Ad

पायो जी मैंने राम रतन धन पायो

पायो जी मैंने राम रतन धन पायो

पायो जी मैंने राम रतन धन पायो

पायो जी मैंने राम रतन धन पायो
वस्तु अमोलिक दी म्हारे सत्गुरु किरपा कर अपनायो ।
संत मीराबाई जी को प्रभु की ऐसी लगन लगी कि उसने जीवन के सारे भौतिक वादी सुख +आराम+ महल+परिवार सभी त्याग दिये और प्रभु को ही अपना सब कुछ मान लिया । संत मीराबाई जी कहती हैं कि हमारे सतगुरु जी ने हम पर महान कृपा की जो हमारे घट मंदिर में राम नाम, प्रभु के नाम को स्थापित कर दिया । और उसने प्रभु के नाम को इतना जपा की कृष्ण जी ने अपने गले से लगा लिया ।
संतजन समझाते हैं कि हमें प्रभु की अपार दया से यह मानव देह मिली है । यह प्रभु से मिलने का स्वर्णिम अवसर मिला है । मानव जीवन का परम लक्ष्य प्रभु प्राप्ति है । अगर हम प्रभु का प्रेम चाहते हैं तो हमें अधिक से अधिक संत महापुरुषों के सत्संग में आना चाहिए एवं संत महापुरुषों द्वारा दिया गया मंगलमय नाम पल-पल, स्वांस-स्वांस रटते रहना चाहिए ।
फिर जैसे मीरा बाई जी को प्रभु के दिव्य दर्शन हुए ऐसे ही आप पर भी प्रभु कृपा अवश्य करेंगे ।
संत मीराबाई जी ,
प्रस्तुति राकेश खुराना

जेल के बाहर नागरिक और जेल के अन्दर अंडर ट्रायल कैदी भी सुरक्षित नहीं हैं यह व्यवस्था पर बड़ा प्रश्न चिन्ह है Ram Singh Suicide

हाई प्रोफाईल ट्रायल के मुख्य अभियुक्त राम सिंह ने देश की सबसे बड़ी, आधुनिक व सुरक्षित मानी जाने वाली राजधानी स्थित तिहाड़ जेल में रहस्यमय तरीके से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी | परिवार जन और अन्य अनेकों विशेषग्य इस मौत के पीछे किसी साजिश को देख रहे हैं | रहस्यमय तरीके से हुई इस मौत से केंद्र सरकार के लिए एक बार फिर शर्मिदगी का कारण बन गई है। मेंटल नाम से कुख्यात 35 वर्षीय बस ड्राइवर राम सिंह का शव सोमवार सुबह तिहाड़ जेल में फंदे से लटकता पाया गया। तिहाड़ प्रशासन के मुताबिक उसने अपने कपड़ों की रस्सी बनाकर फांसी लगाई,मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने इस मसले पर गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात भी की। गृह मंत्रालय ने तिहाड़ जेल प्रशासन से पूरे मामले में रिपोर्ट तलब कर ली है|।

 जेल के बाहर नागरिक और जेल के अन्दर अंडर ट्रायल कैदी भी सुरक्षित नहीं हैं यह व्यवस्था पर बड़ा प्रश्न चिन्ह है Ram Singh Suicide

जेल के बाहर नागरिक और जेल के अन्दर अंडर ट्रायल कैदी भी सुरक्षित नहीं हैं यह व्यवस्था पर बड़ा प्रश्न चिन्ह है Ram Singh Suicide


