Ad

Category: World

चौधरी अजित सिंह अरबों रुपयों की लेनदारी तो वसूल नहीं पा रहे अब एयर इंडिया के निजी करण के लिए बयानों के लट्ठ घुमा रहे हैं


झल्ले दी झाल्लियाँ गल्लां

वाम पंथी चिंतित नेता

ओये झल्लेया ये चौधरी अजित सिंह को कौन सा कीड़ा काट गया ओये अच्छे खासे चलते चलते अब सरकारी करियर एयर इंडियाका निजीकरण करने पर तुल गए हैं|ओये[१] निजी एयर लाइन्स से दो हज़ार करोड़ की लेन दारी इनसे वसूली नही जा रही[२] ड्रीम लाइनर की एवज में बोइंग कंपनी से हर्जाना माँगा नहीं जा रहा[३] इनसे विदेशी निवेश लाया नहीं जा रहा[४] अपने गृह प्रदेश के साथ मंडल में भी छोटे एयर पोर्ट के निर्माण के लिएइनकी दाल नहीं गल रही ऐसे में अब ये महाशय एयर इंडिया के ही निजी करण के लिए लट्ठ घुमाने लग गए हैं|सिविल एविएशन मंत्री की हेसियत से चौधरी अजित सिंह ने चुनावों से मात्र छह महीने पहले मीडिया के समक्ष फरमाया है कि यदि राजनितिक इच्छा शक्ति जागृत हो जाये तो एयर इंडिया को ज़िंदा रखने के लिए इसका निजी करण किया जाना चाहिए|ओये ये लोग अपने खर्चे तो कम नहीं कर रहे उलटे बड़े जहाज भर कर लोगों को फ्री में लन्दन तक की सैर करा रहे हैं और अपनी पार्टी के लिए निशुल्क पब्लिसिटी लेने में लगे हैं और दूसरी तरफ ऐसे कर्मचारी विरोधी ब्यान देने में लगे हैं|

झल्ला

ओ मेरे भोले कामरेड ये तो आप जी ने भी मान लिया कि चुनाव आ रहे हैं ऐसे में चौधरी अजित सिंह की सारी उड़ानों पर पाबन्दी लगनी शुरू हो गई है| बेशक इनकी एयर इंडिया बेल आउट की मोहताज है लेकिन इसके बावजूद कंपनी ने बीते दिनों साडे छह हज़ार करोड़ रुपयों के बेल आउट की मांग कर दी इसमें से जितनी राशि इस वर्ष दी जानी थी उस पर भी वित्त मंत्रालय ने वीटो लगा दिया | चुनावों में इनकी पार्टी तीन सांसदों को तेरह करने में जुटी है मगर उत्तर प्रदेश में सपा की साइकिल से बार बार धकेला जा रहा हैअब ये तो आप भी मानोगे कि २००९ में दस सीटों पर चुनाव लड़ा पांच पर जीते इनमे से भी दो भाग गए अब बचे तीन इन्हें तेरह करके ही अगली संसद में दाएँ तरफ अच्छी सीट मिल सकेगी इसीलिए लगता है कि चौधरी अजित सिंह जिस तरह बयानों के लट्ठ घुमा रहे हैं उन्हें यूं पी ऐ से पर्याप्त सीटें नहीं मिल रही |कांग्रेस का बाहर से समर्थन कर रही सपा के चलते जाट और मुस्लिम समीकरण भी बिगड़ गया है ऐसे में कामरेड नए विकल्प तलाशना तो जायज है और उसके लिए इस प्रकार से भूमिका बाँधना तो बनता ही हैक्यों ठीक है न ठीक ?

