Ad

कार्टूनिस्ट की दाड़ी में सरकार का हाथ फंसा

SEP12

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कार्टूनिस्ट

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है??कांग्रेस की सूचना & प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी+प्रवक्ता मनीष तिवारी+महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल के अलावा महाराष्ट्रा के विपक्षी नेता बाल ठाकरे और देश में विपक्षी नेता लाल कृष्ण आडवानी ने भी हसाड़े कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी की वकालत की है और देश द्रोह का आरोप बे बुनियाद बताया है |
इस सरकार ने अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता पर नकेल डालने का कुप्रयास किया|अब पोलिस ने रिमांड सरेंडर कर दी |हाई कोर्ट ने जेल छुड़वा दी|अब सरकार ने असीम को छोड़ तो दिया है मगर देश द्रोह के आरोप नहीं हटाये हैं|

झल्ला

कार्टून जी गल तो आप जी की ठीक ही है सरकार ने देश द्रोह का तिनका निकालने या डालने के लिए असीम त्रिवेदी की लम्बी काली दाड़ी में घुसपैठ की अब तिनका तो सामने आया नहीं हाँ बेचारी सरकार जरुर असीम दाड़ी में उलझ कर रह गई है| अब कार्टूनिस्ट की दाड़ी से ना तो तिनका निकल रहा है और ना ही कार्टूनिस्ट की घनी दाड़ी से सरकार का हाथ ही बाहर आ रहा है

प्रभु से दूर होने पर अमूल्य जीवन धुल समान

परम पूज्य स्वामी सत्यानन्द जी महाराज द्वारा रचित भक्ति प्रकाश ग्रन्थ का एक अंश.

मन तो तुम मैं रम रहा, केवल तन है दूर.
यदि मन होता दूर तो मैं बन जाता धूर.

भावार्थ: एक जिज्ञासु परम पिता परमात्मा को शुक्रिया अदा करते हुए कहता है कि हे प्रभु!! मुझ पर तुम्हारी
कितनी अधिक कृपा है कि मेरा मन आपके सुमिरन में लगा हुआ है. मैं केवल तन से ही आपके पावन चरणों से
दूर हूँ परन्तु मेरा मन आपके चरणों की स्तुति में लगा हुआ है. यदि मेरा मन भी आपसे दूर होता तो में कुछ भी नहीं
होता, मेरी स्थिति धूल के समान होती.

प्रभु ने यह मानव काया हमें उसका नाम लेने के लिए दी है अर्थात इस मानव जन्म का उद्देश्य नाम के जाप द्वारा प्रभु की
प्राप्ति करना है. यदि हमने सारा जीवन सांसारिक विषयों तथा माया में ही व्यर्थ कर दिया और प्रभु का नाम नहीं जपा तो
हमारा जीवन किसी काम का नहीं तथा हमारी काया की स्थिति धूल से ज्यादा नहीं है.

