Ad

Category: Social Cause

संसदीय कार्यवाही पांचवे दिन भी हंगामे को भेंट

संसद की कार्यवाही आज पांचवे दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गई|
कोयला घोटाले में कथित अनियमितता पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहे विपक्षी दलों ने सोमवार को भी संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया, जिसके कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई|.
कई बार के स्थगन के बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही जब एक बार फिर दोपहर दो बजे शुरू हुई तो विपक्षी दलों के सदस्य फिर इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग करने लगे. उनके हंगामे को देखते हुए दोनों सदनों की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई|
पी एम् का जवाब संसद में शोर के कारण सदन के पटल पर रखा गया|

केजरीवाल ब्रिगेड के विरुद्ध केस दर्ज़

अरविन्द के कल के कोयला घेराव को पानी की बौछारों में धोने का प्रयास करने के उपरान्त अब अरविन्द और ४ सहयोगियों पर केस दर्ज करा दिया है|कोयला घोटाले को लेकर नेताओं का विरोध करने पहुंचे अरविन्द आदि को हिरासत में लेने के तत्काल बाद रिहा कर दिया गया था मगर इसके साथ ही संसद मार्ग थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है|
प्रशांत भूषण+मनीष शिशोदिया+गोपाल राय+नीरज कुमार के भी विरुद्ध दंगा भड़काने +सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने+और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं|

किरण बेदी बोली “में केजरीवाल नहीं”

नई दिल्ली। अन्ना टीम की अहम् सहयोगी किरण बेदी ने खुल कर कह दिया है “में केजरीवाल नहीं”
बेदी ने केजरीवाल के कल के आन्दोलन का समर्थन नहीं किया था इसपर केजरीवाल ने बी जे पी के प्रति नर्म रुख अपनाने के लिए बेदी की आलोचना भी की थी\इसीका उतर देते हुए बेदी ने कहा है कि एक साथ दो फ्रंट खोलना अकल मंदी नहीं है\रातों रात बनाया गया संगठन कोई विकल्प नहीं बन सकता |
कोयला घोटाले में अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा को भ्रष्टाचार में कांग्रेस के बराबर दोषी ठहराए जाने से उनकी प्रमुख सहयोगी किरण बेदी ने खुद को पूरी तरह अलग कर लिया है। यहां तक कि नेताओं के घेराव के कार्यक्रम में भी बेदी ने भाग नहीं लिया। उन्होंने अपनी पुराणी थेओरीको दोहराते हुए कहा कि अभी आंदोलन को सत्तारूढ़ दल के खिलाफ ही केंद्रित रहना चाहिए।
भाजपा के प्रति अपनी टीम में मतभेद की बात केजरीवाल ने भी मानी है।
उनके मुताबिक किरण बेदी को भाजपा से कुछ उम्मीदें हैं+ लेकिन मुझे इस पार्टी से कोई उम्मीद नहीं है। इस तरह उन्होंने न सिर्फ बेदी की भाजपा के प्रति नरमी का बल्कि इस पार्टी की ओर झुकाव की ओर भी इशारा कर दिया है। खुद अन्ना ने भी रविवार को साफ कह दिया कि भ्रष्टाचार के मामले में वे भाजपा और कांग्रेस को बराबर का दोषी मानते हैं।
इसके बावजूद किरण बेदी ने रविवार को कहा कि वे चाहती हैं कि अभी भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन सत्तारूढ़ पार्टी के विरोध तक ही केंद्रित रहना चाहिए। इसका दायरा बढ़ाना इस समय ठीक नहीं होगा।उन्होंने इसके बावजूद केजरीवाल और पूर्व टीम अन्नाके इस प्रदर्शन के साथ होने की बात कही है| रविवार को किरण बेदी इंडिया अगेंस्ट करप्शन के मंच पर नहीं पहुंचीं।गौरतलब है कि यह आन्दोलन पूरी तरह से अरविन्द केजरीवाल का शो था और उनके समर्थकों ने में अन्ना हूँ वाले टोपी के बजाय में केजरीवाल हूँ वाली टोपी पहनी हुई थी

मीरा ने कान्हा प्रेम बेल को विरह आंसुओं से सींचा

अंसुवन जल सींच-सींच प्रेम बेलि बोई
अब तो बेल फ़ैल गई, आनंद फल होई.

