Ad

भाजपा ने मध्य प्रदेश के डा. शरद जैन को आर्थिक गतिविधि प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया

भाजपा ने आर्थिक गतिविधि प्रकोष्ठ का प्रभार डॉ.शरद जैन को सौंपा है| भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी पूर्व सांसद ॐ प्रकाश कोहली[खुखरायन]ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने मध्यप्रदेश केडर के डा. शरद जैन को आर्थिक गतिविधि प्रकोष्ठ का प्रभारी न्युक्त किया है|

इलाहाबाद बैंक ने २० करोड़ के ऋण वितरित किये

[मेरठ] पचिमी उ.प्र के प्राचीनतम बैंकों में शामिल इलाहाबाद बैंक ने आज मेगा कृषि +एस एम् ई ऋण संवितरण शिविर लगाया |इसमें २० करोड़ के ऋण वितरित किये गए |
मॉल रोड स्थित शाखा में मुख्य अथिति ऐ डी एम् [सिटी] एस सी दूबे+ और अध्यक्षता उप महाप्रबंधक दिनेश कुमार द्वारा की गई|मेरठ और गाजिआबाद के जिलों की २६ शाखाओं से सम्बद्ध ४६७ किसान+स्माल माईक्रो उधमियों को २०.०३ करोड़ के ऋण दिए गए|७.४५ करोड़ कृषि और १०.२९ करोड़ के एस एम् ई छेत्र के साथ २.२९ करोड़ प्राथमिकता छेत्र के अंतर्गत प्रदान किये गए|

“आप” पार्टी ने ११ विधान सभाओं के लिए नई छवि के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करके स्थापित पार्टियों को चुनौती दी

