Ad

Category: Social Cause

कांग्रेस अपने महा सचिवों पर नकेल कसे=बाबा रामदेव

योग गुरु बाबा राम देव ने आज केंद्र सरकार पर आरोप लगाये कि उनके आश्रम और ट्रस्ट के खिलाफ साजिश रची जा रही है|
उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा” सरकार मेरे आश्रम और ट्रस्ट के खिलाफ साजिश कर रही है। मेरे ट्रस्ट के लोगों प्रलोभन दिया जा रहा है। मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे है”
योग गुरु ने अपने ट्रस्ट और आश्रम का बचाव करते हुए कांग्रेस के महासचिवों पर नकेल कसने का आग्रह भी श्रीमति सोनिया गांधी से किया|
उन्होंने कहा कि[१] उनके ट्रस्ट और आश्रम के कुल १०-१५ बैंक खाते हैं और सरकार बता रही है कि उनके ४०० खाते हैं|
[२]सरकार ने ही योग को इलाज का दर्जा दिया, अब सेवा को व्यापार बताने की कोशिश की जा रही है|
।[३]दान में मिले धन को आय बताया जा रहा है|
दिल्ली में आहत इस प्रेस कांफ्रेंस में कोल ब्लॉक आवंटन पर योग गुरु बाबा रामदेव ने आज फिर कांग्रेस पर हमला बोला|
उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी ने घोटालों का नया रिकॉर्ड बनाया है। कोयले की दलाली में कांग्रेस का मुंह काला हो गया है, इस दलाली में लाखों रुपए लिए गए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, इस घोटाले में कांग्रेस के नेता शामिल हैं, प्रधानमंत्री ईमानदार है तो बेईमान कौन है? गौर तलब हे कि बी जे पे की नेत्री श्रीमति सुषमा स्वराज ने कोयला मामले में मोटा माल खाय जाने के आरोप लगाए है और बाबा ने आज इस मोटे माल को २०लाख करोड़ बताया |
रामदेव ने अपने बचाव में कहा, सरकार मेरे आश्रम और ट्रस्ट के खिलाफ साजिश कर रही है। मेरे ट्रस्ट के लोगों प्रलोभन दिया जा रहा है। मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे है। सरकार ने ही योग को इलाज का दर्जा दिया, अब सेवा को व्यापार बताने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी झूठे केस में उन्हें फंसा कर आश्रम को बदनाम किये जाने कि साजिश रची जा रही है|इसके लिए पोलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज़ करवा दी गई है|

दहेज़ हत्यारे को ताउम्र सजा हो=तीरथ

दहेज हत्या के दोषियों के लिए कम से कम उम्रकैद की सजा का प्रावधान होना चाहिए |
महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ आज कल दहेज उत्पीड़न के कारण महिलाओं की मौत के मामलों में कमी नहीं आने से नाराज हैं और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय कानून में संशोधन के लिए जल्द कानून मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजने की तैयारी में है।
गौरतलब है कि बीते साल देश में दहेज हत्या के आठ हज़ार से अधिक मामले सामने आए थे।
इस प्रस्ताव में आरोप साबित होने पर दोषियों के लिए आईपीसी की धारा 304(बी) के तहत सिर्फ उम्रकैद का प्रावधान हो जबकि फिलहाल इस जुर्म के लिए न्यूनतम 7 साल और अधिकतम उम्रकैद का प्रावधान है।
तीरथ ने कहा कि दहेज के लिए होने वाली हत्याओं को हतोत्साहित करने के लिए कड़े कदम उठाने जरूरी हैं। इसके लिए उम्रकैद की सजा सबसे उचित विकल्प है।

ब्रिटेन में भारतीय स्वर्णाभूषण छुपा कर पहने

भारतीयों का कनक [स्वर्ण][गोल्ड]प्रेम आज कल अन्तराष्ट्रीय चर्चा का विषय बना हुआ है|
देश में तो सोने के आभूषणों की लूट चल ही रही है अब ब्रिटेन में लीसेस्टर के ईस्ट मिडलैंड्स शहर की पुलिस ने भारतीय मूल की महिलाओं को अपने स्वर्ण आभूषण छिपा कर रखने की सलाह दी है।
महिलाओं को घर से बाहर चलते समय अपने सोने के आभूषणों को कपड़ों या किसी स्कार्फ से ढंक कर रखने की सलाह दी जा रही है|
यहाँ भारतीय समुदाय के लोग काफी बड़ी संख्या में रहते हैं। भारतीयों के स्वामित्व वाली आभूषण की दुकानों में हाल के दिनों में लूटपाट की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।
विशेषतौर पर लिटिल इंडिया कहे जाने वाले इलाके बेलग्रेव रोड पर झपटमारी की घटनाएं काफी हो रही हैं।
कतार से आभूषणों की दुकानें होने के कारण बेलग्रेव रोड को ‘गोल्डन माइल’ भी कहा जाता है।
इससे पूर्व चीन के मीडिया ने भारत में सोने के प्रेम का मज़ाक उड़ाया था |चीन में कहा जा रहा है कि भारत में एक भिखारिन छोटी लड़की भी कानों में सोने के कुंडल पहनती है|पुरुषों में भी विभिन्न सोने के आभूषण पहनने का चलन है|

