Ad

Category: World

देसी और अमेरिकन सर्वोच्च बैंकों में महिलाओं को पहली बार सर्वोच्च जिम्मेदारी

राहुल गाँधी बेशक अपनी चुनावी जनसभाओं में महिलाओं को संसद में आरक्षण नहीं दिला पाने के लिए विपक्ष को कोसते फिर रहे हैं लेकिन वास्तव में देसी और अमेरिकन बैंकों में महिलाओं पर भरोसा किया जा रहा है और सर्वोच्च बैंकों में सर्वोच्च जिम्मेदारी दी जा रही है|
अमेरिका के फेडेरल रिजर्व के बोर्ड ऑफ गवर्नर के अध्यक्ष पद पर जेनट येलेन के नामांकन हुआ है तो भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नए अध्यक्ष के रूप में अरुंधती भट्टाचार्य ने पदभार संभाल लिया है|ये दोनों पहली महिलाएं है जो इन संस्थाओं में शीर्ष पद पर पहुंची हैं|
[१] अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तमाम शट डाउन के बावजूद जेनट येलेन को अमेरिका की ‘सबसे महत्वपूर्ण अर्थशास्त्रियों और नीति निर्माताओं’ में से एक करार देते हुए उन्हें फेडेरल रिजर्व के बोर्ड ऑफ गवर्नर के अध्यक्ष के तौर पर नामांकित किया है।

JanetYellen

JanetYellen


अब सीनेट अगर 56 साल की येलेन के नामांकन की पुष्टि कर देता है तो वह प्रमुख बैंकर का पद ग्रहण करने वाली देश की पहली महिला होंगी।
ओबामा ने फेडरल रिजर्व के प्रमुख पद को दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण नीति निर्माताओं में एक करार देते हुए बुधवार को कहा कि अमेरिकी आर्थिक सुधार को आगे बढ़ाने में येलेन की भूमिका प्रेरणादायी और अनुकरणीय रही है। वह इस भूमिका के लिए असाधारण रूप से योग्य हैं।
[२]अरुंधती भट्टाचार्य ने सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया। वह देश के इस सबसे बड़े बैंक में शीर्ष पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला हैं।
इस पद पर आसीन होने से पहले 57 वर्षीया भट्टाचार्य एसबीआई की अप्रबंध निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी थीं।।एसबीआई ने एक बयान में कहा, “अरुंधती भट्टाचार्य ने 7 अक्टूबर को भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।”

President Barack Obama Broken the silence,stretched hands for compromise and Explained the Shutdown

President Barack Obama Broken the silence , stretched hands for compromise and Explained the Shutdown
America Is suffering the shutdown since last eight days.
President Obama today showed some liberal views and spoke from the White House about the need for Republicans in Congress to stop threatening another recession just to sabotage Obamacare.
Obama said “stop demanding ransom just for doing their jobs, and just vote to reopen the government” He talked about the toll this shutdown is already taking on the country and the economy, and warned against the dire consequences of a default if Congress doesn’t act to prevent an economic shutdown.
Keeping the government running and paying the nation’s bills aren’t bargaining chips or a matter of negotiation – they’re a fundamental part of Congress’s job. Here’s how the President put it yesterday:
“If you’re in negotiations around buying somebody’s house, you don’t get to say, ‘Well, let’s talk about the price I’m going to pay, and if you don’t give the price then I’m going to burn down your house.’ That’s not how negotiations work. In the same way, members of Congress — and the House Republicans in particular — don’t get to demand ransom in exchange for doing their jobs. And two of their very basic jobs are passing a budget and making sure that America is paying its bills.”
As the President has made clear — and the press has reported — the government could be reopened, today, with the votes of reasonable Republicans and Democrats if Tea Party Republicans would allow a simple yes-or-no vote on a Senate-passed compromise bill to fund the United States government. It’s time for Congress to just vote and end this government shutdown now.
Courtesy :White House

पेट्रोलियम मंत्री मोइली ने तेल की कीमतों को घटाने के बजाय एक दिन के लिए सरकारी गाड़ी छोड़ी और मेट्रो से दफ्तर गए

