Ad

यूंपी में व्यवस्था से त्रस्त गन्नाकिसानो ने चक्काजाम किया और उपेक्षित गन्ने की होली जलाई

BKU TRAFFIC JAM[मेरठ] यूंपी में व्यवस्था से त्रस्त गन्ना किसानो ने आज पूर्व घोषणा के अनुसार चक्का जाम किया और गन्ने की होली जलाई |
चीनी मिलों को तुरंत चलवाने+गन्ना मूल्य बढ़ोत्तरी+आदि मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन [BKU]ने आज शनिवार को पूर्व घोषित चक्का जाम आंदोलन के अंतर्गत पूर्वाह्न 11 बजे से वेस्ट के हर जिले में प्रमुख मार्ग ही नहीं वरन संपर्क मार्गों पर भी जाम लगाया अनेको स्थानों पर गन्ने की होली भी जलाई गई। ​
किसानों ने दिल्ली- देहरादून+दिल्ली -पौड़ी+नगरों को जोड़ने वाले मार्गों पर जाम लगाया | ट्रैक्टर-ट्राली +बुग्गियों को मुख्य मार्गों पर खड़ा करके अवरोध पैदा किये गए और अनेकों मार्गों के बीचों बीच दरी बिछाकर हुक्का भी गुडगुडाया गया |
सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में ट्रेन रोके जाने के भी समाचार हैं|
गौरतलब है कि विधान सभा के शीत कालीन सत्र में विपक्ष ने गन्ना किसानो की समस्यायों को उठाने के लिए कमर कासी हुई थी लेकिन हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित की गई सरकार और चीनी मिलों के दमनात्मक रवैय्ये से त्रस्त भारतीय किसान यूनियन ने बीते दिनों शनिवार को चक्का जाम का ऐलान किया था ।प्रदेश सरकार ने २८० रुपयों को भी किश्तों में देने के आदेश दिए हैं |