Ad

Category: World

सरकारी नीतियों के कारण जेट एयरवेज़ का शुद्ध घाटा ८ गुना अधिक दर्ज हुआ

भारत की अग्रणी निजी एयर लाइन्स जेट एयरवेज ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही [जुलाई-सितंबर] में शुद्ध घाटा आठ गुना 891 करोड़ रुपये दर्ज़ कराया है
नरेश गोयल के नेतृत्व वाली जेट एयरवेज को हुए इस भारी-भरकम घाटे के लिएसी ई ओ गैरे टोमे[GaryToomey ने अनेक कारण बताये हैं |
[१] अमेरिकन डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का अवमूल्यन
[२] बाजारप्रतिकूल
[३] जेट एयरवेज के कुछ विमानों का हैंगर से बाहर नही आना
, [४]घरेलू एयरपोर्टों पर विभिन्न शुल्कों में बढोत्तरी
[५]सुस्त सीजन
[६] जेट एयरवेज ने अप्रैल माह में अपनी 24 % हिस्सेदारी यूं ऐ ई की एयरलाइन एतिहाद को बेचने की घोषणा की थी।२००० करोड़ रुपयों के विदेशी निवेश के इस सौदे को अभी तक मंजूरी नहीं मिली हैं|
एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था यानी भारत में तमाम एयरलाइंस महंगे ईंधन[ATF ]और ऊंची टैक्स दरों से काफी परेशानी महसूस कर रही हैं।

India And China Agreed To Keep The Border Cool And Gear Up Trade

India And China Will Not Use Their Respective Military Strengths Against Each Other.
The Government of the Republic of India and the Government of the People’s Republic of China (hereinafter referred to as the ‘two sides’), Firmly believing that the India-China Strategic and Cooperative Partnership for Peace and Prosperity serves the fundamental interests of the people of the two countries,
Reiterating that neither side shall use its military capability against the other side and that their respective military strengths shall not be used to attack the other side,
Recognizing the importance of materializing the spirit of the Agreement between the Government of the Republic of India and Government of the People’s Republic of China on the Maintenance of Peace and Tranquility Along the Line of Actual Control in the India-China Border Areassigned on 7th September 1993, the Agreement between the Government of the Republic of India and the Government of the People’s Republic of China on Confidence Building Measures in the Military Field Along the Line of Actual Control in the India-China Border Areassigned on 29th November 1996, the Protocol between the Government of the Republic of India and the Government of the People’s Republic of China on Modalities for the Implementation of Confidence Building Measures in the Military Field Along the Line of Actual Control in India-China Border Areas signed on 11th April 2005 and the Agreement between the Government of the Republic of India and the Government of the People’s Republic of China on the Establishment of a Working Mechanism for Consultation and Coordination on India-China Border Affairssigned on 17th January 2012,
Have agreed On Following Ten Points
Article [I]
The two sides shall carry out border defence cooperation on the basis of their respective laws and relevant bilateral agreements.
Article [II]
The two sides shall implement border defence cooperation in the following ways:
1] Exchange information-including information about military exercises, aircrafts, demolition operations and unmarked mines-and take consequent measures conducive to the maintenance of peace, stability and tranquility along the line of actual control in the India-China border areas,
2] Jointly combat smuggling of arms, wildlife, wildlife articles and other contrabands,
3] Assist the other side in locating personnel, livestock, means of transport and aerial vehicles that may have crossed or are possibly in the process of crossing the line of actual control in the India-China border areas,
4] Work with the other side in combating natural disasters or infectious diseases that may affect or spread to the other side,