आम आदमी पार्टी [आप]ने दिल्ली की 11 विधानसभाओं के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. करीब एक महीने से चल रही प्रक्रिया के बाद जारी इस सूची में सेना के पूर्व अधिकारी,+ पत्रकार,+ वकील,+ इंजीनियर,+ खिलाड़ी और सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि के नाम शामिल हैं. मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज के लिए फायनल किया गया | ९७ उम्मीदवारों में से सलेक्ट किये गए ११ प्रत्याशियों की सूची निम्न हैः
[ 1.] बिजवासन- कर्नल देवेंद्र सहरावत
[2.] ग्रेटर कैलाश- सौरभ भारद्वाज
[३]. कोंडली(सु.)-मनोज कुमार
[4.] मालवीय नगर- सोमनाथ भारती
[५]. मटियाला- गुलाब सिंह यादव
[6.] नजफगढ़- मुकेश कुमार डागर
[७]. पटपड़गंज- मनीष सिसोदिया
[8.] आर.के.पुरम- शाजिया इल्मी
[9.] सदर बाजार- सोमदत्त शर्मा
[१०]. सीमापुरी(सु.)- संतोष कोली
[११]. त्रिलोकपुरी(सु.)- राजू घींगान
उम्मीदवारों की औसत उम्र 37 साल बताई गई है.|पार्टी द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार इन ११ सीटों के लिए कुल 97 आवेदन प्राप्त हुए थे. आवेदकों में से अधिकतर अन्ना के जनलोकपाल आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं. आवेदनकर्ताओं के साथ पहले चरण में स्क्रीनिंग कमेटी ने लंबी बातचीत करके हर विधानसभा से कुछ लोगों के नाम शॉर्टलिस्ट किए. शॉर्टलिस्ट में शामिल नामों पर जनता की राय ली गई तथा सक्रिय कार्यकर्ताओं की राय जानने के लिए प्रेफरेंशियल वोटिंग कराई गई. वोटिंग के दौरान कार्यकर्ताओं को राइट टू रिजेक्ट का भी अवसर दिया गया. इसके बाद पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति ने विभिन्न स्रोतों से एकत्र जानकारी और राय के आधार पर उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम निर्णय लिया|.
पार्टी का मानना है किपार्टी की पूर्व घोषणा के अनुसार की गई इस चयन प्रक्रिया के माध्यम से वर्तमान भारतीय राजनीति की दो बड़ी परंपराओं को चुनौती दी गई है|. एक तरफ अब लोगों के पास अपराधी, भ्रष्ट और चरित्रहीन लोगों की जगह साफ-सुथरी छवि वाले, देशभक्त और त्याग की राजनीति करने वाले लोगों को विधानसभा में भेजने का विकल्प होगा. दूसरी तरफ करोड़ो रुपए देकर हाईकमान की मर्जी से टिकट बेचने की परंपरा को भी आम आदमी पार्टी ने चुनौती दे दी है.
भारतीय राजनीति में यह पहली बार हो रहा है कि कोई राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों का नाम, जनता से रायशुमारी और कार्यकर्ताओं की पसंदगी जानने के बाद इतनी पारदर्शिता से तय कर रहा है. आम आदमी पार्टी ने बाकायदा घोषणा कर आम लोगों को आवेदन के लिए प्रेरित किया. किसी भी आवेदनकर्ता के खिलाफ अगर मामूली झगड़े तक का आरोप था, तो उसे भी सार्वजनिक किया गया. इससे आम लोगों ने आवेदकों के बारे में ऐसी-ऐसी जानकारियां उपलब्ध कराईं जिनके आधार पर निर्णय लेना आसान हो सका.
घोषित उम्मीदवारों का संक्षिप्त परिचय
1. कर्नल देवेंद्र सहरावत (बिजवासन) ने सेना से रिटायर होने के बाद किसानों की जमीनों के मुआवजे के लिए संघर्ष शुरू किया. पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से लेखन करके किसानों की आवाज को आगे ले जाने का प्रयास करते रहे हैं.
2. सौरभ भारद्वाज (ग्रेटर कैलाश) पेशे से इंजीनियर हैं और बड़ी कंपनियों में काम कर रहे थे. 2005 में एक गरीब बच्ची के साथ बलात्कार की घटना हुई और उन्होंने उस बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए अपने स्तर से लड़ाई शुरू की. इस दौरान उन्हें समझ में आया कि ऐसे मामलों में पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए कानून की भी पूरी जानकारी होनी चाहिए. इसके बाद सौरभ ने कानून की पढ़ाई की और जरूरत पड़ने पर गरीबों को हरसंभव कानूनी सहायता देते हैं. नेत्रहीनों, गरीब विद्यार्थियों, बाढ़ पीड़ितों, वृद्धों आदि की मदद के लिए आवाज उठाते रहे हैं.
3. मनोज कुमार (कोंडली) मनोज कुमार की छवि इलाके के लोगों के सुख-दुख में काम आने वाले सामाजिक कार्यकर्ता की है. क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष करते रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग संगठन से जुड़े रहे हैं. जनलोकपाल आंदोलन और उसके बाद के सभी आंदोलनों-प्रदर्शनों में इन्होंने भूमिका निभाई है.
