Ad

Category: World

गुरुद्वारे में फायरिंग की अमेरिकी कांग्रेस में सुनवाई की मांग

विस्कोंसिन ओक क्रीक

की गई है|
संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में १५० से अधिक संगठनों के समूह द्वारा विस्कॉन्सिन के ओक क्रीक गुरुद्वारे में ५ अगस्त को हुई गोलीबारी पर अमरीकी कांग्रेस में सुनवाई की अपील की गई |
है ५ अगस्त के रविवार को अमरीकी सेना में काम कर वेड माईकल पेज ने गोलीबारी की थी। इसमें 6 सिख श्रद्धालु[५ पुरुष+१ महिला] मारे गए थे और पुलिस की कार्रवाई में पेज भी मारा गया और एक सुरक्षा अधिकारी घायल हुआ था
वाशिंगटन स्थित ‘सिख कोयालिशन के नेतृत्व में विभिन्न धर्मों और क्षेत्रों से जुड़े १५० से अधिक संगठनों ने बीते दिन सीनेट की न्यायिक समिति को पत्र लिखा है|
इस पत्र में घृणा अपराधिओं वाले समूहों को लेकर सुनवाई आयोजित करने की मांग कीगई है|

पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में पांच लोग मारे गए।

पाकिस्तान में आज १९ अगस्त को सुबह अमेरिकी ड्रोन हमले में पांच लोग मारे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने उर्दू टीवी चैनल ‘डॉन’ के हवाले से खुलासा किया है कि रविवार सुबह उत्तरी वजीरिस्तान के मिरानशाह शहर के शाहवल इलाके में दो वाहनों पर ड्रोन विमानों ने चार मिसाइले दागीं। इस हमले में कम से कम पांच लोग मौके पर ही मारे गए।
इससे पूर्व, शनिवार दोपहर इसी इलाके के एक मकान और एक वाहन पर चार मिसाइलें दागी गई थीं। इस हमले में कम से कम छह संदिग्ध आतंकवादी मारे गए थे जबकि दो अन्य घायल हो गए थे

विवादित द्वीपों पर जापानी ध्वजारोहण से चीन बौखलाया

जापान ने भी अब चीन की प्रभुसत्ता को धत्ता बताते हुए पूर्व चीन सागर के कुछ विवादित द्वीपों पर जापान जापानी ध्वज फहरा दिया है.|
इन द्वीपों को चीन में दियाओयू कहा जाता है. जापान के तट रक्षक अब इन लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. इन लोगों को पहले द्वीपों पर जाने की अनुमति नहीं दी गई थी
.एएफ़पी के अनुसार शेनज़ेन, क्विंगदाओ और हारविन में भी जापान विरोधी प्रदर्शन हुए हैं.पूर्वी चीन सागर स्थित इन द्वीपों के चारों ओर गैस के भंडार हैं और इन पर ताइवान भी अपना हक जमाता रहा है.
जापान का कहना है कि उसने शनिवार को इस लिए अपना जल पोत वहां भेजा क्योंकि वह दूसरे विश्व युद्द के दौरान इन द्वीपों को पास मारे गए जापानी लोगों की याद में एक समारोह करना चाहते थे. जैसे ही वह तट पर पहुँचे, उन्होंने वहाँ पर जापानी ध्वज फहरा दिया.
इस पोत पर मौजूद एक राजनीतिज्ञ केनेची कोजिमा ने एएफ़पी को बताया, ‘मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बता देना चाहता हूँ कि यह द्वीप हमारे हैं.इसके ज़रिए जापान का भविष्य दाँव पर लगा हुआ है. ’
चीन ने चेतावनी दी है कि इस कार्रवाही से उसकी क्षेत्रीय प्रभुसत्ता पर सवाल उठे हैं.चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्विन गान ने कहा कि दियाओयू द्वीपों पर जापान द्वारा की गई कोई भी एकतरफा कार्रवाही गैर कानूनी और अवैध है.
इस सप्ताह के शुरू में इसी तर्ज़ पर हॉगकॉंग से चीन समर्थक लोगों ने वहाँ पहुँच कर इन द्वीपों पर चीन के दावों को मज़बूती प्रदान करने की कोशिश की थी.
एक अलग घटनाक्रम में जापानी समाचार पत्र योमियुरी शिमबुन ने खबर दी है कि जापान चीन में अपने राजदूत को बदलने की योजना बना रहा है.
राजदूत यूइचिरो निवा ने पहले आगाह किया था कि टोकियो की नगरपालिका के कुछ द्वीपों के खरीदने जाने के प्रस्ताव से चीन और जापान के बीच गहरा संकट खड़ा हो सकता है.जापान सरकार से उनके इस वक्तव्य के पसंद नहीं किया था.
चीन का दावा है कि यह द्वीप हमेशा से ही उसके क्षेत्र का हिस्सा रहे हैं जबकि जापान का कहना है कि उसने 1890 में यह सुनिश्चियत करने के बाद कि इन द्वीपों में कोई नहीं रह रहा, उन पर अपना नियंत्रण कर लिया था.

