Ad

Category: Social Cause

आई जी ज़ोन भवेश कुमार ने पोलिसिंग में व्यापक सुधारों की जरुरत को स्वीकार किया

आई जी ज़ोन भवेश कुमार ने पोलिसिंग में व्यापक सुधारों की जरुरत को स्वीकार किया

आई जी ज़ोन भवेश कुमार ने पोलिसिंग में व्यापक सुधारों की जरुरत को स्वीकार किया

पोलिस के आई जी ज़ोन भवेश कुमार ने कल कार्यभार संभाला और आज बुध वार ६ मार्च को अधिकारियों के साथ मीटिंग की और यह स्वीकार किया कि मेरठ पोलिस में व्यापक सुधारों की जरुरत है|आई जी जोन ने यह माना कि एन सी आर से लगा होने के कारण यहाँ सुरक्षा की जरूरतें और समस्याएं कुछ अलग किस्म की हो सकती हैं इस सबके बावजूद अपराध पर नियंत्रण करना प्राथमिकता होगी|पोलिस लाईन में आयोजित इस मीटिंग में उन्होंने ज़ोन में क्राईम के प्रकार +छेत्र और उनसे जुडी समस्यायों के विषय में जानकारी ली | उनके साथ डी आई जी के सत्यानारायण और दुसरे पोलिस अधिकारी भी उपस्थित थे|

मेरठ में नासूर बनते जा रहे छोटे मोटे गड्डे तक भरने के लिए कोई तैयार नहीं है

मेरठ में नासूर बनते जा रहे छोटे मोटे गड्डे तक भरने के लिए कोई तैयार नहीं है

मेरठ में नासूर बनते जा रहे छोटे मोटे गड्डे तक भरने के लिए कोई तैयार नहीं है

मेरठ एक एतिहासिक शहर है |यहाँ के विकास के लिए बातों की और बड़ी बड़ी बातें करने वालों की कोई कमी नहीं है|एक ढूंढो हज़ार मिल जायेंगे लेकिन यहाँ नासूर बनते जा रहे छोटे मोटे जख्म भरने के लिए कोई तैयार नहीं है|छावनी परिषद् और नगर निगम की तो छोड़ो मिलिट्री इंजीनीयरिंग सेवा की सड़कें भी केवल मार्च महीने का इंतज़ार तो करती हैं मगर उसके बाद फिर अपनी बेनूरी पर रोने को विवश हो जाती हैं|यात्रियों+वाहनों का दुर्घटना आम हो चला है|ऐसा ही कुछ पॉश साकेत में एक गड्डे में फंसा यह ट्रक बयान कर रहा है |दूसरे चित्र में गंगा नगर में नाला बेहाल दिख रहा है|

व्हार्टन इंडिया के आर्थिक सम्मेलन में मोदी का पत्ता कटवाने में अगर “आप” का हाथ नहीं तो बड़े हाथों की रेखाएं गिननी होंगी


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

आम आदमी पार्टी के दुखी नेता

ओये झल्लेया ये हसाडा क्या मज़ाक बनाया जा रहा है|ओये हसाडे विश्व प्रसिद्द नेता अरविन्द केजरीवाल को कई दिन पहले ही व्हार्टन इंडिया के आर्थिक सम्मेलन में भाषण देने के लिए निमंत्रित किया गया था और अब कहा जा रहा है कि हमने गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्ता काट कर अपना नाम लिखा लिया है |भई ये तो हमारी वैश्विक क़ाबलियत और राष्ट्रीय पोलिटिकल हैसियत का मज़ाक उड़ाया जा रहा |एक बार फिर से सभी कण खोल कर सुन लो व्हार्टन इंडिया के आर्थिक सम्मेलन में मोदी का पत्ता कटवाने में हमारा कोई हाथ नहीं है|उधर राहुल गांधी को मुख्य वक्ता बनाया गया है |उनका नाम कोई नहीं घसीट रहा|

 व्हार्टन इंडिया के आर्थिक सम्मेलन में मोदी का पत्ता कटवाने में अगर "आप" का हाथ नहीं तो बड़े हाथों की रेखाएं गिननी होंगी

व्हार्टन इंडिया के आर्थिक सम्मेलन में मोदी का पत्ता कटवाने में अगर “आप” का हाथ नहीं तो बड़े हाथों की रेखाएं गिननी होंगी