Habits Are Hurdles In spiritual progress,These can be worked out by Meditation:Sant Rajender Singh Ji Maharaj

Science Of Spirituality and Sawan Kripal Ruhani mission Sant Rajender Singh Ji Maharaj categorized Habits in three parts and finds hard to break them
and These habits are [1] Helpful Habits
[2]Harmful Habits And some are even
[3] Useless Habits They are always hard to break. And Hurdles in the spiritual progress.Which can be worked out by New Habit Of Meditation .
Maharaj ji said “Some habits stand in the way of our spiritual progress. How many do we engage in that keep us from meditating? The mind is in the habit of thinking. When we are meditating, we do not want to be thinking. Yet, when we sit for meditation, our mind thinks it is a time to work out our problems, have creative thoughts, or plan what we are going to do.
Sant Maharaj said “We need to decide who is in control of our meditation time—is it our mind or our soul? We need to start a new habit, one in which, when we meditate, we fix our gaze with a still mind. If we do anything else, then we have given into the useless habit of our mind trying to spend time thinking during our meditation period. We have plenty of other time during the day to think. Why do we need to waste our meditation time thinking distracting thoughts? Thinking during meditation, instead of stilling our mind to enjoy the inner spiritual vistas of Light and Sound, is a useless habit that we can learn to break.
Sant Rajender Singh Ji has warned About useless Habits and categorizes them as hurdles in the way of spiritual progress. Maharaj said These useless Habits stand in the way of developing ethical virtues. We may be in the habit of being angry+ untruthful+ egotistic+ and selfish. These useless habits need to be broken in order to grow spiritually. For example, when someone says something to us that we do not like, are we in the habit of lashing out at the person with angry words or an angry tone of voice? Are we in the habit of giving into anger instead of letting sweetness flow from our lips? There are many things that people do and say throughout the day that are not to our liking. If we are in the habit of becoming angry with them, then how will we progress spiritually?
We need to develop the habit of being compassionate and understanding of other people’s needs and plights. Everyone is coming from a different place and has different problems. Rather than being angry, we can take a few moments to understand them. Once we get to the heart of their problem or point of view, we find that people have real difficulties in life and are in need of soothing balm to relieve their pain.
If we would consider other people’s feelings and needs with empathy, we could refrain from anger. We would kindly ask them what is their problem and what do they need so we could find a way to help and comfort them. If we walk through life taking care not to tread on a single human heart, we would find a solution for the useless habit of our anger.
Maharaj advised to develop the good habit of selfless service,and habit of saying “no” to requests for help, we can get into the habit of saying “yes.”
Many people throughout the world are addicted to harmful activities. These are habits that can harm them physically and mentally as well as hurt others. Some people are addicted to drugs+alcohol+ or smoking. A habit can become so engrained that the brain sets up pathways that depend upon these activities to make it feel good. Engaging in some of these activities is more dangerous to our health than other habits, because the chemicals we are putting into our body stimulate hormones that make us have good feelings; they take over the other healthy ways in which we can have good feelings. Thus, the brain and body become dependent upon chemicals to feel good instead of deriving happiness from healthy activities. Then, the brain needs more and more doses of these chemicals to feel as good as it once did with less.
To satisfy their addictions to drugs or alcohol, people may be driven to beg+ borrow+ and steal to get money to pay for them. It is better not to get involved with such addictions in the first place, and if we already are, to get professional help to break these habits. Meditation can help by providing experiences of joy and ecstasy through natural means by putting us in contact with the divine and blissful Light and Sound within. Then, we do not need to turn to chemical means to be happy.
Sant Rajender Singh Ji Said “If we introspect and reflect on our thoughts, words, and deeds each day, we can become aware of which habits we are falling victim to and any bad habits that need to be replaced with good ones. When we meditate, we can develop helpful habits so that those that are not good for us fall away. We can develop those habits that will lead us to the bliss and lasting happiness that are awaiting us when we come in contact with the spiritual realms within.”

फिलीपीन्स गणराज्य के लिए भारत के अगले राजदूत लालदुथलाना राल्टे होंगें

भारतीय विदेश सेवा अधिकारी लालदुथलाना राल्टे को फिलीपीन्स गणराज्य के लिए भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है|
श्री राल्टे वर्तमान में ब्रुनेई दारेस्सलाम में भारत के उच्चायुक्त हैं|श्री लालदुथलाना राल्टे १९८३ बीच के भाविसे अधिकारी हैं इन्हें फिलीपीन्स गणराज्य के लिए भारत के अगले राजदूत नियुक्त किया गया है

Barack Obama is willing to end the shut down but won’t negotiate with Adamant Republicans