आमिर सत्य मेव जयते खान टाइम के टाप पर

बॉलीवुड के ढर्रों को तोड़ते जा रहे मिस्टर परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान को अमेरिकी मैगजीन ‘टाइम’ ने अपने कवर पेज पर जगह दी है।
अपने पहले टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ से देशभर में चर्चा बटोरने के कारण यह सम्मान दिया गया है| टीवी के इस रियल्टी शो के जरिए कन्या भ्रूण हत्या और मेडिकल क्षेत्र में फैले भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को ना केवल उठाया गया वरन मुद्दों का समाधान खोजने का भी प्रयास किया गया |इस शो के कुछ मुद्दों को कुछ राज्यों में स्वीकार करके लागू करने की भी घोषणा की गई है|
अपरान्ह ११ बजे दिखाए गए इस इस शो की पूरे देश में काफी तारीफ हुई, लोगों ने भी इसे काफी पसंद किया था।रामायण और महाभारत जैसे सीरियल्स के बाद रविवार के अपरान्ह ११ बजे के टाईम को प्राईम टाईम बना दिया गया|
आमिर की तस्वीर इस पत्रिका के एशियाई संस्करण में होगी इससे पहले फिल्मी हस्तियों में [१९७६] में परवीन बॉबी, [२००३] में ऐश्वर्या राय और [2004 ]में शाहरूख खान की तस्वीर ‘टाइम’ के कवर पेज पर छप चुकी हैं|
यह अंक अगले सप्ताह बाजार में आएगा।
पत्रिका के कवर पेज का कैप्शन है ‘खान्स क्वेस्ट’। इस पेज का शीषर्क कहता है- क्या एक अभिनेता देश को बदल सकता है।

कायनात का प्रेमी ही परमात्मा को पाता है

कहा भयो जो दोऊलोचन मूंदी कै
बैठ रहिओ बक धिआनु लगाइयो
न्हात फिरिओ लीए सात समुद्रन
लोक गइओ परलोक गवाइओ
बास कीओ बिखिअन सो बैठि कै
ऐसे ही ऐसे सु बैस बिताइओ

सच कहूँ सुनि लेहु सभै
जिनि प्रेम कीओ तिन ही प्रभु पाइओ

भाव : दोनों आँखें मूंद कर बगुले की तरह बैठने से क्या होगा जबकि अन्दर मन में कपट भरा हो .
ऐसा व्यक्ति सात समुंदर पार करके तीर्थों में नहाता फिरे तो समझो उसका इहलोक और
परलोक दोनों बेकार हैं . विषय – विकारों में सदा लिप्त रहने वाला अपनी आयु यूँ ही गवां
देता है . मैं सच कहता हूँ परमात्मा को वही पाता है जो उसे और उसकी कायनात से प्रेम करता है.
वाणी गुरु गोबिंद सिंह जी

राज ठाकरे अब बिहार सरकार पर बरसे

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अब बिहार सरकार को धमकी दे डाली है कि अगर अमर जवान ज्योति तोड़ने वाले युवक को बिहार से गिरफ्तार कर लाई मुंबई पुलिस पर बिहार सरकार ने कानूनी कार्रवाई की तो वह महाराष्ट्र में रह रहे सभी बिहारियों को घुसपेठिया करार दे देंगे और उन्हें महाराष्ट्र से बाहर खदेड़ देंगे।
इससे पहले ठाकरे ने मशहूर गायिका महाराष्ट्रियन आशा भोंसले को पाकिस्तानी कलाकारों के साथ शो न करने की धमकी दी है|
गौरतलब है कि अमर जवान ज्योति तोड़ने वाले युवक को बिहार से गिरफ्तार कर लाई मुम्बई पोलिस के विरुद्ध बिहार सरकार द्वारा मुंबई के पुलिस कमिश्वर से नाराजगी जताई है। बिहार के चीफ सेक्रेटरी नवीन कुमार ने मुम्बई पोलिस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है।इसीके फलस्वरूप ठाकरे की यह धमकी आई है|
ठाकरे ने कहा, कि अगर बिहार सरकार मुम्बई पुलिस की जांच में रोड़े अटकाएगी तो उनकी मनसे पार्टी महाराष्ट्र में हर बिहारी को घुसपैठिया करार देगी और उन्हें भागने के लिए मजबूर कर देगी।