5] Any other way mutually agreed upon by the two sides.
Article III
Border deference cooperation visualized in this agreement shall be implemented through the following mechanisms:
1] Flag meetings or border personnel meetings at designated places along the line of actual control in the India-China border areas.
2]Periodic meetings between officers of the relevant Military Regions of China and Army Commands of India and between departments responsible for military operations.
3] Periodic meetings of the representatives of the Ministry of Defence of the Government of India and the Ministry of National Defence of the People’s Republic of China.
4] Meetings of the Working Mechanism for Consultation and Coordination on India-China Border Affairs.
5] Meetings of the India-China Annual Defence Dialogue.
Article [IV]
In implementing border defence cooperation and to facilitate contacts and meetings between relevant organizations, the two sides may establish Border Personnel Meeting sites in all sectors, as well as telephone contacts and telecommunication links at mutually agreed locations along the line of actual control. The two sides may also consider establishing a Hotline between the military headquarters of the two countries. Specific arrangements shall be decided upon through mutual consultations between the two sides.
Article[ V]
In order to enhance understanding and cooperation between the border defence forces of the two sides, each side may invite the other side for joint celebrations on major national or military days or festivals and organize cultural activities, non-contact sports events and small scale tactical exercises along the line of actual control in the India-China border areas. In addition, the two sides may also conduct joint military training exercises, at Army level, in each other’s country on a regular basis. The theme of such joint exercises will be decided through mutual consultations.
Article [VI]
The two sides agree that they shall not follow or tail patrols of the other side in areas where there is no common understanding of the line of actual control in the India-China border areas.
Article [VII]
In case a doubtful situation arises with reference to any activity by either side in border areas where there is no common understanding of the line of actual control, either side has the right to seek a clarification from the other side. In such cases, the clarification shall be sought and replies to them shall be conveyed through any of the mechanisms established under Article III of this Agreement.
Article [VIII]
The two sides agree that if the border defence forces of the two sides come to a face-to-face situation in areas where there is no common understanding of the line of actual control, both sides shall exercise maximum self-restraint, refrain from any provocative actions, not use force or threaten to use force against the other side, treat each other with courtesy and prevent exchange of fire or armed conflict.
Article [IX]
The two sides shall implement this Agreement without prejudice to their respective positions on the alignment of the line of actual control as well as on the boundary question.
Article [X]
This Agreement shall come into force on the date of its signature. It may be revised, amended or terminated with the consent of the two sides. Any revision or amendment, mutually agreed by the two sides, shall form an integral part of this Agreement.
Photo Caption
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh being received by the Premier of the People’s Republic of China, Mr Li Keqiang at the welcome ceremony, at the Great Hall of People in, Beijing China on October 23, 2013.

