Ad

चाय वाले नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति से पी एम पद की न्युक्तिपत्र प्राप्त किया, 26 मई को पद की शपथ लेंगे

नरेंद्र मोदी ने १६वी लोक सभा के लिए रिकॉर्ड जीत दर्ज करा कर आज राष्ट्रपति से प्रधान मंत्री पद की न्युक्तिपत्र प्राप्त किया | 26 मई को पद की शपथ ग्रहण समारोह होगा| इसी के साथ ही 30 साल बाद किसी गैर कांग्रेस सरकार के पूर्ण बहुमत पाने का युग शुरू होने जा रहा है।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भेंट के बाद मोदी ने कहा, ‘‘मैं राष्ट्रपति से मिलने आया था। राष्ट्रपति ने मुझे औपचारिक पत्र :प्रधानमंत्री की नियुक्ति का: दिया है और 26 मई को शाम 6 बजे शपथ के लिए आमंत्रित किया है।इससे पूर्व लोह पुरुष के रूप में पहचान बनाने वाले नरेन्द्र मोदी का एक अलग ही रूप नजर आया |
आज भाजपा संसदीय दल का नेता चुने जाने पर इस कदर भावुक हो गए कि उनका गला रूंध गया और आंखों से आंसू छलक आए। अपने को संयत करने के प्रयास में वह कुछ देर अपना संबोधन बीच में रोक कर सिर झुकाए खड़े रहे। पानी पी कर शांत होने पर उन्होंने अपना भाषण आगे बढ़ाया|
इसके अलावा देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे मोदी ने आज संसद भवन में पहली बार प्रवेश करते समय संसद भवन की सीढ़ियों पर माथा टेक कर ‘‘लोकतंत्र के मंदिर’’ के प्रति सम्मान जताया।यह फोटो सोशल साइट्स पर बेहद लाइक की जा रही है |
संसद भवन के मुख्य द्वार पंहुचने पर भाजपा नेताओं ने गुलदस्ते भेंट करके उनका स्वागत किया।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह के नेतृत्‍व में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के 15 सदस्‍यों के प्रतिनिधिमंडल ने आज 14:30 बजे राष्‍ट्रपति से मुलाकात की। लालकृष्‍ण आडवाणी+ डॉ. मुरली मनोहर जोशी+श्रीमती सुषमा स्‍वराज+ वेंकैया नायडू+ अरुण जेटली+ नितिन गडकरी+ अनन्‍त कुमार+ थावर चन्‍द गहलोत+ प्रकाश सिंह बादल चन्‍द्र बाबू नायडू+ उद्धव ठाकरे+राम विलास पासवान+ नेफु रियो + सुखबीर सिंह बादल प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे| प्रतिनिधि मंडल द्वारा मोदी को भाजपा संसदीय दल का नेता चुन लिए जाने के संबंध में एक पत्र राष्‍ट्रपति को सौंपा गया।
फोटो कैप्शन
The President, Shri Pranab Mukherjee with the leader of the BJP Parliamentary Party, Shri Narendra Modi, at Rashtrapati Bhavan in New Delhi on May 20, 2014 when the President invited Shri Narendra Modi to form the next government.