पेट्रो पदार्थों की कीमतों में आये उछाल के प्रति उदासीनता बरतते हुए पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने तेल बचाने के लिए अनोखी पहल की। जिसे भाजपा ने सादगी के स्वांग से कुशासन का कलंक मिटने की कवायद बताया |वीरप्पा मोइली आज मेट्रो से दफ्तर गए। केन्द्रीय मंत्री आज पूर्व घोषणा के अनुसार सरकारी गाड़ी को छोड़ अपने घर के पास मेट्रो स्टेशन पहुंचे जहां से उन्होंने केंद्रीय सचिवालय तक मेट्रो में सफर किया।मालूम हो कि मेट्रो में फोटो ग्राफी की मनाही है लेकिन केन्द्रीय मंत्री की इस यात्रा को न्यूज़ चैनलों ने खूब दिखाया |
पिछले महीने वीरप्पा मोइली ने कहा था कि तेल बचाने के लिए उनके मंत्रालय के कर्मचारी भी हर बुधवार को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर दफ्तर पहुंचेंगे।
वीरप्पा मोइली के मुताबिक उन्होंने मुख्यमंत्रियों+ केंद्रीय मंत्रियों + सरकारी कंपनियों के.अलावा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधिकारियों व कर्मचारियों और मंत्रालय के तहत आने वाले 14 पब्लिक सेक्टर फर्म के कर्मचारियों को बचत के लिए सर्कुलर जारी किया था|
इस तरह तेल आयात बिल को 5 बिलियन डॉलर कम किया जा सकेगा |
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने पेट्रोलियम मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि सादगी के इस स्वांग से कुशासन का कलंक नहीं मिट सकता है| कांग्रेस पहले जनता के धन को लूटती रही और अब स्वांग कर रही है|
गौरतलब है कि मोइली ने ही तेल बचाने के लिए पेट्रोल पंप को रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक बंद करने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन उनके इस प्रस्ताव का तीखा विरोध हुआ जिसके बाद उन्हें बयान वापस लेना पड़ा.प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री ने भी रात 8 बजे से बंद करने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था|

वायुसेना के लिए आवश्यक परिवहन विमानों को खरीदने के लिए प्रफुल पटेल की आपत्ति पर रक्षा मंत्रालय विचार करेगा

[नई दिल्ली] देश की कंपनियों को वायुसेना के लिए खरीदे जाने वाले 56 परिवहन विमानों के टेंडर प्रक्रिया से बाहर रखा गया है इससे नाराज होकर पूर्व सिविल एविएशन और वर्तमान में भारी उद्योग मंत्री एन सी पी के नेता प्रफुल पटेल ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों [PSUs ] को वायुसेना के लिए खरीदे जाने वाले 56 परिवहन विमानों के टेंडर से बाहर रखने के सरकार के फैसले पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पटेल ने प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और रक्षा मंत्री ऐ के एंटोनी को ७ अक्टूबर को एक पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने कहा है कि पीएसयू को भी टेंडर में शामिल होने का मौका मिलना चाहिए। इससे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कायम होगी।

 Central Minister Praful Patel

Central Minister Praful Patel

इस पर रक्षा मंत्रालय ने तत्काल प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया है कि प्रफुल पटेल के पत्र को संज्ञान में लिया गया है और विषय को एक्सामिन किया जाएगा
गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना के पुराने हो चले एवरो विमानों की जगह 56 नए परिवहन विमान खरीदे जाने हैं। इस पर करीब 12 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
रक्षा मंत्रालय द्वारा इसके लिए गत 9 मई को टेंडर निकाले गए लेकिन हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) सरीखी सार्वजनिक क्षेत्र की[ PSUs ] कंपनियों को बाहर रखा गया है। इस सौदे को हासिल करने की होड़ में आठ विदेशी कंपनियां हैं।

डॉ.मनमोहन सिंह,पूर्व की ओर देखो नीति को मजबूत बनाने के लिए ब्रुनेई और इंडोनेशिया की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए

