Ad

Tag: MinistryOfHRD

ईसाई समाज के सबसे बढे त्यौहार “क्रिसमस” पर प्रत्येक वर्ष की भांति शिक्षण संस्थानों में अवकाश रहेगा

ईसाई समाज के पवित्र त्यौहार क्रिसमस पर प्रत्येक वर्ष की भांति शिक्षण संस्थानों में अवकाश रहेगा |यह स्पष्टीकरण आज केंद्र सरकार ने दिया|
दिल्ली से निकलने वाले एक अंग्रेजी अख़बार में छपी खबर को लेकर आजराज्य सभा में भी हंगामा हुआ |
क्रिसमस के दिन ‘‘सुशासन दिवस’’ मनाने के मकसद से स्कूलों को खोले रखने के लिए टाइम्स ऑफ़ इंडिया के पहले पेज पर मुख्यता से एक समाचार छापा गया था |जिसमे बताया गया कि इस क्रिसमस पर केंद्रीय विद्यालयों में अवकाश नहीं होगा वरन अटल बिहारी वाजपई+पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्म दिन पर सुशासन दिवस मनाया जाएगा जिसे लेकर राज्य सभा में भी जमकर हंगामा हुआ | इस छुट्टी को लेकर सरकारी आदेश संबंधित खबरों पर आज विपक्ष ने राज्यसभा में जम कर अवरूद्ध पैदा किये|
केंद्र सरकार की ओर से सफाई दी गयी कि ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है। सरकार ने कहा कि इस विषय पर केवल एक ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। श्रीमती स्मृति ईरानी ने मीडिया के सामने आ कर न केवल इस खबर का खण्डन किया वरन अख़बार को नसीहत भी दे डाली|
उन्होंने बताया कि २५ दिसंबर को स्कूल बंद रहेंगे केवल सुशासन दिवस पर “निबंध” प्रतियोगिता का आयोजन होगा वोह भी ऑनलाइन प्रतियोगिता है और स्वैच्छिक [voluntary ]है| रेसिडेंशियल स्कूल्स में बच्चे छुट्टियों में भी स्कूलों में ही रहते हैं इसीलिए यह निबंध प्रतियोगिता उनके लिए लाभकारी हो सकती है उन्होंने अख़बार के रिपोर्टर को खबर की पुष्टि किये जाने की सलाह भी दे डाली

ब्लैकमनी आर्टिकल ऑफफेथ है जिसे विदेशों से लाना मेरा कमिटमेंट है:नरेंद्रमोदी के”मन की बात”