झल्ला

ओ मेरे भोले बादशाहों व्हार्टन इंडिया वाले मुल्क में रविवार को अवकाश मनाया जाता है ऐसे में इस रविवासरीय अवकाश के दिन मोदी के व्याख्यान को रद्द करने के लिए पेनसिलवेनिया विविद्यालय के तीन भारतीय अमेरिकी प्रोफेसरों को 135 लोगों के हस्ताक्षर करने के लिए हाथ फेलाते देखा गया |अब उस हाथ के साथ आपका हाथ नहीं मिला हुआ है तो बड़े हाथ वालों के हाथों की रेखाएं गिननी होंगी|

भाजपा के फायर ब्रांड नेता वरुण गांधी को संयम में रहने का आज पुरूस्कार मिला :Varun Gandhi Exonerated

भाजपा के फायर ब्रांड नेता वरुण गांधी को संयम में रहने का आज पुरूस्कार मिला :Varun Gandhi Exonerated

भाजपा के फायर ब्रांड नेता वरुण गांधी को संयम में रहने का आज पुरूस्कार मिला :Varun Gandhi Exonerated

भाजपा के फायर ब्रांड नेता वरुण गांधी को संयम में रहने का आज पुरूस्कार मिल गया | भड़काऊ भाषण के दूसरे मामले में भी आज ५ मार्च , मंगलवार को उन्हें बरी कर दिया गया है|
पीलीभीत की अदालत के न्यायाधीश अब्दुल कयूम ने यह फैसला सुनाया है| वरुण गांधी को साक्ष्यों के अभाव में बरी किया गया है|
अदालत ने जब वरूण गांधी को बरी करने का फ़ैसला सुनाया तब वरूण अदालत में मौजूद थे. फ़ैसले के बाद वरूण शांत भाव से अदालत से बाहर निकले.
शुरू से ही वरुण कहते आ रहे हैं कि जिस सी डी के आधार पर मुकद्दमा दर्ज़ हुआ है उसे छेड़ चाड करके उनके विरुद्ध बनाया गया है|
इस सी डी के अलावा वरूण ख़िलाफ़ पेश किये गए गवाह भी मुकर गए , पुलिस कर्मियों का बयान भी बदलता रहा है|
स्वर्गीय संजय गाँधी और संसद मेनका गाँधी के पुत्र वरुण गांधी पर 2009 में चुनाव प्रचार के दौरान एक ख़ास समुदाय के खिलाफ़ भड़काऊ भाषण देने का आरोप था|वरुण के विरुद्ध वर्ष २००९ के १७ और १८ मार्च को दो प्राथमिकी [ऍफ़ आई आर]दर्ज़ की गई थी वरुण गांधी के कोर्ट के सामने समर्पण करने के पश्चात उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था|वरुण पर एन एस ऐ लगा कर जेल में भेजा गया | वर्ष २००९ की मई में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनएसए हटा लिया गया था और जेल में 19 दिन रहने के बाद उन्हें ज़मानत दे दी गई|
इन सभी विवादों के बावजूद वरुण गांधी ने पीलीभीत संसदीय सीट का चुनाव जीता मगर उन्हें पार्टी प्रचार से अलग रखा गया . अब वे दोनों आरोपों में दोषमुक्त ठहराए जा चुके हैं.ऐसे में २०१४ के चुनावों में विशेष कर उत्तर प्रदेश में इनका उपयोग किया जा सकेगा |[FILE PHOTO]

कृषि ऋण माफी योजना के अमल में गंभीर अनियमितताओ को उजागर करने वाली कैग की रिपोर्ट पर भाजपा ने जांच की मांग उठाई

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की किसानों की कर्ज माफी के लिए केंद्र सरकार की योजना में अनियमितताओं की ओर इशारा करती रिपोर्ट को चौंकाने वाली करार देते हुए प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा ने मामले में तत्काल सीबीआई जांच कराने की मांग की है।भाजपा ने आरोप लगाया है कि पात्र किसानो के बजाय अज्ञात अपात्रों को इसका लाभ दिया गया |

 कृषि ऋण माफी योजना के अमल में गंभीर अनियमितताओ को उजागर करने वाली कैग की रिपोर्ट पर भाजपा ने जांच की मांग उठाई

कृषि ऋण माफी योजना के अमल में गंभीर अनियमितताओ को उजागर करने वाली कैग की रिपोर्ट पर भाजपा ने जांच की मांग उठाई


