Ad

Category: Social Cause

कावण खंडित करने वाले अभी भी पकड़ से दूर हैं

सिंघावली में कावण खंडित किये जाने से उपजे तनाव को कम करने का कोई प्रशानिक प्रयास अभी तक नहीं हो पाया है इसकी शिकायत लेकर आज ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एस एस पी से मुलाक़ात की और रोष व्यक्त किया और JAANCH अधिकारी सी ओ केंट को बदले जाने की मांग भी की \ज्ञापन दाताओं में कमल दत्त शर्मा+सुदर्शन चक्र+बलराज+इन्द्रपाल+अंकुर राणा+भोपाल सिंह+देवेन्द्र चौधरी अदि शामिल थे

युवती के अपहरण का पूर्व प्रेमी ने प्रयास किया

शास्त्रीनगर निवासी एक युवती का फूल बाग़ में अपहरण करने का प्रयास किया गया अपहरण कर्ता युवती का पूर्व प्रेमी बताया जा रहा है|
युवती एक डाक्टर के क्लिनिक पर काम करती है और युवक फूल बाग में डेंटल क्लिनिक चलाता है पूर्व में दोनों का प्रेम प्रसंग चला था लेकिन बाद में किसी विवाद के चलते दोनों अलग हो गए अब युवक ने युवती मो साथ लेजाने की बात की तो युवती ने इनकार कर दिया इस पर युवक ने उसे बाईक पर बिठाने का प्रयास किया युवती चीखने लगे और युवक भाग खडा हुआ

जिला कांग्रेस ने बिजली पानी के लिए अल्टीमेटम दिया

मेरठ जिला कांग्रेस ने आज डी एम् को ज्ञापन सौंप कर बिजली पानी की अंधाधुन्द कटौती पर रोष व्यक्त किया और चेतावनी दी कि यदि बिजली पानी कि व्यवस्था में तत्काल सुधार नहीं लाया गया तो ३०-०७-२०१२ से जिले भर में बिजली विभाग के एम् डी का घेराव किया जाएगा|
कार्यवाहक जिलाध्यक्ष जगदीश शर्मा द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन देने वालों में मुख्यत धरम वीर सिंह गुज्जर +जितेन्द्र गुप्ता+दिनेश अग्रवाल+रागिब,नासिर अंसारी+दीपक शर्मा और सलेम भारती शामिल थे

मेयर ने किया नालों का निरीक्षण

मेरठ के नए मेयर हरिकांत अहलुवालिया ने आज से शहर के नालों का निरीक्षण प्रारम्भ किया सबसे पहले मोहन पूरी के नाले की दुर्दशा देख कर चिंता और रोष व्यक्त किया तथा लबालब भरे इस नाले की सफाई करवाने का आश्वासन दिया |इसके पश्चात ऐसे ही हालत थापर नगर और ओडियन नाले की भी मिली |मेयर ने तत्काल सभी नालों की सफाई के आदेश दे दिए हैं|
मेयर ने बताया है की दो दिन निगम कार्यालय और तीन दिन सूरजकुंड पर बैठ कर समस्यायों का निदान किया जाएगा

अब मेरठ में सुलगी सम्प्रदाईक चिंगारी

असम के कोकराझाड़ +बरेली + खतौली +संभल में भड़की साम्प्रदाईक चिंगारियां अभी तक दबी नहीं कि अब मेरठ में भी सोशल साईट पर एक टिपण्णी को लेकर बवाल होगया|फेसबुक पर धार्मिक स्थल पर डाउन लोड कीगई एक पोस्ट को लेकर धर्म विशेष के अल्पसंख्यक लोग सडकों पर उतर आये \उतेजक नारे गूजे और शहर की फिंजा बिगाड़ने का पूरा प्रयास किया गया |पोलिस की तत्परता से यदपि हालात को काबू कर लिया गया |संभल में पोलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया गया है और दोषिओं के विरुद्ध कार्यवाही न किये जाने पर बहुसंख्यकों द्वारा सडकों पर उतरने की चेतावनी दी गई है |
साम्प्रदीक दंगे हों और भाजपा सामने ना आये ऐसा कभी नहीं हुआ अब भी केंद्र में प्रवक्ता श्रीमती निर्मला ने प्रेस कांफ्रेंस करके कोकडाझाड के मसले को पुरजोर तरीके से उठाया और मेरठ में विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने संभल में मोर्चा संभाल लिया है|
असम में अल्पसंख्यक शरणार्थी और बोडो आदिवासिओं में जमीन कब्जे को लेकर साम्प्रदाईक दंगे हो रहे है अब तक २० लोग मारे जा चुके हैं छेत्र कर्फियू का दंश झेल रहा है|बरेली +खतौली में साउंड सिस्टम के कारण बवाल हुआ और संभल में एक कांवड़ के खंडित होने पर दो समुदाय आमने सामने आ गए हैं|अब मेरठ में फेस बुक पर टिपण्णी को लेकर एक समुदाय के लोग सडकों पर हैं|ऐसे में अफवाहों का बाज़ार भी गर्म किया जा रहा है\ऐसी ही एक अफवाह कल रोडवेज के सामने पान के खोके में लगी आग के विषय में भी फैलाई गई थी मगर समय रहते आग और अफवाह दोनों पर काबू पा लिया गया|

