Ad

पीएम के”मेक इन इंडिया” के शंखनाद को सफल बनाने के लिए केंद्रीय मंत्रियों ने झाङू चला कर सफाई बिगुल बजाया

The Minister of State (Independent Charge) for Culture and Tourism, Shri Shripad Yesso Naik initiating Swachh Bharat campaign, in Delhi .

The Minister of State (Independent Charge) for Culture and Tourism, Shri Shripad Yesso Naik initiating Swachh Bharat campaign, in Delhi
.

[नई दिल्ली]पी एम के “मेक इन इंडिया” के शंखनाद को सफल बनाने के लिए मंत्रियों ने झाङू चला कर सफाई बिगुल बजाया |
नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया के शंखनाद को सफल बनाने के लिए भारत को स्वच्छ बनाने की मुहीम शुरू हो गई है |
क्लीन इंडिया के लिए आज अनेकों मंत्रालयों में सफाई अभियान चलाया गया| केंद्रीय गृह मंत्री राज नाथ सिंह+सूक्ष्‍म, लघु एवं मझौले उद्योगमंत्री श्री कलराज मिश्र+संस्‍कृति और पर्यटन मंत्रीश्री श्रीपद नाइक+स्मृति ज़ुबिन ईरानी आदि ने अपने अपने मंत्रालयों में सफाई बिगुल बजाया |
श्रीमती स्मृति ज़ुबिन ईरानी ने दिल्ली आर के पुरम में केंद्रीय विद्यालय में झाङू चलाया और गमलों को पेंट किया
श्री राजनाथ सिंह ने गृह मंत्रालय के तीव्र सफाई अभियान के शुभारंभ के अवसर पर कर्मचारियों को विशेष रूप से प्रेरित किया
केंद्रीय सूक्ष्‍म,लघु एवं मझौले उद्योगमंत्री श्री कलराज मिश्र ने नई दिल्‍ली में स्‍वच्‍छ भारत अभियान की शुरूआत की उनके साथ सचिव श्री माधव लाल आदि भी थे |
संस्‍कृति और पर्यटन मंत्री ने ऐतिहासिक लाल किले से स्‍वच्‍छ भारत अभियान की शुरूआत की
संस्‍कृति और पर्यटन्‍ मंत्री श्री श्रीपद नाइक ने पर्यटन, संस्‍कृति मंत्रालयऔर भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण के वरिष्‍ठ अधिकारियों की मौजूदगी में आज ऐतिहासिक लाल किले से स्‍वच्‍छ भारत अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर एएसआई, ओएनजीसी और पर्यटन मंत्रालय के बीच एक सहमति पत्र पर भी हस्‍ताक्षर किए गए।
The Union Minister for Human Resource Development, Smt. Smriti Irani initiating Swachh Bharat-Swachh Vidyalaya Campaign, at Kendriya Vidyalaya, R.K.Puram, in New Delhi

The Union Minister for Human Resource Development, Smt. Smriti Irani initiating Swachh Bharat-Swachh Vidyalaya Campaign, at Kendriya Vidyalaya, R.K.Puram, in New Delhi


इस अवसर पर श्री नाइक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारत के नागरिकों की सक्रिय भागीदारी और सहयोग से देश में स्‍वच्‍छता और स्‍वच्‍छता संबंधी आदतों को बढ़ावा देने के लिए स्‍वच्‍छ भारत अभियान को एक मिशन के रूप में लिया है।
श्री नाइक ने बताया कि भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण ने अपने सभी स्‍मारकों और स्‍थलों को साफ-सुथरा रखने और स्‍वच्‍छ शौचालय की सुविधा प्रदान करने की योजना बनाई है। पर्यटन मंत्रालय एएसआई संरक्षित स्‍मारकों में नये शौचालयों का निर्माण करने और वर्तमान में सुधार करने के उद्देश्‍य से सहायता करने के लिए आगे आया है। उन्‍होंने बताया कि ओएनजीसी का अमूल्‍य ध्‍रोहर अभियान-ताज पहल ताजमहल, आगरा से शुरू होगी और धीरे-धीरे अन्‍य स्‍मारकों तक बढ़ेगी।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Human Resource Development, Smt. Smriti Irani initiating Swachh Bharat-Swachh Vidyalaya Campaign, at Kendriya Vidyalaya, R.K.Puram, in New Delhi on September 25, 2014.