Barack Obama is willing to end the shut down but won’t negotiate with Republicans,playing political games that hurt the economy .
America ,even on third day ,is suffering from the eclipsed of shutdown of the federal government.
Americans are being hurt, and U S economy is paying the price.
Reports have come out detailing how hundreds of thousands of people don’t know when their next paycheck will come. Millions of Americans, including veterans and seniors, are at risk of losing the benefits they’ve paid for, earned, and rely on.
For all that, World’s Strongest country is exactly where it was on Monday night:
If Speaker John Boehner dropped his demands to sabotage Obamacare and instead put a routine budget funding the government to a simple yes-or-no vote, it would pass — just as it did in the Senate. In fact, since the shutdown began, enough House Republicans now publicly say they’ll support a bill like this that we know it would get a bipartisan majority.
As the President Barack Obama said earlier Third morning, “this shutdown is a crisis manufactured by a small faction of one party in one chamber of one branch of the government. Republicans have tried and failed more than 40 times to prevent Obamacare from coming online, but they won’t even schedule one vote to reopen the government they were elected to run.Keeping the government open isn’t a compromise, it’s their job.
Deputy Senior Advisor of The White House David Simas Says “The President is willing, if not eager, to negotiate over how to enact policies that will strengthen the middle class, further cut the deficit, and even improve the Affordable Care Act. But he’s been clear that he won’t negotiate when Republicans are playing political games that hurt our economy”

सिविल एयर नेवीगेशन के लिए सुविधाएं देने में सबसे अधिक योगदान देने के लिए भारत को आईसीएओ परिषद में पुनः चुना गया

सिविल एयर नेवीगेशन के लिए सुविधाओं का प्रावधान करने में सबसे अधिक योगदान देने के लिए भारत को आईसीएओ परिषद में पुनः चुना गया |
भारत को काउंसिल ऑफ इंटरनेशनल सिविल आर्गनाइजेशन (आईसीएओ) के लिए दोबारा चुन लिया गया है। उसका चयन अंतर्राष्‍ट्रीय सिविल एयर नेवीगेशन के लिए सुविधाओं का प्रावधान करने में सबसे अधिक योगदान देने के लिए किया गया है।
मांट्रियल में 1 अक्‍तूबर को आईसीएओ की असेम्‍बली के 38वें अधिवेशन में इसके लिए चुनाव सम्‍पन्‍न हुआ। 36 सदस्‍यों की परिषद संगठन का शासी निकाय है और इसे तीन वर्ष के लिए चुना जाता है। चुनाव प्रक्रिया को तीन भागों में बांटा गया, जिसमें निम्‍नलिखित देशों को चुना गया:
भाग [1] –(हवाई परिवहन में प्रमुख महत्‍व वाले देश)- आस्‍ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, रुसी संघ, ब्रिटेन और अमरीका। सभी को दोबारा चुना गया है।
भाग[2] (ऐसे देश जो अंतर्राष्‍ट्रीय सिविल एयर नेवीगेशन के लिए सुविधाओं का प्रावधान करने में सबसे अधिक योगदान देते हैं)- अर्जेंटीना, मिस्र, भारत, मैक्सिको, नाइजीरिया, नॉर्वे, पुर्तगाल, सउदी अरब, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, स्‍पेन और वेनेजुएला। केवल नॉर्वे, पुर्तगाल और वेनेजुएला को छोड़कर सभी अन्‍य को दोबारा चुना गया है।
भाग [3] (ऐसे देश जो भौगोलिक प्रतिनिधित्‍व सुनिश्चित करते हैं) – बोलिविया, बर्किना फासो, कैमरुन, चिली, डोमिनिकन रिपब्लिक, केन्‍या, लीबिया, मलेशिया, निकारागुआ, पोलैंड, कोरिया गणराज्‍य, संयुक्‍त अरब अमीरात और तंजानिया संयुक्‍त गणराज्‍य। बोलिविया, चिली, डोमिनिकन रिपब्लिक, केन्‍या, लीबिया, निकारागुआ, पोलैंड और तंजानिया संयुक्‍त गणराज्‍य को पहली बार चुना गया है।
संयुक्‍त राष्‍ट्र की एक विशेष एजेंसी आर्इसीएसओ का गठन 1944 में विश्‍व में अंतर्राष्‍ट्रीय नागर विमानन के सुरक्षित और व्‍यवस्थित विकास को बढ़ावा देने के लिए किया गया था। इसने विमानन सुरक्षा, कार्य क्षमता, क्षमता और पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्‍यक मानक स्‍थापित किए। यह संगठन 191 सदस्‍य देशों के बीच नागर विमानन के क्षेत्र में सहयोग का मंच है।