एल के अडवाणी ने २ साल पहले इमरजेंसी पर फिल्मो की आवश्यकता बताई वोह अब शोधपरक धारावाहिक “प्रधानमंत्री” ने पूरी की

भाजपा के वयोवृद्ध नेता और पत्रकार एल के अडवाणी ने १९७५ की इमरजेंसी पर फिल्म नहीं बनने पर , दो वर्ष पूर्व , फिल्म निर्माण में जो व्याप्त शून्य की तरफ इंगित किया था वोह शून्य अब शोधपरक धारावाहिक प्रधानमंत्री के माध्यम से भरा जा सका है| इसके लिए अडवाणी ने टी वी चैनल और निर्माताओं को बधाई दी है और इस धारावाहिक की प्रशंसा भी की है| प्रस्तुत है सीधे एल के अडवाणी के ब्लॉग से:
1जनवरी, 2011 के अपने एक ब्लॉग में, मैंने ब्रिटिश शासन के विरुध्द चटगांव विद्रोह से जुड़ी प्रसिध्द फिल्म निर्माता आशुतोष गॉवरीकर द्वारा निर्मित हिन्दी फिल्म के बारे में लिखा था। फिल्म का नाम था खेलें हम जी जान से और यह दि टेलीग्राफ की मानिनी चटर्जी द्वारा लिखी गई अत्यन्त शोधपरक पुस्तक पर आधारित थी।
गॉवरीकर की दो पूर्व देशभक्तिपूर्ण फिल्में लगान और स्वदेश काफी लोकप्रिय रहीं। हालांकि इस ब्लॉग विशेष का जोर इस पर था कि ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्ति के भारतीय संघर्ष पर तो कुछ फिल्में बनी हैं परन्तु हमारी अपनी भारत सरकार द्वारा 1975 में लोकतंत्र का गला घोंटने और कैसे लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में लोगों ने आपातकाल के विरुध्द लड़ाई लड़ी तथा लोकतंत्र को समाप्त करने के शासकों के मसूबों पर पानी फेरा-को लेकर एक भी फिल्म नहीं बनी है।
आज के मेरे ब्लॉग का उद्देश्य एबीपी[ABP ] न्यूज को बधाई देना है कि न केवल उन्होंने उस शून्य को भरा है जो मैंने 2011 के ब्लॉग में इंगित किया था अपितु एक अत्यन्त शोधपरक धारावाहिक प्रधानमंत्री के माध्यम से आजादी के बाद से सभी महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में दर्शकों को शिक्षित भी किया है।
अभी तक मैं लगभग आधा दर्जन एपिसोड-[१]ऑपरेशन ब्लू स्टार, [२]श्रीमती गांधी की हत्या,[३] भारत-पाक युध्द में लालबहादुर शास्त्री की विजय, [४]ताशकंद शिखर वार्ता और[६] ताशकंद में शास्त्रीजी की मृत्यु,
श्रीमती गांधी का आपातकाल, और 1977 के चुनावों में मोरारजी देसाई की विजय-से सम्बन्धित देख पाया हूं। मुझे ज्ञात हुआ कि इसका शोध, स्क्रिप्ट, सम्पादन, निर्देशन इत्यादि सभी चैनल के भीतर ही किया गया है। मैं अवश्य ही कहूंगा कि इसके प्रस्तोता शेखर कपूर के साथ यह धारावाहिक दिलचस्प और शिक्षित भी कर रहा है।
अभी तक इस धारावाहिक की 14 या 15 कड़ियां प्रसारित हो चुकी हैं। रात्रि (19 अक्तूबर) को दिखाई गई कड़ी में शाहबानो प्रकरण और न्यायालय द्वारा अयोध्या में रामजन्म भूमि के द्वार खोलने सम्बन्धी घटनाक्रम दिखाया गया।
धारावाहिक में कार्यक्रम प्रस्ताता ने प्रस्तुत किया कि कैसे सरकार ने बारी-बारी, पहले मुस्लिम वोट बैंक और फिर हिन्दू वोट बैंक को लुभाने की योजना रची।
इस धारावाहिक के निर्माताओं ने इसे यूटयूब पर डालकर बुध्दिमानी का काम किया है। मैंने व्यक्तिगत रुप से कोलकाता में अविक बाबू और दिल्ली में एमसीसी के ग्रुप एडीटर (जिसमें एबीपी न्यूज भी शामिल है) शाजी जमां को इस शानदार कार्यक्रम के लिए बधाई दी है।

लो जी नवाज शरीफ ने फिर देहाती ओरतों की तरह कश्मीर का रंडी रौना अमेरिका के सामने शुरू किया


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

पत्रकार

ओये झल्लेया ये पाकिस्तानी हुकुमरानो को कौन सी बीमारी है |देख तो हसाड़े सवर्ग कश्मीर को हथियाने के लिए कोई मौका नहीं चूकते | पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जनाब नवाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के सामने बुधवार को हाजरी भरनी है लेकिन आज रविवार के अवकाश पर फुर्सत से लन्दन में मीडिया के सामने कह दिया कि अमेरिका को कश्मीर के मुद्दे को हल करने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए|मिडिल ईस्ट में जितना समय दिया जा रहा है उसका यदि १०% समय भी निकाला जाये तो कश्मीर की समस्या हल हो सकती है| ओये आपसी समस्यायों के लिए तीसरे पक्ष को लाना तो सरासर शिमला समझौते का उलंघन है|

