Ad

Tag: AkalTakht

वयोवृद्ध बादल ने आज संगत से भी माफ़ी मांगी

[अमृतसर,पंजाब] बाबा प्रकाशसिंहबादल ने आज मीडिया के राजनीतिकव्यूह में प्रवेश करने के स्थान पर बाहर से ही माफीअस्त्र चलाया
बाबा बौर नाम से प्रसिद्द प्रकाश सिंह बादल एसऐडी के सरंक्षक हैं|तीन दिनों से चल रहे अखंड साहब के पाठ का आज भोग डाला गया |वयोवृद्ध बादल ने संगत से भी माफ़ी मांगी |
इनके सरंक्षण में शिरोमणिअकालीदल ने श्री अकालतख्त के समक्ष पिछले 10 वर्षों में जाने अनजाने की गई गलतियों के लिए माफी अरदास कराई
गुरुघर में जोड़ेसाफ किये और तीन दिन तक शब्द कीर्तन में भाग लेकरगुरु नाम का सिमरन किया |
बादलों के दांव में बौखलाई पंजाब कांग्रेस फंसती जा रही है
मुख्य मंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सुनीलझाखड़ सरीखे सीनियर कांग्रेसी भी अकालतख्त के समक्ष अदा की गई इस धार्मिक रस्म को ही चुनोती देते दिख रहे हैं |इस धार्मिक रस्म को पाखंड बताते हुए शायद वोह भूल गए के ऑपरेशन ब्लू स्टार के पश्चात श्रीमती इंदिरा गांधी से लेकर डॉक्टर मनमोहनसिंह भी स्वर्ण मंदिर में पेश हो चुके है आजकल राहुल गाँधी भी धार्मिक स्थलों में माथा टेक रहे हैं |

अकाल तख़्त के जत्थेदार ने भी पंजाब में नशा मुक्ति के लिए सहयोग माँगा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

पंजाब के कांग्रेसी चेयर लीडर

औए झल्लेया !हसाड़े सीएम साहिब का “नशा मुक्ति” अभियान रंग लाने लगा |औए आज तो अकाल तख्त साहब के जत्थेदार ग्यानी गुरबचन सिंह जी ने भी एलानिया कह दिया है के कुछ लोग निजी स्वार्थ के चलते युवाओं को नशे की भट्टी में झोंक रहे हैं |उन्होंने नशा के खात्मे के लिए सबको अपना सहयोग देने की अपील की है

झल्ला

मेरे चतुर सुजान! हसाड़े गुरुओं और विशेष कर दशम पादशाही ने तो तम्बाकू सेवन की भी मनाही कर रखी है ऐसे उन्हें मानने वालों को तो सबसे पहले नशे से तौबा कर लेनी चाहिए

सिख समाज ने फिल्म संता बंता के पोस्टरों की होली जलाई

[मेरठ,यूपी]मेरठ के सिख समाज ने आज रिलीज हुई फिल्म सता बंता का विरोध किया और सिनेमा हाल पर जाकर उसके पोस्टरों की होली जलाई|जत्थेबंदियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात करके फिल्म पर बैन लगने की मांग भी की |इस फिल्म को सिख विरोधी बताया जा रहा है|मेरठ के थापर नगर स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा अमृतसर के अकाल तख़्त के अधीन बताया गया है और सचिव सरदार जसबीर सिंह खालसा के अनुसार सिखों की सर्वोच्च संस्था अकाल तख़्त द्वारा इस फिल्म का विरोध किये जाने के आदेश हो चुके हैं| इसीलिए मेरठ की सुख शांति बनाए रखने और सिखों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए फिल्म संता बंता पर रोक लगाए जाने की मांग की गई है |पीवीएस माल के बाहर फिल्म के पोस्टरों की होली भी जलाई गई