प्राप्त जानकारी के अनुसार तिहाड़ की जेल नंबर तीन में राम सिंह का शव १० फिट ऊंची रोशनदान की ग्रिल से सुबह पांच बजे लटका देखा गया। सोमवार को ही उसकी स्थानीय साकेत कोर्ट में पेशी थी। उसके साथ तीन अन्य कैदी भी बैरक में थे, लेकिन आश्चर्य जनक रूप से उन्हें कुछ पता नहीं लगा। इसके अलावा एन डी टी वी के एंकर रवीश कुमार ने राम सिंह के हाथों में राड पड़ी होने की तरफ इशारा किया है|
गत 16 दिसंबर की रात नशे में धुत इन आरोपियों ने फिजियोथेरेपिस्ट युवती व उसके दोस्त को बस में धोखे से बैठाया था। इसके बाद चलती बस में फिजियोथेरेपिस्ट के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ और उसके दोस्त की पिटाई। आरोपी खून से लथपथ युवती व उसके दोस्त को निर्वस्त्र कर मरणासन्न अवस्था में चलती बस से फेंककर फरार हो गए थे।युवती का इलाज पहले दिल्ली व उसके बाद सिंगापुर में हुआ था इसके पश्चात भी उसे बचाया नहीं जा सका | उसकी मौत हो गई। इसके बाद देश भर में घटना को लेकर एतिहासिक आंदोलन हुए।
राम सिंह के वकील वीके आनंद का कहना है कि उनका मुवक्किल कभी आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकता। वहराम सिंह से मिलते थे तो उसे कभी तनाव में नहीं देखा। राम सिंह के पिता मांगे लाल ने कहा है कि 2009 में एक सड़क हादसे में राम सिंह का एक हाथ खराब हो चुका था, उसके हाथ में लोहे की राड लगाई गई थी। जिस व्यक्ति का एक हाथ ठीक से काम नहीं कर रहा हो वह खुदकुशी कैसे कर सकता है? उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे के साथ जेल में मारपीट होती थी। उन्होंने पहले भी राम सिंह पर ब्लेड से हमला किए जाने का आरोप लगाया था। सत्यता का पता तो जांच की रिपोर्ट के आने के बाद ही चल पायेगा लेकिन इतना तो तय है कि जेल के बाहर नागरिक और जेल के अन्दर अंडर ट्रायल कैदी भी सुरक्षित नहीं हैं यह व्यवस्था पर बड़ा प्रश्न चिन्ह है

दलाई लामा आधी शताब्दी से भारतीय में शरण हैं और अब पूर्णतय भारतीय रंगों में रंगे दिखाई देते हैं

दलाई लामा को भारत में शरण लिए अब ५० से अधिक साल हो गए हैं शायद इसीलिए अपने हाव भाव और व्यवहार से पूर्णतय भारतीय रंग में रंगे दिखाई देते हैं|मेरठ आगमन पर उन्होंने भारतीय मूल्यों की सार्थकता को वर्तमान परिवेश में प्रमाणित करने का भी प्रयास किया | बेशक तिबत्ती धर्म गुरुओं वाली पोशाक पहने हुए थे मगर उन्होंने किसी भारतीत विशेषग्य की भांति देश में व्याप्त विसंगतियों ,विषमताओं पर चिंता जताई |युवाओं को भौतिक सुखों की प्राप्ति के साथ साथ मन की प्रसन्नता पाने के लिए भी प्रेरित किया| ११ मार्च सोम वार को गंगा नगर स्थित आइआइएमटी इंस्टीट्यूट में तिबत्ती धर्म गुरु दलाई लामा ने पत्रकारों और छात्रों से खुल कर बात की| बातचीत में दलाई लामा ने कहा कि छोटे-छोटे स्वार्थो की खातिर राजनेताओं और धर्मगुरुओं ने अपने सिद्धांतों से समझौता किया है और इसी के प्रतिफल में बड़े-बड़े घोटाले हुए और भ्रष्टाचार की बेल बढ़ी है।यहाँ तक के राजनीति के दखल ने शिक्षा के अहम् स्तर को भी गिराया है।

 दलाई लामा आधी शताब्दी से भारतीय में शरण हैं और अब पूर्णतय भारतीय रंगों में रंगे दिखाई देते हैं

दलाई लामा आधी शताब्दी से भारतीय में शरण हैं और अब पूर्णतय भारतीय रंगों में रंगे दिखाई देते हैं


