Ad

कार्टूनिस्ट असीम को जमानत कल रिहाई संभव

कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी को मुम्बई ही कोर्ट ने ५०००/के निजी मुचलकों पर जमानत दे दी है|जनहित याचिका के उत्तर में यह अदालती राहत दी गई है|
असीम के पिता का कहना है कि जब तक देश द्रोह का मुकदमा वापिस नहीं लिया जाता तब तक असीम जेल में ही रहेगा|जमानत के कागजात कल सुबह जेल में पहुंचेंगें तभी स्थिति साफ हो पायेगी |
चिहों के कार्टूनों की सोशल साईट्स पर आ गई बाड़
प्रतीक चिन्हों का कार्टून बनाने वाले असीम त्रिवेदी को देश द्रोही करार देकर सरकार ने लगता है कि बैठे बिठाए आफत मौल ले ली है| असीम को गिरफ्तार करके विरोध का एक नया रास्ता दिखा दिया है लोगों को पता चल गया है कि अब प्रतीक चिन्हों के माध्यम से भी सरकार का विरोध किया जा सकता है सरकार को परेशानी में डाला जा सकता है|क्योंकि अब सोशल साईट्स पर रोजाना प्रतीक चिन्हों के माध्यम से नेताओं के कार्टून डाउन लोड किये जा रहे हैं| फेस बुक पर ही रोज़ाना अशोक स्तम्भ के तीन शेरो के स्थान पर कोई न कोई नई नेताओं की तिकड़ी आ रही है| बेशक सूचना एवं प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी +कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी और महाराष्ट्रा के गृह मंत्री एन सी पी कोटे के आर आर पाटिल ने भी अपने तरीके से असीम की गिरफ्तारी के सवाल पर अपना पल्ला झाड लिया है| लेकिन आज ईन्डिया अगेंस्ट करप्शन के अरविन्द केजरीवाल ने इस ज्वलंत मुद्दे को भुनाते हुए महाराष्ट्र सरकार को चुनौती दे दी है की अगर इस सपाट के अंत तक असीम के ऊपर लगाये आरोप वापिस नहीं लिए गए तो मुम्बई जेल के बाहर धरना होगा |
अगर ऐसा हो गया तो ये कार्टूनिस्ट भी कहने लग जायेंगे में असीम में असीम में असीम

प्रतीक चिहों के कार्टूनों की सोशल साईट्स पर आ गई बाड़

प्रतीक चिहों के कार्टूनों की सोशल साईट्स पर आ गई बाड़
प्रतीक चिन्हों का कार्टून बनाने वाले असीम त्रिवेदी को देश द्रोही करार देकर सरकार ने लगता है कि बैठे बिठाए आफत मौल ले ली है| असीम को गिरफ्तार करके विरोध का एक नया रास्ता दिखा दिया है लोगों को पता चल गया है कि अब प्रतीक चिन्हों के माध्यम से भी सरकार का विरोध किया जा सकता है सरकार को परेशानी में डाला जा सकता है|क्योंकि अब सोशल साईट्स पर रोजाना प्रतीक चिन्हों के माध्यम से नेताओं के कार्टून डाउन लोड किये जा रहे हैं| फेस बुक पर ही रोज़ाना अशोक स्तम्भ के तीन शेरो के स्थान पर कोई न कोई नई नेताओं की तिकड़ी आ रही है| बेशक सूचना एवं प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी +कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी और महाराष्ट्रा के गृह मंत्री एन सी पी कोटे के आर आर पाटिल ने भी अपने तरीके से असीम की गिरफ्तारी के सवाल पर अपना पल्ला झाड लिया है| लेकिन आज ईन्डिया अगेंस्ट करप्शन के अरविन्द केजरीवाल ने इस ज्वलंत मुद्दे को भुनाते हुए महाराष्ट्र सरकार को चुनौती दे दी है की अगर इस सपाट के अंत तक असीम के ऊपर लगाये आरोप वापिस नहीं लिए गए तो मुम्बई जेल के बाहर धरना होगा |
अगर ऐसा हो गया तो ये कार्टूनिस्ट भी कहने लग जायेंगे में असीम में असीम में असीम Permalink: http://jamosnews.com/?p=3407