झल्ला

ओ हो सर जी पहले नवाज शरीफ साहब ने अमेरिका में ही फ़रमाया था कि हसाड़े सोणे ते मन मोहणे प्रधान मंत्री बराक ओबामा के सामने देहाती महिलाओं की तरह कश्मीर के लिए रोते रहते हैं और १९९९ के बाद अब फिर खुद ही कश्मीर का रंडी रौना लेकर बैठे हुए हैं |झल्ले विचारानुसार डॉ मन मोहन सिंह चीन और रूस कि यात्रा पर निकले हैं ऐसे में उन पर दबाब बनाने के लिए ही यह रंडी रौना शुरू किया गया है|

आयुर्वेद+यूनानी+योग+सिद्ध पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों से दुनियाभर को लाभ पहुँचाने का हंगरी के माध्यम से शुभारम्भ

आयुर्वेद+यूनानी+योग+सिद्ध पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों से दुनियाभर को लाभ पहुँचाने का हंगरी के माध्यम से शुभारम्भ भारत और हंगरी अब अपनी परम्‍परागत चिकित्‍सा पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए आपस में सहयोग करेंगे |इस समझौते से आयुर्वेद+ यूनानी+योग+ सिद्ध, होम्‍योपेथी जैसी पारंपरिक चिकित्‍सा पद्धतियों से दुनियाभर को लाभ पहुंचे जा सकेगा|
हंगरी के प्रधान मंत्री विक्‍टर ओर्बन आजकल अपने सहयोगियों के साथ भारत में आये हुए हैं और १७ अक्टूबर को परम्‍परागत चिकित्‍सा पद्धतियों के विकास के लिए द्विपक्षीय समझौते पर हस्‍ताक्षर किये गए हैं
बृहस्‍पतिवार को हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और हंगरी के प्रधानमंत्री श्री विक्‍टर ओर्बन की मौजूदगी में भारत की ओर से केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण राज्‍य मंत्री श्रीमती संतोष चौधरी और हंगरी के राष्‍ट्रीय संसाधन मंत्री श्री जोर्टन बनोंग ने सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किये। हंगरी ने भारत की परम्‍परागत चिकित्‍सा पद्धतियों विशेषकर आयुर्वेद में काफी दिलचस्‍पी दिखाई है।
इस सहमति पत्र का मुख्‍य उद्देश्‍य समानता और परस्‍पर लाभ के आधार पर दोनों देशों की परम्‍परागत चिकित्‍सा पद्धतियों के सशक्तिकरण, प्रोत्‍साहन और विकास में सहयोग देना है। सहमति पत्र चिकित्‍सा की परम्‍परागत पद्धतियों के इस्‍तेमाल को बढ़ावा देने, इन्‍हें इस्‍तेमाल करने के लाइसेंस तथा एक-दूसरे के बाजारों में उनके विपणन के अधिकार के बारे में कानूनी सूचना के आदान-प्रदान, विशेषज्ञों, अर्द्ध चिकित्‍सा कर्मियों, वैज्ञानिकों, शिक्षकों और छात्रों की अदला-बदली के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देता है। इस सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर होने से दोनों देशों के बीच परम्‍परागत चिकित्‍सा पद्धतियों के क्षेत्र में सहयोग बढ़ेगा, जिससे नई आर्थिक और व्‍यावसायिक संभावनाओं का पता चलेगा और पर्यटन का विकास होगा।
श्रीमती संतोष चौधरी ने आशा व्‍यक्‍त की कि इस प्रकार के आपसी समझौतों पर हस्‍ताक्षर होने से भारत आयुर्वेद, यूनानी, योग, सिद्ध, होम्‍योपेथी जैसी चिकित्‍सा पद्धतियों को दुनियाभर में स्‍थापित कर सकेगा।
उल्‍लेखनीय है कि भारत, मलेशिया और त्रिनिडाड टोबेगो के साथ ऐसे ही समझौते कर चुका है और निकट भविष्‍य में रूस, नेपाल, श्रीलंका, सर्बिया और मैक्सिको के साथ ऐसे ही समझौते करने वाला है।

