Ad

Category: Social Cause

मेरठ में ट्रेफिक जाम एक संस्कार बन चुका है

मेरठ में ट्रेफिक जाम एक संस्कार बन चुका है |एक कार्नर से लेकर दूसरे कौने तक जन जीवन इस टेरिफिक ट्रेफिक से त्रस्त है|यह कचहरी रोड का द्रश्य है यहाँ सुबह से लेकर

मेरठ में ट्रेफिक जाम एक संस्कार बन चुका है

मेरठ में ट्रेफिक जाम एक संस्कार बन चुका है

शाम तक ऐसे सीन आम हो चले हैं |

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में केन्द्रीय गृह मंत्रालय का अनुभाग अधिकारी पकड़ में आया

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में केन्द्रीय गृह मंत्रालय का अनुभाग अधिकारी पकड़ में आया

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में केन्द्रीय गृह मंत्रालय का अनुभाग अधिकारी पकड़ में आया

गृह मंत्रालय के एक अनुभाग अधिकारी को हिरासत में लिया गया है| इस अधिकारी पर पाकिस्तान को सूचना देने के आरोप हैं |
बताया जा रहा है कि इस अधिकारी ने पोखरण के बारे में पैसे लेकर पाकिस्तान को कई खुफिया सूचनाएँ साईफन की है.
इस अधिकारी पर हाल ही में पोखरण में भारत-पाक सीमा से सटे इलाके में भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए अभ्यास ‘आयरन फिस्ट’ की जानकारियां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज़ इंटेलिजेंस (आईएसआई) को देने का आरोप है|.
चिन्हित इस अधिकारी [सेक्शन अफसर] का नाम चंद्रशेखर बताया जा रहा है और इसे आईबी द्वारा पकड़ा गया है| ये अधिकारी पाकिस्तानी एजेंट सुमेर खान को जानकारी देता था. आई एस आई द्वारा ट्रेंड सुमेर खान तीन बार पाकिस्तान जाकर भारतीय रक्षा मंत्रालय की जासूसी कर चुका है|हिंदुस्तान की अलग-अलग जेलों में बंद केदियों की लिस्ट इसके पास से बरामद हुई बताई गई है|बीते वर्ष जून में इसी मंत्रालय के भवन में भीषण आग भी लग चुकी है

अरविंद केजरीवाल 23 मार्च से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेंगे:Disobedience Movement against Sheila Dikshit

अरविंद केजरीवाल 23 मार्च से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेंगे:Disobedience Movement against Sheila Dikshit

अरविंद केजरीवाल 23 मार्च से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेंगे:Disobedience Movement against Sheila Dikshit

सामाजिक कार्यकर्ता से राजनीति के मैदान में कूदने वाले अरविंद केजरीवाल 23 मार्च से दिल्ली में अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेंगे। यह उपवास बिजली के बढ़े हुए बिलों के लिए होगा|
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह बिजली और पानी की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित बिजली कंपनियों के साथ मिली हुई हैं। उसी का परिणाम है कि बिजली कंपनियां मनमाना ढंग से बिल बढ़ा रही हैं। उन्होंने लोगों से इसके खिलाफ सविनय अवज्ञा आंदोलन की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग बिजली बिल देना बंद करें।
अरविंद ने कहा है कि दिल्ली में पानी और बिजली के बिल बढ़ने का सिर्फ एक कारण है करप्शन। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता डरी हुई है और एकजुट नहीं है। इसी का फायदा सरकार उठा रही है।उन्होंने कहा कि दिल्ली में पानी और बिजली के बिल नाजायज तरीके से आ रहे हैं। जनता महंगाई की वजह से कराह उठी है।
अरविन्द केजरीवाल का कहना है कि मजदूर की बिजली ४६००/= का भुगतान नहीं होने पर काट दी जाती है। मंत्रियों और सांसदों के ऊपर लाखों का बकाया है फिर भी उनसे कोई बकाया की रकम मांगता नहीं।

पोलिस उपाधीक्षक की हत्या की साजिश रचने के आरोपी बनांये जाने पर खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ने इस्तीफा दिया

पोलिस उपाधीक्षक की हत्या की साजिश रचने के आरोपी बनांये जाने पर खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ने इस्तीफा दिया

पोलिस उपाधीक्षक की हत्या की साजिश रचने के आरोपी बनांये जाने पर खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ने इस्तीफा दिया

उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह [राजा भैया ]ने आज ४ मार्च सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है| राजा भैया के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज है. राज भैया प्रतापगढ़ में उप पोलिस अधीक्षक जिया हक की हत्या की साजिश रचने काआरोपी बनाया गया है|
सोमवार सुबह राजा भैया स्वयम अपनी सफ़ेद गाडी चला कर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने गए और बातचीत करके इस्तीफा देने का निर्णय लिया.
राजा भैया के अलावा उनके चार अन्य सहयोगियों के खिलाफ भी मामला दर्ज है|
जिले में बलीपुर गांव में शनिवार शाम ग्राम प्रधान और उनके भाई की हत्या की गई थी. इसके बाद भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया था. इस हमले में डीएसपी की मौत हो गई. आठ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
बाहुबली नेता राजा भैया के नाम से पुकारे जाने वाले कुंडा से लगातार पांचवीं बार विधायक चुने गए हैं| कुंडा के राज परिवार से आये और अकसर विवादों में रहने वाले राजा भैया सबसे पहले [१]1993 में कुंडा से निर्दलीय विधायक चुने गए थे.[२] साल 2002 में तत्कालीन

मुख्यमंत्री मायावाती ने राजा भैया को जेल में डाल दिया था.

लेकिन एक साल बाद में मुलायम की मेहरबानी से राजा भैया जेल से बाहर आए और [३]साल 2005 में मुलायम सरकार में खाद्य मंत्री बने. पिछले साल जब यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी, तो [४]राजा भैया को जेल मंत्री के साथ खाद्य मंत्री भी बना दिया गया. इसी साल फरवरी में मंत्रिमंडल फेरबदल में [५]राजा भैया से जेल मंत्रालय ले लिया गया पर शेष मंत्रालय उनके पास छोड़ दिए गए|
[अ]गुडडू सिंह[आ] रोहित सिंह [इ] कुंडा नगरपालिका के चेयरमैन गुलशन यादव के खिलाफ सीओ की हत्या करने और बलवे में शामिल होने की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। राजा भैया को मुख्य साजिशकर्ता बनाया गया है। उनके खिलाफ 120 बी का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में गुड्डू सिंह और रोहित सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि गुलशन यादव फरारबताया जा रहा है|
डीएसपी के अल्पसंख्यक समुदाय के होने की वजह से यह मामला समाजवादी पार्टी के लिए काफी संवेदनशील माना जा रहा है। सरकार इस मामले में कार्रवाई नहीं करती दिखेगी तो मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगने का डर है।शहरी विकास मंत्री आजम खान ने रविवार को कहा था कि डीएसपी की हत्या ने सरकार को समाज के आगे मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा।लेकिन इसके साथ ही उन्होंने पोलिस की भूमिका पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया था|
शासन ने प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनिल कुमार राय का तबादला कर दिया। अनिल के स्थान पर एल.आर. कुमार को प्रतापगढ़ की कमान सौंपी गई है।इस पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्य मंत्री माया वती ने प्रदेश में अराजकता का महौल बताते हुए प्रदेश सरकार की बर्खास्ती की मांग की है|भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि कानून व्यवस्था में ढिलाई बरतने में अगर मायावती सरकार सेर थी तो सपा की सरकार सवा सेर साबित हो रही है| |प्राप्त जानकारी के अनुसार राजा भैया के निवास पर राजपूत विधायकों का आना शुरू हो गया है और एक नए समीकरण उभरने के कयास लगाए जाने लगे हैं|

भाजपा के पी एम् इन वेटिंग एल के आडवाणी ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के अधिवेशन में सत्ता प्राप्ति के गुरु मन्त्र दिए

भाजपा के पी एम् इन वेटिंग वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के अधिवेशन के समापन भाषण में २०१४ के चुनावों में भाजपा का ध्वज फहराने के लिए गुरु मन्त्र दिए |उन्होंने पार्टी विद डिफरेंस के नारे को अक्षरश सत्य करने के लिए अनेको उपाय बताये |[१] उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने में अपने समापन भाषण में कहा कि भाजपा की सरकारें जहां भी रहीं, उनका रिकार्ड ईमानदारी का रहा|
श्री आडवाणी ने आज ३ मार्च ,रविवार को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कतई लापरवाही नहीं करने का सुझाव दिया और पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी चुनाव में जीत हासिल करें। आडवाणी ने कहा, “भ्रष्टाचार के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए।”
हालांकि कर्नाटक में भाजपा सरकार पर कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की ओर इशारा करते हुए आडवाणी ने कर्नाटक के घटनाक्रम से निपटने में पार्टी की भूमिका की कमजोरी पर भी उंगली उठाई |

भाजपा के पी एम् इन वेटिंग एल के आडवाणी ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के अधिवेशन में सत्ता प्राप्ति के गुरु मन्त्र दिए