सुप्रीम कोर्ट का मीडिया के लिए गाईड लाईन देने से इंकार सांसदों का शुरू दुर्व्यवहार

सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया के लिए गाईड लाईन मना की सांसदों का व्यवहार किसी नई सेंसरशिप की तरफ इशारा है
बेशक सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया के लिए गाईड लाईन जारी करने से मना कर दिया है मगर नेताओं ने विशेषकर भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे मंत्रियों ने अपने तरीके से मीडिया को अपने सीमा में रहने को बाध्य करना शुरू कर दिया है|
केंद्र सरकार के एक मंत्री ने टी वी चेनल के कर्मियों पर हाथ उठा कर यह साबित भी कर दिया है|
अदालत की रिपोर्टिंग पर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसले में कहा है कि कोर्ट रिपोर्टिंग पर उसकी ओर से कोई रोक नहीं है और न ही कोई गाइडलाइन जारी करने की जरूरत है.
कोर्ट ने कहा है कि अगर केस से जुड़े किसी पक्ष को कोई आपत्ति है तो वो सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट से रिपोर्टिंग पर रोक की मांग कर सकता है लेकिन ऐसी कोई रोक स्थाई नहीं होगी. रोक लगवाने के लिए तथ्य भी देने होंगे.
लेकिन इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकारों को शिक्षा देते हुए कहा कि पत्रकरों को लक्षमण रेखा का ज्ञान होना चाहिए ताकि वे अवमानना की रेखा पार न करें.
जाहिर है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में मीडिया पर किसी भी तरह कोई पाबंदी नहीं लगाई है और न ही उसके लिए कोई दिशानिर्देश तय किए हैं.
कोर्ट के इस फैसले से साफ है कि किसी खास केस में ही मीडिया को किसी विशेष तथ्य की रिपोर्टिंग करने से रोका जा सकता है.| उसके लिए भी पीड़ित पक्ष को कम से कम हाईकोर्ट या फिर सुप्रीम कोर्ट में इस बात को साबित करना होगा कि इस रोक क्यों जरूरी है|अब वर्चुअल मीडिया+कार्टूनिस्टों +सोशल साईट्स पर पाबन्दी लगाने की सरकारी सोच को धक्का लगना स्वाभाविक ही है|सम्भवत इसी से तिलमिलाए मंत्रियों ने मीडिया पर हाथ उठाना या उनका अपमान करना शुरू कर दिया है|
[१]कोयले के घोटालों का आरोप झेल रहे कांग्रेस के सांसद और उद्दमी नवीन जिंदल से जब एक टी वी चैनल के पत्रकार ने कोयले में संलिप्तता के विषय में बाईट माँगी तो उन्हों एकहा कि आपका चैनल ही इसे उठा रहा है तब पत्रकार बोल उठा कि ये मामला तो पूरी मीडिया में छाया हुआ है इस पर तिलमिलाए जिंदल ने कैमरा पर्सन को थप्पड़ मार कर अलग कर दिया
[२]कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल से आज कोयला कम्पनिओं में उनके पारिवारिक सम्बन्ध पूछे गये और बताया गया कि श्री प्रकाश ने स्वयम आर्बिट्रेटर कि भूमिका निभाई थी तब मंत्री महोदय ने पत्रकार से कहा बस जाओ और उठ कर चले गए|
[३]इससे पूर्व धार्मिक प्रवचक आसा राम बापू पर भी टी वी कैमरा पर्सन पर थप्पड़ मारने के आरोप लग चुके है|
[४] कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी पर उनके एक कार्टून के लिए जिस तरह देश द्रोह का आरोप लगा कर उन्हें जेल में डाला गया है यह सर्वविदित है|
[५]इससे थोड़ा और पहले देखें तो मात्र एक कार्टून को फारवर्ड करने पर ही यूं पी ऐ की एक घटक दल की नेत्री ममता बेनर्जी ने एक समाज सेवी को जेल में डलवा रखा है|
[६] अब और पहले जाएँ तो एन डी टी वी वाले नरेन्द्र मोदी का इंटरव्यू लेने उनके साथ हवाई जहाज में सफ़र कर रहे थे तब अपनी मनमर्जी के खिलाफ पूछे गए सवाल पर मुख्य मंत्री ने कैमरा पर्सन को शूटिंग करने से मना कर दिया
[७]ऐसा ही एक बार नजमा हेप्तुलाह भी कर चुकी हैं\
अब सवाल यह उठाता है कि क्या जनप्रतिनिधियों का यह व्यवहार किसी नई प्रकार की सेंसरशिप या इमरजेंसी की तरफ इशारा कर रहा है???

