Ad

Category: Social Cause

नव वर्ष [संवत] के स्वागत में पतंगोत्सव

नव वर्ष [संवत] के स्वागत में पतंगोत्सव

नव वर्ष [संवत] के स्वागत में पतंगोत्सव

[मेरठ]नव संवत पर आज मेरठ हापुड़ से भाजपा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने छेत्र वासिओं को नव वर्ष [संवत]की बधाई दी |इस अवसर पर जीम खाना मैदान में पतंग उत्सव भी मनाया गया |जिसमे सभी आयु वर्ग के लोगों ने पतंगे उदा कर नव वर्ष[संवत] का स्वागत किया

राम विलास पासवान की पार्टी लोक जन शक्ति पार्टी ने सुनील गौतम को मंडल प्रभारी [युवा]बनाया

राम विलास पासवान की पार्टी लोक जन शक्ति पार्टी द्वारा सुनील गौतम को मंडल प्रभारी [युवा]न्युक्त किया गया और २०१४ के चुनावों में सुनील को मेरठ हापुड़ सीट से प्रत्याशी बनांये जाने की मांग की गई|
आज एक प्रेस कांफ्रेंस में लोक जन शक्ति पार्टी[युवा] प्रदेश अध्यक्ष जय कुमार ने प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील गौतम को मंडल प्रभारी [युवा]न्युक्त किया|रमण त्यागी को महानगर अध्यक्ष [युवा]बनाया गया है|इस अवसर पर श्री गौतम ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान के हवाले से बताया कि २०१४ में यूं पी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगाऔर सत्ता प्राप्ति पर स्नातक तक की परीक्षा सभी के लिए फ्री कर दी जायेगी और बच्ची के जन्म लेते ही २५०००/=की ऍफ़ डी कराई जायेगी|सामान्य के लिए १०% आरक्षण की व्यवस्था की जायेगी|

उपवासी नेता अरविन्द केजरीवाल अपने अनिश्चितकालीन उपवास को ६ अप्रैल सांय पांच बजे समाप्त करेंगे

आम आदमी पार्टी [आप ]के सर्वोच्च नेता अरविन्द केजरीवाल ने २३ मार्च से जारी अपने उपवास को ६ अप्रैल सांय पांच बजे समाप्त करने की घोषण कर दी है|
उन्होंने सुन्दर नगरी स्थित उपवास स्थल पर ए समर्थकों को संबोधितकरते हुए कहा कि बेशक उनका उपवास समाप्त होगा लेकिन भ्रष्टाचार के विरुद्ध आन्दोलन जारी रहेगा| |इस अवसर पर एक नई ऊर्जा के साथ उन्होंने कहा कि बिजली पानी के बिलों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध १० लाख ५२ हज़ार दिल्ली वासियों ने हस्ताक्षर किये है|इनके परिवार के सदस्यों को अगर मिला लिया जाए तो यह आंकड़ा दिल्ली कि मुख्य मंत्री श्री मति शीला दीक्षित को मिली वोटों से कही जयादा होगा|ऐसे में श्री मति दीक्षित को बिजली पानी पर निर्णय बदल लेना चाहिए|उन्होंने इस पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि साडे दस लाख में से ४०% भी लोग बिजली +पानी के अनाधिकृत बिल नहीं देते हैं तो यह आन्दोलन सफल आन्दोलन होगा लोगों के दिलों से सरकार का दर खत्म होगा और यही इस आन्दोलन का उद्देश्य भी है|
उपवासी नेता ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि अन्ना बाबू राव हजारे के हाथों से जूस पी कर उपवास को समाप्त करता लेकिन व्यस्त रहने के कारण अन्ना का आना मुश्किल हो गया है लेकिन उनका आशीर्वाद मिल गया है|
इस अवसर पर अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि कल ६ अप्रैल को महात्मा मोहन दास करम चंद गांधी ने नमक कानून को तोड़ा था उनसे प्रेरणा लेकर कल से बिजली पानी के काटे गए केंक्ष्नों को जोड़ा जाएगा|उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि कल अपने वार्ड में घूम घूम कर लोगों कि मदद से कनेक्शन जोड़े जाएँ

भाजपा की नई राष्ट्रीय सचिव वाणी त्रिपाठी ने दुर्व्यवहार की ऍफ़ आई आर दर्ज़ कराई

प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा की नई राष्ट्रीय सचिव वाणी त्रिपाठी ने अपने साथ दुर्व्यवहार की ऍफ़ आई आर दर्ज़ कराई

