Ad

एल के अडवाणी ने भारतीय राज्य को समझने के लिए ‘इज इण्डिया ए फ्लेलिंग स्टेट नामक कल्पित कथा को पढ़ने की सलाह दी है

टेलपीस (पश्च्यलेख)
एन डी ऐ के पी एम् इन वेटिंग और वरिष्ठ पत्रकार लाल कृषण अडवाणी ने भारतीय राज्य को समझने के लिए ‘इज इण्डिया ए फ्लेलिंग स्टेट नामक कल्पित कथा को पढ़ने की सलाह दी है| अपने नवीनतम ब्लाग के टेलपीस (पश्च्यलेख) में अडवाणी ने व्यंगात्मक शैली में लिखा है कि भारत सम्बन्धी 46 पृष्ठीय हार्वर्ड ‘पेपर‘ का शीर्षक है: ‘इज इण्डिया ए फ्लेलिंग स्टेट?”बाद में यह उपन्यास एक सफल फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनोर‘ के रुप में सामने आया
पेपर की शुरुआत एक भारतीय उपन्यास के प्रश्नोत्तर के सारांश से होती है जिसमें एक अशिक्षित मजदूर वर्ग का वेटर एक खेल में एक बिलियन रुपए जीत जाता है, बाद में यह उपन्यास एक सफल फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनोर‘ के रुप में सामने आया।
अपने पेपर में ‘स्लमडॉग मिलियनोर‘ के संदर्भ के बाद, प्रिटचेट्ट व्यंग्यपूवर्क टिप्पणी करते हैं:
”जैसे-जैसे उपन्यास के प्रत्येक उदाहरण जिसमें हीरो के जीवन का वास्ता सरकार के लोगों से पड़ता है-उसके साथ बिकाऊपन और आकस्मिक क्रूरता भरा व्यवहार होता है। यह दो कारणों से विशेष उल्लेखनीय है। पहला, सरकार का बुरा व्यवहार इस पुस्तक का कथानक न ही है और नहीं इस पर टिप्पणी है, उल्टे यह चित्रण एक वास्तविक व्यक्ति के जीवन के सत्याभास को बताने के लिए हैं- ताकि पुस्तक यथार्थवादी लगे और ‘सच्चे‘ भारत से जुड़ी दिखे। दूसरे, यह उपन्यास किसी विरक्त सुधारवादी ने नहीं अपितु भारतीय विदेश सेवा के एक सक्रिय सदस्य द्वारा लिखा गया है।
भारतीय राज्य को समझने के लिए आज कल्पित कथा को पढ़ना जरुरी है क्योंकि कथेतर साहित्य, सरकारी रिपोटर् और आयोगों तथा दस्तावेज जो सरकारी एजेंसियों द्वारा तैयार किए जाते हैं (सरकार के साथ मिलकर काम कर रही विदेशी एजेंसियों सहित) वो वास्तव में कल्पित कथा ही हैं।”

बीमा कंपनियों के कब्जे में उपभोक्ताओं के अरबों रुपयों से सम्बंधित घोटाले की खबरें भी आने लग गई हैं

बीमा कंपनियों के खातों में बिना दावे के जमा उपभोक्ताओं के अरबों रुपयों से सम्बंधित घोटाले की खबरें भी आने लग गई हैं |
बीमा छेत्र में भी घोटाले की खबरें आने लग गई हैं| ये घोटाले बीमा कंपनियों के खातों में बिना दावे[ [ Unclaimed ] के जमा अरबों रुपयों से सम्बंधित हैं|
इन्शुरन्स रेगुलेटरी & डेवलपमेंट अथॉरिटी[ Insurance Regulatory and Development Authority ] [ IRDA ]द्वारा इसका खुलासा किया गया है| वित्त मंत्रालय के एम् ओ एस नमो नारायण मीणा ने एक प्रश्न के उत्तर में राज्य सभा में जानकारी देते हुए कहा है कि आई आर डी ऐ ने बताया है कि३१ दिसंबर २०१२ तक जीवन बीमा निगम [एल आई सी] के खातों में पालिसी होल्डर्स का ७३२.६७ करोड़ रूपया अन कलैमैंड था| इसके अलावा अन्य जीवन बीमा और बिना जीवन बीमा कंपनियों के कब्जे में ३१ मार्च तक पालिसी होल्डर्स का अन कलैमैंड ३१२२.६८ और १०१०.४६ करोड़ रूपया था| इस सम्बन्ध में सरकार द्वारा कोई सर्वे नहीं कराया गया है| आई आर डी ऐ ने ४ अगस्त २०१० को सभी इन्शुरन्स कंपनियों को अवगत कराया था कि यह सारा अन कलैमैंड खजाना किसी भी सूरत में हथियाया या राईट आफ[ will not be appropriated/written back, ] नहीं किया जाना है|