ब्लैकमनी मेरे लिए आर्टिकल ऑफफेथ है इसे विदेशों से वापिस लाना मेरा कमिटमेंट है:नरेंद्रमोदी के “मन की बात”भारत के पी एम नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर “मन की बात” में जहां अपने पहले रेडियो सम्बोधन की सफलता ,विशेष रूप से खादी उपयोग और स्वच्छता अभियान में बढ़ रही जन भागेदारी के लिए धन्यवाद दिया तो इसके साथ ही उन्होंने अगले कार्यक्रम में युवाओं में बढ़ रही नशाप्रवृति पर बात करने का आश्वासन भी दिया लेकिन इस सब के बावजूद पीएम ने इस माध्यम से विदेशीबैंकों मे जमा भारतीयों की ब्लैकमनी की वापिसी पर उनकी सरकार की नियत पर उठाये जा रहे सवालों का उत्तर भी दिया दिवाली की शुभकामनाओं के साथ प्रारम्भ किये सम्बोधन में देश में नकारात्मक सोच को बदलने पर जोर दिया
,उन्होंने बताया के “मैंने पिछली बार कहा था, कम से कम एक खादी का वस्त्र ख़रीदिये । मैंने किसी को खादीधारी बनने के लिये नहीं कहा था । लेकिन मुझे खादी भण्डार वालों से जानकारी मिली कि एक सप्ताह में करीब करीब सवा सौ परसेन्ट हंड्रेड एंड ट्वेंटी फाइव परसेन्ट बिक्री में वृद्धि हो गयी । एक प्रकार से पिछले वर्ष की तुलना में 2 अक्तूबर से एक सप्ताह में डबल [१२५%] से भी ज्यादाखादी की बिक्री हुई । इसका मतलब यह हुआ कि देश की जनता हम जो सोचते हैं, उससे भी कई गुना आगे है “।
स्वछता अभियान के प्रति बोलते हुए उन्होंने बताया के “कोई कल्पना कर सकता है कि सफाई ऐसा जन आन्दोलन का रूप ले लेगा । अपेक्षायें बहुत हैं, और होनी भी चाहिये । और एक अच्छा परिणाम मुझे नज़र आ रहा है, सफाई अब दो हिस्सों में देखी जा रही है । एक जो पुरानी गन्दगी है, जो गन्दगी के ढ़ेर हैं, उसको सरकारी तंत्र…शासन में बैठे हुए लोग उसके लिये क्या उपाय करेंगे । बहुत बड़ी चुनौती है लेकिन ! आप जिम्मेवारी से भाग नहीं सकते । सभी सरकारों ने सभी म्यूनिसिपैलिटीज़ ने, इस जिम्मेवारी के लिये कदम उठाने ही पड़ेंगे क्योंकि जनता का दबाव बढ़ने वाला है । और मीडिया भी इसमें बहुत अच्छी भूमिका निभा रहा है ।
लेकिन जो दूसरा पहलू है जो बहुत ही उमंग वाला है, आनन्द वाला है और मन को संतोष देने वाला है । सामान्य मानव को लगने लगा है कि चलो पहले की बात छोड़ो, अब गंदगी नहीं करेंगे । हम नई गंदगी में इज़ाफ़ा नहीं करेंगे । मुझे सतना, मध्यप्रदेश के, कोई श्रीमान् भरत गुप्ता करके हैं, उन्होंने मेरे mygov पर एक मेल भेजा । उन्होंने अपना…रेलवे में दौरा जा रहे थे, उसका अपना अनुभव कहा…उन्होंने कहा कि साहब मैं पहले भी रेलवे में जाता था, इस बार भी रेलवे में गया लेकिन मैं देख रहा हूं कि रेलवे में हर पैसेन्जर…रेलवे में लोग खाते-पीते रहते हैं, कागज-वागज फेंकते रहते हैं…बोले कि कोई फेंकता नहीं था, इतना ही नहीं, ढूंढ़ते थे कि डिब्बे में कहीं डस्टबिन है क्या, कूड़ा कचरा उसमें डालें । और जब देखा कि भई रेलवे में ये व्यवस्था तो नहीं है तो उन्होंने खुद ने कोने में ही सब लोगों ने अपना कूड़ा कचरा इकट्ठा कर दिया । बोले ये मेरे लिये बहुत ही सुखद अनुभव था ।” सैंकड़ों परिवार ये बात की चर्चा करते हैं कि बच्चा अभी कहीं चॉकलेट खाता है तो कागज तुरन्त उठा लेता है ।