प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा की नई राष्ट्रीय सचिव वाणी त्रिपाठी ने अपने साथ दुर्व्यवहार की ऍफ़ आई आर दर्ज़ कराई

[नई दिल्ली]: प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा की नई राष्ट्रीय सचिव वाणी त्रिपाठी चितरंजन पार्क थाणे में एक स्कोर्पियो की सवारियों के खिलाफ ऍफ़ आई आर दर्ज़ कराई है| आरोप लगाया गया है कि गुरुवार रात शराब के नशे में चार- पांच अज्ञात लोगों ने वाणी की कार पर हमला किया कार में तोड़ फोड़ की गई और वाणी के साथ बदसलूकी की गई ।मीडिया और ट्विटर जैसे सोशल वेब साईट के पेज पर बताया गया है के वाणी सिनेमा रोड से घर जा रही थी तब एक स्कॉर्पियो कार में सवार चार – पांच लोगों ने उनकी गाड़ी से टक्कर होने के बाद नीचे उतरकर बदतमीजी की और उनकी कार में जबरन घुसने की कोशिश की। वाणी के मुताबिक उन्होंने अपनी कार को अंदर से लॉक कर लिया, तो वे शीशा तोड़ने की कोशिश करने लगे। वाणी का कहना है कि अगर उन्होंने खुद को कार के भीतर लॉक नहीं किया होता, तो उनके साथ कुछ भी हो सकता था। ड्राइवर ने भी उनकी सहायता की लेकिन इसी बीच वहां ट्रेफिक जाम हो गया और लोग बाग़ उनकी मदद करने के बजाये उलटे पीडिता को ही दोष देने लग गए|पोलिस को १०० नंबर पर भी कान्टेक्ट किया गया लेकिन मौके पर पुलिस के पहुंचने तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे।वाणी ने मीडिया को बताया के १६ दिसंबर को भी कुछ ऐसा ही हुआ था और वाणी के साथ भी १६ दिसंबर की दुखद घटना को रिपीट करने की कौशिश की गई|यह पोलिस के सुर्क्स्श आके तमाम दावों पर प्रश्न चिन्ह लगाता है|

अखिल भारतीय रक्षा लेखा संघ[कोलकत्ता ]की थर्ड लेवल जे सी एम् के लिए यतीन्द्र चौधरी का चयन

अखिल भारतीय रक्षा लेखा संघ[कोलकत्ता ]की थर्ड लेवल जे सी एम् मेम्बर्स की लिस्ट जारी हो गई है इसमें संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष यतीन्द्र चौधरी के साथ महा सचिव जी पी गुप्ता और निर्मल श्रीवास्तव का चयन किया गया है| श्री यतीन्द्र दिल्ली से श्री दत्त कोलकत्ता से और श्री निर्मल इलाहाबाद से हैं| इसके अलावा एसोसिएशन की वेब साईट पर प्रकाशित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदा धिकारियों के नाम इस प्रकार हैं :
[१]Com. Yetendra Choudhary
President
O/o The CDA (AF), New Delhi
[२] Com. Tushar Roy Choudhury
Vice President-I
O/o The AAO, Camac Street Kolkata
[३] Com. K.K. Verma
Vice President-II
O/o The PCDA (CC) Lucknow
[४] Com. YS Sonkusare
Vice President-III
A.O., Ord. Fy.,Ambajhari
[५] Com. Karan Pradeep
Vice President-IV
O/o The CDA (PD) Meerut
[६] Com. P.S. Mann
Vice President-व्
A.O., Ord. Parachute Fy., Kanpur

[७]Com. G.P. Dutta
Secretary General
PCA (Fys), Main Office, Kolkata.
[८]Com. S.K. Deb Roy
Addl. Secretary जनरल
PCA (Fys), Main Office, Kolkata.
[९]Com. S.K. Ghosh
Asst. Secretary General-I
A.O., Metal & Steel Fy., Ishapore.
[१०]Com. S.P. Singh
Asst. Secretary General-II
A.O., Rifle Fy., Ishapore.

