Ad

पी एम् ने गुरुद्वारे में हत्याकांड पर चिंता व्यक्त की

प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह ने अमेरिकी गुरुद्वारे श्रधालुओं की नृशंस ह्त्या पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे सेन्स लेस किलिंग बताया उन्होंने इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावर्ती की रोक थाम की मांग भी की |
पंजाब औए जे&के में इस खूनी वारदात के प्रति रोष व्यक्त किया गया \पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और धार्मिक नेता अवतार सिंह मक्कड़ ने कहा के अमेरिका के विकास में सिखों का उल्लेखनीय योगदान रहा है इसीलिए सिखों को एक विशेष दर्जा दिया जाना चाहिए लेकिन दुर्भाग्य से दूसरे लोगों [कम्युनिटी ]के साथ कुछ हद तक वेशभूषा की समानता होने से निशाना बना दिया जाता है रोक थाम के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जाना चाहिए |
उधर क्रीक में पोलिस चीफ ने बताया की मामला जाँच के लिए ऍफ़ बी आई को दे दिया गया है|उन्होंने बताया की इस जघन्य हत्याकांड में ५ पुरुष और १ महिला की मौत हुई है|पोलिस चीफ के अनुसार हमलावर डब्लू.माईकल पेज एक रिटायर्ड फौजी था और उसने अपनी लाईसेंसी गन से आठ फायर किये थे उसने सरेंडर नहीं किया इसीलिए उसे मार गिराया गया |

विवादित टात्रा ट्रक को तीनो आर्म्ड फोर्सेस का इनकार

विवादित टात्रा ट्रक के फौज में इस्तेमाल पर तीनो आर्म्ड फोर्सेस ने ऐतराज़ किया है| मार्च में टात्रा की गुणवत्ता और इसकी खरीद में घोटाले के आरोप लगे थे जिसकी अभी जांच चल रही है इसीलिए इसे फौज में प्रयोग पर ऐतराज़ दर्ज़ कराया गया है| इस विषय में अब रक्षा मंत्रालय को अंतिम निर्णय लेना हैइसके लिए तीनो सेवाओं से सलाह ली भी जायेगी |
पूर्व जनरल वी के सिंह ने मार्च में ६०० टात्रा की खरीद के लिए बी ई एम् एल को सहमती देने पर १४ करोड़ रुपये की रिश्वत के आफर का भी आरोप लगाया था इस आरोप के तुरंत पश्चात सी बी आई की जांच के आर्डर दे दिए गए थे|इस मामले में एक पूर्व जनरल के भूमिका की जांच चल रही है और बी ई एम् एल के सी एम् डी को सस्पेंड भी किया जा चुका है|
गौरतलब है की टात्रा ट्रक खराब परिस्थितियों में भारी सामान और राकेट और उनके भारी लांचर्स ढोने के काम आते हैं|युद्ध में इनकी अहम् भूमिका रहती है ऐसे में जांच पूरी होने पर ही इसके प्रयोग की इजाज़त डी जानी चाहिए

इग्नू में भी १५०० करोड़ का घोटाला

इंदिरा गांधी नॅशनल ओपन यूनिवर्सिटी के पूर्व वाईस चांसलर राज शेखरन पिल्लई पर २ निजी यूनिवर्सिटी को १५०० करोड़ का लाभ पहुँचाने का आरोप लगाया गया है| पंजाब टेक्नीकल और सिक्किम मनिफाल यूनिवर्सिटी को डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स के लिए नियमो से बाहर जा कर २००७ में फेवोर दिया गया था |सी बी आई ने केस दर्ज़ करके मामले की तहकीकात शुरू कर दी है| सी बी आई के अनुसार पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी ने 1200 करोड़ और मनिपाल ने ३०० करोड़ रुपये बटोरे |