[नई दिल्ली]प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह आज ब्रुनेई और इंडोनेशिया की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए।प्रधानमंत्री आसियान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और आर्थिक सहयोग बढ़ाने के उपायों सहित महत्वपूर्ण द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे।
डॉ मन मोहन सिंह ने अपने सन्देश में कहा “आज मैं ब्रुनेई दारुस्सलाम और इंडोनेशिया की यात्रा पर रवाना हो रहा हूं। ये दोनों ही दक्षिण पूर्व एशिया में हमारे प्रमुख भागीदार हैं”
उन्होंने बताया कि आसियान सदस्‍य देशों के साथ हमारे संबंध हमारी पूर्व की ओर देखो नीति की बुनियाद हैं और इसके जरिए हाल के वर्षों में हमने मजबूत, व्‍यापक और बहुपक्षीय भागीदारी विकसित की हैजोकि अब रणनीतिक रूप धारण कर चुका है।
पी एम् ने बताया कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में शांति+ स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए पूर्व एशिया शिखर सम्‍मेलन सबसे उपयुक्‍त मंच है। इस शिखर सम्‍मेलन द्वारा नालंदा विश्‍वविद्यालय के पुनरुद्धार के संबंध में भारत की पहल का अत्‍यधिक समर्थन किया गया है। इस विश्‍वविद्यालय में अगले साल से शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू होने की उम्‍मीद है।
डॉ मन मोहन सिंह ने कहा” भारत और इंडोनेशिया के बीच जन स्‍तर पर सदियों पुराने सांस्‍कृतिक एवं आध्‍यात्मिक संबंध रहे हैं। आज, एक ही समुद्र तट से लगे देश होने के नाते अर्थव्‍यवस्‍था, ऊर्जा, सुरक्षा अंतरिक्ष एवं विकास के क्षेत्रों में हमारे समान हित हैं।”
इस दौरान क्षेत्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा

जेट एयरवेज और एतिहाद के सौदे पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगाया :एयर लाइन के शेयर लुडके

निजी एयर लाइन्स जेट एयरवेज़ में मिडिल ईस्ट की एयर लाइन्स एतिहाद के २ हजार करोड़ के निवेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकर से जवाब माँगा है इससे कंपनी के शेयर भी लुडक गए हैं भाजपा में शामिल हुए सुब्रामनियम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर करकेजेट एतिहाद के सौदे को भारत के हितों के विरुद्ध बता कर तत्काल उसे निरस्त कराये जाने की मांग की है जिसे संज्ञान में लेते हुए इस सौदे पर स्टे लगा कर चार हफ़्तों में केंद्र से जवाब माँगा गया है |.
गौरतलब है कि इकनोमिक अफेयर्स की कैबिनेट समिति [The Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA) ] ने ३ अक्टूबर २०१३ को जेट एयरवेज के २४% शेयरों की एतिहाद को बिक्री के लिए सहमती प्रदान कर दी थी| इसके विरुद्ध स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में पी आई एल दायर कर दी |इस स्टे से जेट एयरवेज के शेयर गिरे
बीते दिन बी एस ई के शेयर ३७१.४० पर बंद हुए थे और आज ३७२.६० पर खुले लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पश्चात ४% कि गिरावट के साथ ३५६.६० पर दिखाई दिए| एन एस ई में भी ३.८% कि गिरावट दर्ज़ की गई|
उल्लेखनीय है कि बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने 20,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर हासिल किया है

350 किलो मीटर की मारक क्षमता वाले स्‍वदेशी तकनीक पर आधारित पृथ्‍वी-II का लगातार दूसरा परीक्षण सफल रहा

