Ad

शेयरों में उछाल जरी

देश के शेयरों ने मंगल वार की सबह जो तेज़ी पकड़ी थी उसे बाज़ार बंद रहने तक बरकरार रखा | मंगलवार को तेजी का रुझान रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 188.82 अंकों की तेजी के साथ 17,601.78 पर और निफ्टी 54.15 अंकों की तेजी के साथ 5,336.70 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज [बीएसई] का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 43.41 अंकों की तेजी के साथ 17,456.37 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.85 अंकों की तेजी के साथ 5,295.40 पर खुला।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रुझान रहा। मिडकैप 21.30 अंकों की तेजी के साथ 6,126.27 पर और स्मॉलकैप 23.58 अंकों की तेजी के साथ 6,620.79 पर बंद हुआ।

सरस्वती लोक में डाका एक को घायल भी किया

मेरठ के सरस्वती लोक में एक दंपत्ति को कमरे में बंद कर जम कर लूट पाट की गई|घर आई मेहमान को धारधार हथियार मार कर घायल भी कर दिया गया|राहुल अग्रावल सदियों का व्यापार करते हैं घर में पत्नी विजेता के अलावा तीन साल की बेटी रितिका भी है आज कल घर में उनकी सास कुसुमलता भी आई हुई है|
सोमवार की रात राहुल का परिवार बेड रूम में और सास दूसरे कमरे में सोई हुई थी
तड़के सुबह लगभग चार बजे बदमाश किचन की ग्रिल उखाड़ कर अन्दर दाखिल हुए और कुसुमलता की आँख खुलने पर उन्होंने शोर मचाना चाहा तो बदमाशों ने उन्हें घयाल कर दिया\बेड रूम को बाहर से बंद कर दिया गया|
बताया जा रहा है की कालोनी का चौकीदार गायब है

हिंदूवादी संगठनों ने पकिस्तान का झंडा फूंका

मेरठ में आज तेज गढ़ी चौराहे पर हिंदूवादी संघठनों ऐ.बी.वी.पी.+ हिन्दू महा सभा ने पाकिस्तान का राष्ट्रीय झंडा और पुतला फूँका

आल माईटी लेडीज ने पौधे रौपें

आलमाईटी लेड़ीज क्लब ने आज पौधे रौपे |शास्त्री नगर के पार्क में क्लब की सदस्यायों ने जामुन=नीम +अर्जुन+पीपल+आम आदि के पौधे रौंपे |
क्लब अध्यक्षा संगीता मक्कड़ के अनुसार समाज सेवा के कार्यों के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष पौधारौपण किया जाता है इससे पर्यावरण के लिए कुछ सेवा करने का सौभाग्य मिल जाता है| रेशमा+अरुणा+मोनिका+नीरा+अंजू +अलका+ आदि सदस्यायों ने पोधे रौंपे

अमेरिका ने गुरुद्वारा हत्याकांड के शोक में राष्ट्रीयध्वज झुकाए

अमेरिका ने गुरुद्वारा हत्याकांड के शोक में राष्ट्रीयध्वज आधे झुकाए
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने निवास और फेडेरल की सभी बिल्डिंग्स पर लगे राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाने के आदेश दे दिए हैं| रविवार को ओअक क्रीक के एक गुरुद्वारे में मारे गए निर्दोष सिखों के सम्मान में यह आदेश दिया गया है| ओबामा ने इस अवसर पर विश्व बन्धुत्त्व वाले मानवीय द्रष्टिकोण अपनाने का सन्देश भी दिया
काले रविवार के शूट आउट में मारे गए चार भारतीय थे जबकि एक सिख ग्रंथी दिल्ली से हाल ही में वहां गया था |इसकी पुष्ठी अमेरिका में भारतीय दूतावास से की गई है|
भारत के प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह +पंजाब के चीफ मिनिस्टर प्रकाश सिंह बादल+सुखबीर सिंह बादल आदि ने इस नृशंश हत्या काण्ड की निंदा की है और अमेरिका में सिखों के प्रति फैलाए जा रहे दुष्प्रचार को रोके जाने के प्रयास किये जाने की मांग भी की गई है|गौरतलब है की सिखों की वेश भूषा के कारण इन्हें भी आतंकवादी अलकायदा से जोड़ लिया जाता है कई स्थानों पर सिखों के साथ बदसुलूकी भी हो चुकी है|
नार्थ अमेरिका में भी इसका जबरदस्त विरोध हो रहा है|नार्थ अमेरिका पंजाबी एसोशियेशन [न पा]के पदाधिकारी सतनाम सिंह चहल और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के विक्रम बाजवा फेडरेशन आफ इंडियन अमेरिकन्स के झापरा आदि अनेकों संस्थाओं ने शोक व्यक्त करते हुए भारत और अमेरिकी सरकार से संयुक्त प्रयास करके सिखों के विषय में फैलाई जा रहे भ्रांतियों को दूर किये जाने की मांग की है

शेयर बाजारों में शुरूआती तेजी का रुख आज भी कायम

इस हफ्ते के पहले दिन में हासिल तेज़ी का माहौल आज दूसरे दिन भी कायम है| मंगलवार के शुरूआती दौर में सुबह साढे 9 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 31 चढ़कर 17,443.30 पर रहा था। कारोबार में 0.18 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है।
इसी तरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी में भी 0.15 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है। सुबह साढ़े 9 बजे निफ्टी 5289.60 पर कारोबार कर रहा था। इंफोसिस और टीसीएस और सन फार्मा के शेयरों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
भारतीय रुपये ने भी बडत बरकरार रखी है आज के सुबह के दौर में रुपया २० पैसे की मजबूती के साथ खुला बीते दिन भी अमेरिकी डालर के मुकाबिले २३ पैसे की मजबूती लेकर ५५.५२ पर बंद हुआ था
निर्यातकों द्वारा डालर बेचने और यूरो की हालत सुधरने से रुपये में यह मजबूती आई है|