उन्होंने कहा के भारत ही एक ऐसा लोकतांत्रिक देश है जहां अनगिनत धर्म और संप्रदाय वास करते हैं और इनमें समरसता है।
तिब्बत-चीन संबंध पर दलाई लामा ने कहा कि चीन में लोकतंत्र और संविधान दोनों ही हैं, लेकिन तिब्बत में इनका लाभ आज तक नहीं मिला। इसकी वजह कुछ वर्ग का स्वार्थ है। उन्होंने यह भी कहा कि अब चीन में भी हजारों की संख्या में बुद्धिजीवी तिब्बत के समर्थन में उतर आए हैं।
बौद्ध धर्म के भविष्य के बारे में धर्म गुरु ने कहा कि मौजूदा युवा पीढ़ी इस धर्म के अध्ययन के प्रति रुचि दिखा रही है, शोध पर फोकस कर रही है। यह एक सकारात्मक संकेत है और हो भी क्यों न, यह तो भारत का ही धर्म है। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा के संसार की सभी सुविधाए हासिल करो मगर पहले मानसिक शांति जरूर प्राप्त करो|उनके शब्दों में आधी शताब्दी से जयादा तिब्बत बिछोह का दर्द भी झलका उन्होंने कहा के भारत ने १९५६ में तिब्बत को समर्थन देने का वायदा किया था लेकिन जरुरत पड़ने पर १९५९ में सहयोग नहीं दिया
धर्म गुरु ने भारतीय समस्यायों को चिन्हित करते हुए कहा के भ्रष्टाचार भारत की सबसे बड़ी समस्या हैइसके साथ नसलवाद+दहेज़ +आतंकवाद से देश कमजोर हो रहा है| तिब्बती बौद्ध गुरू ने कहा कि भारतीय राजनीति में सुधार की जरूरत है और गलत राजनीति के साथ ही यहां कई धर्म गुरुओं के घोटालो का उजागर होना चिंताजनक है।उन्होंने भारतीय संस्कृति की प्रशंसा की।
दलाई लामा ने ये भी स्पष्ट किया कि वह अलग राष्ट्र या आजादी की नहीं बल्कि तिब्बत का स्वशासन चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भारत तो पहले से ही उनके समर्थन में था। लेकिन अब न केवल चीन बल्कि दुनिया के बाकी देश भी उनके समर्थन में आ रहे हैं।

सरकार की महत्त्वकांक्षी ऍफ़ डी आई की योजना के लागू करने में इंटर मिनिस्ट्रियल रुकावटें : Air Asia

सरकार की महत्त्वकांक्षी ऍफ़ डी आई की योजना के लागू करने में इंटर मिनिस्ट्रियल रुकावटें : Air Asia

सरकार की महत्त्वकांक्षी ऍफ़ डी आई की योजना के लागू करने में इंटर मिनिस्ट्रियल रुकावटें : Air Asia

सरकार की महत्त्वकांक्षी ऍफ़ डी आई की योजना के लागू करने में इंटर मिनिस्ट्रियल रुकावटें आने लग गई है| टाटा और भाटिया की मलेशियाई कंपनी एयरएशिया के जॉइंट वेंचर एयरलाइन शुरू करने के मार्ग को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) द्वारा ६ मार्च को क्लियरेंस दिए जाने के बावजूद नागर विमानन मंत्रालय[Ministry Of Civil Aviation] ने अभी तक क्लियरेंस नहीं दी है| नागरिक विमानन मंत्रालय ने विमानन क्षेत्र में एफडीआई [F D I ] नीति में और स्पष्टता लाने को कहा है| गौरतलब है कि टाटा और भाटिया अन्तराष्ट्रीय एयर लाइन्स एयर एशिया के साथ मिल कर भारत में एयरलाइंस शुरू करना चाहते हैं, |इस जॉइंट वेंचर में अंतरराष्ट्रीय भागीदार की 49 % भागीदारी है, शेष ५१% के लिए भारतीय भागी दरों का हिस्से दारी है| यह पूर्णतय विदेशी निवेश की सीमा के अन्दर है|यौजना आयोग के मोंटेक सिंह अहलुवालिया ने इस गतिरोध को शीघ्र दूर कर लिए जाने का आश्वासन दिया है

यशवंत सिन्हा ने बी जे पी के लिए अपयश का उत्पादन करने के लिए झाड़खंड अध्यक्ष की न्युक्ति को मुद्दा बनाया

वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने अपनी भारतीय जनता पार्टी में यश नहीं दिए जाने से नाराज होकर पार्टी के लिए अपयश का उत्पादन करने की तैय्यारी कर ली है |इसके पहले चरण में पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी छोड़ने की तैय्यारी किये जाने की बात कही जा रही है|
सुनने में आया रहा है कि झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र राय को पार्टी की राज्य इकाई का अध्यक्ष पद दिए जाने को लेकर श्री सिन्हा नाराज है| फ़िलहाल पार्टी अध्यक्ष राज नाथ सिंह कोलकत्ता का दौरा कर रहे हैं वहां से लौटने पर ही श्री सिन्हा की मांगों पर गौर किया जा सकेगा| सियासी गलियारों से छन्न कर आ रही खबरों के अनुसार यशवंत सिन्हा ने अभी तक पार्टी हाईकमान को इस्तीफा नहीं भेजा है|

 यशवंत सिन्हा ने बी जे पी के लिए अपयश का उत्पादन करने के लिए झाड़खंड अध्यक्ष की न्युक्ति को मुद्दा बनाया

