Ad

कांठ में महापंचायत की पड़ी गाँठ को उलझाने वाले अब भाजपा के सर दोष मढ़ने के प्रयास में लगे

मुरादाबाद के कांठ में महापंचायत की पड़ी गाँठ को और उलझाकर बवाल बढ़ाने के दोषी शासन + प्रशासन अब हमेशा की तरह भाजपा के सर दोष मढ़ने का प्रयास करनेलग गए है| यहांतक कि कांग्रेस और बसपा भी सपा के साथ ही खड़ी नजर आ रहीं हैं |फ़िलहाल वहां स्थिति सामान्य मगर तनाव पूर्ण बताई जा रही हैं |घायल डी एम को चेन्नई रेफेर किया गया है| उत्तर प्रदेश में जहाँ केवल १०० रुपयों के लेन देन या फिर मजाक मजाक में ही साम्प्रदाइक दंगे भड़क जाते हैंउस प्रदेश में दलितों के मंदिर से माइक उतरवाना और फिर बुलाई गई महा पंचायत को हलके में लेने से ये प्रतिक्रिया/ रिएक्शन होने स्वाभाविक थे|
सत्ता रुड समाज वादी पार्टी ने कांठ काण्ड का सारा ठीकरा भाजपा और आर एस एस के सर फोड़ा है पार्टी प्रवक्ता राजेंदर चौधरी ने कहा है कि भाजपा और आर एस एस ने मुजफ्फर नगर की तर्ज पर यहाँ भी सुनियोजित तरीके से साम्प्रदाइकता का जहर फ़ैलाने का कार्य किया है|ऐसे में पोलिस कीदमनकारी कार्यवाही को उन्होंने उचित कदम बताया|
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुप्पी साधे रखने और भाजपा पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया है|
धारा 144 लागू होने के बावजूद बीजेपी ने शुक्रवार को कांठ इलाके में ना केवल महापंचायत की, बल्कि छेत्र वासियों ने घंटों रेलवे ट्रैक भी जाम रखा।
इस दौरान भीड़ और पोलिस में जमकर पथराव भी हुआ और मुरादाबाद के कलेक्टर की आँख में चोट आई है। हालत को काबू पाने के नाम पर सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज किया+ आंसू गैस के गोले दागे + एक दर्जन सांसदों-विधायक + दो सौ लोगों को हिरासत में ले लिया, जिन्हें बाद में छोड़ भी दिया गया।घायल डी एम को चेन्नई रेफेर किया गया है|
यद्धपि शुक्रवार दोपहर से बंद हरिद्वार-मुरादाबाद रेल मार्ग को फिलहाल मालगाड़ियों के लिए खोल दिया गया है लेकिन पसेंजेर ट्रेन अभी भी बदले रूट से चल रही हैं। जम्मू+लुधियाना+ पंजाब को आने-जाने वाली ट्रेनों मेरठ रूट से गुजारा जा रहा है