भाजपा के प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने आज प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ऐसे वंचित पात्र किसानों का 31 मार्च 2013 तक का बकाया कर्ज भी तत्काल माफ किया जाना चाहिए उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि टेस्ट चेकिंग के अधर पर प्रस्तुत कैग की रिपोर्ट में अनियमितताएं सामने आई हैं और सरकार को इस मामले में सभी 3.5 करोड़ खातों की सीबीआई जांच करानी चाहिए।
वर्ष 2008 में शुरू की गई कृषि ऋण माफी तथा ऋण राहत योजना की लेखा परीक्षा संबंधी कैग की मंगलवार को संसद में पेश की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि नौ राज्यों में लेखा परीक्षा जांच में 9334 खातों में से 1257 (13.46 प्रतिशत) खाते वे थे जो कि योजना के तहत लाभ के पात्र थे, लेकिन जिन्हें ऋण देने वाली संस्थाओं द्वारा पात्र किसानों की सूची तैयार करते समय शामिल नहीं किया गया। जावड़ेकर ने कहा कि कैग ने 3.5 करोड़ खातों में से केवल 90 हजार की पड़ताल की है और तब ये नतीजे निकले हैं। सभी खातों की जांच में और अधिक अनियमितताएं सामने आ सकती हैं।
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार का पर्याय बन गयी है। [१]राष्ट्रमंडल खेल घोटाला[२] 2जी घोटाला[३]कोयला घोटाला[४] हेलीकॉप्टर घोटाला और अब [५]किसानों को कर्ज माफी योजना में घोटाला सामने आया है जिसमें अनेक अपात्र लोगों ने फायदा उठाया जिससे सरकारी खजाने को नुकसान हुआ।
संप्रग सरकार के पहले कार्यकाल में लागू की गई कृषि ऋण माफी योजना के अमल पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए लेखा परीक्षक कैग ने कहा है कि कई मामलों में उन किसानों को फायदा पहुंचाया गया जो इसके हकदार नहीं थे तथा कई मामलों में लाभ के पात्र किसानों को वंचित रखा गया।कैग ने संबंधित अधिकारियों और बैंकों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। इस योजना पर कैग की रिपोर्ट आज संसद पटल पर रख दी गई है | इसमें कहा गया है कि उसने जितने खातों की जांच की उनमें 22 % से अधिक मामलों में चूक या गड़बड़ी हुई जिससे इस योजना के क्रियान्वयन पर गंभीर चिंता होती है।रिकॉर्डों से छेड़-छाड़ का हवाला देते हुए कैग ने सुझाव दिया है कि वित्तीय सेवा विभाग को ऐसे मामलों की समीक्षा करनी चाहिए और गलती करने वाले अधिकारियों और बैंकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
जावडेकर ने कैग की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि कई मामलों में जिन किसानों ने गैर कृषि उद्देश्य से ऋण लिया था या जिनका ऋण इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने योग्य नहीं था उन्हें लाभ पहुंचाया गया है।

समाज में सरकार के डर को दूर करने के लिए२३ मार्च से होगा अरविन्द केजरीवाल का उपवास और अवज्ञा आन्दोलन

समाज में सरकार के डर को दूर करने के लिए२३ मार्च से होगा अरविन्द केजरीवाल का उपवास और अवज्ञा आन्दोलन

समाज में सरकार के डर को दूर करने के लिए२३ मार्च से होगा अरविन्द केजरीवाल का उपवास और अवज्ञा आन्दोलन