सी डी ऐ की कोआपरेटिव सोसायटी १०%लाभांश देगी

द डिफेंस एकाउंट्स कोआपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड मेरठ के वार्षिक सामान्य सभा में आज वर्ष ११-१२ के लिए १०% लाभांश की घोषणा की गई|६ लाख रुपयों का वितरण ७०० सदस्यों में वितरित किये जाने को स्वीकृति प्रदान की गई|आयुद्ध पथ स्थित बेलवेडियर काम्प्लेक्स में आयुजित इस आम सभा में लाभांश के अतिरिक्त संतुलन पत्र+लेखा परीक्षा प्रतिवेदन+और वर्ष २०१२-१३ के लिए बजट और समिति के अधिकतम दायित्व के निर्धारण सम्बन्धी प्रस्तावों को ध्वनी मत से पारित किया गया|समिति के सचिव फारूक ने बताया की इस सोसायटी का गठन १९२८ में किया गया था| इसका वार्षिक टर्न ओवर १५ करोड़ रूपये हैं|उन्होंने दावा किया की मेरठ में एल आई सी के बाद उन्ही की सोसायटी का नंबर आता है|
श्री फारूक ने सभा को जानकारी देते हुए बताया कीवर्तमान में ५ करोड़ रुपयों का सदस्यों को लोन वितरित किया गया है|जबकि साड़े चार करोड़ ऍफ़ डी में और ८४.४०लख सेविंग में है| सचिव ने बताया की लोन की सीमा तीन से पांच लाख कर डी गई है| लोन के लिए १० वर्ष की सेवा अवधि को अब घटा कर आठ साल कर दिया गया है | उन्होंने बताया की .०२५% सोसायटी की एजुकेशन के लिए रखा गया है|| इस सभा में सोसायटी के पुराने पड़े एक जनरेटर और कम्यूटर की सदस्यों में खुली नीलामी की गई सरकारी बोली १४०००/=के मुकाबिले १७ ६०० रूपये प्राप्त हुए \इस अवसर पर सदस्योंको लंच कराया गया |पवन कुमार+बिजेंद्र कुमार+राकेश मालिक[प्रधान]+राकेश कुमार+आई डी शर्मा+ब्रह्म शीला आदि उपस्थित थे

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमले की आज ११ बरसी

11 साल पहले अमेरिका में न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था
आज इस हमले की यानी 9/11 की ग्यारहवीं बरसी है। आज ही के दिन वायुयान को टकरा कर दो गगन चुम्बी इमारतें देखते ही देखते धाराशाई कर दी गई थी |इसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे। 11वीं बरसी के मौके पर यहां श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले के बाद अमेरिकी सरकार ने वहां नया वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और स्मारक बनाने का ऐलान किया था जिसका निर्माण कार्य जारी है। उम्मीद है कि 2014 तक नया वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा। आज के दिन बिछड़े अपने प्रियों को श्रधान्जली देने बड़े संख्या में लोग आते हैं|
9/11 ये तारीख इतिहास में काले अक्षरों से दर्ज है। ये तारीख अमेरिका के इतिहास का काला दिन है | 11 साल बाद भले ही अमेरिका ने 9/11 के नासूर को कम कर लिया हो पर उसका दर्द आज भी ताजा है। जितना 11 साल पहले था, 11 सितंबर 2001 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को आतंकवादियों ने अपने नापाक मंसूबों के लिए उड़ा दिया था।
उसी जगह पर अमेरिकी सरकार 9/11 की याद में स्मारक और संग्रहालय और नया वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बना रही है। इसका कुछ हिस्सा 2011 में 10वीं बरसी के मौके पर आम लोगों के लिए खोल दिया गया था। निर्माण कार्य अभी प्रग्रती पर है
इसके 2014-2015 तक पूरा होने की उम्मीद की जा रही है। अब तक के सबसे बड़े आतंकवादी हमले में मारे गए हजारों लोगों की याद में बन रहे स्मारक, संग्रहालय और नया वर्ल्ड ट्रेड सेंटर फिर से न्यूयॉर्क के आसमान की ऊंचाइयों को छूने लगा है|