मिशेल ओबामा ओक क्रीक गुरुद्वारा गोलीकांड के पीड़ित परिवारों से मिलेंगी

अमेरिका में होने वाले चुनावों के मद्देनज़र लगता है कि बराक ओबामा की पार्टी कोई मौका खोना नहीं चाहती इसलिए अब प्रथम महिला मिशेल भी अगले सप्ताह विस्कॉन्सिन गुरुद्वारा गोलीकांड के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगी।
सिख परिषद ने मिशेल के इससहानुभूतिपूर्वक कदम स्वागत किया है| यह सुनना सुखद है कि प्रथम महिला मिशेल गुरुद्वारे में हुई हिंसा से उजड़े परिवारों से मुलाकात करेंगी।
सिख परिषद् के अध्यक्ष राजवंत सिंह के अनुसार यह वाकई महत्वपूर्ण है कि शीर्ष नेतृत्व पीड़ित परिवारों व पूरे सिख समुदाय के ताजा जख्मों को सम्मानजनक तरीके से भरता है।
उन्होंने कहा है कि प्रथम महिला का दौरा सिखों को फिर से भरोसा दिलाने व उनका दिल छूने वाला कदम होगा और यह इस गम्भीर मोड़ पर राष्ट्रपति ओबामा द्वारा सिख समुदाय को गले लगाने का सशक्त प्रतीक होगा। यह न केवल सिख त्रासदी है, बल्कि अमेरिका की त्रासदी है।
गौरतलब है कि कि पांच अगस्त के रविवार को विस्कॉन्सिन के ओक क्रीक स्थित गुरुद्वारे में कथित श्वेत नस्ल कट्टरपंथी, वेड माइकल पेज द्वारा की गई गोलीबारी में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे। घायलों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल था|इस घटना में मारे गए लोगों के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुका दिए थे|

पाकिस्तान के राष्ट्रपति के नजराने से अजमेर में बनेगा अस्पताल

पकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी द्वारा भेजे गए १० लाख डालर के नजराने के एक हिस्से से ख्वाजा गरीब नवाज़ अस्पताल बनेगा |
राष्ट्रपति श्री जरदारी इस साल आठ अप्रैल को अजमेर शरीफ की जियारत पर आए थे तब उन्होंने दरगाह को 10 लाख डॉलर के नजराने का ऐलान किया था.
इस ऐलान के चार महीने बाद जुमा अलविदा को[शुक्रवार ]को पाकिस्तान की ओर से पूर्व विदेश सचिव सलमान बशीर पैसे लेकर अजमेर आए \
इस नज़राने पर ख्वाजा के खादिमों ने अपना हक जताया.
मजबूरन नजराने की रकम तीन हिस्से में बांटी गई, जिसमें दो खादिमों की अंजुमन कमेटियों को करीब दो-दो करोड़ रुपये मिले और दरगाह कमेटी को करीब एक करोड़ पैंतालीस लाख ही मिले|
अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज के खादिमों ने नजराने के 5.5 करोड़ रुपये में से अपनी हिस्सेदारी ले ही ली
नजराने का इस्तेमाल दरगाह के विकास में किया जाना था, लेकिन पैसे का बंटवारा हो जाने के बाद अब दरगाह कमेटी अपने हिस्से के एक करोड़ पैंतालीस लाखसे अस्पताल बनवाना चाहती है.