4. सोमनाथ भारती (मालवीय नगर) ने आईआईटी से एमएससी करने के बाद कानून की पढ़ाई की और वकालत करने लगे. सामाजिक मुद्दों को वकालत के जरिए उठाते हैं. दिल्ली गैंगरेप के बाद हुए जनआंदोलन में दिल्ली पुलिस ने निर्दोष युवकों को फंसाने की कोशिश की. सोमनाथ भारती ने उन युवकों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी और उनके प्रयासों से निर्दोष युवकों को इंसाफ मिल सका. जनलोकपाल आंदोलन में सक्रिय रहे हैं और IIT alumni के अध्यक्ष एवं सचिव रहे हैं.
5. गुलाब सिंह यादव (मटियाला) स्कूल के समय से ही खेलों में सक्रिय रहे हैं और दिल्ली प्रदेश की जूनियर हॉकी टीम के सदस्य रहे हैं. इनकी टीम 1992 की नेहरू कप हॉकी टूर्नामेंट की विजेता भी रही है. आज भी यह अपनी मिठाई की दुकान चलाते हैं और शेष समय मटियाला-नजफगढ़ क्षेत्र में युवाओं के बीच खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराते हैं. अन्नाजी के जनलोकपाल आंदोलन में शुरुआत से सक्रिय रहे हैं.
6. मुकेश कुमार डागर (नजफगढ़) पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. बतौर RTI एक्टिविस्ट क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था की खस्ताहाल स्थिति को दुरुस्त करने के लिए अपने स्तर पर भरपूर प्रयास कर रहे हैं. आरटीआई के जरिए सूचनाएं हासिल करके उन्होंने स्कूल के कर्मचारियों का कच्चा चिठ्ठा खोला. आखिरकार मलिकपुर विद्यालय से एक प्रिंसिपल, एक वाईस-प्रिंसिपल तथा भ्रष्ट अध्यापक का तबादला हुआ. आरटीआई आवेदनों के माध्यम से सरकार प्रशासन पर दबाव बनाकर उन्होंने अपने गांव में महिला पंचायत घर तथा पार्क के विकास के लिए करीब चार करोड़ की राशि पास करवाने में कामयाबी पाई.
7. मनीष सिसोदिया (पटपड़गंज) जनलोकपाल आंदोलन के जाने-माने नाम हैं. पेशे से पत्रकार रहे मनीष ने ज़ी न्यूज और ऑल इंडिया रेडियो में लंबे समय तक कार्य किया. उसके बाद सूचना का अधिकार कानून बनाने के लिए चले आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल हो गए. उसके बाद जनलोकपाल आंदोलन की नींव रखने वाली टीम में अहम सहयोगी की भूमिका निभाई. भ्रष्ट मंत्रियों के खिलाफ जांच के लिए एसआईटी बनाने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर 10 दिनों का अनशन किया. भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष में उन्हें अन्नाजी के साथ जेल भी भेजा गया था.
8. शाजिया इल्मी (आर.के पुरम) पेशे से पत्रकार हैं. 15 साल पत्रकारिता के दौरान ज़ी न्यूज़, स्टार न्यूज़, टाइम्स ऑफ़ इंडिया में पत्रकारिता कर चुकी हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ छिड़े संघर्ष में शुरू से जुड़ी रहीं. इन्होंने जनलोकपाल आन्दोलन में काफी सक्रिय भूमिका निभाई है. महिलाओं और पर्यावरण के मुद्दों पर इन्होंने सराहनीय कार्य किया है. आम आदमी पार्टी में शुरू से सक्रिय रहीं हैं.
9. सोमदत्त शर्मा (सदर बाजार) छात्रसंघ में सक्रिय रहे और दो बार खालसा कॉलेज में छात्रसंघ का चुनाव जीत चुके हैं. क्रिकेट के खिलाड़ी हैं. बतौर शास्त्रीनगर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष, खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कराते रहे हैं. निःशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप और गरीब बच्चों को पढ़ाई में आर्थिक रूप से मदद देते हैं. जनलोकपाल आन्दोलन और आम आदमी पार्टी में निरंतर सक्रिय रहे हैं.
10. संतोष कोली (सीमापुरी) दिल्ली में भ्रष्टाचार के खिलाफ लंबे समय से लड़ाई लड़ती रही हैं. राशन की कालाबाजारी के खिलाफ लड़ाई के दौरान इन पर कई बार जानलेवा हमले भी हुए. गरीबों को मिलने वाले राशन, स्कूलों में गरीब बच्चों के एडमिशन और ऐसे ही अन्य योजनाओं के मामले में सूचना के अधिकार के प्रयोग से इन्होंने क्षेत्र में कई आंदोलन चलाए हैं. आरटीआई आंदोलन और जनलोकपाल आंदोलन में बेहद सक्रिय रही हैं.
11. राजू घींगान (त्रिलोकपुरी) अपने क्षेत्र में युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. बॉडी बिल्डिंग में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को मुफ्त फिटनेस ट्रेनिंग देते रहे हैं. आरडब्ल्यू में सक्रिय हैं और वाल्मिकी समाज की कई संस्थाओं में जिम्मेदारी भरे दायित्व निभाते रहे हैं. इन्होंने सीआईएसएफ में नौकरी करते हुए देश को अपनी सेवाएं दी हैं.