संत मीराबाई ने प्रभु के प्रति अपनी विरह वेदना प्रकट करते हुए कहा है
कि मैंने अपने विरह आंसुओं से प्रेम की बेल को सींचकर विकसित किया है
वह बेल तन, मन और प्राणों पर छा गई है अब उसपर आनंद के फल लगने
लगे हैं . मेरे स्नेही प्रभु ने मुझे ह्रदय से लगा लिया है अर्थात मैंने प्रभु के प्रेम
का आनंद प्राप्त कर लिया है.
उल्लेखनीय है कि मीरा की विरह व्यथा कवि की मात्र कल्पना उड़ान के समान नहीं
है. संत मीराबाई के पद उनके अनुभवों की अभिव्यक्ति हैं. वास्तव में उनके पद उस प्रेम
दीवानी के सुख-दुखों का वृतांत है.
संत मीरा वाणी

केजरीवाल ब्रिगेड को दूसरी शिफ्ट में वाटर +टीयर गैस और लाठियां मिली

सुबह की शिफ्ट में विजय पताका फहरा कर सस्ते में छूठे अरविन्द केजरीवाल ब्रिगेड को दूसरी शिफ्ट में वाटर गन+टीयर गैस गन और लाठियों का सामना करना पड़ा | अरविन्द केजरीवाल अपने साथियों के साथ जंतर मंतर पहुंच गए और वहां जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ भड़ास निकालने लगे।
वहां से दोबारा सभी टुकड़ियों में बंटकर कांग्रेस मुख्यालय+पी एम् आवास+संसद भवन+ भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के आवास की ओर कूच कर दिया । पुलिस ने उन्हें रोका तो जमकर हंगामा करने लगे। प्रदर्शनकारियों में महिला की संख्या भी अधिक होने से पुलिस को उनपर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सभी लोगों ने अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय तथा जनपथ पर बैरिकेड तोड़ आगे बढ़ने की कोशिश की तो काबू करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
दोपहर एक बजे से अपराह्न तीन बजे तक इंडियन एगेंस्ट करप्शन के समर्थक व पुलिस कर्मियों में रस्साकस्सी जारी रही|
इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनके घेराव के दो मकसद थे। एक था सरकार के कारनामे का पर्दाफाश और दूसरा कांग्रेस+ भाजपा की मिलीभगत को उजागर करना।
दोनों ही मकसद पूरे हो गए ये दोनों उद्देश्य प्राप्त करके घेराव को समाप्त घोषित कर दिया गया|
इसके बाद पुलिस ने भी राहत की सांस लेते हुए नई दिल्ली इलाके की प्रमुख सड़कें जो सुबह से ही बंद रखी थी उन्हें आवा जाही के लिए खोल देने का निर्देश दिया गया |

शाम तक हालात सामान्य हो गए|

हिरासत में लिए गए अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, कुमार विश्वास को बाद में रिहा कर दिया गया|

इंडिया अगेंस्ट करप्शन के धरनानिति को फेल करने के लिए दिल्ली पोलिस ने फिर ऊपरी आदेशों से मिसमैनेज कर दिया\आज प्रात अरविन्द केजरीवाल+संजय सिंह+कुमार विश्वाश और मनीष शिशोदिया आदि को ७ रेस कोर्स+१० जनपथ और भाजपा अध्यक्ष निवास से गिरफ्तार करके छोड़ा और जंतर मंतर पर जाने दिया गया|
अरविन्द केजरीवाल ने कोयला घोटाले को लेकर आज पी एम् डाक्टर मन मोहन सिंह+श्रीमती सोनिया गाँधी+नितिन गडकरी के आवासों को सुबह ११ बजे घेरने की घोषणा की थी लेकिन अपनी रणनीति बदल दी और पूर्व घोषित समय से लगभग ४ घंटे पहले ही गिनती के वरिष्ठ नेता ही हाथों में राष्ट्रीय झंडा लेकर दो दो की संख्या में श्रीमति सोनिया गाँधी+डाक्टर मन मोहन सिंह और नितिन गडकरी के आवास पर पहुँच गये |और अपना विरोध दर्ज़ करा दिया गया|
इस आन्दोलन को कुचलने के लिए पहले ६ मेट्रो ट्रेन्स बंद की गई फिर धारा १४४ लगाई गई |इस धारा का उल्लंघन न हो इसीलिए धरने का समय बदला गया |

धारा १४४ के उल्लंघन के लिए ४ या उससे अधिक लोगों का जमावड़ा जरुरी होता है मगर मनीष शिशोदिया के अनुसार वोह केवल दो थे और हाथों में तिरंगा लेकर वी आई पी आवास के सामने से गुजर रहे थे की उन्हें पकड़ कर बिना आरोप बताये पोलिस जीप में बैठाया गया और बिना कारण बताये ही उन्हें रिहा भी कर दिया गया| श्री मनीष के अनुसार उन्हें ऊपरी आदेशों के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया और मार पीट की गई
इसीबीच मनीष ने पोलिस पर उनके साथ मार पीट किये जाने के आरोप भी लगाए गए हैं|

इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्य जंतर मंतर पर इकठ्ठा होने शुरू हो गए हैं ११ बजे पुनः घेराव के प्रयास किये जाने की खबरें आ रही हैं|

इसके बाद सभी जंतर मंतर पहुंच गए और वहां जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली गई|

जीभ का नया छठा स्वाद मोटापे को बढाता है

२६ अगस्त १२
एन सी सी कैंप में आज भारतीय मूल के वैज्ञानिक प्रोफ़ेसर नईम खान ने मोटापे को सारी बीमारियों की जड़ बताया| उन्होंने बताया की जीभ का स्वाद ही मोटापे को बढाता है|
राजकीय विद्यालय हस्तिनापुर में चल रहे एन.सी.सी कैम्प में आज ५८७ कैडेट्स को भारतीय मूल के वैज्ञानिक प्रोफ़ेसर नईम खान से रूबरू होने का अवसर मिला जिन्होंने सारी बीमारियों की जड़ मोटापा को ही बताया साथ ही २० साल से फ़्रांस की नागरिकता ले चुके नईम खान ने अपने भारतीय प्रेम का प्रदर्शन भी किया|
उन्होंने अपने शौध के आधार पर बताया की हमारी जिव्हा के मुख्यत ५ स्वाद होते है मीठा,+खट्टा +,कडवा,+ नमकीन और उनियन परन्तु अब एक छठा नया स्वाद है जो मोटापे को बढावा देता है साथ ही उससे हमें जंक फ़ूड को पसंद करते है उन्होंने बताया की मोटापा एक ऐसी भयंकर बीमारी है जो हमें धीरे धीरे मौत की और ले जाती है हम सभी एक इसी दुनिया में रहते है जहां शुद्ध भोजन की उत्पत्ति होती है परन्तु यह एक मात्र विडंबना है क्योकि हम उन चीजो का सेवन करते है जिनका शुद्धता से कोई लेना देना नहीं उद्धरण के तौर पर जंक फ़ूड चीज ,पिजा बर्गर, टिक्की आदि में कैलोरी की मात्र बहुत अधिक होती है .
इसके बाद

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने भी संबोधित किया साथ ही लगभग २०० पोधे लगाकर कम्पस में पौधा रोपण का कार्यक्रम भी किया

कंप कमान्डेंट कोर्नल एस.एस.पुंडीर ने दोनों वक्ता को मोमेंटो देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर सुनील शर्मा+,दीपक शर्मा+,शर्न्वीर +,संदीप+,संजीव सिंह+,नरेन्द्र कुमारमालिक+,विनोद+,उपेन्द्र+ संजय+ और अनुज+ भी उपस्थित थे

संत कृपाल सिंह जी महाराज की स्मृति में समाज सेवा के कार्य कराये

रूहानी सत्संग सावन आश्रम में आज
रक्त दान शिविर में सरकारी डाक्टरों की टीम ने २६ श्रधालुओं से रक्त दान स्वीकार किया और दन्त रोग चिकित्सकों ने बड़ी संख्या में दांतों की जाँच की और दवाएं भी बांटीं|
मिशन के मेरठ शाखा के अध्यक्ष सुरेन्द्र कपूर ने बताया की दिल्ली मुख्यालय से आये दुर्गेश जी ने सत्संग करके सगत को निहाल किया|
उन्होंने कहा की अंतर्मुख होकर ही ईश्वर को पाया जा सकता है\और इसके लिए दिन में कम से कम ढाई घंटे का समय ध्यान+ पूजा के लिए देना आवश्यक है|
श्री कपूर ने बताया की कृपाल सिंह जी महाराज ने 21 अगस्त को मनुष्य के शरीर रूपी चोला त्यागा था उनकी ३६वी पुन्य तिथि की स्मृति में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है|
गौरतलब है की कृपाल सिंह जी महाराज रक्षा लेखा विभाग में उपनियंत्रक के पद से सेवानिवर्त हुए थे१९५० में उन्होंने रूहानी सत्संग की स्थापना की और

एक अगस्त १९७४ को पार्लिअमेंट को संबोधित करने वाले पहले अध्यात्मिक गुरु बने|

उन्होंने अनेकों विश्व धर्म सम्मेलनों की अध्यक्षता भी की|
पी एल शर्मा अस्पताल के डाक्टर आर के तोमर की अध्यक्षता में ललित+पुष्पेन्द्र+धर्मेन्द्र+आँचल ने ब्लड डोनेशन केम्प का आयोजन किया जबकि डाक्टर रोहित अरोरा+ चारू +पुष्प शर्मा ने डेंटल केम्प का संचालन किया|विनीत पुजारा+मीरा बहन+ सुरेंद्रा कपूर+किशन+हरभगवान+शाम लाल+प्रदीप चावला+विनीत+राज कुमार अरोरा+अरुण शर्मा+और अश्चरज लाल आनंद ने भी पुत्र और पोत्रों के साथ सेवा की