९/११ की त्रासदी की ११वी बरसी पर अमेरिकी राजदूत की ह्त्या

न्युयोर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले की ११वी बरसी पर लीबिया और अफगानिस्तान में अमेरिकियों पर हमले हुए |लीबिया में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में अमेरिकी राजदूत क्रिस्टोफर स्टीवेंस सहित तीन दूतावास कर्मियों की ह्त्या कर दी गई और अफगानिस्तान में तीन अफगान ख़ुफ़िया कर्मी और एक नाटो सैनिक मारा गया |अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लीबिया में अमेरिकी राजदूत की हत्या की निंदा की और कहा कि वह देश के `साहसी एवं अनुकरणीय प्रतिनिधि` थे।उन्होंने कहा कि इस प्रकार कि आतंकवादी घटनाओं से अमेरिका को झुकाया नहीं जा सकता| उन्होंने दोषिओं को सजा दिए जाने का भरोसा दिलाया| लीबिया के बैंगाजीशहर में मंगलवार रात[११=९=२०१२] को प्रदर्शनकारियों द्वारा रॉकेट से किए गए हमले में अमेरिकी राजदूत क्रिस्टोफर स्टीवेंस सहित चार दूतावास कर्मियों की मौत हो गई|गौरतलब है की इसी छेत्र में गद्दाफी के खिलाफ बगावत ने जोर पकड़ा था और संयुक्त राष्ट्र की सेनाओं ने यहीं से गद्दाफी के खिलाफ युद्ध की शुरुआत की थी|
बताया जा रहा है कि एक अमेरिकी+ इस्राईल फिल्म में कथित तौर पर पैगम्बर मोहम्मद को एक महिला के साथ दिखाया गया है इसका प्रोमो अरबी और फारसी में दिखाने से भड़के हजारों स्वचालित हत्यारों से लैस लोगों ने मंगलवार को बैंगाजी स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर धावा बोल दिया, जिसमें क्रिस्टोफर सहित चार लोग मारे गए।
समाचार पत्र `वाशिंगटन पोस्ट` ने ओबामा के बयान के हवाले से बताया कि क्रिस अमेरिका के साहसी एवं अनुकरणीय प्रतिनिधि थे। पूरी लीबियाई क्रांति के दौरान हमारे देश एवं लीबियाई लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा की। राजदूत के रूप में त्रिपोली में उन्होंने लीबिया में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समर्थन दिया।
अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने हमले की कड़े शब्दों में भर्त्सना की। हिलेरी ने कहा कि उन्होंने लीबिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद युसूफ अल-मगरीफ से देश में मौजूद अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षा देने के लिए अतिरिक्त सहयोग देने का निवेदन किया है। लीबिया के प्रधान मंत्री ने अमरीका से माफ़ी मांगी है और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है|

कार्टूनिस्ट असीम रिहा हुए और कांग्रेस के विरोधी बने

कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी बुधवार को मुंबई की आर्थर रोड जेल से रिहा हो गए। रिहा होते ही उन्होंने कहा कि देशद्रोह कानून की धारा 124-ए को खत्म करने की लड़ाई जारी रहेगी उधर महाराष्ट्रा सरकार ने भी देश द्रोह के मुकदमे को अभी तक वापिस नहीं लिया है| गौरतलब है की राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हों पर कार्टून बना कर असीम ने भ्रष्टाचार पर प्रहार किये हैं| इसीलिए उन्हें देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया था|
जेल से ५०००/= के निजी मुचलके पर रिहा होने के बाद 25 वर्षीय असीम सीधे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को सिर नवाने गए। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के शासनकाल से लागू देशद्रोह के इस कानून का विरोध महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भी किया था। क्योंकि इसका उपयोग उनके विरुद्ध भी किया गया था। क्या वह देशभक्त नहीं थे? इस कानून का उपयोग कम, दुरुपयोग ही ज्यादा होता रहा है। इसे अक्सर लेखकों, पत्रकारों, कवियों और कलाकारों की आवाज दबाने के लिए किया जाता रहा है।उन्होंने एक चैनल पर एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि उन्हें बाबा आम्बेडकर ला विरोधी बताया जा रहा है जबकि बाबा आम्बेडकर स्वयम अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता के लिए लड़ते रहे |
असीम ने कहा कि मैं कानून का सम्मान करता हूं। लेकिन जो कानून यह अहसास कराए कि हम आज भी स्वंतत्र देश में नहीं रह रहे हैं, उसे हम नहीं मानते। इसलिए राजशाही का अहसास कराने वाला यह कानून खत्म किया जाना चाहिए।
मूलत: कानपुर के निवासी असीम त्रिवेदी को मंगलवार को ही बांबे हाई कोर्ट ने ५०००/= के निजी मुचलके पर जमानत देने का आदेश दे दिया था। शुरुआत में असीम जमानत पर बाहर आने को तैयार नहीं थे। लेकिन देर रात उन्होंने कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए जमानत राशि जमाकर रिहा होने की सहमति दी। असीम को जमानत तो मिल गई है। लेकिन महाराष्ट्र सरकार अभी भी कानूनी सलाह ले रही है कि उन पर लगे आरोपों को हटाना संभव है या नहीं। हाई कोर्ट भी असीम पर लगे विवादास्पद आरोप हटाए जाने के बारे में 14 सितंबर को अपना फैसला देगा।
कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी के समर्थन में अनेकों लोगों ने अपनी आवाज़ उठाई है| यूं पी बिहारियों के खिलाफ लड़ने वाले राज ठाकरे+ बाल ठाकरे भी कानपुर के मूल निवासी असीम के समर्थन में उतर आये हैं|अन्ना हजारे के मुंबई आंदोलन के दौरान कुछ कार्टून बनाने के कारण असीम पर देशद्रोह का केस दर्ज किया गया था। जेल के बाहर उनके स्वागत में सैन+गाँधी और इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्यों सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में बाल ठाकरे ने कहा है कि अपने कार्टूनों के जरिये त्रिवेदी ने संसद में गिरते स्तर को दर्शाने की कोशिश की और सरकार ने उसपर देशद्रोह का आरोप लगा दिया। त्रिवेदी ने राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान किया है लेकिन इसके आधार पर उसे एक देशद्रोही का तमगा लगाकर गिरफ्तार कर लेना न्यायोचित नहीं था। गौरतलब है कि बल ठाकरे स्वयम भी कार्टूनिस्ट रहे हैं|
इसके अलावा भाजपा और एन डी ऐ के वरिष्ठ नेता लाल कृषण आडवाणी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि १९७५ कि इमरजेंसी से भी खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो गई है|इमरजेंसी में भी अबू जैसे कार्टूनिस्टों को गिरफ्तार नहीं किया गया था आज स्थिति इतने बिगड़ चुकी है कि कार्टूनिस्टों को देश द्रोही बता कर जेल में डाला जा रहा है|

