Ad

Tag: Union Minster of Human Resource Development Smt Smriti Zubin Irani

Songs Reflecting Empowerment of Women In House Production By”Sanrakshika”Released

[New Delhi]Songs Reflecting Empowerment of Women In House Production By”Sanrakshika”Released
CISF Wives Welfare Association Got Released In House Production Of Audio Visual CD And Magazine
HRD Minister Smt Smriti Zubin Irani ,Today Released the Audio Visual CD Of Sanrakshika song which was In House Production By Sanrakshika Members.
Songs reflects empowerment of women.Beside this Smt Aruni Doval Released Special edition of Magazine Sanrakshika Udhyan containing articles and contributions from cisf members.
Apart from the above HRD Minister also inaugurated Solid & Liquid Management System [ SLRM ]First of its kind in CISF
President of Association Smt Subha Ranjan+Assured that in this SLRM System Dumping of garbage will be stopped. Different Coloured Baskets will also be distributed To The residents

गिरजाघरों के बाद एक प्रतिष्ठित ईसाई स्कूल बना निशाना:पीएम ने त्वरित कार्यवाही को कहा

[नई दिल्ली]गिरजाघरों के बाद एक प्रतिष्ठित ईसाई स्कूल बना निशाना:पीएम ने त्वरित कार्यवाही को कहा ईसाई चर्चों के बाद आज एक प्रतिष्ठित ईसाई स्कूल में तोड़ फोड़ की घटना हुई जिसे प्रधान मंत्री ने गंभीरता से संज्ञान लिया और त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए|
साउथ दिल्ली स्थित वसत विहार के प्रतिष्ठित क्रिस्चियन स्कूल में आज तोड़ फोड़ की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैफ़िलहाल इसे धार्मिक उन्मादियों की कार्यवाही नही माना जा रहा| पोलिस द्वारा इसे मामूली चोरी कहा जा रहा है |कुछ सी सी टी वी कैमरों को नुकसान पहुँचने के साथ ही चंदे के लिए रख गई गुल्लकBox में से लगभग आठ हजार रुपये चोरी होने की जानकारी प्राप्त हुई है | इससे पूर्व 1 दिसंबर 2014 को दिलशाद गार्डन के चर्च में आगजनी+7 दिसंबर को जसोला के चर्च में मास के दौरान पथराव+3 जनवरी में रोहिणी के चर्च में आगजनी+ 14 जनवरी को विकासपुरी चर्च में तोड़फोड़+ 2 फ़रवरी को वसंत कुंज के चर्च में तोड़फोड़ हुई |
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त श्री बी. एस. बस्सी को बुलाया और राजधानी में बढ़ती अपराध दर पर गहरी चिंता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने पुलिस आयुक्त को उपद्रवों की हाल की घटनाओं की तेजी से जांच करने एवं यह सुनिश्चित करने को कहा कि अपराधियों को दंड मिले। श्री बस्सी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया के किसी जानकार द्वारा ही इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा |दिल्‍ली कमिश्‍नर बस्सी ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री ने वसंत विहार हादसे के बारे में पूछने के लिए बुलाया था, और वह हाल के दिनों में ईसाई समुदाय के प्रमुख संस्‍थानों हो रहे हमले से परेशान दिखे. इस पर पीएम ने चिंता जताई और कहा कि ऐसी वारदातों के लिए गंभीरता दिखाने की जरूरत है|
प्रधानमंत्री ने केंद्रीय गृह सचिव श्री एल. सी. गोयल से भी टेलीफोन से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने गृह सचिव को बढ़ते अपराधों तथा उपद्रवों पर विशेष ध्यान रखने तथा राजधानी में महिलाओं की रक्षा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में काम करने को कहा।केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने भी स्कूल में जाकर घटना की जानकारी प्राप्त की

सार्वजनिक+निजी क्षेत्र की कंपनिया स्वच्छभारत-स्वच्छविद्यालय अभियान में एक लाख शौचालय बनवाएंगी