गुरु प्रीतम मेरे साथ है कष्टों में , वह स्वयम मुझे छुड़ा लेता है

गुरु प्यारे मेरे नाल है , जित्थे किथे मैनूं लए छुड़ाई ।
अर्थात गुरु प्रीतम मेरे साथ है , जहाँ कहीं भीड़ पड़ती है , वह मुझे छुड़ा लेता है ।
गुरु और शिष्य का रिश्ता बहुत गाढ़ा है जिसकी मिसाल नहीं दी जा सकती , फिर भी महात्माओं ने समझाने का यत्न किया है । माता और बच्चे के प्रेम के उदाहरण से इस रिश्ते को समझने में मदद मिल सकती है । बच्चे को जन्म देकर माता उसकी कितनी संभाल करती है ,बच्चा दुखी हो तो माता को चैन नहीं , उसका दुःख दूर करना का यत्न करती है । सारी – सारी रात जागती है , बच्चा खुश हो तो माता का ह्रदय खिल उठता है । बच्चा मल-मूत्र में सन जाता है , माता को घिन नहीं आती , उसको साफ़ करके ह्रदय से लगा लेती है । बच्चे के लालन-पालन के साथ -साथ वह उसके बौद्धिक विकास में सहायता देती है , बुरे भले का ज्ञान उसे देती है । इसी प्रकार शिष्य जब सतगुरु के घर जन्म लेता है अर्थात दीक्षा या नाम लेता है तो वह परमार्थ में अबोध होता है , गुरु मन और इन्द्रियों को स्थिर करने का साधन शिष्य को देता है अपनी दया – मिहर की दृष्टि से अंतर्मुख नाद या ध्वनि का परिचय और अनुभव उसे देता है । गुरु को हर वक्त शिष्य की भलाई का ध्यान रहता है , वह यत्न करता है कि शिष्य विकार रहित हो , उसके सारे अवगुण धुल जाएं ।
ज्यों जननी सुत जन पालती रखती नदर मंझार ।
त्यों सतगुरु सिख को रखता हरि प्रीत प्यार ।
गुरुवाणी ,
प्रस्तुति राकेश खुराना

पुलिस को मीडियाकर्मियों से कोई घटना नहीं छिपानी चाहिए:आई जी मेरठ जोन भवेश कुमार

[मेरठ ] : मीडियाकर्मियों से कोई घटना नहीं छिपानी चाहिए क्योंकि पुलिस भी मीडिया सिस्टमएक हिस्सा है| सही और तथ्यात्मक जानकारी मीडिया को यथा शीघ्र दी जानी चाहिए जिससे दोनों के संबंधों में अनावश्यक तनाव नही आयेगा और आपसी संबंध बेहतर होंगे |आम जनता में भी सकारात्मक संदेश जाएगा। यह गुरु मंत्र आइजी मेरठ जोन भवेश कुमार ने अपने अधिनस्थों को दिया| इससे पूर्व उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया
शुक्रवार को गंगानगर के दिवाईदर रोड स्थित आइआइएमटी कालेज में पुलिस कार्यशाला के दूसरे दिन मेरठ जोन के 150 थानों में से 800 के करीब मुंशी, दीवान और कार्यालयों में तैनात पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में अफसरों ने अपने अनुभव सामने रखे। मीडिया और महिलाओं के साथ थानों में होने वाले व्यवहार चर्चा के मुख्य मुद्दे रहे|
– थाने में आने वाले सफेदपोशों को सैल्यूट करना बंद करें, बल्कि कर्तव्यनिष्ठा को ध्यान में रखते हुए पीड़ितों की मदद करनी चाहिए। अपने अफसरों की बातों पर विशेष ध्यान दें और सबसे ज्यादा पीड़ितों की समस्या सुनें। के. सत्यानारायण, डीआइजी+ दीपक कुमार, एसएसपी, मेरठ+नितिन तिवारी, एसएसपी गाजियाबाद।
आदि ने भी अपने अधिनास्थों का मार्ग दर्शन किया|
अधिकारियों ने कहा कि[१] थानों में आने वाले कथित सफ़ेद पोशों को सम्मान देना बंद किया जाना चाहिए|[२]थानों की साफ़ सफाई[हाउस कीपिंग ] व्यवस्था ठीक होनी चहिये[३] थानेदारों को कम से कम छह घंटे थानों में डयूटी देनी चाहिए
– एएसपी स्वप्निल ममगई+ एसपी क्राइम उदय शंकर सिंह+ सीओ क्राइम मनीष कुमार मिश्र,+सीओ सदर देहात विजय प्रताप यादव+ सीओ ट्रैफिक हफीर्जुरहमान, +सीओ किठौर अरविंद कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।

कोयला ढो कर लौट रही माल गाडी के इंजन में आग लगी:रेल मंत्रालय की वेबसाईट पर सूचना नही