पी एम ने बताया के एच.आर.डी. मिनिस्ट्री के अफसरों ने मिल करके एक योजना बनाई । उच्च शिक्षा के लिए इच्छुक एक हजार अच्छे स्पेशली-एबल्ड चाइल्ड को पसन्द करके उनको स्पेशल स्कॉलरशिप देने की उन्होंने योजना बनाई गई है ।इसके अनुसार देश भर में केन्द्रीय विद्यालय और सैन्ट्र्ल यूनिवर्सिटीज में स्पेशली-एबल्ड बच्चों के लिये आवश्यक इन्फ्रास्ट्र्क्चर[ट्राइसाइकल +ट्रैक+ टॉयलेट]के लिए एक लाख रूपये विशेष दिया जायेगा
उन्होंने सियाचिन में दिवाली मनाने के अनुभव भी साँझा किये उन्होंने बताया के “आज मुझे एक और गर्व की बात कहनी है । हमारे देश के जवान सुरक्षा के क्षेत्र में काम करते हैं । प्राकृतिक आपदा के समय जान की बाजी लगाकर हमारी रक्षा करने के लिए कोई भी साहस करने को तैयार हो जाते हैं । खेल-कूद में भी हमारे देश के जवान भारत का गौरव बढाते रहते हैं । आपको जानकर के खुशी होगी कि हमारे सेना के कुछ खिलाडियों ने ब्रिटेन में आयोजित एक बहुत ही प्रस्टीजियस, कम्ब्रिअन पेट्रोल की एक स्पर्धा होती है, करीब 140 देशों को पीछे छोडकर के हमारे इन जवानों ने गोल्ड मैडल दिलाया देश को । मैं इन जवानों का विशेष रूप से अभिनन्दन करता हॅूं ।”
ब्लैक मनी पर बोलते हुए पी एम ने कहा ” मैं देशवासियों को, और मैं सच में मन से कहना चाहता हूँ और मेरे मन की बात है । और मुझे विश्वास है, देशवासियों को मेरे शब्दों पर बहुत भरोसा है, मेरे इरादों पर भरोसा है । लेकिन आज एक बार फिर मैं उसको अपनी तरफ से दोहराना चाहता हॅूं । जहां तक काले धन का सवाल है, ब्लैक मनी का सवाल है, मेरे देशवासी, आपके इस प्रधान सेवक पर भरोसा कीजिये, मेरे लिये ये आर्टिकल ऑफ फेथ है । भारत के गरीब का जो पैसा जो बाहर गया है वो पाई-पाई वापिस आनी चाहिए, ये मेरा कमिटमेंट है । रास्ते क्या हो, पद्धति क्या हो, उसके विषय में, मतभिन्नता हो सकती है । और लोकतंत्र में स्वाभाविक है लेकिन मेरे देशवासी मुझे जितनी समझ है और मेरे पास जितनी जानकारी है उसके आधार पर मैं आपको विश्वास दिलाता हॅूं कि हम सही रास्ते पर हैं । आज तो किसी को पता नही है, न मुझे पता है, न सरकार को पता है, नआपको पता है, न पहले वाली सरकार को ही पता था कि कितना धन बाहर है । हर कोई अपने अपने तरीके से, अलग-अलग आंकडे बताते रहते हैं । मैं उन आंकडों में उलझना नहीं चाहता हॅूं , मेरी प्रतिबद्धता ये है, दो रूपया है, पांच रूपया है, करोड है, अरब है कि खरब है जो भी है । ये देश के गरीबों का पैसा है, वापिस आना चाहिए । और मैं आपको विश्वास दिलाता हॅूं , मेरे प्रयासों में कोई कमी नहीं रहेगी । कोई कोताही नहीं बरती जायेगी । आम जन की भावनाओं का आदर करते हुए पी एम ने भारत गुप्ता के साथ ही अभिषेक पारीख का भी उल्लेख किया
नरेंद्र मोदी ने अपनी आदत के अनुसार मौसम पर भी उपदेश दिया” अब मौसम बदल रहा है । धीरे-धीरे ठंड की शुरूआत हो रही है । स्वास्थ्य के लिये बहुत अच्छा मौसम होता है । कुछ लोगों के लिये मौसम खाने के लिये बहुत अच्छा होता है । कुछ लोगों के लिये अच्छे-अच्छे कपडे पहनने के लिये होता है । लेकिन इसके साथ-साथ स्वास्थ्य के लिये भी बहुत अच्छा मौसम होता है । इसे जाने मत दीजिये । इसका भरपूर उपयोग कीजिये ।”