[११] Com. S. Diwakar
Asst. Secretary General-III
O/o The CDA (R&D) Hyderabad.
[१२] Com. Basir Ahmed
Asst. Secretary General-IV
O/o The PCDA (Pension), Allahabad.
[१३] Com. Satish Grover
Asst. Secretary General-V
AAO (WC), Delhi Cantt.
[१४] Com. Sondeep Mukherjee
Office Secretary
O/o The CIA, Kolkata
[१५]Com. B.N. Malakar
Finance Secretary
PCA (Fys), Main Office, Kolkata.
[१६] Com. D. Nagarajan
Zonal Secretary (South)
A.O., H.V. Fy., Avadi,
[१७] Com. P.K. Bhatnagar
Zonal Secretary ( North)
O/o The PCDA (AF) Dehradun.
[१८]Com. R. K. Beohar
Zonal Secretary (Central)
A.O., Ord. Fy., Khamaria
[१९]Com. R. C. Meena
Zonal Secretary (West)
O/o The PCDA (SWC) Jaipur.
[२०] Com. Ramesh Kumar
Zonal Secretary (East)
O/o The CDA (Patna)
[२१] Com. Sudhir Singh
मेम्बर
O/o The PCDA (NC) Jammu
[२२] Com. Biplob Mitra
Member
PCA (Fys), Main Office, Kolkata.
[२३] Com. G.N. Singh
Member
AAO, Siliguri.
[ २४] Com. Madhu V.
Member
PAO (ORs) DSC, Kannoor.
[२५] Com. P.K. Sood
मेम्बर
O/o The PCDA (WC), Chandigarh.
[२६] Com. Sachin Takke
Member
O/o The PCDA (Navy), Mumbai.
[२७] Com. Indra Mohan Singh
Member
LAO (AF) Kanpur
[28]Com. KGSSDV Ramakrishna
मेम्बर
AAO (Navy), Vizag.
[२९] Com. N. Bharataraja Perumal
मेम्बर
O/o The CDA Chennai
[३०]Com. Balram
Member
O/o The PCDA, Allahabad.
[३१] Com. Rakesh Malik
Member
O/o The CDA (Army), Meerut.
[३२] Com. K.K. Choudhary
मेम्बर
O/o The PCDA (Pension) Allahabad.

[३३] Com. P.K. Chakraborty
Member
PCA (Fys), Main Office, Kolkata.

मनमती को छोड़ कर गुरुमती को धारण करने से ही परमात्मा का सच्चा सिमरन होता है

श्री शक्तिधाम मंदिर , लालकुर्ती, मेरठ में अमृतवाणी सत्संग के अवसर पर पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी ने अमृतमयी प्रवचनों की वर्षा करते हुए कहा :-
परमेश्वर कल्याणकारी, दुःख निवारक, सर्वशक्तिमान है। उस परिपूर्ण परमात्मा का सिमरन तभी होता है जब हम अपने मन को उसके नाम में सौंप दें। जब हम मनमती को छोड़ कर गुरुमती को धारण करें ।
मन तो एक ही है और इसे हमने जगत के विषयों में लगाया हुआ है, जिसके कारण इस मन में गुरु एवं प्रभु के नाम की मूर्ति की स्थापना नहीं हो पाती। हमारा मन बाहरी वृत्तियों में लगा रहता है तथा मन एकाग्र नहीं हो पाता । इन्हीं वृत्तियों के कारण हमारा मन परमात्मा के भजन में नहीं लगता । हम सारा जीवन दूसरे लोगों के दोषों को ढूँढने में लगे रहते हैं अपने दोषों को नहीं देखते । इसके कारण हमारे दोष तो समाप्त नहीं होते बल्कि हमारी दृष्टि और सोच दोनों दूषित हो जाते हैं। परिणामवश हम परमात्मा के नाम, सुमिरन से बहुत दूर हो जाते हैं।
संत महापुरुष समझाते हैं की अपनी सोच को सकारात्मक बनायें, अपना निरिक्षण स्वयं करें, अपने दोषों को ढूंढकर उसे दूर करें और प्रभु के पावन नाम का सुमिरन करें ।
श्री शक्तिधाम मंदिर , लालकुर्ती,
अमृतवाणी सत्संग ,
पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी,
प्रस्तुति राकेश खुराना

राहुल गाँधी ने सी आई आई में दिखा दिया है कि देसी समस्याओं को समझने में उन्होंने पी एच डी कर ली है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सोणे पी एम् इन वेटिंग राहुल गाँधी ने उद्योगपतिओ के संघ सी आई आई के सम्मलेन में कैसे भाजपाई बड बोले नरेन्द्र मोदी के विकास माडल को आईना दिखा दिया| राहुल जी ने जनता की सत्ता जनता के हाथ देने की पुरजोर वकालत शुरू कर दी है|इस मंच पर अपने सोणे मन मोहने पी एम् की बाद अब वुड बी पी एम् राहुल जी ने दिखा दिया है कि देश की समस्याओं को समझने में उन्होंने पी एच डी कर ली है|

