Ad

Category: Social Cause

अल्बर्किकी सिख गुरुद्वारा में बोस्टन बम्ब धमाकों के पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई

अल्बर्किकी सिख गुरुद्वारा में बोस्टन बम्ब धमाकों के पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई

अल्बर्किकी सिख गुरुद्वारा में बोस्टन बम्ब धमाकों के पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई

अमेरिका के न्यू मेक्सिको राज्य के अल्बर्किकी शहर में स्थित सिख गुरुद्वारा में बोस्टन बम्ब धमाकों के पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई और विश्व में शान्ति+भाई चारे की स्थापना के लिए अरदास भी की गई| गुरुद्वारा में रविवासरीय सत्संग के अंत में सरबत का भला चाहने वाले गुरुओं की बाणी का अनुसरण करते हुए बोस्टन बम्ब धमाकों में मारे गए निर्दोषों की आत्मा की शान्ति और घायलों की सलामती के लिए अरदास की गई|बम्ब धमाकों के पीड़ितों के साथ सिख समाज ने स्वयम को सम्बद्ध भी किया
इस अवसर पर गुरुवाणी के अमृत की वर्षा करके संगत को निहाल किया गया और एक चित्र प्रदर्शनी लगाई गई जिसमे सिख इतिहास में महिलाओं के यौगदान का सराहनीय प्रदर्शन किया गया|| अंत में लंगर भी छकाया गया|गुरुद्वारा बोर्ड के अध्यक्ष देविंदर सिंह पाहवा +सचिव ऐ एस भुल्लर और कोषाध्यक्ष हरमिंदर सिंह सिआन हैं|इनके अलावा संयोजक सतनाम कौर के अलावा हरजीत सिंह अहलुवालिया +अमन दीप सिंह चड्डा+निर्भय सिंह ग्रेवाल+कुलवंत कौर+गुरलाल सिंह और तारा सिंह हैं|
९/११ के पश्चात बीते सप्ताह हुए इस सीरियल बलास्ट में अमेरिका के बोस्टन में आयोजित एतिहासिक मैराथन रेस में लगातार दो बम्ब धमाके हुए थे जिसमे ८ साल की एक बच्ची +२९ साल की एक महिला समेत तीन लोग मारे गए और लगभग १७० लोग घायल हुए थे| २ दोषियों को तलाश कर लिया गया और उनमे से एक शूट आउट में मारा गया जबकि दूसरा घायल बताया जा रहा है|

बलात्कार पीडिता बच्ची की आहों ने लोक सभा की पहले दिन की कार्यवाही को ठप्प कराया

संसद के बजट के दूसरे सत्र के पहले दिन ही विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों ने दिल्ली में कानून व्यवस्था के झंडे के साथ लोक सभा के वेल पर कब्जा कर बिजनेस ठप्प कर दिया जिसके फलस्वरूप संसद की कार्यवाही को पहले बारह बजे फिर दो बजे तक और फिर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया|
मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के साथ टी एम् सी और लेफ्टिस्ट के अलावा तेलंगाना समर्थक भी एक जुट दिखाई दिए|भाजपा ने , दिल्ली में गुडिया के साथ हुए जघन्य +घिनौना+विभत्स बलात्कार पर आपत्तिजनक बयान दिए जाने को लेकर , गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के इस्तीफे की मांग की |तेलंगाना के समर्थक भी प्ले कार्ड्स लिए हुए नारे लगा रहे थे|टी एम् सी के सांसद पिछले दिनों मुख्य मंत्री ममता बेनर्जी के साथ एस ऍफ़ आई के कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए दुर्व्यवहार को लेकर नाराजगी जाहिर की| भाजपा पहले ही प्रश्न काल को स्थगित किये जाने की मांग दर्ज़ करवा चुकी थी |इस सब हंगामे के चलते बिजनेस ठप्प होता देख कर स्पीकर मीरा कुमार ने हाउस की कार्यवाही को सोमवार के लिए स्थगित कर दिया|