प्रधान मंत्री के स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान को सफल बनाने के लिए देश की बड़ी कंपनियों ने स्कूलों में टॉयलेट निर्माण को आगे आये
एनटीपीसी ने 24,000 शौचालयों के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता का संकेत दिया जबकि इनफ़ोसिस ने १०९ स्कूलों को अपने नाम किया
टीसीएस+टोयोटा किर्लोस्कर+भारती फाउंडेशन +अंबूजा सीमेंट ने भी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति इरानी ने स्कूलों में शौचालयों के निर्माण के लिए सीएसआर निधि के इस्तेमाल पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित किया |सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र की कंपनियों की ओर से एक लाख शौचालयों के निर्माण के लिए संकल्प किये गये।
केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ने स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान के एक हिस्से के रूप में स्कूलों में शौचालयों के निर्माण के लिए कंपनी सामाजिक दायित्व निधि के इस्तेमाल पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित किया। मंत्री महोदया ने बताया कि वर्ष 2019 तक एक स्वच्छ भारत के प्रधानमंत्री के मिशन को तभी पूरा किया जा सकता है, यदि हम स्कूलों में प्रत्येक बच्चे के लिए चालू शौचालयों सहित स्कूलों में अच्छा और साफ-सुथरा वातावरण उपलब्ध करा सकें ताकि ये ऐसे व्यापक लक्ष्य के लिए बदलाव का एक इंजन बन सकें जिसे हमने अपने लिए निर्धारित किया है। श्रीमती इरानी ने दोहराते हुए कहा कि एक वर्ष के भीतर बालिकाओं के लिए अलग शौचालय के साथ प्रत्येक विद्यालय में शौचालय उपलब्ध कराना सरकार का संकल्प है और उन्होंने कंपनियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि वे शौचालयों का निर्माण करके और कुछ समय तक उनका रख-रखाव करके इस राष्ट्रीय प्रयास में भाग लें।
इस सम्मेलन में पूरे भारत से आये कंपनियों के प्रमुखों ने भाग लिया। मारुति सुजुकी के अध्यक्ष श्री आर सी भार्गव, इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती सुधा मूर्ति, जेएंडके टायर्स के अध्यक्ष डॉ. रघुपति सिंघानिया और भारतीय उद्योग परिसंघ, सीएसआर पहल के अध्यक्ष और निजी क्षेत्र की अन्य कंपनियों के प्रमुखों ने इसमें भाग लिया। एनटीपीसी के अध्यक्ष और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों तथा औद्योगिक संघों के सदस्यों ने भी इस सम्मेलन में भाग लिया। इस सम्मेलन की शुरुआत तीन मिनट की एक लघु फिल्म से हुई जो बिना शौचालय वाले स्कूलों में बालिकाओं की समस्याओं पर आधारित थी।
एनटीपीसी के अध्यक्ष ने 24,000 शौचालयों के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता का संकेत दिया। श्रीमती सुधा मूर्ति ने मंत्रालय की उस वेबसाइट पर भुवनेश्वर के 109 स्कूलों को अपने नाम कर लिया जो निजी क्षेत्र के लिए अपने-अपने हित में चलाये जाने के लिए छोड़ दिये गये थे। शौचालयों के निर्माण के लिए टीसीएस, टोयोटा किर्लोस्कर, भारती फाउंडेशन और अंबूजा सीमेंट ने भी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को राष्ट्र का आह्वान करते हुए घोषणा की थी कि “बालिकाओं के लिए अलग शौचालयों के साथ देश के सभी विद्यालयों में शौचालयों का लक्ष्य एक वर्ष के भीतर पूरा किया जाना चाहिए।”

पीएम के”मेक इन इंडिया” के शंखनाद को सफल बनाने के लिए केंद्रीय मंत्रियों ने झाङू चला कर सफाई बिगुल बजाया

The Minister of State (Independent Charge) for Culture and Tourism, Shri Shripad Yesso Naik initiating Swachh Bharat campaign, in Delhi .

The Minister of State (Independent Charge) for Culture and Tourism, Shri Shripad Yesso Naik initiating Swachh Bharat campaign, in Delhi
.

[नई दिल्ली]पी एम के “मेक इन इंडिया” के शंखनाद को सफल बनाने के लिए मंत्रियों ने झाङू चला कर सफाई बिगुल बजाया |
नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया के शंखनाद को सफल बनाने के लिए भारत को स्वच्छ बनाने की मुहीम शुरू हो गई है |
क्लीन इंडिया के लिए आज अनेकों मंत्रालयों में सफाई अभियान चलाया गया| केंद्रीय गृह मंत्री राज नाथ सिंह+सूक्ष्‍म, लघु एवं मझौले उद्योगमंत्री श्री कलराज मिश्र+संस्‍कृति और पर्यटन मंत्रीश्री श्रीपद नाइक+स्मृति ज़ुबिन ईरानी आदि ने अपने अपने मंत्रालयों में सफाई बिगुल बजाया |
श्रीमती स्मृति ज़ुबिन ईरानी ने दिल्ली आर के पुरम में केंद्रीय विद्यालय में झाङू चलाया और गमलों को पेंट किया
श्री राजनाथ सिंह ने गृह मंत्रालय के तीव्र सफाई अभियान के शुभारंभ के अवसर पर कर्मचारियों को विशेष रूप से प्रेरित किया
केंद्रीय सूक्ष्‍म,लघु एवं मझौले उद्योगमंत्री श्री कलराज मिश्र ने नई दिल्‍ली में स्‍वच्‍छ भारत अभियान की शुरूआत की उनके साथ सचिव श्री माधव लाल आदि भी थे |
संस्‍कृति और पर्यटन मंत्री ने ऐतिहासिक लाल किले से स्‍वच्‍छ भारत अभियान की शुरूआत की
संस्‍कृति और पर्यटन्‍ मंत्री श्री श्रीपद नाइक ने पर्यटन, संस्‍कृति मंत्रालयऔर भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण के वरिष्‍ठ अधिकारियों की मौजूदगी में आज ऐतिहासिक लाल किले से स्‍वच्‍छ भारत अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर एएसआई, ओएनजीसी और पर्यटन मंत्रालय के बीच एक सहमति पत्र पर भी हस्‍ताक्षर किए गए।
The Union Minister for Human Resource Development, Smt. Smriti Irani initiating Swachh Bharat-Swachh Vidyalaya Campaign, at Kendriya Vidyalaya, R.K.Puram, in New Delhi