मुलायम ने संसद के बाहर कोयला मोर्चा खोला

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने भी आज कैग के कोयले में अपने हाथ डाल दिए हैं|कोयला घोटाले की जांच और संसद में जारी गतिरोध की समाप्ति को लेकर आज मुलायम सिंह यादव अज सुबह लेफ्ट और टी डी पी के साथ मिल कर संसद के बाहर धरने पर बैठ गए हैं|भवन की सीडियों पर बैठे ये लोग मुलायम सिंह को मुद्दे पर न्रेत्त्व करने के नारे भी लगा रहे थे|
संसद के अन्दर सरकार के संकट मौचक बने हुए मुलायम सिंह यादव और लेफ्ट पार्टियाँ कोयले के भ्रष्टाचार की जांच की मांग कर रहे हैं|इसे राजनीतिक विशेषज्ञों द्वारा भाजपा के विरुद्ध तीसरे मोर्चे के रूप में देखा जा रहा है|
लेफ्ट इस मुद्दे पर अपने बंगाल में कांग्रेस के माध्यम से अपनी विरोधी ममता सरकार ,[जो की वर्तमान में केंद्र की सहयोगी भी है] पर निशाना साध सकते हैं जबकि मुलायम सिंह भ्रष्टाचार के मुद्दे को भाजपा से छीन कर कांग्रेस को कुछ राहत दे सकते हैं|
गौरतलब है की अभी कुछ दिन पहले ही संसद में यूं पी ऐ अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी ने मुलायम सिंह से उनकी सात पर जा कर संक्षिप्त मुलाक़ात की थी तभी से यह कयास लगाये जा रहे थे की अब मुलायम सिंह पुनः कांग्रेस को राहत देने के लिए बी जे पी का विरोध करेंगे|और वोही हुआ भी |एक तरफ मीडिया का सारा ध्यान भजपा से भटक कर सपा के इस कथित तीसरे मोर्चे की तरफ हो गया है|संसद चलाने के लिए अब भाजपा पर दबाब बन रहा है|इसके अलावा उनकी पूर्व में की गई मध्यावधि चुनावों की घोषणा के चलते तीसरे मोर्चे का न्रेत्त्व मिलता दिखाई दे रहा है|

धरना शुरू होने के कुछ समय पश्चात पहुँची राज्य सभा सदस्या ज्या भादुड़ी बच्चन ने क्षणिक देर में ही अपनी शरारती गुड्डी वाले अंदाज़ भी दिखा दिए |धरने पर आये सांसदों को पेपर प्लेकर्ड्स दिए गए एक कार्ड ज्या को भी दिया गया ज्या ने उसे अपनी नाक पर शरारतन रख लिया उनके साथ खड़े प्रोफ़ेसर रामगोपाल यादव हंस पड़े और ज्या को संभवत चेहरा भी दिखाने की डायरेक्शन दी जिसके पश्चात ज्या ने अपने चेहरे से प्लेकार्ड हटाया

जनरल सिंह देश के युवाओं की कमान संभालने को तैयार

बाबा रामदेव और अन्ना हजारे के साथ लोक तंत्र की लड़ाई लड़ने से मना कर चुके पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह देश की युवा सेना की कमान संभालने को तैयार हो गए हैं|
इसके लिए उन्होंने युवा शक्ति देश को आगे बढ़ने का जज्बा दिखाने को उत्साहित किया है|वाराणसी में उन्होंने बीते दिन डीएवी कालेज में संगोष्ठी के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में कहा कि युवाओं में देश की तकदीर बदलने का माद्दा है सिर्फ उनके आगे बढ़ने की देर है।

गौरतलब है कि जनरल सिंह बाबा रामदेव और अन्ना हजारे के मंचों पर जा चुके हैं और डाक्टर बी एम् सिंह के साथ किसानों के हक़ के लिए आवाज़ उठा चुके हैं|