भाजपा के पी एम् इन वेटिंग एल के आडवाणी ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के अधिवेशन में सत्ता प्राप्ति के गुरु मन्त्र दिए


उन्होंने इसके लिए जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के समय का एक उदाहरण दिया जब राजस्थान विधानसभा में चुने गये पार्टी के आठ में से छह विधायकों ने जागीर प्रथा को बंद करने के नाम पर पार्टी से अलग रुख अख्तियार किया और उन्हें निलंबित कर दिया गया।
आडवाणी ने कहा, ‘‘भाजपा आज भी भ्रष्टाचार के साथ कोई समझौता नहीं करेगी।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा की स्थापना के समय वाजपेयी ने ‘पार्टी विथ डिफरेंस’ की बात कही थी जिसे आज भी पार्टी की साख के लिए कायम रखना जरूरी है। हमें सुशासन के एजेंडे के साथ गैर कांग्रेस विकल्प के रूप में अपनी पहचान बनाने के लिए जनता का भरोसा हासिल करना होगा। उन्होंने एन डी ऐ के दायरे को विकसित किये जाने पर भी बल दिया|[२]पार्टी के वयोवृद्ध नेता श्री अडवाणी ने चुटकी लेते हुए कहा कि पार्टी की कमियों को मीडिया के समक्ष बताने के स्थान पर पार्टी के जिम्मेदार नेताओं को बताना चाहिए | उन्होंने अपने अंदाज में गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी+ मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह और लोक सभा में पार्टी नेता श्रीमती सुषमा स्वराज की तारीफ़ की

सांसद राजेंद्र अग्रवाल को गऊ रक्षकों ने सम्मानित किया

सांसद राजेंद्र अग्रवाल को गऊ रक्षकों ने सम्मानित किया

सांसद राजेंद्र अग्रवाल को गऊ रक्षकों ने सम्मानित किया

मेरठ हापुड़ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल को आज गो रक्षक संघ ने सम्मानित किया|दिल्ली और गाजियाबाद से आये संघ के पदाधिकारियों ने सांसद के निवास पर जाकर सांसद को स्मृति चिन्ह भेंट किया| उल्लेखनीय है कि सांसद द्वारा पिछले दिनों संसद में प्रश्न उठाया और आयरन बढाने के लिए गोमांस को उपयोगी बताने वाली पुस्तक को बंद कराने के लिए आवाज उठाई थी | इस अवसर पर सांसद अग्रवाल ने कहा कि भारत कि अर्थ व्यवस्था को सुधारने के लिए पशु धन और विशेष कर गऊ धन विशेष उपयोगी हो सकता है|उन्होंने कहा कि केमिकल फर्टिलाईजरों के अंधाधुंध प्रयोग से समूचा वातावरण प्रदूषित हो रहा है ऐसे में जैविक खाद की तरफ लौटना जरुरी है|

प्रभु को समर्पित भाव से प्रेम करने पर सभी मलिनता धुल जायेगी

प्रभु को समर्पित भाव से प्रेम करने पर सभी मलिनता धुल जायेगी

प्रभु को समर्पित भाव से प्रेम करने पर सभी मलिनता धुल जायेगी

श्री रामशरणम आश्रम , गुरुकुल डोरली , मेरठ में आज 03 मार्च 2013 को प्रात:कालीन सत्संग के अवसर पर पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी ने अमृतमयी प्रवचनों की वर्षाकरके श्रधालुओं को निहाल किया |
” न कुछ हंस के सीखा है , न कुछ रो के सीखा है ,
अगर हमने कुछ सीखा है , किसी का हो के सीखा है । ”
व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा कि संतजन समझाते हैं कि जब तुम किसी संत , महापुरुष की शरण में जाओ तो अपना आप संत को सौंप दो । अपना आप सौंपने का यह अर्थ नहीं है कि अपनी दौलत , जायदाद सौंप दो । अपने आप को सौंपने का अर्थ है कि अपने मन को सौंप दो जिससे तुम्हारी मन – मति समाप्त हो जाए और गुरु -मति धारण हो जाए ।
हम लोग मंदिरों और आश्रमों में आते तो हैं परन्तु हमारा मन जगत में विचरण करता है अर्थात हमारे मन की चंचलता शांत नहीं होती । हम अपनी मन – मति से मन -माने कुकर्मों को कर-करके अपने पाप कर्मों की गठरियों को बाँध – बाँध कर उसे सिर पर रखकर एक बोझित जीवन व्यतीत करते हैं । इसीलिए संतजन समझाते हैं कि परमात्मा से सच्चा प्रेम करो , जहाँ प्रेम है वहीँ समर्पण है और समपर्ण में बड़ा आनंद है । जो समर्पित और श्रद्धावान हैं परमात्मा के दरबार में उनकी भक्ति परवान चढ़ती है । परमात्मा के दरबार से आपके ह्रदय के आँगन में उसकी कृपा की जो बरसात होगी
उससे मन की मलिनता धुल जाएगी और मन शुद्ध – विशुद्ध हो जायेगा ।
प्रस्तुति राकेश खुराना