बिहार के २०५ मदरसों के शिक्षक +शिक्षकेतर कर्मियों के लिए दस करोड़ ,छियालीस लाख, बीस हज़ार रुपये स्वीकृत

बिहार के २०५ मदरसों के शिक्षक +शिक्षकेतर कर्मियों के वेतनादि के लिए दस करोड़ ,छियालीस लाख बीस हज़ार [ १०४६२०००० ]रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है|
बिहार राज्य के मंत्री मंडल सचिव ब्रिजेश मेहरोत्रा ने बताया कि मंत्री परिषद् ने बिहार राज्य मदरसा बोर्ड द्वारा निबंधित २४६० कोटि के मदरसों के अंतर्गत संकल्प संख्या एवं माप दंड पूर्ण करने वाले २०५ मदरसों के शिक्षक +शिक्षकेतर कर्मियों के वेतनादि के व्यय के लिए यह स्वीकृति प्रदान की गई है|उन्होंने बताया कि राज्य के १११९ मदरसों [वित् विहीन]एवं ९ बालिका मदरसों[१११९+९]+५३१ संस्कृत विद्यालयों में स्वीकृत पदों के विरुद्ध कार्यरत शिक्षक +शिक्षकेतर कर्मियों के वेतनादि के लिए भी अनुदान स्वीकृत किया गया है|
श्री मेहरोत्रा के अनुसार मंत्री परिषद् की बैठक में कुल २३ प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है| इनमे राजस्व एवं भूमि सुधार के प्रस्ताव+ लोक स्वास्थ्यअभियंत्रण + केन्द्रीय पुस्तकालय +पारिवारिक पेंशन आदि शामिल हैं|

संसद में यूं पी ऐ का फ़ूड सिक्यूरिटी बिल अटका तो संसद के बाहर रक्षा मंत्री की बुलेट-प्रूफ गाड़ी खराब हो गई

[नयी दिल्ली]संसद के भीतर यूं पी ऐ का फ़ूड सिक्यूरिटी बिल अटका तो संसद के बाहर रक्षा मंत्री की बुलेट-प्रूफ गाड़ी खराब हो गई आज संसद के भीतर यूं पी ऐ के गेम चेंजर फ़ूड सिक्यूरिटी बिल अटक गया वही संसद के बाहर भारत सरकार के रक्षा मंत्री ए के एंटनी की बुलेट-प्रूफ गाड़ी खराब हो गई|फ़ूड सिक्यूरिटी बिल को कोयला घोटाला की कालिख से निकालने वाला कोई सशक्त दल नही मिला मगर ऐ के अंटोनी को उनके सहयोगी जय राम रमेश ने अपनी गाडी में लिफ्ट जरूर दी|
लोकसभा में नौसेना की अभागी पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरक्षक के हादसे पर रक्षा मंत्री ऐ के एंटनी के बयान के लिए आये थे उन्हें संसद भवन में छोड़ने के बाद उनका बुलेट-प्रूफ वाहन खराब हो हुआ । भाषा के अनुसार सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद जब रक्षा मंत्री साउथ ब्लॉक स्थित अपने दफ्तर जाना चाह रहे थे तो उनके साथ चलने वाले कर्मी सरगर्मी से उनके लिए किसी वाहन की तलाश में जुटे थे ।भारतीय सेना ने एयर फाॅर्स की सहायता से जहां अक्‍साई चीन की हवाईपट्टी दौलत बेग ओल्‍डी पर ऐतिहासिक रनवे बना कर उसपर सुपर एयरक्राफ्ट आईएएफ सी 130जे-30 की एतिहासिक लैंडिग का विश्‍व कीर्तिमान बनवाया उसी भारतीय सेना द्वारा मेनटेन किये जा रहे एम्बेसडर कार की ठीक मौके पर खराबी से हास्यस्पद स्थिति देखी गई|

स्वर्गीय राजीव गाँधी की स्मृति में संसद से सड़क तक अनेको कार्यक्रम हुए

प्रधानमंत्री ने स्वर्गीय राजीव गांधी को उनके ६९ वी वर्ष गांठ पर आज ऋणी राष्ट्र ने याद किया | इस अवसर पर संसद से सड़क तक अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये गए|
[१]