राष्ट्रपति ने हिन्दी सेवियों को सम्मानित किया

राष्ट्रपति ने हिन्दी सेवियों को सम्मानित किया
राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (27 अगस्‍त 2014 ) को राष्‍ट्रपति भवन में एक समारोह में वर्ष 2010 और 2011 के लिए हिन्‍दी सेवी सम्‍मान प्रदान किए।
इस मौके पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्‍मृति ईरानी मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव श्री अशोक ठाकुर और केंद्रीय हिन्‍दी संस्‍थान के निदेशक प्रो. मोहन उपस्‍थित थे।
[1]गंगाशरण सिंह पुरस्‍कार
हिन्‍दी प्रचार-प्रसार एवं हिन्‍दी प्रशिक्षण के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए वर्ष 2010 के लिए गंगाशरण सिंह पुरस्‍कार [१ ]श्री आर. एफ. नीरलकट्टी,[२ ]सुश्री पदमा सचदेव[३] श्री जान्‍हू बरूआ [४] डॉ. एस.ए. सूर्यनारायण वर्मा जबकि वर्ष 2011 के लिए डॉ. एच. बालसुब्रह्ण्‍यम, प्रो. रॉबिन दास, प्रो. टी. आर. भट्ट और श्री सिजगुरूमयुम कुलचंद्र शर्मा को दिया गया है।
[2]गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्‍कार
हिन्‍दी पत्रकारिता तथा रचनात्‍मक साहित्‍य के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए वर्ष 2010 के लिए गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्‍कार [१]श्री रवीश कुमार [२] श्री दिलीप कुमार चौबे जबकि वर्ष 2011 के लिए डॉ. शिवनारायण और प्रो. गोविन्‍द सिंह को दिया गया है।
[3]आत्‍माराम पुरस्‍कार
वैज्ञानिक एवं तकनीकी साहित्‍य एवं उपकरण विकास के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए वर्ष 2010 का आत्‍माराम पुरस्‍कार [१]डॉ. अनिल कुमार चतुर्वेदी [२] श्री काली शंकर जबकि वर्ष 2011 के लिए यह पुरस्‍कार श्री महेश डी. कुलकर्णी और श्री विजय कुमार मल्‍होत्रा को दिया गया है।
[4]सुब्रह्मण्‍य भारती पुरस्‍कार
हिन्‍दी के विकास से संबंधित सर्जनात्‍मक/आलोचनात्‍मक क्षेत्र में उल्‍लेखनीय सेवाओं के लिए सुब्रह्मण्‍य भारती पुरस्‍कार दिया जाता है । वर्ष 2010 के लिए इस पुरस्‍कार से [१]प्रो. सुधीश पचौरी [२] डॉ. श्‍याम सुंदर दुबे को सम्‍मानित किया गया। जबकि वर्ष 2011 के लिए इस पुरस्‍कार से प्रो. दिलीप सिंह और प्रो. नित्‍यानंद तिवारी को नवाजा गया।
[5]महापंडित राहुल सांकृत्‍यायन पुरस्‍कार
हिन्‍दी में खोज और अनुसंधान करने तथा यात्रा विवरण आदि के लिए दिए जाने वाले महापंडित राहुल सांकृत्‍यायन पुरस्‍कार से वर्ष 2010 के लिए [१]डॉ. परमानंद पांचाल [२]प्रो. रघुवीर चौधरी को सम्‍मानित किया गया। जबकि वर्ष 2011 के लिए यह पुरस्‍कार प्रो. असगर वजाहत और श्री वेद राही को दिया गया।
[6]डॉ. जार्ज ग्रियर्सन पुरस्‍कार
विदेशी हिन्‍दी विद्वान को विदेशों में हिन्‍दी के प्रचार-प्रसार में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए डॉ. जार्ज ग्रियर्सन पुरस्‍कार वर्ष 2010 के लिए [१]प्रो. शमतोफ आजाद (उजबेकिस्‍तान) को दिया गया जबकि वर्ष 2011 के लिए इस पुरस्‍कार से प्रो. उ जो किम (दक्षिण कोरिया) को सम्‍मानित किया गया।
[7]पद्मभूषण डॉ. मोटूरि सत्‍यनारायण पुरस्‍कार
भारतीय मूल के विद्वान को विदेशों में हिन्‍दी के प्रचार-प्रसार में उल्‍लेखनीय कार्य के लिए पद्मभूषण डॉ. मोटूरि सत्‍यनारायण पुरस्‍कार दिया जाता है। वर्ष 2010 के लिए यह पुरस्‍कार [१]प्रो. मदनलाल मधु (रूस) और वर्ष 2011 के लिए श्री तेजेंदर शर्मा (यू. के) को दिया गया है।
फोटो कैप्शन
The President, Shri Pranab Mukherjee with the presenting the Hindi Sevi Samman Yojana Award for the Years 2010 and 2011, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on August 27, 2014.

उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना जीवन भर की प्रतिबद्धता है: स्मृति ज़ुबिन ईरानी

उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना जीवन भर की प्रतिबद्धता है| स्मृति ज़ुबिन ईरानी ने भोपाल में आईआईएसईआर के दीक्षांत समारोह में यह संबोधित किया
भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) के द्वितीय दीक्षांत समारोह के अवसर पर केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती ईरानी ने आज भोपाल में विद्यार्थियों को साक्षर, शिक्षित और सशक्त भारत के निर्माण का संदेश दिया और कहा कि व्यक्तियों को प्रशिक्षित करना विज्ञान और प्रौद्योगिकी का महत्वपूर्ण क्षेत्र है जो कि हमारे राष्ट्र की प्रगति के लिए अहम है तथा आईआईएसईआर भोपाल इस प्रयास में योगदान दे रहा है। उन्‍होंने कहा कि उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना एक बार का प्रयास नहीं है बल्कि यह जीवन भर की प्रतिबद्धता है और सीखने की प्रक्रिया मनुष्य के जीवन पर्यंत चलती रहती है।
श्रीमती ईरानी ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थानों (आईआईएसईआर) की स्थापना अच्छे परिणाम प्राप्त करने और उच्च कोटि की मानव शक्ति उत्पन्न करने के संकल्प से की है। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि आईआईएसईआर भोपाल, विश्वव्यापी सर्वोत्कृष्ट संस्थानों के मानकों तक पहुंचेगा और भविष्य में इन संस्‍थानों से बेहतर परिणाम देगा।

डी यूं ने अपनी हटधर्मिता छोड़ते हुए चार साल के विवादित ऍफ़ वाई यूं पी को स्क्रैप किया

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने केंद्र सरकार से टकराव को अवॉयड करते हुए चार साल के स्नातक कार्यक्रम [FYUP] को स्क्रैप कर दिया
यूजीसी के दबाव के आगे अपनी हट धर्मिता छोड़ते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय[डीयू] ने आज अपने विवादास्पद चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम[FYUP] को रद्द कर दिया और तीन वर्षीय स्नातक कार्यक्रम के पुराने ढांचे को फिर से अपनाने की घोषणा करके विवाद को समाप्त करने की पहल कर दी है |
यूं पी ऐ सरकार के कार्यकाल से ही विवादों में घिरे डीयू के कुलपति प्रो दिनेश सिंह द्वारा जारी बयान में सभी संबद्ध विश्वविद्यालयों के प्राचार्यो से नये सत्र में दाखिला शुरू करने को कह दिया गया है। इससे हजारों छात्रों को राहत मिलेगी लेकिन जिन छात्रों ने बीते वर्ष ऍफ़ वाई यूं पी कोर्स में एडमिशन लिया था उनके भविष्य या उन्हें क्षतिपूर्ति के विषय में कोई घोषणा नहीं की गई है |गौरतलब है कि यूं पी ऐ के कद्दावर मंत्री कपिल सिब्बल के कार्यकाल में इमरजेंसी शक्तियों का प्रयोग करते हुए डी यूं में यह FYUPलागू किया गया था जिसके अंतर्गत तीन वर्ष का स्नातक कोर्स चार वर्ष का कर दिया गया|एक वर्ष के लिए अतिरिक्त फाउंडेशन कोर्स लागू किया गया लेकिन उस कोर्स की गुणवत्ता और स्तर भी हमेशा शिक्षक और छात्र संघों की आलोचना के शिकार होते रहे| इस विवादित कोर्स के रोल बैक की मांग उठती रही है |

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अब इग्नू[IGNOU] को टाइम बाउंड परीक्षाएं करने को कहा

शिक्षा के छेत्र में सुधारों की शृंखला शुरू करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आज इग्‍नू [IGNOU] को टाइम बाउंड परीक्षा आयोजित करने को कहा |इससे समुदाय कॉलेज की इस योजना से 1.5 लाख छात्रों को राहत मिलेगी |
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आज इग्‍नू को परीक्षा +परिणामों से संबंधित औपचारिकताएं 15 दिन के भीतर पूरी करने को कहा है
इग्‍नू की समुदाय कॉलेज विकास योजना के अंतर्गत पंजीकृत 1.5 लाख छात्रों के हितों को ध्‍यान में रखते हुए मंत्रालय ने इग्‍नू से अनुरोध किया है कि वे इग्‍नू के प्रबंधमंडल द्वारा अनुमोदित निम्‍नलिखित संकल्‍पों के कार्यान्‍वयन में तेजी लाएं और अगले 15 दिन में कार्रवाई पूरी करें।
(1) परिणाम घो‍‍षित करना तथा छात्रों को प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को पूरी करना।
(2) उन छात्रों के लिए जो अपना पाठयक्रम/ कार्यक्रम पहले ही पूरा कर चुके हैं, किन्‍तु परीक्षा देने की प्रतीक्षा में हैं, परीक्षा की तिथियां अधिसूचित करना।