भारतीय थल सेना के विरोध में १६ गावों के हजारों सिविलियन्स उतरे

मेरठ]भारतीय थल सेना और सिविलियंस में एक पुल को लेकर आई नाराजगी अब धीरे धीरे टकराव में बदलती जा रही ही|सेना की कार्यवाही के विरोध में अब १६ गावँ उतर आये हैं|
सुरक्षा कारण के आधार पर खटकाना पुल से सैन्य छेत्र में सिविलियन्स के आवागमन पर रोक लगाने के लिए सेना ने दीवार लगा कर मार्ग बंद करने की कार्यवाही सोम वार को शुरू कीजिसके विरोध में १६ गावों के लोग उतर आये और उनकी सेना और पोलिस से हाथापाई भी हुई|सिविलियन्स का विरोध इतना जबरदस्त था की उन्होंने दीवारबनाने के लिए खोदी गई नीवं को भर दिया और फौजियों के परिवार जनों के सिविल एरिया में प्रवेश पर भी रोक लगाई|जिसे बाद में खुलवा दिया गया|पोलिस और सेना की सूझ बूझ से कोई बड़ा टकराव नही हुआ लेकिन समस्या का समाधान भी नहीं हुआ है|यहाँ ट्रैफिक रोक कर उसे मवाना रोड पर डायवर्ट किया जाना है जबकि वहां पहले से ही जरुरत से ज्यादा ट्रैफिक है|चूंकि इस मार्ग का प्रयोग शुरू से ही १६ गावों के हज़ारों लोगों और उनके नाते-रिश्तेदारों द्वारा किया जाता रहा है ऐसे में इस मार्ग को बंद करने के स्थान पर कोई स्वीकार्य वैकल्पिक व्यवस्था की जानी जरुरी है|

विश्व प्रसिद्ध नौचंदी मेले में विज्ञान प्रदर्शनी २०१३ लगाई गई

[मेरठ]विश्व प्रसिद्ध नौचंदी मेले में विज्ञान प्रदर्शनी २०१३ लगाई गई| प्रगति विज्ञानं संस्था जिला विज्ञान क्लब ने राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिक संचार विभाग भारत सरकार द्वारा इसका आयोजन किया गया है|ऐ डी एम् सिटी सतीश दुबे + -प्रो.एच एस सिंह+डा.. ऐ बी मिश्रा+जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा फीता काट कर इस प्रदर्शनी का उदघाटन किया गया |यह प्रदर्शनी ९ मई तक चलेगी|. इसमें शैक्षणिक संस्थाएं अपने संस्थान के बच्चों को यहाँ ला कर बच्चों का ज्ञान वर्धन कर सकती है| इसके लिए प्रति छात्र ५/=फी रखी गई है|

जिला कारागार में विकलांग और वृद्ध मुलाकातियों के लिए व्हील चेयर्स की सुविधा

[मेरठ]उत्तर प्रदेश पोलिस ने आज जिला कारागार में एक नया मानवीय चेहरा दिखाया|बंदियों से मुलाकात करने आने वाले वृद्ध और विकलांगों के कल्याण के लिए व्हील चेयर्स की सुविधा को प्रारम्भ किया गया|पोलिस उप महानिरीक्षक [कारागार]ऐ के पंडा ने इसका उदघाटन किया|कारागार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति संख्या २०१३ दिनक २१ अप्रैल में बताया गया है की यह सुविधा निशुल्क होगी|
गौरतलब है कि कारागार में निरुद्ध बंदियों से मिलने आने वाले अनेकों मुलाकातियों में एक विकलांग महिला सगीरण की व्यथा को देख कर द्वलित वरिष्ठ अधीक्षक एच एच ऍम रिज़वी ने समाज सेवी धर्मेश जैन के सहयोग से २ व्हील चेयर्स की व्यवस्था कराई गई है|

स्वयम को संयमित करके ही दूसरे को संयम बरतने का उपदेश देना चाहिए

पूर्वजों के उपदेशों के अनुसार व्यक्ति को पहले स्वयम को संयमित करके दूसरे को संयम बरतने का उपदेश देना चाहिए|स्वामी रामकृष्ण परमहंस ने भी पहले अपने आप पर कंट्रोल करके दूसरों को उपदेश दिए थे | इसके समर्थन में एक उदहारण प्रस्तुत है:
स्वामी जी के पास एक माता अपने बीमार बच्चे को लेकर गई । बच्चा शक्कर बहुत ज्यादा खाता था , इसलिए बीमार रहता था । हालाँकि वैद्य ने भी चेतावनी दी थी कि बच्चे का शक्कर खाना बंद किया जाए, लेकिन बच्चा मानता नहीं था । इसीलिए उसने परमहंस से निवेदन किया , “आप आशीर्वाद दें कि मेरा बेटा शक्कर खाना बंद कर दे ।” रामकृष्ण ने बच्चे को एक सप्ताह बाद लाने को कहा । एक सप्ताह बाद पुनः जब माता बच्चे को लेकर आई तो उन्होंने फिर एक सप्ताह बाद लाने को कहा । इसी तरह तीसरी बार भी वैसा ही कहा । इस बार जब माता बच्चे को लेकर आई तो रामकृष्ण परमहंस ने बच्चे को बड़े प्यार से अपने पास बिठाया और उसके सिर पर हाथ फेरते हुए कहा , “बेटा, मीठा न खाया करो। “माता यह सुनकर हैरान हुई और कहने लगी , “यदि आपने यही बात कहनी थी तो पहले दिन ही कह देते ।” परमहंस ने बड़ी ही नम्रता से कहा, “जब आप पहले दिन बच्चे को लेकर आई थीं , मेरे सामने गुड़ की डली रखी थी । परन्तु अब एक महीने बाद मैंने अपने आप पर संयम कर लिया है , इसीलिए मेरा कहना इस बच्चे पर पूरा असर करेगा ।” और हुआ भी वही, बच्चे ने मीठा खाना छोड़ दिया और वह ठीक हो गया उपरोक्त उदहारण एक महान आदर्श की याद दिलाता है कि “जो हमारे मन में हो, वही हमारे वचन में हो और वही हमारे कर्म में हो।” आध्यात्म के मार्ग पर सत का धारण करना परम आवश्यक है । आज के नेताओं के लिए इस मार्ग का पालन करना जरुरी है