छावनी छेत्र में अवैध तरीके से बने भवनों से सुरक्षा को खतरा बता कर सेना ने १०० परिवारों को उजाडा: Security Hazard

[मेरठ] छावनी छेत्र में अवैध तरीके से बने भवनों से सुरक्षा को खतरा बता कर सेना ने दशकों से खाली+उपेक्षित पड़ी बेशकीमती जमीन पर बने झोपड़ों को बुलडोज करके लगभग १०० परिवारों को भगा दिया|शनिवार २ मार्च को इस बहादुरी के कारनामे को अंजाम दिया गया| छावनी स्थित जाफर वाला बाग में सेना की 21 एकड़ ऐ -वन भूमि है। सैन्य भूमि संख्या-68-69 पर कुछ लोगों ने दशकों पहले झोपड़ी बना ली। पश्चिमी यूपी सब एरिया मुख्यालय ने 22 फरवरी को उन्हें जगह खाली करने का नोटिस दिया था।इसकी मियाद खत्म होने पर शनिवार को पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सब एरिया मुख्यालय की सैन्य यूनिट अतिक्रमण हटाने पहुंची।
जाफरा बाग में अवैध तरीके से रह रहे करीब 100 से अधिक परिवारों की झोपड़ियां तोड़ते समय जवानों को विरोध का सामना भी करना पडा |पीड़ितों ने सरे आम सैन्य अफसरों से कहा कि होटल और बंगलों पर न तो सेना कार्यवाही करती है और न ही बोर्ड ही कोई पहल करता है।
छेत्र वासियों का कहना है कि सेना की इस बहुमूल्य जमीन पर दशकों से ये झोपड़ियाँ बनी हुई हैं पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा में आ रहा था कि इनमे कुछ बंगलादेशी भी रहते हैं|

छावनी छेत्र में अवैध तरीके से बने भवनों से सुरक्षा को खतरा बता कर सेना ने १०० परिवारों को उजाडा: Security Hazard

छावनी छेत्र में अवैध तरीके से बने भवनों से सुरक्षा को खतरा बता कर सेना ने १०० परिवारों को उजाडा: Security Hazard


इस तोड़ फोड़ का समर्थन करते हुए कहा गया है कि अवैध तरीके से बने भवनों से सुरक्षा को खतरा है | यह पहले फेज की कार्रवाई की गई है। अगले फेज में अन्य भवनों को तोड़ा जाएगा।
कहा जाता है कि

गेहूं के साथ घुन्न भी पिस जाता है

सो इस अभियान में ओल्ड ग्रांट के भवन में बने मकानों पर भी सेना का बुलडोज़र चल गया | रक्षा संपदा विभाग के अधीन बी-3 ओल्ड ग्रांट बंगला नंबर 70 में बने भवन गिरा दिए गए । बुलडोजर ने बंगले में कैंट बोर्ड की अनुमति के बगैर बने तीन भवनों को ध्वस्त कर दिया। यहां ब्रजकिशोर, जगन्नाथ और भारत का परिवार रहता था।
सेना की कार्रवाई का वहां के लोगों ने विरोध किया। उन्होंने उक्त भूमि सेना की न होने का प्रमाण दिया तो सैन्य अफसराें ने बंगला क्षेत्र में कार्रवाई रोक दी। ब्रजमोहन और भारत का कहना है कि बंगले पर जगत प्रसाद गोयल का कब्जा है, वे किरायेदार हैं।
सैन्य छेत्र से खदेड़ने से इन झोपड़ पट्टियों में रहने वाले बँगला देशी या अवैध कब्जे की समस्या का हल निकालने की यह पहल कारगर हो पायेगी इसमें संदेह है|क्योंकि एक छेत्र से उजड़ने के बाद ये लोग दूसरे छेत्र में बस जाते हैं ऐसे अनेको झोपड़े बेगम पुल से लेकर तोपखाने तक दिखाई देते हैं |सरकारें गरीबों के नाम पर ढेरों यौजनाएं बनाती हैं अगर ऐसे लोगों के लिए भी मकान बनवा दिए जाएँ तो शायद समस्या को सुलझाया जा सकेगा|और अगर ये लोग अनधिकृत हैं तो इन्हें डिपोर्ट करने के लिए राजनीतिक इच्छा शक्ति का प्रदर्शन करना होगा