कपिल सिब्बल की डी यूं में चार साल के ग्रेजुएशन की घरैड को अब बहुरानी स्मृति ईरानी भुगत रही हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये नई सरकार तो उच्च शिक्षा का भी बेड़ा गर्क करने पर तुल गई है |मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने यूं जी सी को [स्वायत ] दिल्ली यूनिवर्सिटी से भिड़ा दिया है |
केंद्र सरकार के अधीन यूं जी सी कह रही है कि ग्रेजुएट कोर्स चार साल के बजाय तीन साल का करो|ये तो डी यूं के लिए “करो तो भी मरो और न करो तो भी मरो” वाली स्थिति हो गई| डी यूं अगर यूं जी सी का पालन करके तीन साल का ग्रेजुएशन कोर्स करती है तो पुराने मंत्री कपिल सिब्बल से बुरा बनती है और अगर पालन नहीं करती तो मिलने वाले अनुदान+और डिग्री मान्यता दोनों हाथ से निकल सकते हैं|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी पुरानी कहावत है कि “बिच्छू के काटे का मंतर आता नहीं चले हैं सांप के बिल में हाथ देने” अरे अपने देश में चालू तीन वर्षीय शिक्षा नीति का सही तरह से पालन कराने के बजाय विदेशी तर्ज पर चार साल का ग्रेजुएशन कोर्स करा डाला और चौथे साल के कोर्स को तैयार करने की कुछ तैयारी भी की नहीं |इसीलिए छात्रों ने भी बगावत की हुई है | आप जी की सरकार तो एक चतुर सास की तरह घरैड डाल कर निकल गई और ५०००० से ज्यादा छात्रों को एक साल के अप्रभावी कोर्स के लिए एक्स्ट्रा एक साल गवाना पड़ रहा है और खर्चा भुगतना पड़ रहा है |बेचारी नई नई बहुरानी स्मृति ईरानी को इस तीन और चार साल के गणित के सवाल हल करने के लिए माथा पच्ची करनी पड़ेगी | वैसे झल्ले विचारानुसार यह पहली बार नहीं हुआ है यूं पी टी यूं ने दशक पररव तीन साल का होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा शुरू कराया था उस समय कहा गया था कि यह डिप्लोमा ग्रेजुएशन के समान है लेकिन कोर्स पूरा होते ही सभी कुछ बदल गया अब वह तीन साल का डिप्लोमा केवल डिप्लोमा ही है और सैकड़ों छात्र अपनी किस्मत को रो रहे हैं |

फैसले से 64,000 छात्र प्रभावित होंगे।

स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर पलट वार: डिग्री नहीं क्षमता के आधार पर मूल्यांकन किये जाएँ

शैक्षिक योग्यता के विवाद में उलझी मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ज़ुबिन ईरानी ने आज कांग्रेस पर पलट वार करते हुए कहा कि मंत्रालय के कार्यों से ध्यान भटकाने के लिए ही यह अनावश्यक शिक्षा विवाद पैदा किया गया है| स्मृति ईरानी ने उपलब्धियों के आधार पर मूल्यांकन किये जाने पर जोर दिया| उन्होंने कहा कि उनका मूल्यांकन उनके काम से किया जाना चाहिए|
मानव संसाधन विकास मंत्रालय दिए जाने को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा क्षमता के आधार पर ही मूल्यांकन किया गया हैइसी आधार पर ईरानी ने मीडिया से भी मूल्यांकन करने का अनुरोध किया|
गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस के नेता अजय माकन ने यह कह कर विवाद खड़ा किया था कि १२ पास स्मृति ईरानी को एच आर डी[ HRD ] मंत्रालय जैसा महत्वपूर्ण मंत्रालय कैसे दे दिया गया |यधपि कांग्रेस के अनेकों नेताओं ने अजय माकन के ब्यान को दुर्भाग्य पूर्ण बता कर इसे माकन की निजी राय बताने का प्रयास भी किया जबकि भाजपा खुल कर स्मृति के समर्थन में आ गई है और मीडिया में इसे लेकर एक नई बहस छिड़ गई है |
सोर्स :ब्यूरो
फोटो कैप्शन
The Ambassador of Israel in India, Mr. Alon Ushpiz called on the Union Minister for Human Resource Development, Smt. Smriti Zubin Irani, in New Delhi on May 29, 2014.