बिजली विभाग के अधिकारीयों एसी से बाहर निकलो और बेतहाशा कटौती से बेहाल जनता का दर्द देखो:भाजपा इसे मुद्दा बनायेगी

बिजली विभाग के अधिकारीयों एसी से बाहर निकलो और बेतहाशा कटौती से बेहाल जनता का दर्द देखो:भाजपा इसे मुद्दा बनायेगी

बिजली विभाग के अधिकारीयों एसी से बाहर निकलो और बेतहाशा कटौती से बेहाल जनता का दर्द देखो:भाजपा इसे मुद्दा बनायेगी

आप लोग तो मजे से एयर कंडीशनरों[ ]ऐ सी में बैठे हो और जनता बेचारी बेहताशा बिजली कटौती से बेहाल है|भाजपा ने बिजली अधिकारियों को घेरा और ये ताने सुनाये |भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल+ विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने शनिवार को पीवीवीएनएल एमडी समेत तमाम आलाधिकारियों को एसी से बाहर निकलकर जनता का दर्द देखने की नसीहत दी। चेकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं का उत्पीड़न का आरोप लगाया गया । सांसद ने जल्द व्यवस्था नहीं सुधारने पर बिजली अधिकारियों को बंधक बनाने तथा सड़क पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल+ कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल+दक्षिण विधायक रवींद्र भडा़ना+ महापौर हरिकांत अहलूवालिया+महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, क्षेत्रीय मंत्री कमल दत्त शर्मा+ कार्यकर्ता पीवीवीएनएल के एमडी विजय विश्वास पंत से मुलाकात करने पहुंचे। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मंडल मुख्यालय पर आठ से दस घंटे की कटौती की जा रही है जबकि इससे कम राजस्व देने वाले जिलों को बीस से बाइस घंटे बिजली दी जा रही है। बेहताशा बिजली कटौती से शहर में हाहाकार मचा हुआ है। न पानी मिल रहा है और न बच्चे पढ़ाई कर पा रहे हैं। विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि 80 % राजस्व देने वाली कालोनियों में विजिलेंस टीम छापेमारी करती हैलेकिन जिन इलाकों में 80 फीसदी बिजली चोरी है वहां पर विभागीय अधिकारी फटकते भी नहीं हैं। एमडी के नाम ज्ञापन में चेताया कि अगर एक-दो दिन में व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो भाजपा कार्यकर्ता आंदोलन को मजबूर होंगे। इस दौरान राजकुमार मुन्ना, मुकेश सिंघल, वीनस शर्मा, ललित नागदेव, कुसुम गोस्वामी,आदि भी मौजूद रहे।

अर्थ डे में डेड़ सौ बाल चित्रकारों ने अपने भावों का प्रदर्शन किया Earth Day

अर्थ डे में डेड़ सौ बाल चित्रकारों ने अपने भावों का प्रदर्शन किया Earth Day

अर्थ डे में डेड़ सौ बाल चित्रकारों ने अपने भावों का प्रदर्शन किया Earth Day

[मेरठ]राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल में आज पृथ्वी[EARTH]दिवस मनाया गया |इस अवसर पर कक्षा ९ तक के डेड़ सौ मेधावी बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से अपने भावों को प्रकट किया|इस चित्रकला प्रतियोगिता का विषय था पृथ्वी के संरक्षण के लिए जैव विविधता की रक्षा| प्रशासनिक अधिकारी एमएस मैथ्यू +डा. अमित शर्मा+आदि ने बाल चित्रकारों का उत्साह वर्धन किया|

