Ad

चैनल पर बैन को लेकर ऍनडीटीवी+कांग्रेस ने केंद्र पर अलग अलग हमला बोला

[नई दिल्ली]चैनल पर बैन को लेकर ऍनडीटीवी+कांग्रेस ने केंद्र पर अलग अलग हमला बोला
निजी टीवी चैनल पर एक दिवसीय बैन को लेकर ऍन डी टी वी और राहुलगांधी ने केंद्र पर अलग अलग ढंग में हमला बोला है |
ऍनडीटीवी द्वारा पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के दौरान डायरेक्ट टेलीकास्ट करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को उजागर करती खबरें दिखाई गई थी जिसे लेकर केंद्र सरकार द्वारा चेंनल के प्रसारण पर ९-१० नवम्बर के दौरान २४ घंटे का बैन लगाया गया है
,जिसके विरोध में आज चेंनल द्वारा सुप्रीम कोर्ट का द्वार खटकटाया गया है|उधर कांग्रेस के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने अपनी माता और कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी की अनुपस्थिति में कांग्रेस की सी डब्लू सी की मीटिंग में नरेंद्र मोदी पर जम कर हमला बोला |राहुल गाँधी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा के सत्ता के नशे में चूर मोदी द्वारा मीडिया की आवाज दबाने के लिए टीवी चेंनेल का गला घोंटा जा रहा है
इस प्रतिबन्ध को लेकर प्रनॉय रॉय+राधिका रॉय के चेंनल के शेयर भाव पर प्रश्न चिन्ह लगने लगा है |खबर लिखे जाने तक शेयर रु ७९.५० पर झूल रहा है |