विसंगतियों के विरुद्ध अवज्ञा आन्दोलन के लिए समाज को जागरूक किया जाना जरुरी है|लेकिन समाज में सरकार का प्रति अनावश्यक डर बैठा हुआ है |लोगों के दिलों में बैठे इसी अनावश्यक डर को दूर करने लिए “आप” के सर्वोच्च नेता अरविन्द अरविन्द केजरीवाल 23 मार्च से दिल्ली में अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेंगे। यह उपवास बिजली के बढ़े हुए बिलों के लिए होगा|यद्यपि यह एलान बीते दिन कर दिया गया था मगर सत्ता पर बैठे नेताओं की तरफ से इस घोषणा का मजाक उड़ाते हुए कहा गया कि अरविन्द केजरीवाल का ग्रुप पहले भी कई बार आमरण अनशन कर चुके हैं मगर उसका कोई इफेक्ट नहीं हुआ|इस पर प्रतिक्रया जानने के लिए जब आप के कार्यालय फोन किया गया तो मीडिया को देख रहीं अस्वती मुरलीधरन ने बताया कि पहले अन्ना हजारे के साथ भी अनशन किया जा चुका है मगर सरकार ने हमेशा धोखा दिया है|आश्वासन के बावजूद भी जन लोकपाल नहीं लाया गया |अब संसद में जो लोक पाल लाया जा रहा है वह जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता|इसी परिपेक्ष्य में अब हमें इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं रह गई है| उन्होंने कहा कि वर्तमान में जनता सरकार की दमन कारी नीतियों से बेहद डरी हुई है उस डर को दूर करने के लिए ही यह उपवास किया जाएगा|
इससे पुर्व बीते दिन सामाजिक कार्यकर्ता से नेता बने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह बिजली और पानी की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित बिजली कंपनियों के साथ मिली हुई हैं। उसी का परिणाम है कि बिजली कंपनियां मनमाना ढंग से बिल बढ़ा रही हैं। उन्होंने लोगों से इसके खिलाफ सविनय अवज्ञा आंदोलन की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग बिजली बिल देना बंद करें।
अरविंद ने कहा है कि दिल्ली में पानी और बिजली के बिल बढ़ने का सिर्फ एक कारण है करप्शन। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता डरी हुई है और एकजुट नहीं है। इसी का फायदा सरकार उठा रही है।उन्होंने कहा कि दिल्ली में पानी और बिजली के बिल नाजायज तरीके से आ रहे हैं। जनता महंगाई की वजह से कराह उठी है।
अरविन्द केजरीवाल का कहना है कि मजदूर की बिजली ४६००/= का भुगतान नहीं होने पर काट दी जाती है। मंत्रियों और सांसदों के ऊपर लाखों का बकाया है फिर भी उनसे कोई बकाया की रकम मांगता नहीं।

लोक सभा में हफ्ते के पहले दिन की कार्यवाही हंगामे की भेंट

लोक सभा में हफ्ते के पहले दिन की कार्यवाही हंगामे की भेंट

लोक सभा में हफ्ते के पहले दिन की कार्यवाही हंगामे की भेंट

[दिल्ली] लोक सभा में हफ्ते के पहले दिन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई| प्रश्न काल भी नहीं चलने दिया गया |पेट्रोल की कीमत में की गई बढ़ोतरी वापस लेने की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने सोमवार को लोकसभा में हंगामा किया| इसके फलस्वरूप सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई।लोकसभा की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) तथा अन्य पार्टियों के सदस्यों ने इस मुद्दे पर हंगामा किया। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने प्रश्नकाल चलने देने का अनुरोध किया, मगर हंगामा बंद नहीं हुआ| इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी।
पेट्रोल की कीमत में एक मार्च से विभिन्न करों के अतिरिक्त 1.40 रुपये की वृद्धि हुई है। पिछले दो सप्ताह में पेट्रोल की कीमत में यह दूसरी वृद्धि है। इससे पहले 15 फरवरी को भी पेट्रोल की कीमत में 1.50 रुपये की वृद्धि की गई थी।

बुल्लिया साईं[सतगुरु] घट-घट वसदा ज्यों आटे में लौंन[नमक]

अपने तन की खबर नहीं, सजन की खबर ले आवे कौन
ना मैं माटी ना मैं अग्नि ना पानी ना पवन

बुल्लिया साईं[सतगुरु] घट-घट वसदा ज्यों आटे में लौंन[नमक].

बुल्लिया साईं[सतगुरु] घट-घट वसदा ज्यों आटे में लौंन[नमक].


भावार्थ: सूफी संत बुल्लेशाह समझाते हुए कहते हैं जब तुम खुद को ही नहीं समझ पाए तो सद्गुरु को क्या जानपाओगे?सद्गुरु के पास जाने से पहले अपने आप को जान लेने की आवश्यकता है कि हम आत्मा हैं हम शरीर नहीं हैं. मिटटी , आग, पानी अथवा वायु से तो यह भौतिक शरीर बना है जोनश्वर है. मेरे तो घट-घट मैं सद्गुरु के नाम का वास उसी प्रकार हैं जैसे आटे में नमक समाया हुआ है.