अमेरिकन शट डाउन बिना वर या श्राप के फ़िलहाल टल गया,भारत में होता तो बिना शक कहते ये तो नूरा कुश्ती है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

अमेरिकन डेमोक्रेट चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये देखा हसाड़े डायनामिक प्रेजिडेंट बराक ओबामा का कमाल+ रिपब्लिकन्स ने भी मान लिया हसाडा जलाल + कर्ज सीमा संकट टल गया +ओये १६ दिन के शट डाउन का खत्म हो गया धमाल|अब तो हसाडी इकॉनमी एक बार फिर दुनिया के सर चढ़ कर बोलेगी|

झल्ला

अरे मेरे नहाते धोते साहब जी इस शट डाउन का कोई वर या श्राप नहीं दिख रहा| ना तो ओबामा केयर पर कोई सहमती बनी और ना ही इसे वापिस लिया गया उलटे $ 24 billion का नुक्सान अलग हो गया अगर यही भारत में होता तो इसे सरकार और विपक्ष की आपसी मिली भगत कहा जाता |नहीं समझे अरे भाई नूरा कुश्ती

Republicans Released American Govt.From 16 Days Old Partial Shut Down After Loss Of $ 24 billion

Republicans Released American Govt.From 16 Days Old Partial Shut Down After Loss Of $ 24 billion The US Congress, In an 11th-hour deal, passed a bipartisan bill which was quickly signed into law by President Barack Obama today to end a 16-day government shutdown and avert a historic debt default by the world’s largest economy that could have global repercussions.This Partial ShutDown has caused loss of $ 24 billion.
Washington[D C ] Less than four hours before the midnight deadline, the United States’ Senate voted 81-18 the legisation to end government shutdown and avert a catastrophic debt default. The bill will fund the government through January 15, 2014 and averts default
US President Barack Obama early this morning signed a bill into law to end this shutdown and increase the current debt ceiling of $16.7 trillion to prevent the country from a debt default with potentially worldwide economic repercussions.

भारत और हंगरी के सांस्कृतिक और व्यापारिक सम्बन्ध और प्रगाड़ हुए

भारत और हंगरी के सांस्कृतिक सम्बन्ध और प्रगाड़ हुए
हंगरी के प्रधानमंत्री डॉ विक्टर ओरबन आज कल अपने सहयोगियों के साथ भारत में आये है| उन्होंने आज 17 अक्तूबर, २०१३ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh and the Prime Minister of the Republic of Hungary, Mr. Viktor Orban, at the delegation level talks, in New Delhi on October 17, 2013.

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh and the Prime Minister of the Republic of Hungary, Mr. Viktor Orban, at the delegation level talks, in New Delhi on October 17, 2013.


इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रपति ने डॉ अरबन का स्वागत करते हुए कहा कि भारत हंगरी के साथ संबंधों और राजनयिक संबंधों से काफी पहले से सांस्कृतिक संबंधों को खास महत्व देता है। उन्होंने खास तौर पर बताया कि संस्कृत को ईएलटीआई[ ELTI ] विश्वविद्यालय में 1873 में ही एक नियमित विषय के रुप में अध्ययन के लिए शामिल किया गया। उन्होंने उस कमरे के संरक्षण के लिए जहां इलाज के दौरान रबींद्रनाथ ठाकुर ठहरे थे और बालटनफर्ड शहर में टैगोर के नाम पर एक खूबसूरत घास के खुले मैदान को बनाने के लिए हंगरी सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से लगातार हो रही द्विपक्षीय यात्राओं से दोनों देश हमारे द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने में सक्षम हुए हैं।
यह जानना संतोषजनक है कि हंगरी में कई क्षेत्रों में भारत का निवेश 1.5 अरब डॉलर के करीब है जिससे 8 हजार से अधिक हंगरी निवासियों को रोजगार मिला हुआ है।
The Prime Minister of the Republic of Hungary, Mr. Viktor Orban inspecting the Guard of Honour, at the Ceremonial Reception, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on October 17, 2013.