तीन सांसदों वाले रालोद को पाला बदलने से रोकने के लिए सुप्रीमो अजित सिंह को जेट+एतिहाद की सैर कराना जरुरी है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये देश में सबसे बड़े विदेशी निवेशक एतिहाद के लिए जेट एयरवेज के २४% शेयर्स खरीदने का रास्ता साफ़ हो गया है| ओये अब २०५७ करोड़ रुपयों की विदेशी मुद्रा का भंडार आ जाएगा| इकनोमिक अफेयर्स की कैबिनेट समिति [ Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA) ]की इस अप्रोवल से सिंगापोर +एयर एशिया वालों के लिए भी रास्ता साफ़ हो जाएगा| अमेरिकन डालर के मुकाबिले हसाड़े रुपये की कीमत सुधर जायेगी| सुब्रामनियम स्वामी+ दिनेश त्रिवेदी + जसवंत सिंह+गुरुदास गुप्ता जैसे धुरंधरों के ऐतराज धरे के धरे रह गए| ओये हमारे यहाँ देर हैं अंधेर नहीं है|

झल्ला

अरे मेरे चतुर सुजाण जी दरअसल रात घाट रही है इसीलिए खैरात बंट रही है |चुनावी मोड़ में आने से एक एक सीट की कीमत बड जाती है अब देख आप जी ने चौधरी अजित सिंह के किसी भी लाभकारी प्रपोजल को स्वीकार नहीं किया [१]जाट आरक्षण[२] हरित प्रदेश+[३]उत्तरप्रदेश मेंगवर्नर राज्य [४] मेरठ में है कोर्ट की बेंच जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को ठन्डे बसते से निकाला नहीं गया यहाँ तक कि जेट एतिहाद सौदे को भी रोक दिया गया ऐसे में तीन सांसदों वाले रालोद के सुप्रीमो अजित सिंह को पाला बदलने से रोकने के लिए जेट एतिहाद की सैर कराना जरुरी है|

ताज महल,खजुराहो जैसे 100 अति-महत्वपूर्ण ऐतिहासिक धरोहरों को अब इंटरनेट के जरिए घर बैठे देखा जा सकेगा

[नई दिल्ली ] अजन्ता ,एलोरा की गुफाओं, खजुराहो या ताजमहल आदि भारतीय एतिहासिक धरोहरों को अब घर बैठे आन लाइन देखा जा सकेगा| इसके लिए भारतीय धरोहर ऑनलाइन परियोजना को शुरू किया गया है|केन्द्रीय संस्कृति मंत्री श्रीमती चन्द्रेश कुमारी कटोच द्वारा यह शुभारंभ किया गया है|
श्रीमती चन्द्रेश कुमारी कटोच ने आज भारतीय धरोहर ऑनलाइन परियोजना का शुभारंभ किया। परियोजना के तहत भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण गुगल कंपनी के साथ मिलकर अजन्ता और एलोरा की गुफाओं, खजुराहो और ताजमहल समेत भारत के 100 अति-महत्वपूर्ण ऐतिहासिक धरोहरों की 360 डिग्री की तस्वीरें ऑनलाइऩ उपलब्ध कराएगा। इस अवसर पर श्रीमती कटोच ने कहा कि ऐतिहासिक धरोहरों की ये तस्वीरें आम लोगों के लिए इंटरनेट पर उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य देश की इन धरोहरों को बचाए रखने के प्रति लोगों खासकर युवाओं के बीच जागरूकता और रूचि पैदा करना है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर उपलब्ध कराई गई जानकारियों से आम लोगों को ऐतिहासिक इमारतों के साथ जोड़ा जा सकेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि ऑनलाइन परियोजना से देश-विदेश में अरबों लोग भारत के विविधता भरे ऐतिहासिक धरोहरों को इंटरनेट के जरिए आसानी से देख सकेंगे, यह एक सुखद अनुभव होगा।
संस्कृति मंत्री ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण बदलते समय के साथ खुद को ढालता आया है और भारत के समृद्ध ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण और प्रचार के लिए साझेदारी के अपने अभियान को पूरी शिद्दत के साथ आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि पुरात्तव सर्वेक्षण देश के 3678 ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण और रखरखाव की बड़ी भूमिका निभा रहा है।
संस्कृति मंत्रालय में अपर सचिव के के मित्तल ने कहा कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण और अनुसंधान के क्षेत्र में भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण देश की अग्रणी संस्था है। ऐतिहासिक इमारतों, पुरातात्विक स्थलों और इनके भग्नावशेषों को संरक्षित करना इसकी प्रमुख जिम्मेदारी है। विभाग ने देश में 3678 ऐतिहासिक इमारतों को संरक्षित इमारत घोषित कर रखा है। इनमें से 20 विश्व धरोहर की श्रेणी में हैं। हाल ही में यूनेस्को ने राजस्थान के 6 किलों को विश्व धरोहर की श्रेणी में डाला है।