350 किलो मीटर की मारक क्षमता वाले पृथ्‍वी-II का लगातार दूसरा परीक्षण सफल रहा
रक्षा मंत्रालय की सामरिक रक्षा कमान (SFC) ने आज लगातार दूसरे दिन ओडिशा के तटीय क्षेत्र में स्थि‍त चांदीपुर के समीप एकीकृत परीक्षण रेंज से पृथ्‍वी- II प्रक्षेपास्‍त्र का सफल प्रायोजित परीक्षण किया।
यह परीक्षण पूरी तरह त्रुटिरहित रहा और इसने अपने लक्ष्‍य को पूर्ण सटीकता के साथ तकनीकी मानकों को पूरा करते हुए भेद दिया।
यह प्रक्षेपास्‍त्र सतह से सतह पर मार करने में सक्षम है और इसकी मारक क्षमता 350 किलो मीटर है।
एसएफसी के प्रवक्‍ता के अनुसार यह दोनों प‍रीक्षण एक सामरिक प्रशिक्षण अभ्‍यास का हिस्‍सा थे और इनका मकसद इस बात का पता लगाना था कि विभिन्‍न परिस्थितियों में हम विभिन्‍न स्‍थानों से इसके इस्‍तेमाल के लिए कितने तैयार हैं और इन दोनों सफल परीक्षणों ने यह बात पूरी तरह साबित कर दी है।
गौरतलब है कि पृथ्‍वी-II प्रक्षेपास्‍त्र स्‍वदेशी तकनीक पर आधारित है और इसमें उच्‍च सटीकता वाले नेवीगेशन प्रणाली लगाई गई है। इसे सामरिक रक्षा कमान को वर्ष 2003 में सौंपा गया था। इस प्रक्षेपास्‍त्र के विकास से देश की परमाणु प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा हुआ है।

38.09 करोड़ रुपये के विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश के तीन और प्रस्‍तावों को स्‍वीकृति मिली: सिक्‍योरिटीज़ सर्विसिस लिमिटेड ने प्रस्ताव वापिस लिया

केंद्र सरकार ने विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश के तीन और प्रस्‍तावों को स्‍वीकृति दी
केन्‍द्र सरकार ने विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश[ FDI ]के लगभग 38.09 करोड़ रुपये के 3 और प्रस्‍तावों को मंजूरी दी है।
इससे पूर्व 6 अगस्‍त, 2013 को जारी विज्ञप्ति में बताया गया था कि सरकार ने विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश के लगभग 343.99 करोड़ रुपये के 12 प्रस्‍तावों को मंजूरी दी है और यह भी बताया गया था कि विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश के 6 प्रस्‍तावों पर फैसला बाद में लिया जाएगा। सरकार ने अब इन 6 प्रस्‍तावों पर विचार करने के बाद इनमें से 3 प्रस्‍तावों को स्‍वीकृति प्रदान कर दी है,
(२) प्रस्‍तावों को फिलहाल स्‍थगित रखा गया है और
(१) प्रस्‍ताव आवेदक द्वारा वापस ले लिया गया है।
जिन 3 प्रस्‍तावों को स्‍वीकृत किया गया है, उनका विवरण इस प्रकार है:-
(अ ) मैसर्स मीगाट्रॉनिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, चेन्‍नई- इस कम्‍पनी का प्रस्‍ताव पूरी तरह से विदेशी स्वामित्व वाली सहायक कम्‍पनी वेल्‍डिंग उपकरण कम्‍पनी की स्‍थापना के संबंध में कार्योंपरांत स्‍वीकृति के संबंध में है। इसके लिए 2 करोड़ रुपये का विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश पहले भी आ चुका है।
(आ ) मैसर्स फ्रैंक्‍लिन टेम्‍पलटन ऐ‍सेट मैनेजमेंट (‍इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, मुबंई- इस कम्‍पनी का प्रस्‍ताव पूरी तरह से विदेशी स्वामित्व वाली सहायक कम्‍पनी संपदा प्रबंधन कम्‍पनी के संबंध है, जो विभिन्‍न वैकल्पिक निवेश फंडों (एआईएफ) के लिए निवेश प्रबंधक के रूप में कार्य करेगी और सेबी (एआईएफ) के उपनियमों के अंतर्गत निर्धारित अनिवार्य राशि देगी।
(इ ) मैसर्स इक्विटास होल्‍डिंग्‍स प्राइवेट लिमिटेड- इस कम्‍पनी का प्रस्‍ताव एक निवेश कम्‍पनी में विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश के प्रतिशत में वृद्धि से संबंधित है, जो आवासी से गैर-आवासी शेयर होल्‍डरों को शेयरों के हस्‍तांतरण के कारण हुआ है। इसके लिए 36.09 करोड़ रुपये का विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश हो चुका है।
मैसर्स कैसलटन इन्‍वेस्‍टमेंट लिमिटेड, मॉरीशस और मैसर्स ग्‍लैक्‍सो स्‍मिथ क्‍लाइन प्राइवेट लिमिटेड, सिंगापुर का प्रस्‍ताव और मैसर्स यूरेकेट इंडिया कैटलिस्‍ट सर्विसिस प्राइवेट लिमिटेड, गुजरात का प्रस्‍ताव फिलहाल स्‍थगित कर दिया गया है।
मैसर्स आईएल एंड एफएस सिक्‍योरिटीज़ सर्विसिस लिमिटेड ने दो भारतीय कम्‍पनियों से संबंधित प्रस्‍ताव वापस ले लिया है।