पूर्व थल सेनाध्यक्ष ने कहा कि देश जब आजाद हुआ था उस समय युवाओं को जो अवसर नहीं मिला वह अब दिया जा रहा है।
उन पर किसी तरह का दबाव नहीं है। वे राष्ट्रहित में निर्णय करने में सक्षम हैं। । इस समय नई सोच विकसित करने की जरूरत है। इसके लिए युवाओं को पूरा मौका दिया जाना चाहिए।
एक प्रश्न के उत्तर में जनरल सिंह ने कहा कि न तो मैं अन्ना के साथ हूं और न ही बाबा रामदेव के। इन दोनों लोगों के पास मुद्दे बहुत अच्छे हैं और मैं उन मुद्दों के साथ हूं। उन्होंने कई प्रश्नों के उत्तर कुशल राजनीतिज्ञ की भांति दिए। यह पूछने पर कि बार-बार कहा जाता है कि अच्छे लोग राजनीति में आएं तो फिर आप चुनाव क्यों नहीं लड़ते? इस पर उन्होंने उल्टा सवाल किया कि आप लोग क्यों नहीं चुनाव लड़ते।
घोटालों और राजनीतिक सवालों पर कहा कि इसका सही जवाब इससे जुड़े लोग ही दे सकते हैं। प्रधानमंत्री के इस बयान पर कि मेरी खामोशी बयानों से अच्छी है के बारे में पूछने पर वे मुस्कुराते हुए अगले कार्यक्रम में जाने की बात कहते हुए खामोशी से बाहर निकल गए।

प्रभु से अलग होने पर अस्तित्व समाप्त

दुर्लभ मानुष जन्म है, देह न बारम्बार
तरुवर ज्यों पत्ती झड़ें, बहुरि न लागे डार

संत कबीर दास जी कहते हैं
-हे मनुष्य! एक लाख चौरासी हजार योनिओं में भटकने के बाद
तुझे यह मनुष्य का जन्म मिला है. तुझे यह शरीर बार-बार नहीं मिलेगा . अब भी समय है
तू चेत जा और ईश्वर के भजन में लग जा . नहीं तो तेरा भी वही हाल होगा जैसे एक पेड़
की टहनी के पत्ते जब अलग होकर धरती पर गिर जाते हैं तो सूख जाते हैं और कभी
उस पेड़ की टहनी पर फिर से नहीं लग पाते इसी प्रकार अगर तुम अपने प्रभु से अलग हो
जाओगे तो तुम्हारा अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा.
संत कबीर वाणी

मोदी के कुपोषण के जवाब पर उठ रहे हैं सवाल

: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से भारत और इंडिया के बीच खाई खोद कर राजनितिक हलचल मचा दी है|महिलाओं में कुपोषण के मुद्दे पर पूछे गए एक सवाल परउन्होंने कहा कि मध्य वर्ग (मिडिल क्लास) सुंदरता के प्रति स्वास्थ्य से कहीं अधिक सचेत है और यह एक चुनौती है। अमेरिका की एक पत्रिका वाल स्ट्रीट जर्नल से बातचीत में मोदी के इस तरह के जवाब से सवाल उठने शुरू हो गए हैं|
गुजरात में कुपोषण संबंधी जब एक सवाल उनसे किया गया तो उन्होंने कहा कि मिडिल क्लास की लड़कियों और को सेहत से ज्यादा सुंदरता की फिक्र है। उन्होंने कहा कि यदि कोई मां अपनी बेटी से दूध पीने को कहती है, तो उनमें कहा सुनी हो जाती है। बेटी अपनी मां से कहती है कि मैं दूध पीने से मोटी हो जाऊंगी।
इस पर कांग्रेस के राजीव शुक्ला+अम्बिका सोनी आदि ने आलोचना करते हुए गुजरात में होने वाले चुनावों में मोदी का बहिष्कार करने की बात कही है|
२००२ के दंगों पर माफ़ी
एक अन्यं सवाल पर राज्य में 2002 में हुए दंगों के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया है। मोदी ने कहा कि किसी से माफी मांगने के लिए तब कहना चाहिए जब वह किसी अपराध के लिए दोषी हो। यदि आपको लगता है कि यह कोई बड़ा अपराध है तो दोषी को क्यों छोड़ दिया जाए?
मुख्यमंत्री से पूछा गया कि क्या उन्हें २००२ के साम्प्रदाईक दंगों के लिए माफी मांगनी चाहिए, जैसा कि उनके आलोचक मांग कर रहे हैंतब उन्होंने प्रश्न कर्ता से अपने पुराने उतर को दोहराते हुए कहा कि केवल इसलिए कि मोदी मुख्यमंत्री हैं। उन्हें क्यों छोड़ा जाना चाहिए। मुझे लगता है कि यदि मैं दोषी हूं तो मुझे अधिकतम सजा मिलनी चाहिए। दुनिया को जानना चाहिए कि इस तरह के नेता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह खुद को भविष्य के प्रधानमंत्री के तौर पर देखते हैं, उन्होंने टालते हुए कहा कि वह गुजरात पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। मैं इससे आगे की नहीं सोच रहा।