हिरोशिमा में बम गिराए जाने की ६७वी बरसी मनाई गई

हिरोशिमा में अमेरिकी परमाणु बम गिराए जाने की आज 67वीं बरसी है| इस अवसर पर परमाणु हथियारों के खात्मे की मांग दोहराई गई है| इस अवसर पर हिरोशिमा में शान्ति समारोह आयोजित किया गया जिसमे ५०००० लोगों ने भाग लिया |
दिवंगत अमेरिकी राष्ट्रपति हैरी ट्रूमेन ने ही पश्चिमी जापानी शहर हिरोशिमा पर बम गिराने का आदेश दिया था। अमेरिकी रडारमेन जैकब बीजेर उन दोनों विमानों में थे, जिन्होंने हिरोशिमा और नगासाकी पर बम गिराए थे।हिरोशिमा पर छह अगस्त 1945 को परमाणु बम गिराया गया था।इससे १४०००० लोग मारे गए थे और उस बम के लेटर इफेक्ट के निशान अभी तक दिखाई दे रहे हैं|
बम हमले की बरसी पर देश में परमाणु बम विस्फोट की वजह से हुए रेडियेशन के कारण जीवित बचे लोगों को हो रही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को देखते हुए उनकी अधिक से अधिक मदद करने का आह्वान भी किया गया। यहां एक स्मारक भी तैयार किया गया है। अभी हाल ही में जापान में परमाणु रिएक्टर में रिसाव के कारण परमाणु कार्यक्रम का काफी विरोध हुआ था लेकिन इस सब के बावजूद जापान के प्रधान मंत्री ने परमाणु कार्यक्रम जारी रखने का फैसला किया है|

बाक्सर मैरीकाम ने किया मेडल पक्का

भारत की महिला बॉक्सर मैरीकॉम ने लंदन ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। मैरीकॉम ने क्वार्टर फाइनल में ट्यूनेशिया की मारुआ राहाली को एकतरफा मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और भारत के लिए एक मेडल पक्का कर लिया। मैरीकाम ने क्वार्टरफाइनल मुकाबला 15-6 जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है|
पहला राउंड मैरीकॉम ने 2-1 से जीता। अगले राउंड को 3-2 से अपने पक्ष में कर मैरीकॉम ने अपनी बढ़त 5-3 कर ली। तीसरा राउंड विस्फोटकर प्रदर्शन का रहा जिसमें मैरीकॉम ने 6-1 से अपनी प्रतिद्वंद्वी को मात दी। यानी तीन राउंड के बाद मैरीकॉम 11-4 से मुकाबले को काफी हद तक अपने पक्ष में कर चुकी थीं। अंतिम राउंड में मैरीकॉम ने से 4-2 जीत हासिल की और
इसी के साथ भारत का महिला बॉक्सिंग में एक मेडल पक्का हो गया है। अगर मैरीकॉम सेमीफाइनल मुकाबला हार भी गईं तो उन्हें कांस्य पदक जरूर मिलेगा। हालांकि मैरीकॉम से उम्मीद है कि वो सेमीफाइनल और फाइनल जीतकर भारत के लिए ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनेंगी

केशु भाई ने बनाई गुजरात परिवर्तन पार्टी

बीजेपी के बागी नेता केशुभाई पटेल ने अपनी घोषणा के अनुसार गुजरात में अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान कर दिया है। उनकी नई पार्टी का नाम है ‘गुजरात परिवर्तन पार्टी’ है। यह पार्टी विशेषकर नरेंद्र मोदी के विरोध में बनाई गई है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पार्टी नरेन्द्र मोदी के लिए सर दर्द बनेगी इसीलिए गुजरात विधानसभा की सभी 182 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। समझा जाता है कि सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र के पटेल समुदाय और दक्षिण गुजरात के सूरत में वो अच्छा असर दिखाएगी। अभी तक ऐसा समझा जा रहा है कि बीजेपी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी होंगे और मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने अभी तक इस पद के लिए किसी का चयन नहीं किया है।
हाल के दिनों में केशुभाई पटेल नरेन्द्र मोदी के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या वाले पटेल समुदाय के समर्थन के साथ उनका पलड़ा काफी भारी हो सकता है। राज्य में बीजेपी को सत्ता तक ले जाने और उसे वहां कायम रखने में भी इस समुदाय ने अब तक काफी बड़ी भूमिका निभाई है। इनके साथ एक अन्य वरिष्ठ नेता कांशी राम राणा भी हैं|

आर बी आई निदेशक डाक्टर मिश्रा ने सिंडिकेट बैंक का दौरा किया

भारतीय रिजर्व बैंक[

कियाइस अवसर पर श्री मिश्रा ने बैंक के टेलरिंग के कार्यक्रम में प्रतिभागियों को स्वावलंबी बनाने के साथ ही स्वयम और देश का विकास करने की सीख दी
सिंडिकेट बैंक के उपमहाप्रबंधक एम् पी नागपाल बैंक की ग्रामीण विकास की यौजनाओं की जानकारी दी और ऋण नीति में कमाल पुर शाखा की समीक्षा भी की गई जहाँ कार्य संतोषजनक बताया गया |ऐ के मदान ,नरेश तनेजा,सत्यनारायण आदि भी उपस्थिति थे

