Ad

दिल्ली फतह करने को भाजपा ने”आप”का दाँव उसी पर लगाते हुए पांच सवाल दागे

[नई दिल्ली]दिल्ली फतह करने को भाजपा ने”आप”का दाँव उसी पर लगाते हुए पांच सवाल दागे भाजपा ने दिल्ली फतह करने के लिए “आप” पार्टी के पुराने आरोपों वाले दावँ को आप पार्टी के विरुद्ध ही इस्तेमाल करते हुए प्रतिदिन पांच सवाल पूंछने शुरू किये
यद्धपि आज पूछे गए पाँचों सवाल पुराने आरोपों का ही संकलन है लेकिन इससे “आप” का विचलित होना स्वाभाविक है
भाजपा कार्यलय में पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह की बैठक के पश्चात केंद्रीय मंत्री निर्मल सीतारमण और राजीव प्रताप रूडी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की और”आप” पार्टी पर पांच सवाल दागे |सरकारी सुरक्षा लेने+जेट हवाई जहाज में सफर करने+सरकारी+गाड़ियों का इस्तेमाल करने+शीला दीक्षित के खिलाफ केस क्यूँ नहीं करने आदि से संबंधित प्रश्न पूछे गए |इनमे से अधिकांश प्रश्न अरविन्द केजरीवाल के इर्द गिर्द ही रहे|
पार्टी प्रक्ताओं ने बताया के प्रतिदिन पांच सवाल पूछे जायेंगे|गौरतलब है के “आप” पार्टी भी इसी प्रकार पूर्व में प्रश्नो के माध्यम से आरोप लगाती रही हैं|