संवैधानिक संस्था कैग के समर्थन में भाजपा नेता राष्ट्रपति से मिले

कोयला घोटाले को उजागर करके सरकार को संकट में डालने वाली संवैधानिक संस्था कैग [कम्प्त्रोलर & आडिटर जनरल] के समर्थन में आज भाजपा ने मौर्चा खोल दिया है|
भाजपा के शीर्ष न्रेतत्व ने आज विरोध की संवैधानिक प्रक्रिया अपनाते हुए राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा|इस ज्ञापन में बताया गया है कि कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री और स्वयम प्रधान मंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह भी खुल कर कैग का विरोध कर रहे हैं|
कैग कि रिपोर्ट्स का पहले भी मूल्याङ्कन होता रहा है मगर अब अपने राजनितिक स्वार्थों के चलते संस्था के द्वारा लगाये भ्रष्टाचार के आरोपों को संसद और संसद के बाहर पूर्णतया विवादस्पद बनाया जा रहा है और यह स्वयम पी एम् द्वारा किया जा रहा है|बिना जांच कराये ही रिपोर्ट को झूटा बताने कि कौशिश कि जा रही है|कैग पर आरोप लगाये जा रहे हैं कि राजनितिक स्वार्थों के कारण ऐसी सरकार विरोधी रिपोर्ट दी जा रही है|ऐसे आरोपों से संविधान की मर्यादा को चुनौती दी जा रही है|यह लोक तंत्र के लिए ठीक नहीं है|
जबकि राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद +उपराष्ट्रपति डाक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन और स्वयम प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरु ने कैग कि स्वायतता पर प्रश्न चिन्ह लगाने वालों की ही आलोचना की थी|
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक [सीएजी] पर सरकार द्वारा बार-बार किए जा रहे हमले को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया गया ।
भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘हमने राष्ट्रपति से मुलाक़ात की और कहा कि यह आपके लिए जरूरी है कि इसमें हस्तक्षेप करे और सरकार को सलाह दें कि सीएजी पर हमला उचित नहीं है’। राष्ट्रपति द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि वह इस मामले को देखेंगे और उचित कार्रवाई करेगे।
भाजपा नेता ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी, लेकिन एक संवैधानिक संस्था पर जिस तरह से हमला किया जा रहा है, हमें आशंका है कि संवैधानिक प्राधिकरणों को कमजोर किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली और वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी शामिल थे।
मालूम हो कि सीएजी ने हाल में अपनी रिपोर्ट में कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितता के कारण सरकारी खजाने को 1.86 लाख करोड़ रुपये नुकसान का अनुमान लगाया है। जिस अवधि के दौरान कोयला ब्लॉक आवंटित किए गए थे, उस दौरान [2004-2009] केंद्रीय कोयला मंत्रालय का प्रभार प्रधानमंत्री के पास था। प्रधानमंत्री ने एक बयान में सीएजी के निष्कर्षो को कई मामलों में दोषपूर्ण बताते हुए निष्कर्ष को विवादित बताया है