The Prime Minister of the Republic of Hungary, Mr. Viktor Orban inspecting the Guard of Honour, at the Ceremonial Reception, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on October 17, 2013.


द्वपक्षीय व्यापार भी 2007 में 398 मिलियन डॉलर से बढ़कर 2011 में 840 मिलियन डॉलर तक बढ़ गया है। हालांकि, यह संभावनाओं से काफी कम है। राष्ट्रपति ने कहा कि जैव-प्रौद्योगिकी+ स्‍वच्‍छ ऊर्जा+ कृषि + जल संसाधन प्रबंधन जैसे नए क्षेत्रों में भी विस्तार की संभावनाएं हैं।
राष्ट्रपति ने हंगरी के प्रधानमंत्री के साथ आए व्यापार प्रतिनिधिमंडलपर खुशी जाहिर कीऔर ये उम्मीद जताई कि भारतीय व्यापारियों से उनकी बातचीत में दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को और मजबूती प्रदानकरने वाले नए क्षेत्रों का उभार होगा।
राष्ट्रपति की बातों पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए हंगरी के प्रधानमंत्री ने कहा कि हंगरी में भारत के महान संस्कृति और सभ्यता की काफी सराहना होती है। उन्होंने कहा कि हंगरी ही नहीं पूरे मध्य यूरोप में भारत के लिए सहयोग बढ़ाने की अपार संभावनाएं हैं जिससे भारत को पूरे यूरोप में अहम भूमिका निभाने में काफी मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता की भारत की मांग काफी उचित है और इससे वैश्विक शांति और सहयोग बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।
संस्‍कृति सचिव श्री रवींद्र सिंह तथा हंगरी के मानव संसाधन मंत्री जोलतन बालोग ने आज नई दिल्‍ली में ‘फ्रॉम आरगेनिक फार्मस टू लाइट आर्ट’ नामक समकालीन हंगरी कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
The Secretary, Ministry of Culture, Shri Ravindra Singh with the Minister of Human Resources, Govt. of Hungary, Mr. Zoltan Balog going round an exhibition “From Organic Forms to Light Art: Selection from the Contemporary Hungarian Art”, in New Delhi on October 17, 2013.

The Secretary, Ministry of Culture, Shri Ravindra Singh with the Minister of Human Resources, Govt. of Hungary, Mr. Zoltan Balog going round an exhibition “From Organic Forms to Light Art: Selection from the Contemporary Hungarian Art”, in New Delhi on October 17, 2013.


इस मौके पर श्री रवींद्र सिंह ने कहा कि भारत और हंगरी के संस्‍कृति संबंध पिछले कई मौकों पर विभिन्‍न आयामों के तहत दिखे हैं। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें यह देख प्रसन्‍नता हुई कि प्रदर्शनी को नेशनल गैलरी ऑफ मार्डन आर्ट ने साकार किया है और इसमें हंगरी की सांस्‍कृतिक विरासत के मूल को दिखाया गया है और इसका असर विश्‍व की संस्‍कृति पर पड़ा है। हंगरी के मानव संसाधन मंत्री ने कहा कि इस प्रदर्शनी के दो हिस्‍से हैं। पहले में आर्गेनिक हिस्‍से को दिखाया गया है और दूसरे में विज्ञान, तकनीक और कला के संबंधों पर आधारित लाइट आर्ट को दिखाया गया है।
यह प्रदर्शनी जनता के लिए 31 अक्‍तूबर 2013 तक खुली है।
फोटो कैप्शन
[१] प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह हंगरी से आये अपने समकक्ष विक्टर ओर्बन के साथ

बाबा राम देव अगर नेताओं के दबे काले खजाने के सपने देखोगे तो शोभन सरकार की तरफ मुड़ी लोकप्रियता लौट आयेगी