The Union Minister for Human Resource Development, Smt. Smriti Irani initiating Swachh Bharat-Swachh Vidyalaya Campaign, at Kendriya Vidyalaya, R.K.Puram, in New Delhi


इस अवसर पर श्री नाइक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारत के नागरिकों की सक्रिय भागीदारी और सहयोग से देश में स्‍वच्‍छता और स्‍वच्‍छता संबंधी आदतों को बढ़ावा देने के लिए स्‍वच्‍छ भारत अभियान को एक मिशन के रूप में लिया है।
श्री नाइक ने बताया कि भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण ने अपने सभी स्‍मारकों और स्‍थलों को साफ-सुथरा रखने और स्‍वच्‍छ शौचालय की सुविधा प्रदान करने की योजना बनाई है। पर्यटन मंत्रालय एएसआई संरक्षित स्‍मारकों में नये शौचालयों का निर्माण करने और वर्तमान में सुधार करने के उद्देश्‍य से सहायता करने के लिए आगे आया है। उन्‍होंने बताया कि ओएनजीसी का अमूल्‍य ध्‍रोहर अभियान-ताज पहल ताजमहल, आगरा से शुरू होगी और धीरे-धीरे अन्‍य स्‍मारकों तक बढ़ेगी।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Human Resource Development, Smt. Smriti Irani initiating Swachh Bharat-Swachh Vidyalaya Campaign, at Kendriya Vidyalaya, R.K.Puram, in New Delhi on September 25, 2014.

उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना जीवन भर की प्रतिबद्धता है: स्मृति ज़ुबिन ईरानी

उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना जीवन भर की प्रतिबद्धता है| स्मृति ज़ुबिन ईरानी ने भोपाल में आईआईएसईआर के दीक्षांत समारोह में यह संबोधित किया
भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) के द्वितीय दीक्षांत समारोह के अवसर पर केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती ईरानी ने आज भोपाल में विद्यार्थियों को साक्षर, शिक्षित और सशक्त भारत के निर्माण का संदेश दिया और कहा कि व्यक्तियों को प्रशिक्षित करना विज्ञान और प्रौद्योगिकी का महत्वपूर्ण क्षेत्र है जो कि हमारे राष्ट्र की प्रगति के लिए अहम है तथा आईआईएसईआर भोपाल इस प्रयास में योगदान दे रहा है। उन्‍होंने कहा कि उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना एक बार का प्रयास नहीं है बल्कि यह जीवन भर की प्रतिबद्धता है और सीखने की प्रक्रिया मनुष्य के जीवन पर्यंत चलती रहती है।
श्रीमती ईरानी ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थानों (आईआईएसईआर) की स्थापना अच्छे परिणाम प्राप्त करने और उच्च कोटि की मानव शक्ति उत्पन्न करने के संकल्प से की है। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि आईआईएसईआर भोपाल, विश्वव्यापी सर्वोत्कृष्ट संस्थानों के मानकों तक पहुंचेगा और भविष्य में इन संस्‍थानों से बेहतर परिणाम देगा।

India Joins Club Of Permanent 17 Signatories to Washington Accord: A Boost To Technocrats

India becomes One Of The 17 permanent Signatories to Washington Accord. As Per H R D Minister This Signatory status will substantially increase global employment opportunities for technical & engineering graduates,
In a major boost to technical education & engineering programs, India today joined a select group of 17 countries who are permanent signatories of the Washington Accord (WA).
The meeting of the International Engineering Alliance of WA member countries met in Wellington, New Zealand this morning and gave India the signatory status with effect from today. Washington Accord is an international agreement amongst prominent nations of the World, with the charter of promoting mobility and quality assurance of engineers across international boundaries. The charter requires that nations set up suitable accreditation standards, which would ensure a minimum quality of attainment for their engineering graduates.
Union Minster of Human Resource Development Smt Smriti Zubin Irani has congratulated the officials of the Ministry of Human Resource Development and the National Board of Accreditation, and said that “this will ensure highest quality assurance standards to be implemented in our technical and engineering programmes and provide global mobility to our engineering graduates.” She said that “Graduates having degrees, which have been so accredited, would have substantial international equivalence of their achievement levels across the signatory nations.This will substantially enhance their employment opportunities around the world”.
The Washington Accord was signed by the National Board of Accreditation, India, an accrediting body with the mandate for accreditation of engineering and other technical programs at all levels in the country and making technical education outcome based.
The International Engineering Alliance (IEA), Secretariat of the Washington Accord, sent a Review Team in December 2013 and January 2014, to carry out a comprehensive review and audit of NBA accreditation systems and practices. The Review team submitted its report in March 2014
Photo caption Smt Smriti Zubin Irani With FOREIGN Dignitary[File]