जिला अस्पताल की ब्लड बैंक काउंसलर आँचल ने बताया की आज के ये २६ यूनिट रक्त को मिला कर जनवरी माह से अब तक १५ केम्पों में ५९३ यूनिट रक्त प्राप्त किया जा चूका है|

केजरीवाल को रोकने के लिए वी वी आई पी इलाके सील

इंडिया एगेंस्ट करप्शन के आन्दोलन से जूझ रही दिल्ली पोलिस ने आज ६ मेट्रो ट्रेन्स तो चलवा दी मगर अब पीएम-सोनिया के आवास के आसपास सहित सभी वीवीआईपी इलाकों के रास्‍ते सील कर दिए गए हैं
कोयला घोटाले को लेकरआज सुबह घेराव करने पहुंचे कार्यकर्ताओं को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार करके रिहा कर दिया गया था|
इसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता अन्‍ना हजारे और इंडिया अगेंस्ट करप्शन के समर्थकों द्वारा 12 बजे प्रधानमंत्री, सोनिया गांधी, नितिन गडकरी के घर का फिर से घेराव करने की घोषणा की गई है|
इसके मद्देनजर पीएम-सोनिया के आवास के आसपास सहित सभी वीवीआईपी इलाकों के रास्‍ते सील कर दिए गए हैं। इससे पहले घेराव करने की कोशिश कर रहे अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर छोड़ दिय था। केजरीवाल और उनके साथियों को मंदिर मार्ग थाने के बाहर उनके समर्थकों ने जबरन पुलिस की गाड़ी से उतार लिया। गाड़ी से उतरने के बाद ये लोग जंतर मंतर पहुंचे।
अरविंद केजरीवाल ने रिहा होने के बाद सरकार और बीजेपी दोनों पर निशाना साधते हुए पूछा कि, क्या इस देश के भ्रष्ट नेता इन पोलिस वालों को तनख्वाह देते हैं उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस-दोनों पर देश को लूटने का आरोप लगाया है|

अन्ना हजारे की अनुपस्थिति के लिए उनकी बीमारी को एक कारण बताया जा रहा है लेकिन टीम की अहम् सदस्या किरण बेदी भी आज के इस राजनितिक मंच पर दिखाई नहीं दे रही

आज़म साहब सन्डे में काम नहीं तो जुर्माना भी नहीं

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक बुद्धिजीवी पथिक

ओये झल्लेया ये देख इन बिजली वालों को आज़म खान जैसे काबीना मंत्री का भी खौफ नहीं रहा|आज़म खान ने फरमान जारी किया था की दिन में अगर स्ट्रीट लाईट्स जलती हुई पाई गई तो जुर्माना लगेगा और आज देख गंगा नगर में सुबह सूरज के सामने स्ट्रीट लाईट्स जनता और जनता के नुमाईंदे मंत्री का मुह चिडाती जल रही हैं|ओये किसी को किसी का डर ही नहीं रहा

झल्ला

अरे सर जी आप भी पड़े लिखे अनपढ़ तो नहीं हो?भई आज रविवार है यानि इतिवार बोले तो सन्डे \अब सन्डे में भी कोई काम करता है भला |सन्डे में कोई काम नहीं तो जुर्माना भी नहीं|वैसे भी यहाँ के बिजली वाले बहुत रईस हैं हज़ार दो हज़ार के जुर्माने का कोई असर नहीं पड़ता किसी ना किसी जेब से निकालेंगे और मंत्री के मुह पर दे मारेंगे

इच्छा के बगैर किसी को सुधारा नहीं जा सकता

इच्छा के बगैर किसी को सुधारा नहीं जा सकता
अनकीन्हीं बातें करै, सोवत जागे जोय,
ताहि सिखाये जगायेबो, रहिमन उचित न होय.

संत कवि रहीम जी कहते हैं कि जो व्यक्ति अकथनीय वार्तालाप करे और जागा हुआ होने
पर भी सोता रहे, ऐसे मनुष्य को जाग्रत होने की शिक्षा देना उचित नहीं है.
भाव: भाव यह है कि जिस व्यक्क्ति ने अपने जीवन में कुछ न करने या न सुधरने
की कसम खाई हुई हो उसे कोई भी सुधार नहीं सकता. अर्थात सही मार्ग पर नहीं ला
सकता. ऐसे व्यक्ति को शिक्षा देना रेत में पानी कि कुछ बूँदें डालना अथवा चिकने घड़े
पर पानी डालने जैसा होता है.
संत कवि रहीम वाणी