रूसी राष्ट्रपति के खिलाफ प्रार्थना करने वाली पंक बैंड को दो साल की सजा

रूस और भारत में एक बात तो समान है दोनों मुल्कों में नेताओं विशेषकर सत्तारूड़ नेताओं के खिलाफ बोलने वालों के लिए जेल ही निश्चित कर दी गई है|
पंक बैंड के तीन महिला सदस्यों को मास्को के एक गिरजाघर में राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ प्रार्थना करने पर दो साल कैद की सजा सुनाई गई है। एक अदालत ने तीनों महिलाओं को धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का दोषी माना है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने कोर्ट के इस बर्ताव पर कडा़ एतराज जताया है यूरोपीय संघ में भी इसकी भर्त्सना की जा रही है|
बताते चलें कि माशा +नाद्या+ कात्याके उपनाम से मशहूर नादेज्दा तोलोकोनिकोवा (22), मारिना अल्योखिना (24) और येकातेरीना सामुत्सेविच (30) नामक तीनों महिलाएं अधिकार समूह पुस्सी रायट की सदस्य हैं। यह समूह रॉक कंसर्टों के माध्यम से तमाम समकालीन मुद्दों पर अपना विरोध दर्ज कराता आया है। नेबीती फरवरी में मास्को के क्राइस्ट द सेवियर कैथेड्रलचर्च में सर्विस अटेंड की थी और देश को पुतिन शासन से मुक्त कराने के लिए एक प्रार्थना की थी,यह रूसी आर्थोडाक्स चर्च के अनुयायियों को नागवार गुजरी थी तभी से ये तीनों पुलिस की हिरासत में हैं|
अब भारत की बात करे तो लेटेस्ट घटना बंगाल की है लेफ्टिस्ट को हरा कर गरीबों की मदद को सत्ता में ई टी एम् सी की अध्यक्षा ममता बेनर्जी से एक व्यक्ति ने सवाल कर लिया और वोह बेचारा भी जेल की रोटियाँ तोड़ रहा है|

तालिबान के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई से पाकिस्तान की अस्वीकृति

पाकिस्तान की अमेरिका के साथ मिलकर तालिबान के खिलाफ अपने देश में संयुक्त सैन्य कार्रवाई करने की कोई उसकी योजना नहीं है। यह घोषणा पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को की।

तालिबान के खिलाफ अमेरिका के साथ संयुक्त कार्यवाही से पाक पीछे हटा |
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने बीते दिन संयुक्त सैन्य कार्रवाई को लेकर अमेरिकी मीडिया में लगाई जा रही अटकलों को खारिज किया है।
अमेरिकी मीडिया में ऐसी खबर आई थी कि पाकिस्तान और अमेरिका, अफगानिस्तान से सटे उत्तरी वजीरिस्तान के इलाके में संयुक्त सैन्य कार्रवाई करने पर राजी हो गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार ऐसी खबरें थी कि यह समझौता पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जहीर-उल-इस्लाम और अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के शीर्ष अधिकारियों के बीच वाशिंगटन में हुई मुलाकात के दौरान हुआ।
जनरल कयानी ने रावलपिंडी शहर में गुरुवार रात अमेरिकी जनरल जेन जेम्स एन. मैटिस से मुलाकात के बाद पाकिस्तान का पक्ष स्पष्ट कर दिया।
कयानी का कहना है कि समन्वित कार्रवाई और संयुक्त कार्रवाई में अंतर करना महत्वपूर्ण है।
सेना के एक बयान में उनके हवाले से कहा गया कि समन्वित कारवाई का तात्पर्य यह है कि पाकिस्तानी सेना और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल ( आईएसएएफ) दोनों अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा के दोनों तरफ कार्रवाई करेंगे।
कयानी ने कहा कि संयुक्त कार्रवाई पाकिस्तान की जनता और सैन्यबलों के लिए अस्वीकार्य है। किसी भी फैसले पर विचार करने से पूर्व राष्ट्रहित का ख्याल रखना ज्यादा अहम होगा।

पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में ५ मरे

पाकिस्तान की आज़ादी की सालगिरह के बाद से आतंकवादी हमले बढ़ते जा रहे हैं|कामरा के एयरबेसपर फिदाईन हमले के बाद आज[शनिवार] अल सुबह क्वेटा शहर में एक आत्मघाती हमला हुआ इस हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई जिनमें चार अर्धसैनिक बल के जवान शामिल हैं।
क्वेटा दक्षिण पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान की राजधानी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विस्फोट देर रात लगभग एक बजे हुआ।
हमलावर ने कम्बरानी रोड पर अपनी कार अर्धसैनिक बल की गाड़ी की ओर ले जाकर खुद को उड़ा लिया।