राजीव गांधी की स्मृति में अमजद अली खान साहब को राष्‍ट्रीय सद्भावना पुरस्‍कार दिया गया

राजीव गांधी की स्मृति में अमजद अली खान साहब को राष्‍ट्रीय सद्भावना पुरस्‍कार दिया गया

| इस समारोह में समारोह में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि‍ आप सबको मालूम है यह पुरस्कार हमने अपने प्रिय नेता और पूर्व प्रधान मंत्री राजीव जी की याद में स्थापित किया है। राजीव जी ने अपनी पूरी ज़िंदगी हमारे समाज को जोड़ने का काम किया है। वह यह बात अच्छी तरह जानते थे कि हमारा देश तभी तरक्की कर सकता है जब हम एक दूसरे के धर्म, भाषा और विचारों के प्रति सहनशील रहें और उनका आदर करना सीखें। एक आधुनिक और प्रगतिशील भारत के निर्माण के लिए राजीव जी ने जो काम किया वह हमें हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। हम सब जानते हैं कि भारत एक विशाल और विविध देश है। दुनिया के सभी मुख्य धर्मों के साथ-साथ हमारे यहाँ अनेकों भाषाएं, संप्रदाय और संस्कृतियां मौजूद हैं। कई बार इस विविधता का नाजायज़ फायदा उठाते हुए हमें बांटने की कोशिशें की जाती हैं। यह सभी राजनैतिक दलों, समाज के सभी वर्गों और हम सब का फर्ज बनता है कि हम इन कोशिशों को नाकाम बनाएं।
अभी कुछ दिन पहले हमारे देश में जो सांप्रदायिक हिंसा हुई उससे हमें यह सबक लेना चाहिए कि सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के प्रयासों में कभी-भी कोई ढील नहीं आनी चाहिए। हमें ऐसी ताकतों का हर वक्त और हर स्तर पर विरोध करना है, चाहे वह रोज़मर्रा की ज़िंदगी हो या चुनाव। हमें आपस में सद्भावना बढ़ाने के प्रयास करते रहना चाहिए ताकि हमारे मन में एक दूसरे के लिए कभी-भी अविश्वास पैदा न हो और कोई भी हमारे बीच फूट न डाल सके। यही राजीव जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
आज के पुरस्कार विजेता श्री अमजद अली साहब हमारे देश के अज़ीम फ़नकारों में से एक हैं। वह एक महान सरोद वादक हैं जिन्होंने दुनिया भर में लोगों को सरोद के जादू से वाकिफ़ कराया है। कहते हैं कि संगीत किसी भाषा का मोहताज नहीं होता। न तो उसका कोई मज़हब होता है और न ही कोई जाति। और इसीलिए संगीत में धर्म, भाषा और मज़हब जैसे दायरों से ऊपर उठकर लोगों को एक करने की ताकत होती है। श्री अमजद अली खान साहब ने सरोद के जरिए यह काम बखूबी किया है। वह भारत की मिली जुली संस्कृति की एक अनोखी मिसाल हैं।
हमारे देश के संगीत घरानों की परंपराएं हमेशा धर्मनिरपेक्ष रही हैं। बल्कि यह कहना गलत नहीं होगा कि इन परंपराओं से बेहतर धर्मनिरपेक्षता की कोई मिसाल नहीं दी जा सकती है। श्री अमजद अली खान साहब ने इस धर्मनिरपेक्ष सोच को पूरे देश में फैलाया है। हम सबको उन पर गर्व है और हमको उन से प्रेरणा भी मिलती है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वह उनको तमाम सारी नई कामयाबियां हासिल करवाए।
[२]संसद में राजीव गाँधी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की गई|इस अवसर पर डॉ मन मोहन सिंह +मीरा कुमार+सुषमा स्वराज+लाल कृषण अडवाणी आदि पक्ष और विपक्ष के नेता गण उपस्थित थे|
[३] वीर भूमि पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया|
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh paying floral tributes at the Samadhi of former Prime Minister, late Shri Rajiv Gandhi, on his 69th birth anniversary, at Vir Bhoomi, in Delhi on August 20, 2013

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh paying floral tributes at the Samadhi of former Prime Minister, late Shri Rajiv Gandhi, on his 69th birth anniversary, at Vir Bhoomi, in Delhi on August 20, 2013


राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी +उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी+ प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह +राजीव गाँधी की विधवा और वर्तमान में सत्ता रुड यूं पी ऐ की अध्यक्षा श्री मति सोनिया गाँधी+लोक सभा की स्पीकर मीरा कुमार आदि गण मान्य उपस्थित थे|
[४] केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सद्भावना दिवस पर शपथ भी ग्रहण कराई|आर पी एन सिंह+वी नारायण स्वामी+मुल्लापल्ली रामचंद्रन+आदि मंत्री गण भी उपस्थित थे|
[१] फोटो कैप्शन
संसद में स्वर्गीय राजीव गाँधी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित करते डॉ मन मोहन सिंह +मीरा कुमार+सुषमा स्वराज+लाल कृषण अडवाणी आदि

White House First family has introduced a new member of the family This is a Puppy named Sunny

White House’s First family has introduced a new member of the family This is a Puppy named Sunny
Sunny was born in Michigan in June 2012, and arrived at the White House today.
Just like Bo, she’s a Portuguese Water Dog, which works great for the Obamas because of allergies in their family.
It is told that Sunny is the perfect little sister for Bo + full of energy and very affectionate + and the First Family picked her name because it fit her cheerful personality.
In the past, Bo has been eager to help the First Family with their official duties, from visiting Walter Reed and the Children’s National Medical Center, to inspecting the Holiday decorations at the White House, to greeting guests at the White House on tours and during the Easter Egg Roll, but in October, the First Lady told reporters that she hosted a “doggie play date” because “Bo doesn’t have enough dog interaction.” So now, in addition to helping with those official duties, Bo takes on the important role of big brother!Sunny, the new Obama family dog, on the South Lawn of the White House,

भारतीय चिकित्‍सा परिषद की मान्यता के बगैर कोई भी चिकित्सीय प्रेक्टिस नहीं कर सकता:प्रतिबंधित दवाओं पर भी सरकार का स्पष्टीकरण

भारतीय चिकित्‍सा परिषद की मान्यता के बगैर कोई भी चिकित्सीय प्रेक्टिस नहीं कर सकता:प्रतिबंधित दवाओं पर भी सरकार का स्पष्टीकरण
भारतीय चिकित्‍सा परिषद (एमसीआई) ने महाराष्‍ट्र सरकार को सूचित किया है कि एमसीआई से मान्‍यता प्राप्‍त योग्‍यता और रजिस्‍ट्रेशन के बगैर कोई भी व्‍यक्ति एलोपैथी की प्रैक्टिस नहीं कर सकता। महाराष्‍ट्र सरकार ने राज्‍य में होम्‍योपैथी के डॉक्‍टरों को एलोपैथी की भी प्रैक्टिस करने की अनुमति देने के संबंध में एमसीआई की सलाह मांगी थी। यह जानकारी आज केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने लोकसभा में एक लिखित उत्‍तर में दी। श्री आजाद ने बताया कि राज्‍य सरकारे, उच्‍च न्‍यायालय के वर्ष 1998 के फैसले की पृष्‍ठभूमि में भारतीय चिकित्‍सा पद्धति के डॉक्‍टरों को एलोपैथी की भी प्रैक्टिस करने की अनुमति देने के लिए कानून में संशोधन कर सकती है। इस बीच, आयुष विभाग ने केन्‍द्रीय भारतीय चिकित्‍सा पद्धति परिषद से अनुरोध किया है कि वह आयुर्वेद, यूनानी और सिद्ध पद्धतियों के डॉक्‍टरों को एलोपैथी की प्रैक्टिस करने के योग्‍य बनाने के लिए एक समूचित पाठ्यक्रम तैयार करें।