यशवंत सिन्हा ने बी जे पी के लिए अपयश का उत्पादन करने के लिए झाड़खंड अध्यक्ष की न्युक्ति को मुद्दा बनाया


वहीं पार्टी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने स्थिति को संभालने का प्रयास करते हुए कहा है कि , यशवंत सिन्हा पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं+वह पार्टी के फायदे के लिए काम करते रहे हैं+ वे पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
गौरतलब है कि संसद का सत्र अभी जारी है। हर रोज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी की बैठक होती है जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी करते हैं। आज जैसे ही ये बैठक शुरू हुई पार्टी नेता यशवंत सिन्हा ने आडवाणी के पैर छुए और अपनी नाराजगी प्रगट करके श्री सिन्हा पार्टी से बाहर चले गए।

महिला महा विद्यालय के निकट शराब की दुकाने बंद कराने के लिए छात्र संघ ने जिलाधिकारी के यहाँ प्रदर्शन किया

महिला महा विद्यालय के निकट शराब की दुकाने बंद करने या स्थानातरित कराने के लिए आज महा विद्यालय के छात्र संघ ने जिलाधिकारी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया |
शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महा विधालय की छात्राओं ने आज जिलाधिकारी के कार्यालय में प्रदर्शन किया और शराब की दुकाने बंद करवाने या कहीं और स्थान्तरित करवाने के लिए ज्ञापन भी सौंपा|

 महिला महा विद्यालय के निकट शराब की दुकाने बंद कराने के लिए छात्र संघ ने जिलाधिकारी के यहाँ प्रदर्शन किया

महिला महा विद्यालय के निकट शराब की दुकाने बंद कराने के लिए छात्र संघ ने जिलाधिकारी के यहाँ प्रदर्शन किया


छात्र संघ के पदाधिकारियों के अनुसार शराब की दुकान पर असमाजिक तत्व आते हैं और महा विद्यालय आने वाली सैकड़ों छात्राओं पर गन्दी फब्तियां कसते है जिससे छात्राएं असहज +असुरक्षित महसूस करती हैं|
संघ सचिव ज्योति भडाना के अनुसार इस माह के पहले सप्ताह में भी एक ज्ञापन सौंपा गया था मगर उस पर अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर भे कोई कार्य वही नहीं की गई इसी लिए आज मजबूर होकर यहाँ धरना प्रदर्शन के लिए आना पड़ा है|डी एम् कार्यालय से एक बार फिर आश्वासन दिया गया है इसीलिए अज का धरना स्थगित कर दिया गया है |उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है के अगर १५ दिनों में कार्यवाही नहीं हुई तो डी एम् कार्यालय पर धरना दिया जाएगा|
आज के प्रदर्शन में [१] अध्यक्ष आकांक्षा [२]महासचिव ज्योति भडाना [३]उपाध्यक्ष पूजा गुर्जर [४] सुनीता वलियान [५[प्रणिका शर्मा आदि ने भाग लिया

पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी ने आलोकिक शक्तिओं का खजाना प्राप्त करने के लिए ध्यान रुपी अनुसन्धान मार्ग को अपनाने का उपदेश दिया

 पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जीआलोकिक शक्तिओं का खजाना प्राप्त करने के लिए ध्यान रुपी अनुसन्धान मार्ग को अपनाने का उपदेश दिया

पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जीआलोकिक शक्तिओं का खजाना प्राप्त करने के लिए ध्यान रुपी अनुसन्धान मार्ग को अपनाने का उपदेश दिया

[मेरठ]श्री रामशरणम आश्रम , गुरुकुल डोरली , मेरठ में दिनांक 10 मार्च 2013 को
 पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जीआलोकिक शक्तिओं का खजाना प्राप्त करने के लिए ध्यान रुपी अनुसन्धान मार्ग को अपनाने का उपदेश दिया

पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी ने आलोकिक शक्तिओं का खजाना प्राप्त करने के लिए ध्यान रुपी अनुसन्धान मार्ग को अपनाने का उपदेश दिया

