Ad

कड़वी रेल दवाई से हुई राजनीतिक एसिडिटी के लिए आम बजट में टैक्स राहत के विटामिन्स हैं ?

नरेंद्र मोदी की कड़वी रेल दवाई के साइड इफेक्ट्स से परेशान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस [INC]रेल किराये में वृद्धि को अस्वीकार करके इसके रोल बैक की डिमांड के साथ सडको पर उतर आई है| आज सुबह दिल्ली की सडकों पर दिल्ली प्रदेश की कांग्रेस इकाई ने जोरदार प्रदर्शन किया|नरेंद्र मोदी के पुतले फूंके गए पोलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए वाटर कैनन का भी प्रयोग किया| \गौरतलब है कि बीते दिन रेल यात्रा भाड़े में १४.% और सामान [ freight ]भाड़े में साढ़े छह प्रतिशत की वृद्धि थोपी गई है |जिसके फलस्वरूप महंगाई के और अधिक बढ़ने के आसार बन रहे हैं|
मोदी की इस कड़वी दवाई से विरोधी दलों को राजनीतिक एसिडिटी होना स्वाभविक है| पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और नितीश कुमार ने तत्काल रोल बैक की मांग कर डाली है| उत्तर प्रदेश में सपा ने रेल रोको अभियान चला दिया|
रेलवे मंत्रालय द्वारा इस बढ़ोतरी के समर्थन में कहा गया गया है कि रेल किराये में वृद्धि का यह फैंसला यूं पी ऐ सरकार द्वारा किया गया था|यह केवल यात्रा भाड़ा में १०% और फ्रेट में केवल ५% बढ़ोतरी की गई है इसमें छह महीने में रिवाइज की जाने वाली फ्यूल एडजस्टमेंट कंपोनेंट्स[ FAC ] को शामिल करके १४.२% और ६.५% वृद्धि निकाली गई है भविष्य में टेल के दामो में गिरावट आने से यह बढ़ोतरी कम की जा सकेगी |
इस वृद्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस का कहना है कि मार्च २०१२ में मोदी ने रेल किराये में वृद्धि का विरोध किया गया था और अभी लोक सभा के चुनावो में भी नरेंद्र मोदी दवारा महंगाई को तत्काल कम करने का वायदा किया गया था लेकिन उनकी सरकार के पहले कदम में ही रेल किराये में ऐतिहासिक वृद्धि कर दी गई है|लगता है कि इनके अपने विभागों में तारतम्य नहीं नहीं है इससे खाद्य पदार्थों की कीमतों में स्वाभाविक उछाल आएगा |
नरेंद्र मोदी स्वयं को कुशल शासक+ प्रशासक+चिकित्सक कहते आ रहे हैं और कुशल चिकित्सक कड़वी दवाई के साइड इफेक्ट्स को दबाने के लिए एंटी ऑक्सिडेंट्स+बी काम्प्लेक्स+विटामिन्स आदि भी देते हैं अब सवाल उठता है कि इस कड़वी रेल दवाई के साइड इफ़ेक्ट को दूर करने के लिए वार्षिक आम बजट में कोई टैक्स राहत के एंटी ऑक्सिडेंट्स +विटामिन्स की व्यवस्था की गई है यदि हाँ तो राजनीतिक एसिडिटी कम हो सकेगी अन्यथा समझो दिल्ली तो गई हाथ से