अभी सम्पूर्ण हो गई है सरकार में रहने या नही रहने की स्थिति यथावत बताई गई है इस पर आगामी मीटिंग [संभवत २४ जुलाई] में फैंसला ले लिया जाएगा|
मीटिंग के फ़ौरन बाद हेवी इंडस्ट्रीज मिनिस्टर प्रफुल्ल पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि महाराष्ट्र असेम्बली के सेशन में व्यस्त होने के कारण अनेक वरिष्ठ पार्टी नेता इस मीटिंग में नहीं आ पाए जिसके कारण कोई फैंसला नहीं लिया जा सका |
यूं पी ऐ के साथ रिश्तों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार में रहें या ना रहें यूं पी ऐ का हिस्सा जरूर बने रहेंगे \
प्रणव मुख़र्जी के सम्मान में आयोजित प्रधान मंत्री के भौज में शामिल होने से भी उन्होंने इनकार कर दिया |
पी ऐ संगमा कि पुत्री अगाथा संगमा ने आज शरद पवार को इस्तीफ़ा सौंप दिया है और पार्टी के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करने का आश्वासन दिया है\

डाक्टर को थप्पड़ मारने वाले ॐ पाल गुज्जर के समर्थन में उतरे समर्थक

डाक्टर को थप्पड़ मारने के आरोप में पकडे गए सपा नेता ॐ पाल सिंह गुज्जर के समर्थन में आज मेडिकल ठाणे पर समर्थकों ने जम कर प्रदर्शन किया \श्री गुज्जर को निर्दोष बता कर साजिशन फंसाने का रोप लगाया गया है|