पकिस्तान ने कुत्ते उलीच कर हमारे द्वारा उपेक्षित विद्वानों के आदर्शों का पालन किया है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक भारतीय सिपाही

ओये झल्लेया ये पाकिस्तान को क्या हो गया है ?जब देखो उलटे काम ही करता है|भड़काने वाले काम करता रहता है|अब देखो गलती से एक आवारा कुत्ता समझौता एक्सप्रेस में घुस गया और सबकी नज़रें बचा कर पकिस्तान के लाहौर पहुँच गया|अब इस गलती के जवाब में उन्होंने हिमाकत करते हुए उसी गाड़ी से ५० भूखे +खूंखार कुत्ते हसाड़े मुल्क में भेज दिए|ओये अभी तक तो लड़ाई में इंसान ही भेजे जा रहे थे अब क्या कुत्तों की लड़ाई लड़ी जायेगी|?

पकिस्तान ने कुत्ते उलीच कर हमारे द्वारा उपेक्षित विद्वानों के आदर्शों का पालन किया है

पकिस्तान ने कुत्ते उलीच कर हमारे द्वारा उपेक्षित विद्वानों के आदर्शों का पालन किया है

झल्ला

ओये जवाना तेरी चिंता वाजिब है लेकिन ये भी तो देख कि हम लोगों ने अपने पूर्वजों की सीख को भुला दिया है लेकिन ये पाकिस्तान ने हसाड़े उपेक्षित पूर्वजों के सिद्धांत का ही पालन किया है “

जल बाड़े नाव में घर में बाड़े दाम ,दोनों हाथ उलीचिये यही सयानो काम

“अब उनके यहाँ कुत्ते ज्यादा हैं तो उन्हें ही उलीच रहे हैं|वैसे अगर आप बुरा नहीं मानो तो एक बात कहना जरुरी है कि आप एक कुत्ता नहीं पकड़ पाए और अगर एक आतंकवादी कुत्ता बन कर गाडी में आ जाये तो……. ?

दोपहिया वाहन से लेकर हवाई जहाज़ में आना जाना अब महंगा हो गया:Ordinary Petrol & A T F Costly

दोपहिया वाहन से लेकर हवाई जहाज़ में आना जाना अब महंगा हो गया है|सरकार ने सधारण पेट्रोल और एविएशन फ्यूल [ऐ टी ऍफ़]के दामो में व्रद्धी कर दी है इसके लिए कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने और

दोपहिया वाहन से लेकर हवाई जहाज़ में आना जाना अब महंगा हो गया:Ordinary Petrol & A T F Costly

दोपहिया वाहन से लेकर हवाई जहाज़ में आना जाना अब महंगा हो गया:Ordinary Petrol & A T F Costly

गिरने को कारण बताया जा रहा है|विपक्षी पार्टियाँ इसका विरोध कर रही हैं|
देसी तेल कंपनियों ने देश में पेट्रोल की कीमतों में 1.40रूपये प्रति लीटर की शुक्रवार एक मार्च मध्य रात्रि से बढोत्तरी कर दी है। इसमें स्थानीय कर शामिल नहीं है| देश की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन ने जारी बयान में बताया कि गत 16 फरवरी को इसकी कीमत में 1.50 रूपये प्रति लीटर की वृद्धि की गयी थी लेकिन इसके बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी कीमत 128.57 डालर प्रति बैरल से बढ़कर 131 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गयी है।
इस दौरान अमेरिकी डालर 54.15 रूपये प्रति डालर पर आ गया।अन्तराष्ट्रीय बाजारों में तेल की कीमत में तेजी और भारतीय रूपये में गिरावट की स्थिति में पेट्रोल की कीमते बढ़ाने के की मजबूरी दर्शाई जा रही है| दो सप्ताह में लगातार दूसरी बार पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। 15 फरवरी को डीजल की कीमतों में भी 45 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी थी। ।
हवाईजहाजों के ईंधन के दामो में भारी उछाल आया है| ऐ टी ऍफ़ के रेट्स में ३.८% बढोत्तरी का एलान किया गया है|इस बढोत्तरी से दिल्ली में ऐ टी ऍफ़ की कीमत में २५१९.८३ रुपये प्रति किलो लीटर की वृद्धि है| ऐ टी ऍफ़ अब ७००८०.८७ का होगा |इस तेल नीति का सर्वत्र विरोध हो रहा है|मेरठ में भाजपाईयों ने तेल मंत्री का पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया है|