शटडाउन के बावजूद ओबामा हेल्थ केयर प्लान में पहले दिन ही ६ मिलियंस से अधिक अमेरिकन्स रूचि दिखा चुके हैं

अमेरिकन प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने अपनी कार्यपालिका को जीवन दान देने के लिए विधायिका विशेष कर रिपब्लिकन्स पर दबाब बनाना जारी रखा है|शट डाउन के दुसरे दिन ओबामा ने रिपब्लिकन्स को घेरने के लिए सभी तरफ से आक्रमण शुरू कर दिए है| व्हाईट हाउस के नथानिएल लुबिन[ Nathaniel Lubin ] ने अपने ब्लॉग में बताया है कि रिपब्लिकन द्वारा थोपे गए शट डाउन के बावजूद ओबामाकेयर के अंतर्गत हेल्थ इन्स्युरेंस स्कीम को लागू कर दिया गया है| ४.७ मिल्लियंस [ 4.7 million ] लोगों ने शुरुआत में ही रूचि दिखाई जबकि बुधवार की दोपहर तक न्यू हेल्थ इन्शुरन्स मार्किटप्लेस [ new Health Insurance Marketplaces ] की जानकारी के लिए हेल्थ केयर साईट पर [HealthCare.gov. ]आने वालों की यह संख्या ६.१ मिलियंस तक पहुँच गई| इससे इस यौजना की लोक प्रियता और आवश्यकता उजागर होती है|इसके साथ ही व्हाईट हाउस की वेबसाईट को खोलते ही पड़ने में आता है कि कांग्रेस सरकार को फंड जारी करने में नाकाम रही है इसीलिए इस वेबसाईट को अपडेट नहीं किया जा सकता|
प्रेजिडेंट ओबामा ने भी आक्रमण की कमान कसते हुए विपक्षी रिपब्लिकन्स पर शट डाउन की जिम्मेदारी डाली उन्होंने विपक्ष को जन भावना का विरोधी करार दिया| बुद्ध वार को ही एक अन्तराष्ट्रीय न्यूज चैनल सी एन बी सी पर बोलते हुए हाउस स्पीकर जॉन बोएह्नेर[ JohnBoehner] और विपक्षी रिपब्लिकन्स को वाल स्ट्रीट का दुश्मन करार देने में कोई कसर नहीं छोड़ीउन्होंने कहा कि इस बंदी का असर देश की अर्थ व्यवस्था पर पडेगा|
इसके अलावा विकसित देशों ने अमेरिका जाने वाले अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी करनी शुरू कर दी है इस कड़ी में ब्रिटेन और जर्मनी ने पहल दर्ज़ करा दी है

.