राहुल गाँधी को पी एम् के प्रोमोशन लिए राजनीतिक रिजर्वेशन सपा को मंजूर नहीं

सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव बेशक यूं पी ऐ सरकार के कई बार संकट मौचक बन कर उभरे हैं मगर अब उन्होंने कांग्रेस की नीतियों पर हमले तेज कर दिए हैं|यह तीसरे मौर्चे के मुखिया बनने की लालसा है+१६वी लोक सभा में अपने दम पर सरकार बनाने की इच्छा है + डाक्टर मन मोहन सिंह पर लटक रहे कोयला घोटालों की तलवार की धार को दूसरी तरफ मौडने या फिर यूं पी में किसी लाभ के लिए कांग्रेस को दबाब में रखने का कोई राजनितिक दावं है यह तो समय ही बतायेगा मगर सपा ने फिलहाल कांग्रेस की नीतियों +मंत्रियों का खुल कर विरोध करना शुरू कर दिया है|
संसद के इस सत्र में सरकारी नौकरियों में प्रोमोशन में रिजर्वेशन का जोर दार विरोध करके सपा ने जहाँ अपने राजनितिक शत्रु बसपा को पटखनी दी वहीं केंद्र सरकार की रिजर्वेशन कार्ड खेलने की मंशा को भी धराशाई कर दिया| लेकिन अगर गौर से देखा जाए तो मुलायम सिंह यादव ने एक तरह से राहुल गांधी की २०१४ में ताजपोशी पर भी विरोध दर्ज़ करा दिया था|श्री मुलायम सिंह यादव के भाषण में एक बात गौर करने लायक है| उन्होंने कहा था कि जूनियर के सीनियर के सर पर बैठाने कि किसी भी साजिश का विरोध किया जायेगा| कांग्रेस के कई धड़े आये दिन डाक्टर मन मोहन सिंह के स्थान पर राहुल गांधी को पी एम् बनाने की वकालत करते आ रहे हैं| अर्थार्त यहाँ भी आरक्षण और ये आरक्षण कई राजनीतज्ञों के गले उतरने वाला नहीं है ख़ास तौर पर जो लोग बरसों से पी एम् कि कुर्सी का ख्वाब देख रहे हैं उनके तो सारे ख़्वाब ही धरे के धरे रह जायेंगे|इसीलिए जूनियर को सीनियर बनाये जाने का विरोध सपा ने किया और इस के माध्यम से राहुल के रिजर्वेशन पर भी एतराज दर्ज़ करा दिया|इसी कड़ी में मुलायम ने कोयला घोटालों पर कडा रुख अपनाया और सपा महासचिव प्रोफ़ेसर राम गोपाल यादव ने कोयला मंत्री श्री प्रकाश पर अपने नजदीकियों को कोयला खंड आवंटित करने का आरोप लगाया है|
अगली लोकसभा के लिए चुनाव में भले ही अभी डेढ़ साल बाकी हो, पर समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय क्षितिज पर मजबूत होकर उभरने की अपनी कोशिश तेज कर दी है। कोलकाता में आज से शुरू होने वाली सपा की दो दिनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक इस बात पर खास तौर से केंद्रित रहेगी कि आने वाले चुनाव में किस तरह से केंद्र में सत्ता की चाबी सपा के हाथ में हो। यूं भी मुलायम सिंह यादव ने केंद्र सरकार को दिशाहीन करार देते हुए एलान किया है कि उनकी पार्टी अब विपक्ष में है। इसके लिए न केवल वह कांग्रेस से अपने रिश्तों को पुनर्परिभाषित करने का प्रयास करेगी, बल्कि समान विचारधारा वाले दलों से अपने संबंधों को प्रगाढ़ बनाने की भी रूपरेखा तय करेगी।