भ्रष्टों का कार्टून बनाना देशद्रोह है

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कार्टूनिस्ट

ओये झल्लेया ये क्या जुल्म हो रहा है|ओये हम अगर कहते हैं कि संसद से लेकर चिन्हों तक हसाड़े राष्ट्रीय प्रतीक निशानों का दुरूपयोग किया जा रहा हैतो हमें देश द्रोही करार दे कर जेल में डाल दिया जाता है|ये पालिटिकल पार्टियां इधर उधर से अपना पार्टी फंड बढाए जा रही हैं | पार्टी फंड दाताओं को लाभ पहुंचाने के लिए लगातार आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं|
लोक तंत्र के सबसे बड़े मंदिर में पैसे लेकर सवाल पूछते हैं| अपनी हठधर्मी के चलते संसद के सत्र के सत्र बर्बाद कर रहे हैं|ओये अब तो ये सारे आपस में ही संवैधानिक संस्थाओं का चीर हरण करने पर तुल गए हैं| सुप्रीम कोर्ट+सी ऐ जी+पी एम्+
संसद सदस्यों का सभी अपने हित साधने के चक्कर में कार्टून बनाये जा रहे हैं| इन्हें कोई नहीं पूछता|अब देखो
ऐ डी आर नेशनल इलेक्शन वाच कि रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले सात सालों में ४६६२ करोड़ चंदे के रूप में पार्टियों को दिए गए हैं|
[१]कांग्रेस =२००८.७२ करोड़

[२]भाजपा=९९४.७७ करोड़ ]एशिया नेट टी वी
[३]बसपा= ४८४.२९ करोड़
[४]सीपीआईएम्=४१७.२६ करोड़ वेदांता पब्लिक & पालिटिकल एवेयर नेस सेंटर
[५]सपा=२७८.५६ करोड़
[६]एन सी पी १६०.८२ करोड़ भारती इलेक्टोरल ट्रस्ट आफ एयर टेल
नॅशनल कांफ्रेंस +टी एम् सी +इंडियन नेशनल लोक दल अपने खाते खोलने को तैयार नहीं हो रहे|
पार्टी फंड में दान करने वालों का पता है कौन कौन महारथी हैं अदानी एंटरप्राईज़ एवेय[ख]जिंदल स्टील
विडिओकोन
एशिया नेट टी वीटाटा इलेक्टोरल ट्रस्टटोरेंट पावर लिमिटेड [
आई टी सी+
स्टार लाईट इंडस्ट्रीज
आदित्य बिरला जनरल इलेक्शन ट्रस्टलिटिकल+

झल्ला

ओये कार्टूना गल ये है कि कांग्रेस का हाजमा मजबूत है इसी लिए पहले नंबर पर है|भाजपा को पञ्च सालों में ही जुलाब लग गए|बसपा से सपा इसीलिए पीछे है क्योंकि अभी चुनावों में खर्च हुआ है|अब एन सी पी को तो फिसड्डी रहना ही है क्योंकि इनके प्रफुल्ल जहाज़ उड़ाते उड़ाते खुद ही सबसे अमीर नेता बन गएऔर कमाल देख इनका नाम कैग में भी नहीं आया |बाकी ने तो अभी शुरुआत ही की है| वैसे यार इसपर भी कोई कार्टून मत बना देना वरना समझले चढ़ जाएगा सूली+फांसी+////////////////////////////////////