अमेरिकन न्यू मेक्सिको के अल्बर्किकी में सुन्दर काण्ड

अमेरिकन न्यू मेक्सिको के अल्बर्किकी में सुन्दर काण्ड

अमेरिकन न्यू मेक्सिको के अल्बर्किकी में सुन्दर काण्ड

[अमेरिका]अमेरिका में रोज़गार की तलाश में आये भारतीय प्रतिभावान युवाओं को अपने वतन से दूरी के अहसास को कम कराने के लिए भारतीय धर्म और संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम भी किये जाते है| ऐसे ही एक कार्यक्रम में मुझे भी जाने का अवसर मिला|अमेरिका की राज्य न्यू मेक्सिको के शहर अल्बर्किकी में एक कालोनी में कुछ लोगों ने सुन्दर कांड का पाठ किया|इस छोटे से आयोजन में पूरे भारत की विशाल छवि के दर्शन भी हुए| पंजाबी+गुजराती+तमिल+हैदराबादी+हरियाणवी आदि छेत्रो से आये तकनीकी विशेषज्ञों ने सपरिवार श्रद्धाभाव से भाग लिया |सुन्दर कांड के पश्चात् प्रशाद और लंगर का भी प्रबंध था|प्रशाद में भारतीय परम्परानुसार हलवा पूरी के बजाय यहाँ के चलन के अनुसार पोटेटो चिप्स+समोसे+केले और स्ट्राबरी वितरित किये गए जबकि लंगर में छोले भठूरे +इडली +आईस क्रीम आदि थे| पंजाब के होशियार पुर से दिल्ली में आ बसे शर्मा परिवार ने यह आयोजन किया था|इनकी बेटी का विवाह चैन्नई के समीप स्लेम निवासी शिक्षाविद के साथ हुआ है| यहाँ एक मंदिर और गुरुद्वारा भी है लेकिन प्रशिक्षित पुजारी के अभाव में कभी कभार ही खुलता है और गुरुद्वारे में रविवार को ही सगत आती है|इसीलिए अधिकांशत ऐसे आयोजन घरों में ही सफलता पूर्वक कर लिए जाते हैं|हां एक बात और माथा टेकते समय या आरती लेते समय चडावे के लिए अमेरिकन डालर ही चलता है| भारत में तो अधिकांशत चवन्नी+अठन्नी या ज्यादा से जयादा एक रूपया चडाया जाता है लेकिन यहाँ के एक अमेरिकन डालर आज की तारीख में भारतीय ५८.१५ रुपयों का है|

दिल्ली पोलिस के कितने चेहरे हैं


झल्ले दी झाल्लियाँ गल्लां

आम आदमी पार्टी का नया नया नेता

ओये झल्लेया ये हसाडी सोणी दिल्ली को बचाने वाली पोलिस के कितने चेहरे हैं ?एक पोलिस अधिकारी ऍफ़ आई आर दर्ज करने के बजाय बलात्कार की पीडिता बच्ची के इलाज के लिए २००० रुपये दे कर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया | हसाडी पार्टी ने मुख्य मंत्री शीला दीक्षित को पत्र लिखने के साथ ही जब अस्पताल के सामने पीडिता गुडियाको न्याय के लिए प्रदर्शन किया तो एक पोलिस आफिसर ने हसाडी एक कार्यकर्ता के कान प़र थप्पड़ मार कर घायल कर दिया||ओये सरकार एक तरफ तो कड़े बिल पास करने का दावा कर रही है लेकिन दूसरी तरफ जमीन पर अपराध लगातार बढते जा रहे हैं| निर्भया काण्ड के बाद बलात्कार के केस कई गुना बढ गए|ओये यहाँ सरकार है भी के नहीं?

झल्ला

ओ सोणेयों बात तो आपकी अक्षरह सत्य है लेकिन ये तो आप भी मानोगे कि ये पोलिस भी तो हमारी बिगड़ती जा रही सोसाईटी का ही हिस्सा है इसीलिए इन्हें आर्मी की तर्ज़ पर सुधाराजाना जरुरी है |इसके लिए केवल कानून बनाने से कुछ नहीं होगा वरन करने से ही नतीजे मिलेंगे | अब समय आ गया है जब केवल लाईसेंस दिखाने से अपराध कम नही होंगे बल्कि गन उठाने और ना केवल उठाने वरन उसे दिखाने का भी समय आ गया है| जहाँ तक सरकार का सवाल है तो भई सरकार का दावा है कि सरकार के पास पूर्ण बहुमत है और सरकार को कोई खतरा नहीं है|