मेरठ] छावनी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब जलती हुई एक माल गाड़ी स्टेशन पर आ पहुंची |जलता हुआ इंजन कैंट स्टेशन पहुंचा तो अफरा- तफरी मच गयी। सूचना पा कर पहुंचे दमकलकर्मियों ने घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया
शुक्रवार को मुगलसराय से कलांनौर थर्मल पावर में कोयला खाली कर सहारनपुर से गाजियाबाद की और वापस लौट रही थी।पावली स्टेशन के आगे मालगाड़ी के इंजन से एकाएक धुआं उठने लगा। दोपहर करीब पौने दो बजे चालक डाल चंद ने धुआं देख फौरन इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी।
कैंट स्टेशन पर मालगाड़ी को प्लेटफार्म नंबर एक पर लाया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपचंद यादव,+लोको इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह आदि ने आग पर मिट्टी व पानी डालकर काबू पाने का असफल प्रयास किया| सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने पानी की बौछार कर करीब सवा घंटे में आग पर काबू पाया। अभी आग से हुए नुक्सान और इसके कारणों का पता नही चल पाया है|इंडियन रेलवे की वेबसाईट पर भी इस दुर्घटना की कोई सूचना नही है|

कांग्रेस नेत्री रीता बहुगुणा जोशी ने भाजपा के अमित शाह को उ प्र के लिए एक फुका हुआ कारतूस बताया

कांग्रेस ने भाजपा के अमित शाह को एक फुका हुआ कारतूस बताते हुए शाह को भाजपा के लिए हानि कारक बताया | भाजपा ने बेशक राम बाण के रूप में अमित शाह को उत्तर प्रदेश में डेपुटेशन [प्रतिन्युक्ति]पर भेज कर २०१४ के चुनावो का बिगुल बजा दिया है लेकिन कांग्रेस का कहना है कि अमित शाह भाजपा के लिए ही नुक्सान दायक साबित होंगे|भाजपा चौथे स्थान पर थी और अभी भी इससे ऊपर नही उठ सकेगी| कांग्रेस की उ.प्र. में ६४ वर्षीय अनुभवी नेत्री और इलाहाबाद की पूर्व मेयर और केन्द्रीय वित्त मंत्री[ अब स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की पुत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी आज इलाहाबाद में लाई जा रही स्वर्गीय वी सी शुक्ला की अस्थियों के प्रति श्रधान्जली अर्पित करने जा रही थी | रास्ते में उनसे बातचीत के दौरान जब भाजपा के उत्तर प्रदेश में नए चेहरे अमित शाह के प्रभाव के विषय में पूछा गया तो उन्होंने सटीक और सधे हुए शब्दों में अपनी प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश की मिटटी में भी सियासत है यहाँ का पान वाला भी राजनीती समझता है इसीलिए अमित शाह का कोई प्रभाव नही पडेगा|गुजरात के ठीक विपरीत उ. प्र की जनता सम्प्रादाईक सौहार्द से जीना चाहती है|बहजपा का अयोध्या मंदिर के निर्माण का पर्दा फाश हो चुका है|यह मुद्दा उनकी पार्टी के एजेंडा में तो है लेकिन जब सरकार बनाने की बात आती है तो सरकार के एजेंडा से यह मुद्दा गायब हो जाता है|इसके अलावा अमित शाह का पूरा कैरियर अपराधों से भरा हुआ है और अभी भी ये जमानत पर आये हुए हैं|उ प्र की जनता अपराधियों को कभी स्वीकार नहीकरेगी|इसीलिए अमित शाह के आने से भाजपा को ही नुक्सान होगा|
उ प्र में बिजली के लिए चलाये जा रहे आन्दोलनों के प्रति श्रीमती रीता ने बताया कि बिजल के मुद्दे पर प्रदेश भर में आन्दोलन चलाया जा रहा है गवर्नर महोदय को एक ज्ञापन भी दिया है|इस ज्ञापन के उत्तर कि प्रतीक्षा है उसके पश्चात आगे की कार्यवाही की जायेगी|
[फाइल फोटो]

फ़ूड सिक्यूरिटी बिल के लिए भाजपा ने संसद के मानसून सत्र को जल्द बुला कर व्यापक बहस की मांग को दोहराया

भाजपा ने आज खाद्य सुरक्षा यौजना पर अपना रुख साफ़ करते हुए इस महत्वपूर्ण बिल पर बहस के लिए संसद के मानसून सत्र को शीघ्र बुलाये जाने की मांग की है| पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमति निर्मला सीतारमण ने प्रेस स्टेटमेंट जारी की है जिसमे फ़ूड सिक्यूरिटी बिल पर बहस और अन्य राजनितिक दलों की राय जानने को आवश्यक बताया गया है|. भाजपा ने समान्य ऑर्डिनेंस की भांति इसे भी पास किये जाने पर आपत्ति दर्ज़ कराई है| इसी बीच वित्त मंत्री ने फ़ूड सिक्यूरिटी बिल को स्तगित किये जाने की सूचना दी है और संसद में बहस के लिए हामी भर दी है| यही लोक तंत्र का तकाजा भी है|