परमात्मा की स्मृति में सभी सुख हैं =पूज्य नीरज मणि

Pujyshri Bhagat Neeraj Mani Rishi Ji Gurukul Dorli Meerut

श्री रामशरणम् आश्रम, गुरुकुल डोरली , मेरठ के परमाध्यक्ष पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी के प्रवचन का एक अंश.
हम माया के वशीभूत होकर परमेश्वर को भुला बैठते हैं. हे प्रभु हम भुलन्हार हैं आप बक्शंहार हो. आप हमें कभी न भुलाना,
हम संसार के हाथों में हैं और संसार आपके हाथों में है. हम नर हैं आप नारायण हो. आप हम पतितों को पावन करने वाले हो.
परमात्मा की स्मृति में सभी सुख हैं तथा परमात्मा से विस्मृति में सभी दुःख हैं.
पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी जिज्ञासुओं को समझाते हुए कहते हैं की हमारे जीवन में उतार चढ़ाव आते हैं. मनुष्य
के जीवन में सुख भी आते हैं और दुःख भी आते हैं, यश भी मिलेगा और अपयश भी मिलेगा. हमें सुख के समय प्रभु का शुक्रिया
अदा करना चाहिए तथा दुःख के समय प्रभु से प्रार्थना करनी चाहिए कि वह हमें दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें, क्योंकि
परमात्मा की इच्छा के बिना हम दुःख भी नही भोग सकते.

श्री रामशरणम् आश्रम, गुरुकुल डोरली , मेरठ

एल के अडवानी के ब्लाग से

राष्ट्रीय विपक्ष एन डी ऐ के शीर्ष नेता एल के अडवाणी ने अपने ब्लाग में भाजपा शासित दो प्रदेशों की उपलब्धियों का वर्णन किया है|उन्होंने भाजपा शासित इन दोनों प्रदेशों में समाज कल्याण और उज्जवल भविष्य के लिए किये जा रहे कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की है
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यौजना
३ सितम्बर को श्री अडवाणी ने मुख्य मंत्री शिव राज चौहान के साथ मिल कर एक विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई इस ट्रेन में बी पी एल परिवारों के १००० वरिष्ठ नागरिकों को भोपाल से रामेश्वरम तीर्थ यात्रा पर भेजा गया है इसका खर्च प्रदेश सरकार द्वारा उठाया जा रहा है| श्री अडवानी ने आगे तेरथ यात्रियों को प्राप्त असीम प्रसन्नता का उल्लेख भी किया है|
गौरतलब है की कुल ११००० पंजीकरण में से १००० का चयन लाटरी द्वारा किया गया है|शेष के लिए आने वाले सालों में व्यवस्था की जानी है|
इस तेरथ दर्शन यौजना में देश के चारों कोनो के चारों धामों के १७ तीर्थ स्थलों को चुना गया है|
इसके अलावा मुस्लिम +सिख+जैन+और ईसाईयों के तीर्थ भी है| इसके लिए प्रदेश सरकार ने भारतीय रेलवे के साथ ३१-०३-२०१३ तक एग्रीमेंट भी साईन कर लिया है|
गुजरात के गांधीनगर का उल्लेख करते हुए बताया कि महात्मा मंदिर के विशाल हाल में ३९०० स्कूल गर्ल्स ने[ विश्व चेम्पियन विश्व नाथनआनंद कि उपस्थिति में ] पूरे दिन शतरंज़ खेल कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया | ध्यानी दवे ने १५० गर्ल्स के साथ एक ही समय में शतरंज खेल कर उनमे से १३२ को हरा भी दिया
लिम्का बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड वालों की निगरानी में यह इतिहास बनाया गया
भजपा शासित इस प्रदेश में चुनाव होने हैं इसी द्रष्टि कोण सरकार के मुखिया से नरेन्द्र मोदी ने क्लीयर कर दिया कि छात्राओं के वोट नहीं होने पर भी उनसे एक उज्जवल भविष्य की उम्मीद है|