दिल्ली के २ वरिष्ठ नागरिकों को वयोश्रेष्ठ सम्मान तो दिया लेकिन दिल्ली के ही पच्चासियों बुजुर्गों को खुले असमान के नीचे रात बिताने पर मजबूर किया

अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर दिल्ली के २ वरिष्ठ नागरिकों को वयोश्रेष्ठ सम्मान दिया और दिल्ली के ही पच्चासियों बुजुर्गों को खुले असमान के नीचे रात बिताने पर मजबूर किया | दिल्‍ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में लीज समाप्‍त होने से एक ओल्‍ड एज होम (वृद्धाश्रम) बंद कर दिया गया और बुजुर्गों सहित डेड़ सौ लोगों को मंगलवार की पूरी रात सड़कों के किनारे बितानी पड़ी।
दिल्ली के दो वरिष्ठ नागरिकों को वयोश्रेष्ठ सम्मान देने के साथ ही दिल्ली के ही पच्चासियों बुजुर्गों के सर से छत छीन कर उन्हें खुले आसमान के नीचे रात बिताने पर मजबूर किया गया | यह बात जब मीडिया में सुर्खियाँ बनी तब जा कर दिल्ली की सरकार हरकत में आई और मंत्री किरण वालिया ने २ अक्टूबर को यह घोषणा की कि फिलहाल एन जी ओ के लिए भूमि तो नहीं दी जा सकती हां इन होमलेस बजुर्गों को नरेला के ओल्ड एज होम में शिफ्ट जरूर किया जा रहा है|
इससे पहले मंगलवार को जब दुनियाभर में वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जा रहा था तब दिल्ली में राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने एक समारोह में वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर प्रथम राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार ”वयोश्रेष्‍ठ सम्‍मान 2013” प्रदान किये।महाराष्ट्र के हिस्से में चार +कर्नाटका को ==१ और मध्य प्रदेश के हिस्से में एक पुरूस्कार आया जबकि दिल्ली को दो पुरूस्कार दिए गए दिल्ली के[१] पुरूष एथ‍लीट78 वर्षीय डॉ. गुरबचन सिंह रंधावा[२] खेलों तथा साहसिक कार्य (महिला) हेतु 65 वर्षीय श्रीमती दमयन्‍ती विजय ताम्‍बे भाग्य शाली रहे| इस राष्ट्रीय समारोह में राष्‍ट्रपति ने इस बात पर ज़ोर दिया कि बुज़ुर्गों के लिए समाज द्वारा विकसित किये गये सुरक्षा प्रबंध को किसी भी तरह के नुकसान से बचाना आवश्‍यक है। बुजुर्ग नागरिकों के प्रति अधिक संवेदनशील रहना हमारा कर्तव्‍य होना चाहिए। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे अपना प्रत्‍येक दिन भरपूर रूप से, एक सेहतमंद, गौरवशाली व उपयोगी जीवन के रूप में जियें
लेकिन इसके ठीक विपरीत दिल्ली में ही पचासों बुजुर्गों से उनका आशियाना छीनकर उनको सड़क पर रहने के लिए मजबूर कर दिया गया|
बेसहारा बुजुर्गों की पथराई आखों में सुब‍ह से लेकर रात तक यही आस थी कि शायद कहीं उन्‍हें अपना बसेरा मिलेगा मगर ऐसा नहीं हुआ।
गौरतलब है कि वसंतकुंज में निजी जमीन पर चल रहे इस अनाथालय में हर तरह के लोग थे। बुजुर्ग+बीमार + विकलांग और घर से निकाले गये लोग। जमीन की लीज ना बढ़ाने के चलते बुजुर्गों का ये अनाथालय बंद हो गया। फिलहाल एक एनजीओ इन बुजुर्गों की मदद कर रहा है और सरकार से एक एकड़ जमीन के लिए गुहार लगा रहा है।

Joint Secretary Arun Kumar Bal ,handling the Agusta Westland scam case,Died this morning

[New Delhi] Joint Secretary in the Defence Ministry, Arun Kumar Bal, died today after suffering a heart attack.As per the reports Bal had gone for a morning walk Where he suffered the heart attack, 52-year-old Bal was one of the key officers handling the Agusta Westland scam case.
The officer is survived by his wife, son, and a daughter.
His body has been sent for post-mortem, 1986-batch West Bengal cadre officer, Bal was holding the important charge of Joint Secretary and Acquisition Manager (Air) in the Ministry .He was looking after all the acquisition projects of the IAF.