मुलायम सिंह यादव ने भी बिना बहस कराये खाद्य सुरक्षा अध्यादेश लाये जाने के विरोध में ताल ठोंकी : सरकार से समर्थन वापिसी की धमकी

केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी खाद्य सुरक्षा अध्यादेश के विरोध में अब सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने भी ताल ठोंक दी है|एन सी पी के अध्यक्ष और कृषि मंत्री शरद पवार के बाद अब मुलायम सिंह का विरोध सरकर के लिए जोखिम पैदा कर सकता है|
मुलायम सिंह ने एलानिया कह दिया है कि सरकार इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर बेक डोर से अध्यादेश लाने का प्रयास नहीं करें वरना सपा किसी भी सीमा तक जा सकती है| गौरतलब है कि सपा ने सरकार को बाहर से समर्थन दिया हुआ है| और सपा के विड्रावल से सरकर खतरे में आ सकती है |उत्तर प्रदेश के मंत्री और सपा के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने अपनी पार्टी का रुख साफ़ करते हुए बताया कि यह महत्वपूर्ण मुद्दा है और १०० करोड़ लोगों से जुडा हुआ है| इसीलिए इसे हडबडी में लाने के बजाये इस पर व्यापक बहस होनी चाहिए मानसून सत्र में इसके व्यवहारिक पक्ष को सामने लाना चाहिए| सपा पार्टी का मानना है कि चुनावों में राजनीतिक लाभ पाने के लिए ही हडबडी में बिल को लाया जा रहा है जिसका भरपूर विरोध किया जाएगा|
इससे पूर्व सी पी आई+एन सी पी +भाजपा+जे डी यू बहस की मांग करती आ रही हैं लेकिन केंद्र सरकार खाद्य सुरक्षा यौजना को गेम चेंजर के रूप में देख रही है और बकौल संसदीय कार्य मंत्री कमल नाथ सरकार भी किसी हद तक जा सकती है|

बजट कैरियर जेट एयरवेज ने गैरे कैनेथ टोमे को सी ई ओ बनाया

बजट कैरियर जेट एयरवेज [इंडिया]लिमिटेड ने गैरे कैनेथ टोमे [ GaryKennethToomey ]को चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर [CEO ] बनाया है| कैनेथ निकोस कर्दास्सिस [NikosKardassis ]का स्थान लेंगे|
निकोस के साथ अपने ३० वर्षों के साथ को याद करते हुए कंपनी के चेयर मैन नरेश गोयल[ NareshGoyal] ने उनकी सेवाओं कि प्रशंसा करते हुए बताया कि निकोस ने कंपनी के अंतराष्ट्रीय फील्ड में विस्तार में अहम् भूमिका निभाई है|इन्होने अपनी प्रतिभा के बल पर ही कंपनी में १९९३ और १९९९ के पश्चात २००९ से २०१३ तक महत्पूर्ण यौग्दान दिया है|
नए ५८ वर्षीय सी ई ओ का परिचय देते हुए श्री गोयल ने बताया कि टोमे औस्ट्रेलियन नागरिक हैं और बहुत अनुभवी है| एयर न्यू ज़ीलैण्ड[AirNewZealand ]+पी एन जी पापुआ [ PNGPapua ]+क़न्तास [ Qantas ] औस्ट्रेलियन एयर लाइन्स [ AustrelianAirLines] फिजी [Fiji ]+स्टार अलायन्स[ StarAlliance ] के अलावा ऐ एन जी[ANG ] बैंक में भी उच्च महवपूर्ण पदों पर रहे हैं| टोमे की न्युक्ति के लिए नियामक के अप्रूवल और सिक्यूरिटी क्लियरेंस अभी शेष है| कंपनी के उपाध्यक्ष रागिनी चोपड़ा के अनुसार कप्तान हमीद अली कार्यवाहक सी ई ओ रहेंगे|रागिनी के अनुसार जेट एयरवेज और जेट कोंनेक्ट की मिल कर प्रतिदिन ५८० फलाईट्स हैं |
टोमे ने भारतीय एविएशन सेक्टर को तेजी से विकसित हो रही मार्किट बताते हुए अन्तराष्ट्रीय स्तर पर जेट एयर वेज़ को नई उंचाईयों तक पहुंचाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आश्वासन दिया