प्रिंस विलियम ने लडकी को डूबने से बचाने का कारनामा कर दिखाया

प्रिंस विलियम ने 16 साल की एक लडकी को डूबने से बचाने का कारनामा कर दिखाया है| . डेली एक्सप्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि यह लडकी वेल्स तट से दूर एंग्लेसे द्वीप से कुछ दूर समुद्र में अपनी 13 वर्षीय बहन की मदद का प्रयास कर रही थी. उसी दौरान वह डूबने लगी.
ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज उर्फ फ्लाइट लेफ्टिनेंट वेल्स ने काम के दौरान हेलीकॉप्टर सी किंग उडाया जबकि मास्टर एयरक्रू हैरी हैरीसन ने 16 वर्षीय लडकी को पानी से बाहर निकाला और उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. हैरीसन ने कहा, ‘‘जब मैं उसके करीब पहुंचा तब वह बुरी तरह थक चुकी थी और वह पानी में डूबने ही वाली थी.’’ दरअसल दोनों लडकियां ज्वार भाटा में बह गयी थी. बाद में दोनों लडकियां और उनकी मां एक साथ आयीं और उन्हें बांगोर में अस्पताल ले जाया गया

|प्रिंस विलियम को प्रशिक्षित आरएएफ तलाश एवं बचाव कप्तान बताया गया है|

देश में और सीमा पर माहौल बिगाड़ने की साजिश

सीमा पर पाकिस्तानी सेना और देश में उनके द्वारा भेजे जा रहे एस एम् एस के जरिये देश में और सीमा दोनों पर ही माहौल को बिगड़ने की कौशिशे जारी है|
पाकिस्तान की ओर से संघर्ष-विराम के बार-बार उल्लंघन किया जा रह है|। शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन पाकिस्तानी रेंजरों ने आरएसपुरा सेक्टर की अब्दुल्लियां पोस्ट पर साढ़े चार घंटे तक भारी गोलीबारी की और मोर्टार शेल दागे। पाकिस्तान ने सुरक्षा चौकियों के साथ इस बार गांवों को भी निशाना बनाया है। बीएसएफकी सलाह पर अब्दुल्लिया गावं वाले गावं खाली करके सुरक्षित स्थानों को जाने लगे हैं|
सीमा पार से स्वतंत्रता दिवस पर शुरू हुई गोलीबारी का सिलसिला बीती रात जुमा अलविदा [शुक्रवार] को भी जारी रहा।
गोलीबारी से बेगा, बेरा, सुचेतगढ़, गुलाबगढ़ गांव खासे प्रभावित हुए हैं। इस अकारण प्रोवोकेटिव गोलीबारी का सीमा सुरक्षाबल ने भी मुंहतोड़ जबाब दिया।
पिछले ग्यारह दिनों में पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम के उल्लंघन का यह नौंवा मामला है। 15 अगस्त को हीरानगर सेक्टर और पुंछ में गोलीबारी करने के बाद पाकिस्तान ने 16 अगस्त को भी अब्दुल्लियां पोस्ट पर फायरिंग की थी, जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था। बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के आइजी राजीव कृष्णा ने कहा कि पाकिस्तान की साजिशों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तान सीमा पर शांति को भंग कर रहा है।
विश्व के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र सियाचिन में मोर्चा संभाले जवानों का हौंसला बढ़ाने थलसेना अध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर लेह पहुंचे। लद्दाख के न्योमा व जम्मू के सांबा में जवानों व अधिकारियों में तनातनी को गंभीरता से ले रहे थलसेना अध्यक्ष इस दौरे से जवानों व अधिकारियों में दूरियां कम करने का अभियान भी शुरू करेंगे। जनरल ने चौदह कोर मुख्यालय में बैठक कर सुरक्षा हालात पर विचार-विमर्श किया|
इसके अलावा देश में भी उत्तेजित करने वाली अफवाहें फैलाई जा रही हैं|बताया जा रहा है की ये अफवाहें सीमा पार से आ रही हैं|जिसके फलस्वरूप यहाँ दंगे भड़क रहे हैं|असाम +मुम्बई+औएन+रांची+बेंगलूर+हेदराबाद+के बाद अब कानपुर+अलाहाबाद और प्रदेश की राजधानी में भी नमाजी भड़काए जा चुके हैं|