रविवासरीय सत्संग,के अवसर पर पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी ने अमृतमयी प्रवचनों की वर्षा करते हुए आलोकिक शक्तिओं का खजाना प्राप्त करने के लिए ध्यान रुपी अनुसन्धान मार्ग को अपनाने का उपदेश दिया|
पूज्यश्री ने कहा कि संत महापुरुष वही नाम देते हैं जो ग्रंथों में लिखा हुआ है । परन्तु संत महापुरुष ध्यान रुपी अनुसन्धान करके, अपने मन को तप की भट्ठी में तपाते हैं और परमेश्वर दरबार से आलोकिक शक्तिओं का खजाना प्राप्त करते है । उन्होंने परमेश्वर कि असीम शक्तियों और उनके प्रभाव का वर्णन करते हुए कहा कि परमेश्वर सर्वशक्तिमान, सामर्थ्यवान है उससे जुड़कर संतों में ऐसी समर्थता, संकल्पशक्ति आ जाती है कि उनके प्राणों में प्रभु का पावन नाम ऐसे बस जाता है जैसे कोई ब्राह्मण देव मंदिर में मूर्ति की स्थापना करता है।
इसीलिए हमें संतों महापुरुषों द्वारा जो नाम मिलता है उसमे संत का संकल्प, आत्मिक बल , संकल्प शक्ति होती है जिससे हमारी आत्मसत्ता जाग्रत होती है।
नाम लेने वाले भी मिल जाते हैं , नाम देने वाले भी मिल जाते हैं परन्तु नाम, शबद वही क्रियात्मक, फलिभूत होता है जो सच्चे सन्त महापुरुषो से मिलता है क्योंकि सजीव बीज में ही जीवन होता है, खोखला बीज फलीभूत नहीं होता ।
पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी ,प्रस्तुति राकेश खुराना ,
श्री रामशरणम आश्रम ,
गुरुकुल डोरली

प्रभु नाम के बगैर मानव जीवन धुल समान है

 प्रभु नाम

प्रभु नाम

प्रभु से दूर होने पर अमूल्य जीवन धुल समान
मन तो तुम मैं रम रहा, केवल तन है दूर.
यदि मन होता दूर तो मैं बन जाता धूर.
भावार्थ: एक जिज्ञासु परम पिता परमात्मा को शुक्रिया अदा करते हुए कहता है कि हे प्रभु!! मुझ पर तुम्हारी
कितनी अधिक कृपा है कि मेरा मन आपके सुमिरन में लगा हुआ है. मैं केवल तन से ही आपके पावन चरणों से
दूर हूँ परन्तु मेरा मन आपके चरणों की स्तुति में लगा हुआ है. यदि मेरा मन भी आपसे दूर होता तो में कुछ भी नहीं
होता, मेरी स्थिति धूल के समान होती.
प्रभु ने यह मानव काया हमें उसका नाम लेने के लिए दी है अर्थात इस मानव जन्म का उद्देश्य नाम के जाप द्वारा प्रभु की
प्राप्ति करना है. यदि हमने सारा जीवन सांसारिक विषयों तथा माया में ही व्यर्थ कर दिया और प्रभु का नाम नहीं जपा तो
हमारा जीवन किसी काम का नहीं तथा हमारी काया की स्थिति धूल से ज्यादा नहीं है.
प्रस्तुति राकेश खुराना ,
परम पूज्य स्वामी सत्यानन्द जी महाराज
भक्ति प्रकाश ग्रन्थ

पी एम् इन वेटिंग का पद भी छीन लेने को उतारू हो रहे हैं ऐसे में अच्छे अच्छों का पार्टी मोह भंग हो जाएगा जी |


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक परेशान भाजपाई

ओये झल्लेया ये हसाडी सोणी भाजपा को किसकी बुरी नज़र लग गई |ओये एक तरफ गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी ने वार्टन फोरम कोजवाब देने के लिए धर्मनिरपेक्षता की परिभाषा को ही बदल दिया | हिदू फर्स्ट हिंदुस्तान फर्स्ट को छोड़ छाड़ कर N R I जमावड़े को विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ‘इंडिया फर्स्ट इंडिया फर्स्ट का उपदेश देने लग गए तो दूसरी तरफ वयोवृद्ध [डाडा] लाल कृषण आडवाणी भी कांग्रेस को घेरते घेरते अपनी पार्टी से भी निराशा उछालते जा रहे हैं| कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा +पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी की खुले आम आलोचना करते फिर रहे हैं |मेग्जीनो में इंटर व्यू देते फिर रहे हैं कि जनता का मूड कांग्रेस के खिलाफ है और इसके साथ ही उनकी [भाजपा]पार्टी से भी लोग निराश हैं। ओये अगर हसाड़े ये दोनों सितारे ऐसे ही चलते रहे तो पार्टी के सितारे कभी भी गर्दिश से बाहर नही आ पायेंगे|

पी एम् इन वेटिंग का पद भी छीन लेने को उतारू हो रहे हैं ऐसे में अच्छे अच्छों का पार्टी मोह भंग हो जाएगा जी

