Ad

अरुण जेटली का दिखाया हुआ अमृतसर टूरिस्ट हब का स्वप्न युवाओं में आकर्षण का केंद्र बन रहा है:फेस बुक मीट

अरुण जेटली का दिखाया हुआ अमृतसर टूरिस्ट हब का स्वप्न सोशल मीडिया में आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है|बीते दिनअमृतसर के टाउन हाल में सोशल साइट फेस बुक मीट के आयोजन में इसका असर दिखाई दिया | फेसबुक मीट में अरुण जेटली और अमृतसर के युवाओं को आमंत्रित किया गया था|इस मीट में युवाओं ने छेत्र के विकास सम्बन्धी प्रश्न उठाये युवाओं में भाजपा के राज्य सभा में नेता जेटली दवारा अमृतसर को टूरिज्म टाउन बनाये जाने और सीमाओं को व्यापार के लिए खोले जाने के विजन को बेहद स्पोर्ट मिला| अमृतसर से पंजाब में कांग्रेस के पूर्व मुख्य मंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह का सामना कर रहे अरुण जेटली ने अपने ब्लॉग में बताया है कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के विकास नहीं होने के कारण इस छेत्र में आई टी हब नहीं बन पाया है| जिसके फलस्वरूप बेरोजगारी की समस्या है| युवाओं में ड्रग्स की लत बढ़ती जा रही है |इन सबसे छुटकारे के लिए विशेष रूप में ग्रामीण युवाओं में विभिन्न भाषाओं का ज्ञान कराया जाना जरूरी है