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

पतंजली योग पीठ का दुखी भक्त ओये झल्लेया ये क्या खेल हो रहा है?हसाड़े योग गुरु बाबा राम देव ने विदेशों में जमा काले धन को वापिस देश में मांगने की मांग की तो सारी सरकार उनकी धोती खोलने पर लगी हुई है और ये शोभन सरकार ने अपने शिष्य ओम जी के माध्यम से डी एम् को अपने सपने में आये १००० टन सोने के रूप में गड़े खजाने की बात क्या बताई के सारी सरकार ही उन्नाव शहीद राजा राव रामबक्स सिंह के उजाड़ व शांत किले की और मुंह करके सौने लगी है| पूरा छेत्र अक्षय कुमार की फिल्म जोकर और आमिर खान की पिपली लाइव का सेट बना हुआ है|
झल्ला ओ मेरे भोले बाबा जी आपजी तो स्विट्जर लैंड के बैंकों में दबे कागजी खजाने की बात करते फिरते हैं यहाँ तो साक्षात् लक्ष्मी ने घर में ही दबे खजाने को स्वप्नं में दिखाया हैशायद इसीलिए ३ सितम्बर को देखे गए सपने को सच करने के लिए डौंड़िया खेड़ा की ग्राम पंचायत+ संग्राम पुर के प्रधानग्राम से लेकर एसडीएम+ तहसीलदार + लेखपाल + ने मिल कर नजरी नक्सा भी निकलवा लिया + जियोलॉजिक सर्वे ऑफ इंडिया +पुरातत्व विभाग की टीमे भी आ गई +मिटटी की जाँच हो गई और रिपोर्ट भी आ गई++प्रदेश + केंद्र सरकार सभी कदम ताल करने लग गए हैं|
इसीलिए आप जी के योग गुरु बाबा राम देव जी के लिए एक निशुल्क +एक दम फ्री झल्ली सलाह इस प्रकार है
बाबा जी विदेश में जमा काले खजाने के सपने देखना छोड़ दें और देश में अगर हो सके तो चेले चपाटों को नेताओं के दबे काले खजाने के सपने देखने पर लगा दो दोहरा फायदा मिलेगा|आपजी की लोकप्रियता जो शोभन सरकार की तरफ मुड़ी है वोह डबल होकर आपकी तरफ लौट आयेगी और आपकी धोती खोलने वाले हाथ अपनी ही धोती सँभालते फिरेंगे

पिछले महीने एयर इंडिया के खाने में से कीड़े निकले तो कल इसी कंपनी के ड्रीम लाइनर के पेनल ही निकल गए


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

चिंतित हवाई यात्रीओये झल्लेया ये सिविल एविएशन में क्या हो रहा है? प्राइवेट एयर लाइन्स वाले अपनी देन दारी सरकार को नहीं चुका रहे सरकारी एयर इंडिया में प्रशासनिक कुशलता की तरफ किसी का ध्यान नहीं है ओये पिछले महीने एयर इंडिया के खाने में से कीड़े निकले तो कल इसी कंपनी के ड्रीम लाइनर[७८७]के पेनल ही निकल गए ओये ऐसा कैसा चलेगा?
झल्ला
दरअसल आप जी इनकी मजबूरी नहीं समझ रहे भाई साहब इनकी सरकार के दिन जा रहे हैं इसीलिए इनका समय घडी और तिजोरी को देखने में ही बीत रहा है ऐसे में आप ही बताओ के इंडिगो +स्पाइस जेट आदि से कर्जा वसूली +यात्रियों के खाने की गुण वत्ता+और ड्रीम लाइनर की सुरक्षा जांच करने के लिए समय ही किस के पास है|जब समय मिलेगा तो ड्रीम लाइनर के बोइंग वाले मालिकों से भी कर्जा वसूली के लिए ब्यान दे दिए जायेंगे