पी एम् इन वेटिंग का पद भी छीन लेने को उतारू हो रहे हैं ऐसे में अच्छे अच्छों का पार्टी मोह भंग हो जाएगा जी

झल्ला

ओह सेठ जी अब देखो ये तो आप भी मानोगे न कि नरेन्द्र मोदी की पुरानी मान्यताओं की आलोचना करके आपके अपने नेताओं द्वारा उनके पी एम् मार्ग में गड्डे खोदे जा रहे हैं अब उन गड्डों को पाटने के लिए अन्तराष्ट्रीय प्लेटफार्म पर स्वीकार्य नई धर्म निरपेक्षता को लाना जरूरी है| जहां तक रहे बात डाडा आडवाणी की तो उम्र के इस पड़ाव में आ कर आप लोग उनसे पी एम् इन वेटिंग का काल्पनिक पद भी छीन लेने को उतारू हो रहे हैंऐसे में तो अच्छे अच्छों का पार्टी मोह भंग हो जाएगा जी |

ऋतू राज वसंत के स्वागत में आयोजित फ्लावर शो में आरवीसी को गार्डेन और कंपाउंड श्रेणी में बेस्ट घोषित किया गया

 ऋतू राज वसंत के स्वागत में आयोजित फ्लावर शो में आरवीसी को गार्डेन और कंपाउंड श्रेणी में बेस्ट घोषित किया गया

ऋतू राज वसंत के स्वागत में आयोजित फ्लावर शो में आरवीसी को गार्डेन और कंपाउंड श्रेणी में बेस्ट घोषित किया गया

[मेरठ] मेरठ को सदैव हरा भरा रखने का सन्देश लिए आयोजित किये गए फ्लावर शो में प्रत्येक वर्ष की भांति अनेक बगिया प्रेमियों ने भाग लिया और ऋतू राज वसंत का स्वागत किया गया |इस आयोजन में विभिन्न प्रजातियों के रंग-बिरंगे फूल-पौधों के साथ अनेकों सैन्य संस्थाओं+ बंगलों + घरों के उद्यानों[लान] व किचन गार्डन के रख रखाव को सराहा गया| रिमाउंट&वेटनरी कोर [आरवीसी] को बेस्ट गार्डेन और बेस्ट कंपाउंड का सम्मान दिया गया
कंपनी बाग़ [गांधी बाग] में पश्चिमी यूपी सब एरिया +छावनी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में केंद्रीय सैन्य पशु चिकित्सा प्रयोगशाला (सीएमवीएल) द्वारा १० मार्च, रविवार को गाधी बाग में वसंतोत्सव पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ जनरल ऑफिसर कमाडिंग मेजर जनरल वीके यादव की पत्नी श्रीमति पूनम यादव ने किया। दोपहर में जादूगर वी. सम्राट के हाथों की सफाई के अलावा आरवीसी सेंटर एवं कालेज की ओर से आयोजित डॉग + हॉर्स शो +विभिन्न सैन्य इकाइयों के म्यूजिक बैंड मुख्य आकर्षण रहे। मुख्य अतिथि मेजर जनरल वीके यादव, चार्जिग रैम डिव के जीओसी मेजर जनरल एकेएस सेंगर, ब्रिगेडियर नीरेश राठौर, ब्रि. जेएस धर्माधीरन ने इस आयोजन के लिए सीएमवीएल के कमांडेंट सीपी चूड़ामणि व उनकी टीम तथा छावनी परिषद के प्रयासों की सराहना की।पाइन डिव के जीओसी आर. रवींद्रन और उनकी पत्नी ने भी प्रतियोगिता का अवलोकन किया |इससे पूर्व पांच मार्च को सैन्य संस्थाओं, बंगलों एवं घरों के उद्यानों व किचन गार्डन का निरिक्षण किया गया | पुरुस्कार पाने वालों में सी एम् वी एल [सेन्ट्रल मिलिट्री वेटनरी लैब]प्रथम रहे
सीएमवीएल ने सर्वाधिक 40 इनाम जीते, इसमें 27 प्रथम पुरस्कार हैं।व्हीलर्स क्लब ९ पुरुस्कार प् कर सेकण्ड रहा| मेजर जनरल वीके यादव का बंगला और ईगल ऑफिसर्स मेस को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला। दोनों को सात-सात पुरस्कार मिले। सिविल पर्सस में शिखा नाथ को सर्वाधिक इनाम मिले।