प्रतिबंधित/नामंजूर दवाएं

कोई दवा एक देश में प्रतिबंधित हो सकती है लेकिन दूसरे देशों के बाजार में बेची जा सकती है, क्‍योंकि हर देश की सरकारें दवा के इस्‍तेमाल+ खुराक+ उससे जुड़े जोखिम+ अनुपात के बारे में अलग-अलग निर्णय लेती है।
राज्‍य औषधि नियंत्रण विभाग अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर नियंत्रण रखने के लिए छापे डालते हैं।
2011 में दिल्‍ली और मुंबई के पास केन्‍द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने छापे डाले। जैटिफलॉक्‍स सेसिन, टिगासरोड, रोजीगिलिटाजोन की वापसी के लिए यह छापे डाले गए थे, क्‍योंकि ये दवाएं प्रतिबंधित की गई थीं। यह पाया गया कि 29 दुकानों में भारत के गजट में अधिसूचना जारी होने के बाद प्रतिबंधित दवाएं बेची जा रही थीं। इन मामलों में औषधि तथा प्रसाधन कानून-1940 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई।
औषधि महानियंत्रक की मंजूरी के बिना राज्‍य के लाइसेंसिंग प्राधिकरणों ने नई दवाएं समझकर तय खुराक वाले मिश्रणों के 23 मामलों को मंजूरी दी। राज्‍य की लाइसेंसिंग प्राधिकरणों से कहा गया कि वे इन मामलों में औषधि तथा प्रसाधन कानून-1940 के तहत कार्रवाई करें।
नई दवाओं की मंजूरी केन्‍द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन देता है। यह मंजूरी नान- क्लिनिकल डाटा, सुरक्षा संबंधी क्लिनिकल डाटा, तथा दूसरे देशों में उनकी नियामक स्थिति को देखकर दी जाती है, लेकिन ऐसे मामले में क्लिनिकल जांच की जरूरत नहीं होती, जिनमें दवाएं अन्‍य देशों में उपलब्‍ध डाटा के आधार पर मंगाने की मंजूरी सार्वजनिक हित में लाइसेंसिंग प्राधिकरण देता है।
सीडीएससीओ ने बिना क्लिनिकल जांच के निम्‍न संख्‍या में दवाओं की मंजूरी दी-
वर्ष
बिना क्लिनिकल जांच के मंजर दवाओं की संख्‍या
2010============13
2011============3
2012 ========= 8
2013(जुलाई तक)=== 2
यह जानकारी आज लोकसभा में स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद ने एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में दी।

पांच सितारा होटल ताज मानसिंह की नीलामी में देरी में भी अब घोटाला देखा जा रहा है:सी वी सी ने जाँच के आदेश दिए

नई दिल्ली के पञ्च सितारा ताज मानसिंह होटल की नीलामी में भी देरी की जाँच के लिए केंद्रीय सतर्कता आयोग[ CVC] ने आदेश जारी कर दिए हैं|
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद [ NDMC ] से ताज मानसिंह होटल की नीलामी में देरी की जांच करने ओर तीन माह में रिपोर्ट देने को कहा गया है।
इंडिया गेट के समीप बने पांच सितारा होटल ताज मानसिंह की नीलामी में देरी में भी अब घोटाला देखा जा रहा है|
पिछले 35 साल से टाटा ग्रुप की इंडियन होटल्स कंपनी (आइएचसी) ताज मानसिंह होटल का संचालन कर रही है।
ताज मानसिंह होटल जिस जमीन पर बना है, उस पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद का मालिकाना हक है।
कंपनी[ ITC ] ने लुटियंस दिल्ली में स्थित होटल के लिए 33 साल का लीज करार किया था। यह करार३३ साल के बाद अक्टूबर 2011 में समाप्त हो गया था जिसे एक साल के लिए बढ़ा दिया गया। इंडियन होटल इससे होने वाली आमदनी का 10.5 % एनएमडीसी को देती थी। उसके बाद पिछले एक साल के लिए इसे बढ़ाकर 17.5 % कर दिया गया।
दिल्ली उच्च न्यायालय के वकील सुबोध जैन ने इस बारे में शिकायत की थी।
कहा जा रहा है कि आई टी सी को फायदा पहुँचाने के लिए नीलामी में विलंभ किया जा रहा है|इसी की जाँच के लिए सेन्ट्रल विजिलेंस कमीशन ने दखल दिया है|

संसद में कोयले की कालिख में सरकार के महत्वकांक्षी फ़ूड सिक्यूरिटी बिल भी सफेदी नही पा सके