झल्ला

हां मेरे चतुर सुजाण जी वाकई आपके वर्तमान और वुड बी दोनों पी एम् ने बेहद सलीके से देश के सामने मुह बाय खडी समस्यायों को उजागर किया है|लेकिन समस्यायों का हल भी बता कर उस पर अमल शुरू करवा देते तो ज्यादा अच्छा होता|आअप जी के प्रधान मंत्रियों ने अंतिम नागरिक तक अपनी मदद का हाथ पहुंचाने की जरुरत पर जोर दिया है लेकिन इनकी ठीक नाक के नीचे [१] बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार को लेकर १० लाख असहयोगी दिल्ली वासिओं की आवाज को सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है |[२]इसके अलावा इस टाईमिंग में पेट्रोल के बाद अब चीनी के दामो को भी बाज़ार के हवाले कर दिया गया है |यानि १९६३ से कंट्रोल की जा रही चीनी को सरकार अब बाज़ार भाव से खरीद कर बांटेगी अर्थार्त [१] राहुल गांधी का रास्ता साफ़ करने के लिए कृषि मंत्री शरद पवार की पकड़ से चीनी मिलें बाहर[२] चीनी मीलों को फायदा [३]एक और घोटाला के लिए जमीन तैयार ?

सुन्दर नगरी के उपवास स्थल पर ५ अप्रैल को “आप” की सर्व धर्म प्रार्थना सभा:New Card Of AAP

आम आदमी पार्टी[आप] ने एक नए कार्ड का ऐलान किया है|इसके अनुसार कल ५ अप्रैलको उपवास के १४वे दिन सुन्दर नगरी में प्रात दस बजे से सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा|
पार्टी प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन के अनुसार सिविल डिसओबेडियंस मूवमेंट के १३ वे दिन आज बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार के विरोध में हस्ताक्षर करने वाले असहयोगियों की संख्या ९६०६०३ हो गई है| और आज रात दस बजे तक १० लाख के आंकडे को पार कर लिया जाएगा|

सुन्दर नगरी के उपवास स्थल पर ५ अप्रैल को प्रात दस बजे से "आप" की सर्व धर्म प्रार्थना सभा

सुन्दर नगरी के उपवास स्थल पर ५ अप्रैल को प्रात दस बजे से “आप” की सर्व धर्म प्रार्थना सभा

आप पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि सुन्दर नगरी स्थित उपवास स्थल पर कल ५ अप्रैल ,शुक्रवारको सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमे भाग लेने के लिए दिल्ली के सभी वार्डों से लोग आयेंगे|

आन्दोलन के अगले चरण

के लिए ६ अप्रैल को चुना गया है| १९३० कि ६ अप्रैल को महात्मा मोहन दास करम चंद गांधी ने नमक क़ानून को तोड़ने के लिए दांडी मार्च निकाला था |जिस प्रकार उस समय नमक आम आदमी कि पहुँच से दूर कर दिया गया था ठीक उसी प्रकार अब बिजली पानी जैसी आवश्यकता को आम आदमी से दूर करके कुछ लोगों कि जेबें भरने का साधन बना दिया है|इसीलिए महात्मा गाँधी के पद चिन्हों पर चलते हुए २०१३ की ६ अप्रैल को बिजली पानी के काटे गए कनेक्शनों को जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा|और आम आदमी को राहत प्रदान की जायेगी|

हेल्थ बुलेटिन

आज सुबह उपवासी नेता के स्वास्थ्य रिपोर्ट इस प्रकार रही:
[१]ब्लड प्रेशर=====१११/७३
[२]पल्स==========६४
[३]शुगर==========१३१
[४]केटोन्स[Ketones]३+
[५] वजन =========५६.५ किलो ग्राम

मुस्लिम महिलाओं को कुरआन और रसूल के बताये मार्ग के प्रति जागरूक करने के लिए ६ अप्रैल को इतजमा होगा

मुस्लिम महिलाओं को कुरआन और रसूल के बताये मार्ग के प्रति जागरूक करने के लिए ६ अप्रैल को इतजमा होगा

मुस्लिम महिलाओं को कुरआन और रसूल के बताये मार्ग के प्रति जागरूक करने के लिए ६ अप्रैल को इतजमा होगा