[१]सूफी संत बुल्लेशाह की वाणी
[२]प्रस्तुति राकेश खुराना

वाणिज्य कर सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन अग्रवाल ने उद्यमियों को वोट बैंक बनने की सलाह दी

वाणिज्य कर सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन अग्रवाल ने उद्यमियों को वोट बैंक बनने की सलाह दी

वाणिज्य कर सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन अग्रवाल ने उद्यमियों को वोट बैंक बनने की सलाह दी

[मेरठ]सोमवार ४ मार्च को बांबे बाजार स्थित चैंबर में वेस्टर्न यूपी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से बैठक का आयोजन किया गया| इसमें उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन अग्रवाल को 17 सूत्रीय एजेंडा सौंपकर शीघ्र समाधान की मांग की गई । इसके उत्तर में उद्यमियों को वोट बैंक बनने की सलाह दी गई|
गाजियाबाद इंडस्ट्रीज फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी अनिल कुमार गुप्ता ने अग्रवाल से कहा कि उद्यमी वर्ग का वोट बैंक न होने के कारण तवज्जो नहीं दी जाती। इसी कारण मुख्यमंत्री ने अभी तक एक बार भी उद्यमियों को मिलने तक का समय नहीं दिया। इस पर श्री अग्रवाल का सुझाव था की वोट बैंक बनोगे तभी तुम्हारी सुनी जायेगी|
सपा उप्र व्यापार सभा प्रदेश अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने कहा कि उद्यमी राजनीतिकरण करें और राजनीति का हिस्सा बनें। अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी का प्रारूप तैयार करने पर मंथन चल रहा है। इसके अनुसार गुड्स डिलीवरी पर सभी राज्य सरकारें संयुक्त रिपोर्ट तैयार करेंगी और केंद्र सरकार सर्विस टैक्स पर रिपोर्ट बनाएगी। समन्वय समिति दोनों रिपोर्ट पर जीएसटी की रिपोर्ट तैयार करेगी।
जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसो. अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह, महामंत्री रजनीश कौशल और कोषाध्यक्ष घनश्याम मित्तल ने सुरेंद्र मोहन अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर मांगों पर अमल करने की मांग की। अग्रवाल ने देर शाम सर्किट हाउस में वाणिज्य कर अधिकारियों को वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। एडिशनल कमिश्नर किरन कुमार, ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी राम प्रसाद, ज्वाइंट कमिश्नर केएल कुरील मौजूद रहे।

स्कूल जर्जर भवन में चल रहा है :इसकी न तो कोई मरम्मत करवा रहा है और न ही इसे तोड़ने दिया जा रहा है

 स्कूल जर्जर भवन में चल रहा है :इसकी न तो कोई मरम्मत करवा रहा है और न ही इसे तोड़ने दिया जा रहा है

स्कूल जर्जर भवन में चल रहा है :इसकी न तो कोई मरम्मत करवा रहा है और न ही इसे तोड़ने दिया जा रहा है

[मेरठ] बेसिक शिक्षा अधिकारी और नगर निगम में टकराव को लेकर छात्रों का भविष्य और जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है| पॉश साकेत के गंगानगर मोहल्ले में एक स्कूल पर ताला जड़ने पर ४ मार्च ,सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। मकान मालिक ने नगर निगम के जर्जर भवन का हवाला देते हुए स्कूल खाली करने को कहा। एडीएम सिटी आरके सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं।
नगर निगम ने साकेत के भवन संख्या 185 मोहल्ला गंगानगर में चल रहे बाबूलाल कन्या पाठशाला की बिल्डिंग जर्जर बताते हुए तोड़ने का आदेश दिया था। भवन स्वामी ने सोमवार को स्कूल में ताला जड़ दिया। जब स्कूल पहुंचे तो वहां हंगामा शुरू हो गया। मौके पर पहुंचे एडीएम सिटी ने स्कूल खोलने का आदेश दिया, तो भवन स्वामी ने नगर निगम का आदेश दिखाया। भवन स्वामी ने कहा कि नगर निगम कार्रवाई करेगा तो कौन जवाब देगा। हालांकि बाद में एडीएम सिटी आरके सिंह के मौखिक आदेश से स्कूल शुरू हो गया। वहां सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिविल लाइंस, बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि भी वहां पहुंच गए। बीएसए जीवेंद्र सिंह ऐरी का कहना है कि भवन ठीक हालत में है। यदि स्कूल की बिल्डिंग को छेड़ा गया तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।