[नई दिल्ली] संसद में आज कोयले की कालिख में सरकार के महत्वकांक्षी फ़ूड सिक्यूरिटी बिल भी सफेदी नही पा सके | : कोयला ब्लाक आवंटन से जुड़ी फाइलों के गुम होने पर कांग्रेस नीत संप्रग सरकार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास करते हुए भाजपा ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूरे घटनाक्रम पर जवाब देने की मांग की।
सरकार की ओर से हालांकि आश्वासन दिया गया कि गायब दस्तावेजों का पता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी लेकिन कोयला घोटाले से जुडी महत्वपूर्ण [१५७]फाइलें कोयला मंत्रालय से गुम हो जाने के मुद्दे पर भाजपा सहित विभिन्न दलों के सदस्यों ने आज सरकार पर हमला जारी रखा और प्रधानमंत्री से जवाब मांगा।
भारी हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक चार बार के स्थगन के बाद अंतत: दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी।
कोलगेट के इस मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोक सभा में भी कार्यवाही बाधित रही | सरकार का हालांकि कहना था कि वह दस्तावेजों का पता लगाने में कोई कोर कसर नहीं बाकी रखेगी।
जनता दल [यूनाइटेड] आज खाद्य सुरक्षा विधेयक के समर्थन में आया तो दूसरी ओर सपा अपनी कुछ शर्तों के अनुसार इसमें संशोधन पर अड़े हैं| गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों कोयला मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल ने मीडिया में ब्यान दिया था कि कोयला घोटाले से जुडी अनेको महत्वपूर्ण फाईले मंत्रालय से गुम है जिसे लेकर विपक्ष ने प्रधान मंत्री और कोयला मंत्री की घेरा बंदी तेज कर दी |इसका असर संसद में भी दिखाई दिया|विपक्ष ने इसे लेकर संसद की कार्यवाही ठप्प रखी|गौरतलब है कि स्वर्गीय राजीव गाँधी के जन्म दिवस पर यूं पी ऐ सरकार फ़ूड सिक्यूरिटी जैसे महत्वपूर्ण बिल को पास करना चाहती थी लेकिन यह महत्वकांक्षा फ़िलहाल कोयले की कालिख में गुम ही रही |

सुपर एयरक्राफ्ट आईएएफ सी 130जे-30 ने अक्‍साई चीन की हवाईपट्टी दौलत बेग ओल्‍डी पर ऐतिहासिक लैंडिग का विश्‍व कीर्तिमान बनाया

सुपर एयरक्राफ्ट आईएएफ सी 130जे-30 ने अक्‍साई चीन की हवाईपट्टी दौलत बेग ओल्‍डी पर ऐतिहासिक लैंडिग की
एक महत्‍वपूर्ण क्षमता प्रदर्शन के रूप में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के सुपर हरक्‍यूलिस एयरक्राफ्ट सी 130जे-30 ने दुनिया की सबसे उंची हवाई पट्टी दौलत बेग ओल्‍डी (डीबीओ) पर आज 0654 बजे लैंडिग की।
कमांडिंग अधिकारी ग्रुप कैप्‍टन तेजबीर सिंह और ”वील्‍ड वाइपर” के साथियों ने वायु सेना मुख्‍यालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ अपने गृह हवाई अड्डे हिंडन से उडने के बाद 16614 फीट की उंचाई पर स्थित अक्‍साई चीन की हवाईपट्टी डीबीओ को छुआ।
दौलत बेग ओल्‍डी चीन की तरफ जाने वाले प्राचीन रेशम मार्ग पर एक महत्‍वपूर्ण अग्रिम चौकी क्षेत्र है। सेना का यह ठिकाना 1962 के भारत चीन संघर्ष के समय बनाया गया था। उत्‍तरी हिमालय क्षेत्र में स्थित इस सेना के रणनीतिक ठिकाने ने अब एक बार फिर से महत्‍व प्राप्‍त किया है।
इस अड्डे को वायु सेना ने भारतीय सेना के साथ मिलकर फिर से तब सक्रिय किया जब दो इंजन वाला एएन 32 चंडीगढ़ से उडकर 43 वर्षों के अंतराल के बाद यहां उतरा था।
इस श्रेणी के एयरक्राफ्ट द्वारा सबसे अधिक उंचार्इ पर लैंडिंग की यह उपलब्धि उसे विश्‍व कीर्तिमान की योग्‍यता प्रदान करती है। आज की उपलब्धि सैनिक बलों को विकसित क्षमताओं की विरासत के दोहन के योग्‍य बनायेगी और एक बड़े नैतिक बल प्रोत्‍साहन का भी काम करेगी। यह इस तथ्‍य को भी रेखांकित करता है कि भारतीय वायु सेना भारतीय सेना के समर्थन के लिए ऐसे दुर्गम क्षेत्रों में आपरेशन चलाने में भी सक्षम है।
फोटो कैप्शन
The IAF C 130J-30 Super Hercules aircraft makes an historic landing at Daulat Beg Oldie (DBO) on August 20, 2013.