पाकिस्तान ने सीमा पर फिर शुरू करदी फायरिंग

पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा पुंछ और नियंत्रण रेखा हीरानगर सेक्टर में मोर्टार शेल दागे और जमकर गोलीबारी भी की। इसमें बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए
देर रात तक सीमा पर रुक-रुक कर गोलीबारी जारी थी। पिछले चौबीस घंटों के दौरान पाकिस्तान दो बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है। अरनिया सेक्टर में रविवार को गोलीबारी करने वाले पाकिस्तान ने सोमवार रात आठ बजे कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर व पुंछ में भारी गोलीबारी शुरू कर दी। हीरानगर की पहाड़पुर और पानसर पोस्ट पर पाकिस्तान ने तीन मोर्टार शेल दागे। इसमें नाका नंबर 15 व पिल्लर नंबर 135 पर तैनात बीएसएफ जवान हरी मोहन निवासी कानपुर, उत्तर प्रदेश और सिपाही बवनीत सिंह निवासी गुरदासपुर, पंजाब बुरी तरह से घायल हो गए। एक को पीठ और दूसरे को बाजू में गोली लगी है।
इसके साथ ही पुंछ के गुंत्रिया सेक्टर में भी पाक रेंजर मोर्टार के साथ मशीनगन से फायरिंग कर रहे थे। इस पर सीमा पर तैनात सेना के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।
भारतीय सीमांत चौकी कोट कुब्बा पर गोलियां बरसाने वाला पाकिस्तान सोमवार को फ्लैग मीटिंग में फिर मुकर गया। मीटिंग में बीएसएफ की 193 बटालियन के कमांडेंट नीरज दुबे ने भारतीय क्षेत्र पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी किए जाने पर गहरा एतराज जताया। इस पर पाकिस्तान की ओर से 12 विंग चिनाब रेजिमेंट के विंग कमांडर केसर ने कहा कि उनकी ओर से शुरुआत नहीं हुई।
।सीमा पर सुरंग बनाने का मंसूबा नाकाम होने से बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करवाने के लिए ये हमले शुरू कर दिए हैं हालांकि, भारतीय जवानों ने घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया।इसके अलावा भारत और पकिस्तान के सम्बन्धों में अ रहे सुधार को पलीता लगाने के लिए पकिस्तान की सेना का यह दुष्प्रयास भी हो सकता है|

योग से कायाकल्प हो जाती है

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां
योग गुरु बाबा राम देव का चेला
ओये झल्लेया ये तो कमाल हो गया योग करने से तेरी काया का ही कल्प हो गया ओये अब तो तू कुछ ठीक ठाक सा लग रहा है
शाबाश ऐसे ही योग करता रह और ठीक ठाक रही जा |वैसे तुझे खुद को योग करने से कैसा महसूस होता है???
झल्ला बाबा जी पहले बड़ी मुश्किलान नाल दो ही पेग शाम को पीता था अब सुख नाल चार पेग हो ही जाते हैं|
पहले एक परांठा बड़ी मुश्किल से खा पाता था अब तो सुखाँ नाल तीन चार परत वाले आलू वाले पराठें सुबह सुबह खा ही लेते
हैंगे जी Permalink: http://jamosnews.com/

एक्सप्रेस वे की आय को लेकर जयंत चौधरी ने साधे कई निशाने

एक्सप्रेस वे की आय को लेकर जयंत चौधरी ने साधे कई निशाने रालोद के युवा चेहरा जयंत चौधरी ने अब अपने पारंपरिक किसा वोट बैंक की सुध लेते हुए एक्सप्रेस वे की आय को किसानों में बांटे जाने की मांग की है|
सांसद और रालोद के राष्ट्रीय महा सचिव जयंत चौधरी ने कहा है की एक्सप्रेस वे से गुजरने वाले वाहनों से वसूला जा रहा टोल टेक्स का १०% वन विभाग को दिया जाना चाहिए इस आय से एक्सप्रेसवे के किनारे बसे गावं के किसानो को दिया जाना चाहिए जिससे खितों की मेड़ोंपैड लगाए जा सकें|इसके अलावा जिन किसानों की जमीन अधिग्रत की जा चुकी है उन किसानों को भी हिस्सा दिया जाना चाहिए|
युवा नेता ने एक्सप्रेसवे शुरू करने से पहले सर्विस लेन और अंडर पास को सही किये जाने की भी मांग की|
इस एक तीर से कई निशाने साधे गए हैं|[१]प्रदेश की आय बढेगी [२] किसानो की दशा सुधरेगी [३]पर्यावरण का सुधार होगा[४] और सबसे ऊपर वोट बैंक लौटेगा Permalink: http://jamosnews.com

झूठी काया झूठी माया झूठो सब संसार फिर क्यूं करें जंजाल

झूठी काया झूठी माया झूठो सब संसार फिर क्यूं करें जंजाल
कोन करे जंजाल , जग में जीवन थोरो,
झूठी रे काया, झूठी रे माया, झूठो सब संसार.

भावार्थ: संत मीराबाई कहती हैं कि इस छोटे से जीवन में हमें जग के जंजालों में नहीं उलझना चाहिए . यह संसार नश्वर है, हमारा शरीर यह माया सब झूठी हैं. सद्गुरु की भक्ति, नाम का जप सत्य हैं. गुरु परमात्मा का रूप है.
गुरु बिना भक्ति अधूरी है. गुरु ही मोक्ष का द्वार हैं.Permalink: http://jamosnews.com