उत्तर प्रदेश में धमक के साथ सत्ता हासिल करने वाली सपा को इस बार लोकसभा चुनाव में अपने लिए उम्मीद की किरणें कुछ ज्यादा ही चमकती नजर आ रही हैं। राष्ट्रीय पार्टियों में कांग्रेस की केंद्र सरकार के खिलाफ घोटालों की लंबी फेहरिश्त हो या भाजपा में नेतृत्व को लेकर छिड़ी जंग, सपा को इससे ऊर्जा ही मिली है। यही वजह हैं कि पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने हाल ही में तीसरे मोर्चे की संभावनाओं का बयान देकर भविष्य की राजनीति का संकेत देने का काम किया है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए कोलकाता का चयन भी इसी नजरिए से देखा जा रहा है। सपा का इरादा इस बार उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और पश्चिम बंगाल में भी अपने उम्मीदवार उतारने की है। कोलकाता में बैठक बुलाने के पीछे सपा की कोशिश पश्चिम बंगाल में जगह तलाशने की मानी जा रही है। पार्टी ने हाल ही में वरिष्ठ नेता के नंदा को उप्र से राज्यसभा का सदस्य भी बनाया है। नंदा पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
मौजूदा राजनीतिक रुख भांपते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने केंद्र सरकार को दिशाहीन करार देते हुए एलान किया है कि उनकी पार्टी सरकार और पी एम् के खिलाफ नहीं है मगर उनकी नीतियों के कारन अब विपक्ष में है। बुधवार से शुरू होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की पूर्व संध्या पर किए गए इस एलान के अपने राजनीतिक अर्थ हैं।
गौरतलब है कि सपा केंद्र की मनमोहन सरकार का बाहर से समर्थन कर रही है और वह ऐसा करने वाली सबसे बड़ी पार्टी है।
मुलायम ने साफ कर दिया कि पार्टी अब सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में इतने घोटाले हो रहे हैं और इतना भ्रष्टाचार बढ़ गया है कि हम सोच भी नहीं सकते। हम व्यक्तिगत तौर पर किसी के खिलाफ नहीं हैं लेकिन घोटालों का साथ नहीं दे सकते। हम सिद्धांतों के साथ हैं। इससे पहले मुलायम ने पार्टीजनों से कहा कि कोयले का घोटाला कहां जाकर रुकेगा, देखिए। बहुत भ्रष्टाचार है। केंद्र की कोई स्पष्ट नीति नहीं है, हम समझ नहीं पा रहे कि वे देश को कहां ले जाना चाह रहे हैं। कोई कुछ नहीं कह रहा, हम सुन रहे हैं, हम सरकार के संपर्क में हैं, उसकी कोई दिशा नहीं है।
कोयला ब्लॉक आवंटन में गड़बड़ी को लेकर छिड़ी जंग को नई धार देते हुए समाजवादी पार्टी ने कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल पर हमला बोला है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि जायसवाल ने संप्रग-2 में मंत्री पद का कार्यभार ग्रहण करते ही पहले एक घंटे में तीन कोयला ब्लॉकों का आवंटन कर दिया। इससे पता चलता है कि सब कुछ पूर्व नियोजित था और जायसवाल ने सब जानते-समझते हुए दस्तखत किए। जबकि कोयला मंत्री जायसवाल ने इस तरह के किसी आवंटन से इन्कार किया है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने एक भी कोयला ब्लॉक का आवंटन नहीं किया। लेकिन समाजवादी पार्टी ने उनकी यह सफाई स्वीकार नहीं की है।