कोकराझाड़ के दंगों में अब तक १९ मरे

असम में आज फिर अल्पसंख्यक शरणार्थी और बोडो आदिवासिओं में दंगे हुए |मरने वालों की संख्या १९ बताई जा रही है अब वहां कर्फियू लगा कर देखते ही गोली मारने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं| इसे भाजपा ने गंभीरता से उठाया है|
आल असम मायनोरिती. स्टुडेंट यूनियन ने एक दिन का बंद का एलान भी किया है|इस बंद के दौरान सत्ता में बोडोलैंड पीपल फ्रंट के कार्यालय और बोडो आदिवासी छात्रों के हास्टल में आग लगाये जाने के भी समाचार मिले हैं|
इस पर आज भाजपा की प्रवक्ता निर्मला ने प्रेस कांफ्रेंस में असम के इस कोकराझाड़ में हो रहे साम्प्रदाईक दंगों पर चिंता व्यक्त की और इसके माध्यम से सरकार की तुष्टिकरण की नीतिओं पर प्रहार भी किया

प्रधान मंत्री कार्यालय[पी एम् ओ] से आज देश में सूखे पर खतरे की घंटी बजा दी गई है

प्रधान मंत्री कार्यालय[पी एम् ओ] से आज देश में सूखे पर खतरे की घंटी बजा दी गई है|मौसम की बेरुखी पर चिन्ताव्य्क्त करते हुए पी एम् ओ कार्यालय से बताया गया है कि पूरे देश में केवल २२% बारिश हुई है और बारिश के पानी का संग्रह भी बेहद कम हुआ है इससे राजस्थान ,कर्णाटक,पंजाब ,हरियाणा में स्थिति गंभीर स्वीकार कर ली गई है|दाल और धान पर इसका अधिक असर होने की संभावना जताई जा रही है
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय [अनुभवी]कृषि मंत्री शरद पवार भी विद्रोह की राह पर चल रहे हैं श्री पवार ने बीते सप्ताह के अंतिम दिनों में इस्तीफा नुमा पर भी पी एम् को भेज दिया है उस समय से श्री पवार और उनके दल के मंत्री सरकारी कार्यों में रूचि नहीं ले रहे हैं|लाल बत्ती वाली गाड़ियों के बजाय अपनी गाड़ियों का प्रयोग कर रहे हैं |यह ही आरोप लगाए जा रहे हैं कि शरद पवार केंद्र सरकार को ब्लैक मेल कर रहे हैं|
देश में सूखे के हालात हैं + कृषिमंत्री हैं नहीं और दिगज्जों में सत्ता के बटवारे की रेस लगी है | वाकई हालात गंभीर होते जा रहे हैं|Permalink: http://jamosnews.com/

गुरु हर कृषण जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा भाव से मनाया

गुरु हरकृषण जी के प्रकाश पर्व पर समारोह का मेरठ शास्त्रीनगर के हरमिलाप स्कूल में आयोजन किया गया |इस अवसर पर गुरुवाणी के अमृत की वर्षा करके संगत को निहाल किया गया और स्मृति चिन्ह भी दिए गए\समारोह का संचालन सरदार रंजित सिंह जस्सल ने किया

स्वंत्रता सेनानी डाक्टर [कप्तान] लक्ष्मी सहगल का आज ९७ वर्ष की आयु में निधन हो गया

स्वंत्रता सेनानी डाक्टर [कप्तान] लक्ष्मी सहगल का आज ९७ वर्ष की आयु में निधन हो गया कानपूर में उन्होंने अंतिम साँस ली |
१९ जुलाई को ह्रदय रोग के कारण इन्हें अस्पताल के आई सी यूं में भर्ती कराया गया था जहां मस्तिष्क आघात भी हो गया इनकी हालत दिन बदिन बिगड़ती ही चली गई आज उन्होंने अंतिम सांस ली| अंतिम समय में इनकी पुत्री[ लेफ्टिस्ट नेत्री] सुहासिनी अली साथ थीं |
२४-१०-२०१४ को चेन्नई में स्वामीनाथन परिवार में जन्मी लक्ष्मी को देश के लिए मर मिटने का जज्बा अपने स्वंत्रता प्रेमी परिवार से ही मिला था |इसी जज्बे ने लक्ष्मी को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस से मिलवाया जहां आज़ाद हिंद सरकार में नेता जी ने इन्हें मिनिस्टर फार वोमेन अफेयर्स बनाया और झांसी रेजिमेंट का कप्तान बनाया\इसके बाद सहगल परिवार में शादी हुई और आज़ादी के बाद कानपुर में ही बस गए \यहाँ यह परिवार पकिस्तान विभाजन के कारण आ रहे रिफ्युजिओं की सहायता में समर्पित रहे|१९९८ में तत्कालीन राष्ट्रपति के आर नारायण के द्वारा लक्ष्मी सहगल को पदम् विभूषण एवार्ड प्रदान किया गया Permalink: http://jamosnews.com

रिटायरमेंट के बाद जनरल वी के सिंह किसानो की एक जुटता को गरजे

सेना में कई भ्रष्ट अधिकारिओं को बाहर करके चर्चा में आये थल सेना अध्यक्ष जनरल वी के सिंह ने सेवानिवर्ती के पश्चात कल गजरौला में किसानो को अन्याय के विरुद्ध लड़ने को प्रेरित किया|
शिव इंटर कालेज में आयोजित किसानो की महापंचायत में जनरल सिंह ने कहा की जब तक किसान एक जुट नहें होगा उसका उत्पीडन नहीं रुकेगा|इसीलिए किसानो को संगठित हो कर अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा|इस अवसर पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी एम् सिंह ने तलवार भेंट करके जनरल सिंह को सम्मानित भी किया|