किस महा पुरुष के आशीर्वाद से ट्रैफिक जाम लगता है

इस चित्र में एक ट्रैफिक कांस्टेबल अपनी नई चमकती ड्रेस में पूरी तन्मयता के साथ ट्रैफिक कंट्रोल कर रहा है|हो सकता है कि इसे किसी महापुरुष ने यह आशीर्वाद दे दिया होगा कि मानव भाग्य शाली है इसके चारों तरफ गाड़ियां ही गाड़ियां रहेंगी |शायद उसी आशीर्वाद के फलस्वरूप यह कांस्टेबल गाड़ियों में घिरा रहता है मगर गौर से देखें तो इस चित्र में ट्रैफिक जाम कि स्थिति दिखाई दे रही है |मेरे ख्याल से इस बालक को जाम में रहने का कभी आशीर्वाद या भविष्यवाणी नहीं मिली होगी|ऐसे में आये दिन मेरठ शहर में ऐसे जाम लगते रहते हैं ये किसकी भ्विश्य्वानी है या किस महापुरुष का आशीर्वाद हो सकता है ???

कार्टूनिस्ट असीम को २४ सितम्बर तक न्यायिक हिरासत में भेजा

देश द्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी को आज २४ सितम्बर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है|उन्होंने जमानत लेने और वकील रखने से इनकार कर दिया है। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 24 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
आज मुंबई पुलिस ने श्री त्रिवेदी को कोर्ट में पेश किया और कहा कि असीम के खिलाफ पुलिस की जांच पूरी हो चुकी है और अब उनकी और रिमांड की जरूरत नहीं है। पुलिस ने रिमांड सरेंडर करने की इच्छा जताई जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। दूसरी ओर असीम ने अपनी जमानत के लिए कोई अर्जी देने से इनकार कर दिया। यहां तक कि अपने लिए कोई वकील रखने से भी उन्होंने इनकार कर दिया। उनका कहना था कि अगर उन्हें अपना पक्ष रखना होगा तो वो खुद रखेंगे।
देश भर में असीम के समर्थन में आवाजें उठ रही है\ईन्डिया अगेंस्ट करप्शन+ जस्टिस मार्कंडेय काटजू और बड़ी संख्या में बुद्धिजीविओं और कार्तूनिस्ट्स ने पोलिस की कार्यवाही का विरोध किया है और लोगों ने इसे विचारों की अभिव्यक्ति की सवतंत्रता पर प्रहार भी बताया है|कानपुर और मुम्बई में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं|कानपुर में तो मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के निवास पर भी प्रदर्शन कारी पहुंचे| असीम की गिरफ्तारी के बाद उनके होम टाउन कानपुर में भी जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। असीम के समर्थन में बीती रात असीम के पिता और कानपुर के दर्जनों लोग कानपुर रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल को ज्ञापन देने पहुंचे। कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल को श्रमशक्ति एक्सप्रेस से दिल्ली जाना था लेकिन वो नहीं पहुंचे जबकि ट्रेन में उनकी सीट रिजर्व थी।
इसके बाद स्टेशन पर कानपुर देहात से कांग्रेस के सांसद राजाराम पाल आए तो असीम के पिता अशोक त्रिवेदी ने सांसद राजाराम पाल को ही ज्ञापन दे दिया। सांसद ने उनको आश्वासन दिया कि उनकी बात महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार तक जरूर पहुंचाएंगे। असीम के पिता ने कहा है की अगर उनके पुत्र ने देश द्रोह किया है तो उन्हें भी गिरफ्तार करके जेल म एडल दिया जाना चाहिए क्योंकि वोह पिता है| संभवत इसीलिए असीम पर लगाए गए देशद्रोह के मामले को वापस लेने पर भी पुलिस विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस असीम के बनाए गए कार्टून पर कानूनी सलाह ले रही है। मालूम हो कि असीम को एक आपत्तिजनक कार्टून बनाने को लेकर मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था।