पायलेट ने असाम में राहुल गाँधी को नहीं उड़ाया

रक्षा मंत्री के आदेशों का पालन नहीं करते हुए एयर फ़ोर्स के पायलेट ने असाम के सलाकाटी हेलीपैड पर हेलीकाप्टर उतारने से मना कर दिया| खराब मौसम के कारण पायलेट ने हेलीकाप्टर वहां उतारने से मना किया|
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी असम के दंगा प्रभावित इलाके में ले गए थे | मंगल वार को वहां से वापिसी पर मौसम ख़राब हो गया| खराब मौसम के चलते उन्हें वापस लाने से पायलेट ने साफ इनकार कर दिया।
प्लेन में असम के सीएम तरुण गोगोई भी सवार थे।खास बात यह है कि रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी के दखल के बाद भी पायलट अपनी बात पर अड़ा रहा। आखिरकार राहुल गांधी को सड़क के रास्ते गुवाहाटी आना पड़ा। उधर, खबर है कि एयरफोर्स ने अपने पायलट के फैसले का समर्थन किया है। राहुल गांधी सोमवार को एयरफोर्स के प्लेन से असम के दंगा प्रभावित इलाके का दौरा करने गए थे। एयरफोर्स ने कोकराझार में सलाकाटी हेलिपैड पर हेलिकॉप्टर की लैंडिंग से इनकार कर दिया था। एयरफोर्स का तर्क था कि यह खतरनाक हो सकता है। इसके बाद वी आई पी की यात्रा को सुलभ बनाने के लिए रातोंरात बोंगाइगन स्टेडियम के पास एक नया हेलिपैड तैयार किया गया। आईएएफ पायलट ने फिर से बोंगाइगन पर हेलिकॉप्टर उतारने से मना कर दिया और उसे कोकराझार ले गया। कोकराझार में मौसम साफ था, लेकिन गुवाहाटी पर खराब मौसम की जानकारी थी। रक्षा मंत्री के दखल के बाद भी पायलट राहुल को वापस लाने के लिए तैयार नहीं हुआ|गौरतलब है की खराब मौसम के चलते पहले भी वी आई पी की जिद पर उड़ने भरी जाती रही है मगर दुर्घटनाएं भी होती रही है| हाल ही में एक चीफ मिनिस्टर [ऐ पी]की भी ऐसे ही हादसे में मौत हो चुकी है|इसीलिए सुरक्षा कारणों से पायलेट का यह इंकार [बेशक यह इनकार सत्ता रूड़ दल के महासचिव को ही क्यूँ नहीं था] सराहा ही जाना चाहिए| इसके अलावा यह कहना भी उचित ही होगा की स्वयम राहुल गाँधी के पिता श्री राजीव गांधी और चाचा श्री संजय गांधी भी पायलेट थे इसीलिए मौसम की अनदेखी करना कम से कम राहुल गांधी को तो शोभा नहीं देता |

सरकार असीम दाड़ी में उलझ कर रह गई है|


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कार्टूनिस्ट

देखा सच्चाई का कमाल |सरकार की नाक में हो गया है बवाल |हसाड़े कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी को जेल से रिहा करने को हो रहे हैं बेहाल|इस सरकार ने अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता पर नकेल डालने का किया कुप्रयास लगाया झूटा देश द्रोह का आरोप जिससे तड़प कर असीम ने जमानत लेने से कर दिया है इनकार| इसीलिए सरकार का आगे होगा अभी इससे भी बुरा हाल|पोलिस ने रिमांड छोडी |हाई कोर्ट ने जेल छोड़ी अब सरकार अब दमन कारी सरकार का कौन होगा हवाल ?

झल्ला

कार्टून जी गल तो आप जी की ठीक ही लगती है सरकार ने तिनका निकालने के लिए असीम त्रिवेदी की लम्बी काली दाड़ी में घुसपैठ की अब तिनका तो सामने आया नहीं हाँ बेचारी सरकार जरुर असीम दाड़ी में उलझ कर रह गई है|वैसे इसे दूसरी राजनीति की भाषा में कह सकते है कि सांप[सरकार]के मुह में चचुंदर[कार्टूनिस्ट] फंस गया है क्यों ठीक है न ठीक ???