भाजपा ने कपिल सिब्बल को भ्रष्टाचार को ढकने वाला बताया

भाजपा ने आज मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल को भ्रष्टाचार को ढकने वाला बताया
पार्टी प्रवक्ता + सांसद प्रकाश जावडेकर ने कहा कि पहले २ जी स्पेक्ट्रम कि प्राईजिंग में कपिल सिब्बल जैसे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जीरो लास बताते नहीं थक रहे थे अब प्रधान मंत्री कि अध्यक्षता वाली कमेटी ने इसके लिए १४००० करोड़ रुपये कि रिजर्व प्राईस ही रखी है|ऐसे में रेवड़ी की तरहस्पेक्ट्रम बांटने में जीरो लास कहा जाना बेहद शर्मनाक है और भ्रष्टाचार को छुपाने का प्रयास है|
भाजपा का मानना है कि अभी भी टी आर ऐ आई dwaaraa रिकोमेंडड १८००० करोड़ के बजाये १४००० करोड़ रुपये कि रिजर्व प्राईस रखी गई है यह किसी विशेष उद्देश्य से की गई लगती है| सरकार को सी & ऐ जी [कम्प्त्रोलर &आडिटर जनरल] की आपत्तिओन का जवाब देना चाहिए|
श्री जावेडकर ने इस सारे प्रकरण पर पार्टी कि चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस नई स्कीम में उपभोक्ताओं का हित देखना भी सर्वोपरि है जिसकी अनदेखी की जा रही है|

एयर इंडिया की बंद की गई सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें दोबारा शुरू होंगी

लगातार घटा झेल कर सरकारी पैकेज के बल पर चल रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया का कारोबार जल्द ही पटरी पर लौटने की उम्मीद है। कंपनी इस महीने के अंत तक बंद की गई सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें दोबारा शुरू करेगी। हज करने का ६०० करोड़ का ठेका भी निजी विमानन कंपनी स्पाइस जेट से लेकर एयर इंडिया को दे दिया गया है|
एयर इंडिया के अनुसार न्यूयॉर्क, शिकागो और पेरिस के लिए विमान सेवाएं दोबारा शुरू होगी। हागकाग और शघाई की उड़ानें भी फिर से बहाल होंगी। दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के लिए भी कुछ और सेवाएं शुरू की जाएंगी। एयर इंडिया के 400 पायलटों की 58 दिन तक चली हड़ताल के कारण यह सेवाएं स्थगित की गई थीं। हड़ताल के दौरान कंपनी ने कई मुनाफे वाले रूटों के अलावा घाटे वाली सेवाओं को भी बंद किया था। कंपनी को इस हड़ताल से कुल 600 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा एयर इंडिया के वर्चस्व वाले और लाभ वाले हज यात्रा के केवल दो माह में ६०० करोड़ का ठेका स्पाईस जेट को दे दिया गया था |अब ना केवल यह ठेका वापिस एयर इंडिया को दे दिया गया है वरन इंटर नॅशनल उड़ानों को भी शुरू करने का निर्णय ले लिया गया है|

बाबा गए एकांतवास अन्ना ने भंग की कोर कमेटी

भ्रष्टाचार मिटाने और काला धन वापस लाने को लेकर अन्ना टीम और बाबा रामदेव आन्दोलन कर रहे है |लेकिन अब बाबा राम देव एकांतवास में चले गए हैं और अन्ना ने अपनी कोर कमेटी भंग कर दी है|
नौ अगस्त से दिल्ली के रामलीला मैदान में आदोलन करने वाले योग गुरु बाबा रामदेव एकांतवास में चले गए हैं। बाबा ने खुद को एक कमरे में कैद कर लिया है। अगले तीन दिन तक बाबा इसी कमरे में रहेंगे। वह न तो किसी से मिलेंगे और न ही बातचीत करेंगे। बाबा फिलहाल गुजरात के करमसाड में हैं। करमसाड लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मस्थली है।
इन दोनों आन्दोलन कारियों का यह नया कदम आगे की लड़ाई के लिए स्वयम को तैयार करने के लिए उठाया गया कदम बताया जा रहा है|अन्ना हजारे राजनितिक विकल्प देने के लिए अपनी कोर कमेटी को अनावश्यक बता रहे है जबकि बाबा राम देव ९ अगस्त को उनके घोषित अनशन के लिए आत्म शक्ति जुटा जुटाना चाह रहे हैं|\कुछ लोगों का यह भी कहना है की कांग्रेसी दिग्विजय सिंह द्वारा बाबा पर अपने शिष्य बाल कृष्ण की ह्त्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है इसी लिए तत्काल किसी विवादित प्रतिक्रया देने से बच रहें हैं|