By end 2013 Mobile-Cellular Subscriptions Will Be almost as many as there are people on the planet

[Geneva], By end 2013 Mobile-Cellular Subscriptions Will Be almost as many as there are people on the planet but even then 1.1 billion households – or 4.4 billion people may remain unconnected.
Mobile broadband over smartphones and tablets has become the fastest growing segment of the global ICT market, according to ITU’s flagship annual report Measuring the Information Society 2013.
[a]By end 2013 there will be 6.8 billion total mobile-cellular subscriptions – almost as many as there are people on the planet.
[b]An estimated 2.7 billion people will also be connected to the Internet – though speeds and prices vary widely, both across and within regions.
[c]Mobile broadband connections over 3G and 3G+ networks are growing at an average annual rate of 40% equating to 2.1 billion mobile-broadband subscriptions and a global penetration rate of almost 30 %. Almost 50 %of all people worldwide are now covered by a 3G network Mobile broadband over smartphones and tablets has become the fastest growing segment of the global ICT market, according to ITU’s flagship annual report Measuring the Information Society 2013.
New figures released today By the I T U’s show buoyant global demand for information and communication technology (ICT) products and services, steadily declining prices for both cellular and broadband services, and unprecedented growth in 3G uptake.
[1].250 million additional people came online in 2012
[2]Republic of Korea tops ICT ranking for 3rd year in a row
[3]By end 2013 40% of the world will be online – but 1.1 billion households – or 4.4 billion people – remain unconnected
[4]Mobile broadband is now more affordable than fixed broadband
[5]Almost the whole world is now within reach of mobile cellular service
[6]30% of the world’s young population are ‘digital natives’
[7]Broadband is getting faster; 2Mbps now most popular basic package
[8]Telco operator CAPEX peaked in 2008; despite economic upturn investment levels have not returned

सतह से सतह पर परमाणु मारक क्षमता 350 किलोमीटर तक बढ़ी: देसी पृथ्‍वी-II मिसाइल का सफल प्रक्षेपण

पृथ्‍वी-II मिसाइल का सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण
ओडि़शा के तटीय क्षेत्र चांदीपुर स्थित परीक्षण परिसर में भारत में ही तैयार सतह से सतह पर मार करने वाली परमाणु समर्थ पृथ्‍वी-II मिसाइल का विशिष्‍ट रणनीतिक बल कमान (एसएफसी) की एक मिसाइल इकाई द्वारा सफल परीक्षण किया गया
। इस मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर तक है। यह परीक्षण बिना किसी बाधा के पूरा किया गया और मिसाइल ने अपने लक्ष्‍य पर सटीक मार की। इस परीक्षण ने एसएफसी इकाइयों द्वारा स्‍वतंत्र रूप से इकाइयों की परीक्षण करने की प्रामाणिकता स्‍थापित की है।
मिसाइल इकाई के कमान अधिकारी ने कहा कि ऐसे सफल प्रशिक्षण परीक्षण किसी भी स्थिति के लिए हमारी तैयारी दर्शाते हैं और साथ ही भविष्‍य की चुनौतियों का सामना करने में भारत के शस्‍त्रागार की विश्‍वसनीयता को प्रदर्शित करते हैं।
नियमित रूप से होने वाले प्रशिक्षण अभ्‍यास के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा यह मिसाइल एसएफसी के भंडार से चुनी गई थी। उच्‍च सटीकता खोजी युक्ति तंत्र से लैस यह मिसाइल इस प्रशिक्षण अ‍भ्‍यास के लिए तय किये गए लक्ष्‍य व तकनीक संबंधी सभी मापदंडों पर खरी उतरी है।