सुभाष घई हरियाणा की २० एकड़ जमीन का मुकदमा भी हारे

फिल्म निर्माता सुभाष घई की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं \ सुपर १०० करोडी केम्प वाले सलमान खान को लेकर बनाई पिक्चर फ्लाप हो गई| शेयर धारकों के पैसे से खरीदी गई जमीन भी लौटानी पड़
रहे है|जनता को शेयर बेच कर कंपनी बनाईथी उससे व्हिसलिंग वूड्स बनाया[एक्टिंग यूनिवर्सिटी] + यहाँ वहां जमीन में शेयर धारकों का पैसा व्हाईट में इन्वेस्ट किया मगर महाराष्ट्र +आन्ध्राप्रदेश के बाद अब हरियाणा की भूमि की खरीद में भी कोर्ट ने ब्लैक निकाल दिया है| अब हरियाणा की २० एकड़ जमीन ग्राम पंचायत को लौटानी होगी|
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने बहादुरगढ़ के गांव बाडसा में 20 एकड़ जमीन की डील को कैंसल कर दिया है।
हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस जसबीर सिंह + जस्टिस राकेश कुमार जैन की बैंच ने यह फैसला मंगलवार यह निर्णय दिया है| श्री घई को इस जमीन की कुल कीमत का भुगतान 20 किस्तों में करना था, इसमें से 7 किस्तें दी भी जा चुकी हैं। बैंच ने ग्राम पंचायत को ब्याज सहित रकम को लौटाने और जमीन का कब्जा वापस लेने का निर्देश दिया है।
यह भी सवाल उठाया गया है कि आखिर एक प्राइवेट इंस्टिट्यूशन को शामलात जमीन बेचने की मंजूरी हरियाणा सरकार ने कैसे दे दी?
बाडसा के रहने वाले नफे सिंह ने इस मामले में एक पीआईएल दायर की थी। इसमें कहा गया था कि हरियाणा सरकार ने नियमों को ताक पर रख कर पंचायत की शामलात जमीन सुभाष घई की प्राइवेट कंपनी को देने की अनुमति दे दी। याचिका के जरिये इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाए जाने की मांग की गई थी।
गौरतलब है कि गांव के सरपंच ने 6 जनवरी 2010 को एक प्रस्ताव पारित कर गांव की 20 एकड़ शामलात जमीन श्री घई को देने का फैसला लिया था।
याचिकादाता ने अदालत में कहा कि इससे पहले कंपनी को महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में भी इसी तरह जमीन दी गई थी।
बॉम्बे हाईकोर्ट और आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने कंपनी को दी गई जमीन की अलॉटमेंट खारिज कर दी है|
जाहिर है ऐसे फैसले आम शेयर धारकों की गाडी कमाई पर भी प्रभाव डालते हैं|

इन्द्रियों का प्रकाशक मन है

श्रीमदभागवद गीता के अनंत ज्ञान के सागर की कुछ बूँदें

परमात्मा सम्पूर्ण ज्योतियों की ज्योति तथा अज्ञान से अत्यंत परे हैं. परमात्मा ज्ञान स्वरुप एवं ज्ञान से प्राप्त
करने योग्य हैं. प्रभु सब के ह्रदय में विराजमान हैं.
शब्द का प्रकाशक कान है. स्पर्श का प्रकाशक त्वचा है. रूप का प्रकाशक नेत्र है. रस का प्रकाशक जिव्ह्या है.
गंध का प्रकाशक नासिका है. इन मन का प्रकाशक बुद्धि है. बुद्धि का प्रकाशक
आत्मा है एवं आत्मा का प्रकाशक परमात्मा है. परम पिता परमात्मा का प्रकाशक कोई नहीं है.
जैसे सूर्य मैं अन्धकार कभी नहीं आ सकता इसी प्रकार परम प्रकाशक परमात्मा में अज्ञान कभी नहीं आ सकता