६ अप्रैल को मुस्लिम महिलाओं का एक महा सम्मलेन[इतजमा] होगा जिसका शीर्षक मेरी बेटी मेरी इज्जत रखा गया है| स्थानीय रेस्टुरेंट [टिमबक टू] में आयोजित एक प्रेस कांफेरेंस में यह जानकारी दी गई|
इस अवसर पर बताया गया कि पवित्र ग्रन्थ कुरआन करीम और नबी हज़रत मोहम्मद[स. ]ने मानव को इस संसार में एक बहतर + सर्व गुनी +पवित्र जीवन गुजरने का रास्ता दिखाया है,लेकिन दुर्भाग्य वश आज इस रास्ते को भुला दिया गया है|इसी कारण समाज में बुराईयाँ आ गई हैं और इस्लाम की परम्परागत जीवन शैली को क्षति पहुंचा रही है| दार अरकम एजुकेशनल सोसाइटी मेरठ की जानिब से होगा|
आज देश में चहुँ और महिलाओं का उत्पीडन हो रहा है|जिससे हाहाकार मचा हुआ है|ऐसे में कौम की माताओं और बेटियों को आवाज दी है कि वोह कुरआन और रसूल के बताये मार्ग पर चल कर पाकीजा और बहतर जिन्दगी गुजरने की जद्दो जहद में शामिल हों|इसके लिए महिलाओं को इस्लामिक संस्कार और तरबियत दी जानी चाहिए|इससे वोह स्वयम समाज में फ़ैल रही अनैतिकता का मुकाबिल कर सकेगी|
इसके प्रति मुस्लिम महिलाओं को जागरूक करने के लिए ६ अप्रैल ग्यारह बजे फैमस बैंकट हाल में महिला सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है|जिसमे अलीगढ मुस्लिम विश्व विद्यालय की प्रवक्ता डा.बज्गा किरमानी+महजबीं+आलिमा जीनत साहिबा आदि शिरकत करेंगी|
अध्यक्षा नायाब जहरा जैदी+रुकय्या शाफिकुर्रहमान +शहनाज अहमद++नसीम अनवर+कमरुन्निसाजैदी +गुलनाज+यास्मीन नूरी+फरहाना अलीम ने प्रेस कांफ्रेंस अटैंड की दार अरकम एजुकेशनल सोसाइटी मेरठ के अध्यक्ष शाफिकुररहमान फातमी ने बताया के मुस्लिम समाज को और विशेष कर महिलाओं को पवित्र कुरआन और रसूल के बताये मार्ग के प्रति जागरूक किया जाना जरुरी है |एक महिला अच्छी संस्कारी बेटी+माँ+सास+बीवी बन कर समाज को सुधार सकती है|

मेडिकल कालेज में नर्सो की हड़ताल से निबटने के लिए नर्सिंग डिप्लोमा छात्रों को भी लगाया गया

मेडिकल कालेज में चल रही नर्सों की हड़ताल समाप्त करने के लिए अस्पताल प्रशासन और नर्सों की एसोसिएशन में हुई सुबह की वार्ता बेनतीजा रही |मेडिकल कालेज के सर्वोच्च अधिकारी डा. विनय अग्रवाल ने आज नर्स एसोसियेशन के सदस्ययों को मरीजो की परेशानियों का हवाला दिया और हड़ताल समाप्त करने के लिए प्रयास किया लेकिन नर्सों ने छेड़ छाड़ के आरोपी कर्मचारी नेता विपिन त्यागी की गिरफ्तारी हुए बगैर हड़ताल समाप्त करने से इनकार कर दिया|गौरतलब है के मेडिकल कालेज प्रशासन ने विपिन त्यागी को निलंबित करके आजम गढ़ एटैच कर दिया गया है| इसके बावजूद भी अभी तक नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की हड़ताल जारी है अब एसोसिएशन द्वारा विपिन त्यागी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है|इस मांग को पूरी कराने के लिए स्थानीय पोलिस प्रशासन पर दबाब बनाने के लिए हडताल जारी है|

 मेडिकल कालेज में नर्सो की हड़ताल से निबटने के लिए नर्सिंग डिप्लोमा छात्रों को भी लगाया गया

मेडिकल कालेज में नर्सो की हड़ताल से निबटने के लिए नर्सिंग डिप्लोमा छात्रों को भी लगाया गया


इस हड़ताल से निबटने के लिए महा निदेशक स्वास्थ्य से बात की गई तो उन्होंने बताया के उनके कार्यालय से तत्काल कार्यवाही करके आरोपी कर्मी को निलंबित कर दिया गया है अब आगे की कार्यवाही स्थानीय मेडिकल प्रशासन द्वारा की जानी है|इस पर हामी भरते हुए मेडिकल कालेज के सर्वोच्च अधिकारी डा. विनय अग्रवाल ने बाते के हड़ताल समाप्त करने के लिए नर्स स्टाफ एसोसिएशन से निरंतर वार्ता की जा रही है |रोगियों की सहूलियत के लिए नर्स डिप्लोमा छात्रों को भी तैनात कर दिया गया है| बीते दिन इन्टरन को लगाया जा चुका है|